Error loading images. One or more images were not found.

Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: 5 months ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में वन हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन विक्रम सेगट का दौरा

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वन हरियाणा नेवल यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन (इंडियन नेवी) विक्रम सेगट ने डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद का दौरा किया। यह दौरा महाविद्यालय में उपलब्ध एनसीसी सुविधाओं का अवलोकन करने हेतु किया गया। कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने कैप्टन विक्रम सेगट व उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कैप्टन (आईएन) विक्रम सेगट ने महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया और उन्हें एनसीसी कैंपों व गतिविधियों के माध्यम से प्राप्त होने वाले अनुभवों का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कॉलेज परिसर में स्थित एनसीसी गतिविधि क्षेत्र का निरीक्षण किया और लड़कों व लड़कियों के एनसीसी कार्यालयों का भी भ्रमण किया। इस दौरान महाविद्यालय के एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि और श्री नेत्रपाल सैन ने संस्थान स्तर पर संचालित की जा रही एनसीसी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

यूथ रेड क्रॉस और प्रकृति ट्रस्ट द्वारा डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) इकाई ने प्रकृति ट्रस्ट के सहयोग से विश्व पृथ्वी दिवस को बड़े उत्साह और पर्यावरण स्थिरता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया के प्रेरक संबोधन से हुई, जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रकृति को संरक्षित करने में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस नेक पहल का नेतृत्व दिनेश कुमार (वाईआरसी काउंसलर बॉयज) और सुश्री ओमिता जौहर (वाईआरसी काउंसलर गर्ल्स) ने किया, जिसमें 15 वाईआरसी स्वयंसेवकों का ऊर्जावान समर्थन रहा। जिन्होंने कार्यक्रम के आयोजन और पर्यावरण जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाविद्यालय परिसर में जड़ी-बूटियों, फूलों और फलदार वृक्षों के 75 पौधे लगाना रहा जो हरित जीवन और जैव विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।
इस कार्यक्रम में हरियाणा नौसेना इकाई (भारतीय नौसेना) के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन विक्रम सेगत की गरिमामयी उपस्थिति ने और भी गौरवान्वित किया, जो इस समारोह में शामिल हुए और युवाओं को राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण संरक्षण के लिए सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।


इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, डॉ. अंकिता मोहिंद्रा और श्री नेत्रपाल (सीटीओ, एनसीसी बॉयज) भी मौजूद थे, जिन्होंने छात्रों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की और प्रकृति के संरक्षण में सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

वर्ल्ड अर्थ डे के उपलक्ष्य में डॉक्युमेंट्री स्क्रीनिंग का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : वाई.आर.सी. वॉलेंटियर्स द्वारा वर्ल्ड अर्थ डे के अवसर पर कॉलेज के सभी कोर्सों के विद्यार्थियों के लिए “अर्थ जीवन” डॉक्युमेंट्री का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

इस अवसर पर डॉ. अर्चना भाटिया के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुआत उनकी प्रेरणादायक स्पीच से हुई, जिसमें उन्होंने पृथ्वी और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन वाई.आर.सी. बॉयज़ काउंसलर श्री दिनेश कुमार एवं वाई.आर.सी. गर्ल्स काउंसलर सुश्री ओमिता जोहर द्वारा किया गया।

यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उन्हें पृथ्वी की सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा भी मिली।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

Batra Heart & Multispecialty Hospital द्वारा न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए ” सेहत सुरक्षा कार्ड ” मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना के हाथो वितरित किए गए

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब पत्रकारों के हितो के लिए निरंतर प्रयासरथ है (प्रधान विनोद वैष्णव)

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पत्रकारों को सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली एवं एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना रहे और सभी पत्रकारों को सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किये गए।

इस मौके पर Batra Heart & Multispecialty Hospital के चेयरमैन पंकज बत्रा ने यह पहल पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा और कल्याण के उद्देश्य से की गई, जिसकी सभी ने सराहना की। इस अवसर पर जेटली ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। विधायक सतीश फागना ने भी इस योजना की प्रशंसा करते हुए इसे पत्रकार समुदाय के लिए उपयोगी बताया।

सीएम सैनी के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली द्वारा पत्रकार सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए..

