Error loading images. One or more images were not found.

Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: 1 week ago

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में संस्थागत स्तर पर हुआ एनसीसी नामांकन परीक्षण

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में नवप्रवेशित प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एन.सी.सी. नामांकन की संस्थागत प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर दो सौ से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण से गुजरना पड़ा।

लिखित परीक्षा पिछले सप्ताह आयोजित की गई थी, जिसमें भारत सामान्य ज्ञान, एन.सी.सी., भारतीय नौसेना एवं रक्षा विषयक प्रश्नों के साथ-साथ समसामयिक घटनाओं पर आधारित वर्णनात्मक एवं बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे। वहीं, आज आयोजित शारीरिक परीक्षण में छात्रों को दौड़, स्क्वैट्स, पुश-अप्स, प्लैंक और क्रंचेज जैसी गतिविधियों से गुजरना पड़ा। विद्यार्थियों ने इस दौरान अपनी फिटनेस, अनुशासन और लगन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने शारीरिक परीक्षण से पूर्व छात्रों को संबोधित किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कॉलेज की एन.सी.सी. इकाई की गौरवशाली परंपरा और कैडेट्स की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एन.सी.सी. केवल एक संगठन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान करता है।

परीक्षण के दौरान कॉलेज एन.सी.सी. मैदान पर चिकित्सक प्रवीण भी मौजूद रहे, जिन्होंने प्राथमिक उपचार और चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई। पूरे नामांकन अभियान का संचालन एन.सी.सी. कैडेट्स तथा कॉलेज के सी.टी.ओ. डॉ. रश्मि एवं नेत्रपाल सैन द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। संस्थान स्तर की यह चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, संक्षिप्त सूची में आए छात्र 5 सितम्बर को 1 हरियाणा नेवल यूनिट, फरीदाबाद में अंतिम चयन के लिए उपस्थित होंगे।

Posted by: | Posted on: 1 week ago

डीएवी सेंटेनरी कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और एचआईवी/एड्स जागरूकता व्याख्यान

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : यूथ रेड क्रॉस इकाई के सक्रिय सहयोग और अमृता अस्पताल, क्लोव डेंटल और दृष्टि आई सेंटर के सहयोग से डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना और कॉलेज समुदाय को सुलभ चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करना रहा। इस शिविर में अमृता अस्पताल की टीम द्वारा चिकित्सकीय व स्त्री रोग परामर्श, रक्तचाप, शुगर जाँच, ईसीजी, कोलेस्ट्रॉल या यूरिक एसिड जैसी आवश्यक प्रयोगशाला जाँचों सहित कई प्रकार की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। इसके अतिरिक्त, क्लोव डेंटल टीम द्वारा निःशुल्क दंत जाँच की गई, जबकि दृष्टि आई सेंटर द्वारा नेत्र जाँच की सुविधा प्रदान की।

यूथ रेड क्रॉस इकाई ने युवा छात्रों में एचआईवी/एड्स जागरूकता पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। इस सत्र का संचालन डॉ. रोहित गर्ग, सलाहकार एवं सहायक प्रोफेसर (एमबीबीएस, डीएम), अमृता अस्पताल, फरीदाबाद ने किया, जिन्होंने विशेष रूप से युवाओं में एचआईवी/एड्स से निपटने के लिए जागरूकता, रोकथाम और शीघ्र निदान के महत्व पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में, डॉ. अमित शर्मा, समन्वयक बालक इकाई (यूथ रेड क्रॉस) और सुश्री ओमिता जौहर, समन्वयक बालिका इकाई (यूथ रेड क्रॉस) के सहयोग से किया गया। इस शिविर में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञ चिकित्सा मार्गदर्शन और निवारक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

Posted by: | Posted on: 1 week ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में इंटरप्रेन्योरशिप उद्यमिता पखवाड़े का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : विश्व उद्यमिता दिवस समारोह के एक भाग के रूप में, डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद ने आईक्यूएसी, इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) और उद्यमिता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में, वास्तव इंटेलेक्ट आईपी सॉल्यूशंस (वीआईआईपीएस) के सहयोग से ज्ञान-आधारित सत्रों की एक श्रृंखला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम कार्यवाहक प्राचार्य एवं आईआईसी अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिनके निरंतर प्रोत्साहन ने छात्रों को सक्रिय रूप से भाग लेने और अपनी उद्यमशीलता की दृष्टि को समृद्ध करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पखवाड़े के प्रथम दिवस पर ‘आईपीआर नवाचार’ यानि उड़ान भरने से पहले अपने विचारों की रक्षा कैसे करें | वास्तव समूह के संस्थापक एवं निदेशक वेंकटेश भारती द्वारा छात्रों को पेटेंट, कॉपीराइट और ट्रेडमार्क के माध्यम से रचनात्मकता की सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया | द्वितीय दिवस पर ‘शून्य से एक तक का सफ़र: स्टार्टअप, कार्यक्रम के तहत रोहित और गौरव स्टार्टअप संस्थापकों ने अपना पहला प्रोटोटाइप और एमवीपी बनानइ की प्रक्रिया को समझाया।