इस अवसर पर राजीव जेटली ने कहा, “पत्रकार समाज की आंख और कान होते हैं। उनकी जिम्मेदारी जितनी बड़ी है, उतनी ही उनकी सुरक्षा भी जरूरी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में सरकार पत्रकारों की भलाई के लिए लगातार काम कर रही है।

वहीं, विधायक सतीश फागना ने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। इस तरह की योजनाएं उनके स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में सराहनीय कदम हैं। हम हमेशा पत्रकारों के साथ खड़े हैं।

एनआईटी 86 विधायक सतीश फागना द्वारा पत्रकार सेहत सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए…

न्यूज़ पोर्टल प्रेस क्लब के महासचिव एसपी सिंह एवं कोषाध्यक्ष राकेश सुखवारिया ने सयुंक्त ब्यान में कहा ने कहा, “पत्रकार दिन-रात मेहनत कर जनता तक सच्चाई पहुंचाते हैं, लेकिन अक्सर उनकी सेहत और सुरक्षा को नज़रअंदाज़ कर दिया जाता है। यह कार्ड पत्रकारों के लिए एक छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। भविष्य में और भी कल्याणकारी योजनाएं लाने की हमारी कोशिश जारी रहेगी।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया जगत से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

किसी भी संस्था/समुदाय के द्वारा किसी भी जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा के लिए Faridabad Traffic Police द्वारा दी गई परमिशन की शर्तों का उल्लंघन करने पर शोभायात्रा के ऑर्गेनाइजर को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट

किसी भी संस्था /समुदाय के द्वारा किसी भी जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा दी गई परमिशन की शर्तों का उल्लंघन करने पर शोभायात्रा के ऑर्गेनाइजर को किया जाएगा ब्लैक लिस्ट।

यात्रा की परमिशन की शर्तों और यातायात नियमों की अवहेलना करते दिख रहे वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई, काटे गए चालान।

उल्लंघनकर्ता संस्था/ समुदाय के खिलाफ जिला उपायुक्त से किया गया पत्राचार, आमजन को ना कोई परेशानी, इसके लिए जनहित को देखते हुए भविष्य में किसी भी गैर जिम्मेदार
सस्थां / समुदाय को शोभायात्रा के लिए नहीं दी जाएगी परमिशन।

हाल ही में निकाली गई यात्रा के दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से किए जा रहे हैं चालान।

किसी भी शोभायात्रा या रैली के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं की शर्तों की पालना के साथ दी जाती है यात्रा की परमिशन:-

1.किसी भी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम/ शोभायात्रा के दौरान प्रयोग मे लाए जाने वाले वाहनों के कागजात पूरे होने चाहिए एवं सभी यातायात नियमों कि पालना करना सुनिश्चित करेगे। यातायात नियमों कि अवहेलना में यात्रा को रोका भी जा सकता है शोभायात्रा रैली निकालते समय पूरी सड़क को घेर कर नही चलेगें, बॉए साईड चलें ताकि आमजन के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा पैदा ना हो।

  1. जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के दौरान वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था आवेदक द्वारा स्वयं की जाएगी।

3.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान यातायात को सुचारू रूप से चलाने में यातायात पुलिस के साथ-साथ अपने स्वंय सेवक भी आवेदक द्वारा नियुक्त किए जाऐगे ताकि आमजन को यातायात की असुविधा ना हो।

4.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान NGT की गाईड लाईन/आदेश की पूर्ण पालना करेगें।

5.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यकम के दौरान MV Act 2019 के अनुसार वाहनों की निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति बाईक वाहनों पर सवार नही होगे और यातायात नियमों की पालना करेगें।

6.जंयती के उपलक्ष्य मे शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 2000 की गाईड लाईन के अनुसार डीजे/लाउडस्पीकर का प्रयोग करेगें।

7.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान भक्तो द्वारा हाथ में डंडा/लाठी या हथियार के साथ नही चलेगें और दौराने रैली धर्म जाति के नाम पर अपशब्द व आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नही करेगें।

8.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यकम के दौरान किसी भी आपातकालीन वाहन (एम्बूलेंस, फायरबिग्रेड) और पुलिस वाहन को रास्ता देना सुनिश्चित करेगें।

9.जंयती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा कार्यक्रम के दौरान अगर किसी प्रकार की VIP MOVEMENTS होती है तो उक्त यात्रा स्थागित भी किया जा सकता है।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

हेरिटेज डे असेंबली का आयोजन रायन इंटरनेशनल स्कूल, फरीदाबाद में किया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कार्यक्रम की शुरुआत एक आध्यात्मिक माहौल के साथ हुई – (१) बाइबल वाचन, (२) प्रभु की प्रार्थना और (३) विशेष प्रार्थना ✝️🙏 ने सभा का वातावरण भक्तिमय बना दिया। इसके बाद कक्षा ३ ‘सी’ के छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रशंसा और आराधना गीत 🎶 ने सभी के मन को आनंदित कर दिया।

मुख्य अतिथि मेजर अतुल देव का विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पीया शर्मा द्वारा हार्दिक स्वागत और सम्मान किया गया 🌹, जिसमें उनके आगमन और योगदान की सराहना की गई। तत्पश्चात, छात्रों द्वारा एक स्वागत भाषण 🎤 प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम की शुरुआत को उत्साहपूर्ण और सकारात्मक बना दिया।

कक्षा २ ‘ए’ के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एक भावपूर्ण कविता ✍️📜 ने हमारी विरासत के महत्व को सुंदर तरीके से दर्शाया। इसके पश्चात कक्षा २ और ३ के पुरस्कृत छात्रों 🏅 तथा फिर कक्षा ४ और ५ के सम्मानित विद्यार्थियों 🎖️ को उनकी शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

कक्षा ५ ‘डी’ द्वारा प्रस्तुत एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक 🎭 ने सांस्कृतिक संरक्षण की थीम को उजागर किया और इसकी प्रस्तुति को सभी ने तालियों से सराहा।

कार्यक्रम को जीवंत ऊर्जा से भरते हुए, छात्रों ने एक समापन नृत्य 💃🕺 प्रस्तुत किया, जिसमें भारतीय विरासत की विविधता को सुंदरता से प्रदर्शित किया गया।

प्रधानाचार्या का संबोधन 🗣️ हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, छात्रों को अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करने वाला रहा।

कार्यक्रम का समापन (४) एक आभार प्रदर्शन 🙏 और (५) उत्साहवर्धक विद्यालय गीत 🎵 के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थितजनों में गर्व और एकता की भावना को और प्रबल किया।

कुल मिलाकर, हेरिटेज डे असेंबली अत्यंत सफल रही, जिसने छात्रों की सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति समझ को समृद्ध किया तथा उनकी प्रतिभाओं और उपलब्धियों का उत्सव मनाया।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

शिरडी साईं बाबा स्कूल मे केजी के नये बच्चो का हर्षोल्लास के साथ किया गया स्वागत

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद, सेक्टर 86 स्थित शिरडी साईं बाबा स्कूल मे केजी कक्षा के नये छात्रों का स्वागत बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। ओरिएंटशन कार्यक्रम कर दौरान नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप साहनी, डी सी मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या आस्था गुप्ता और गोल्डन अरोरा मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ साईं धाम के संस्थापाक अध्यक्ष डॉ मोती लाल गुप्ता, प्रधानाचार्या डॉ बीनू शर्मा व सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात शिरडी साईं बाबा स्कूल के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जिन्होंने सभी का मन मोह लिया। सभी अतिथियों का सम्मान बाबा का अंगवस्त्र पहनाकर व साईं बाबा की मूर्ति देकर किया गया।
नवनिर्वाचित पार्षद कुलदीप साहनी ने अपने सम्बोधन मे सभी नये छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि जिस प्रकार डॉ गुप्ता और साईं धाम समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे है वो केवल इस क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि इस देश के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने डॉ मोती लाल गुप्ता से आग्रह किया कि वो शिरडी साईं बाबा स्कूल की और भी शाखाएं खोले ताकि प्रत्येक वंचित छात्र को शिक्षा से ओत प्रोत किया जा सके। डी सी मॉडल स्कूल की प्रधानाचार्या आस्था गुप्ता ने डॉ गुप्ता की सराहना करते हुए कहा कि इस आयु मे भी वो सिर्फ और सिर्फ समाज कल्याण के लिए ही विचार रखते है। उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा का श्रोत है।


डॉ मोतीलाल गुप्ता ने सभी नये छात्रों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि शिक्षा ही मात्र एक ऐसा माध्यम है जो गरीबी को मिटा सकता है। आज हमारे स्कूल से पास हो कर छात्र आईआईटी मे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है। हाल ही मे हमारी एक छात्रा कंचन राजपूत का चयन आईआईटी रूड़की मे हुआ है।
स्वागत सन्देश देते हुए प्रधानचार्या डॉ बीनू शर्मा ने कहा कि आज हमारे छात्र नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम डॉ मोतीलाल गुप्ता के मिशन और विज़न को पूर्ण करने के लिए अग्रसर है। जो कि बिना आपके सहयोग के संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी यादव और आज़ाद शिवम् दीक्षित ने सुचारु रूप से किया। कार्यक्रम मे डी सी मॉडल स्कूल से बिंदु डे, यू एस अग्रवाल, नरेंद्र जैन, शशि बंसल, रतन मुंशी, अमित आर्या, गौ सेवक त्रिलोक, छात्रों के अभिभावक व स्कूल के शिक्षक शामिल हुए।

Posted by: | Posted on: 5 months ago

आपको अपने घर या कंपनी की सुरक्षा के लिए गार्ड चाहिए तो OSR GROUP SERVICES से संपर्क करें :-9999671570

आपको अपने घर या कंपनी की सुरक्षा के लिए गार्ड चाहिए तो OSR GROUP SERVICES से संपर्क करें :-9999671570

आपको अपने घर या कंपनी की सुरक्षा के लिए गार्ड चाहिए तो OSR GROUP SERVICES से संपर्क करें :-9999671570

Posted by: | Posted on: 5 months ago

IMT Industries Association, Faridabad द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को IMT के अंदर केंटीन में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

IMT Industries Association, Faridabad द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को IMT के अंदर केंटीन में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

IMT Industries Association, Faridabad द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को IMT के अंदर केंटीन में विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

इसमें:
• 774 ITI स्टूडेंट्स (जिनकी डिटेल लिस्ट नीचे अटैच है)
• **500+ 10वीं, 12वीं, B.Tech, MBA, B.Com आदि के स्टूडेंट्स

यह सभी इंडस्ट्रीज़ के लिए एक सुनहरा अवसर है कि वे बिना किसी लागत के योग्य और कुशल युवाओं को अपनी कंपनी में भर्ती कर सकें।

ध्यान दें: अगर आप अपने संगठन में अप्रेंटिस रखते हैं, तो सरकार द्वारा हर अप्रेंटिस पर ₹1500 का रिफंड भी दिया जाएगा।

आप सभी से अनुरोध है:
1. अपने HR प्रतिनिधि को इस मेले में अवश्य भेजें।
2. अपनी Recruitment List शीघ्र हमसे साझा करें।

आप सभी का सहयोग इस पहल को एक ऐतिहासिक सफलता बना सकता है।
Team IIAF

Posted by: | Posted on: 5 months ago

हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 के दौरान डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में पुस्तक “मीडिया और पर्यावरण” का विमोचन हुआ

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : हरियाणा फिल्म फेस्टिवल 2025 के दौरान एक महत्वपूर्ण पुस्तक “मीडिया और पर्यावरण” का विमोचन हुआ। इस पुस्तक का लेखन रचना कसाना, हेड ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और कृतिका, असिस्टेंट प्रोफेसर, डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद ने किया है।

पुस्तक का विमोचन प्रोफेसर हरीश कुमार, हेड ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर डॉ. सौरव, डॉ. शिव कुमार और डॉ. रवींद्र भी उपस्थित थे। रचना कसाना ने पुस्तक की प्रति सुनीत मुखर्जी, असिस्टेंट प्रोफेसर, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक और शालिनी खुराना, असिस्टेंट प्रोफेसर, गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वुमन को भेंट की।

इस पुस्तक को एनईपी 2020 के अनुसार लिखा गया है और यह एक बहुविषयक पाठ्यक्रम पुस्तक है। पुस्तक में विभिन्न केस स्टडीज और मीडिया द्वारा पर्यावरण को कवर करने के तरीकों पर चर्चा की गई है। पर्यावरण पत्रकारिता और पर्यावरण से संबंधित विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई है।

NHPC चौक पर हुआ एक्सीडेंट, दो कारो में हुई टक्कर


डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद की ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल डॉ. अर्चना भाटिया ने लेखकों को बधाई दी और कहा कि रचना कासाना के नेतृत्व में विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है। रचना ने अपनी पुस्तक के लिए अपने प्रिंसिपल डॉ. अर्चना भाटिया और प्रोफेसर हरीश कुमार को श्रेय दिया।इस पुस्तक के प्रकाशन से छात्रों और शिक्षकों को बहुत लाभ होगा। पुस्तक का उद्देश्य मीडिया और पर्यावरण के बीच संबंधों को समझने में मदद करना है और पर्यावरण पत्रकारिता के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण प्रदान करना है।