तृतीय दिवस पर ‘सपनों का विस्तार: कॉलेज स्टार्टअप से वैश्विक ब्रांड तक’ विषय को सीटीओ विक्रम मलीहान द्वारा स्टार्टअप को स्थानीय बाज़ारों से वैश्विक मंचों तक ले जाने की रणनीतियों के बारे में अवगत कराया गया। चतुर्थ दिवस पर ‘धन की बातें: नियंत्रण खोए बिना स्टार्टअप कैसे धन जुटाते हैं’ विषय को लोअर पंगल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और संस्थापक अमन लोअर द्वारा स्वामित्व और नियंत्रण बनाए रखते हुए बूटस्ट्रैपिंग, एंजेल निवेशकों और उद्यम पूंजी के माध्यम से धन उगाहने के बारे में गहन जानकारी प्रदान की।

महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उद्यमशीलता की यात्रा की समग्र समझ हासिल की | कार्यक्रम का संचालन डॉ. बिंदु रॉय ने किया, जिन्होंने सभी सम्मानित अतिथि वक्ताओं का औपचारिक स्वागत किया और उनकी उपस्थिति और बहुमूल्य योगदान की सराहना की। आयोजन टीम सदस्य ओमिता जौहर और पंकज शर्मा के प्रयासों से कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिनके सहयोग से सभी सत्रों का सुचारू संचालन सुनिश्चित हुआ।

Posted by: | Posted on: 1 week ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एडवांस्ड एक्सेल और टैली ऐड-ऑन कोर्स के प्रमाणपत्र वितरण

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी सेंटेनरी कॉलेज, फरीदाबाद के वाणिज्य विभाग (एसएफएस) ने एडवांस्ड एक्सेल और टैली में मूल्यवर्धित पाठ्यक्रमों के लिए एक प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक शिक्षा के माध्यम से अपनी व्यावसायिक दक्षताओं को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें पहचान दिलाना रहा। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता और परिश्रम के लिए उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए। कुल 46 छात्रों ने इन पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिनमें एडवांस्ड एक्सेल में 17 और टैली में 29 छात्र शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रीति झा ने किया, जबकि वाणिज्य (एसएफएस) विभागाध्यक्ष सुश्री रेखा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में डॉ ललिता ढींगरा, नेत्रपाल सैन और डॉ अमित शर्मा की उपस्थिति रही, जिन्होंने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन प्रेरक शब्दों के साथ हुआ, जिसमें छात्रों को अपने अर्जित ज्ञान और कौशल को वास्तविक जीवन में लागू करने के लिए प्रेरित किया गया।

Posted by: | Posted on: 1 week ago

शताब्दी महाविद्यालय में गैर-शिक्षण कर्मचारी का सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्ति समारोह

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी महाविद्यालय की लाइब्रेरी में सहायक के रूप में कार्यरत गैर-शिक्षण कर्मचारी श्री सुदेश पाल के सेवानिवृत्त होने पर एक भावपूर्ण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति केवल शिक्षकों के योगदान से नहीं, बल्कि गैर-शिक्षण कर्मचारियों की निष्ठा और परिश्रम से भी संभव होती है। उन्होंने बताया कि श्री सुदेश पाल ने महाविद्यालय में अपने 37 वर्षों की सेवा अवधि में सदैव अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और सहयोग की मिसाल कायम की है। उनकी समयनिष्ठा और सहज व्यवहार ने उन्हें सभी के बीच लोकप्रिय बनाया।

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें व उनके परिजनों को शॉल, स्मृति-चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। भावुक माहौल में श्री सुदेश पाल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय उनका दूसरा परिवार रहा है। उन्होंने शिक्षकों, सहकर्मियों और छात्रों का सहयोग और स्नेह सदैव स्मरणीय रहने की बात कही।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारी वर्ग सभी ने उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की मंगलकामना की।इस प्रकार, महाविद्यालय का यह समारोह केवल एक विदाई नहीं बल्कि सेवा, समर्पण और कर्मनिष्ठा के गौरवपूर्ण इतिहास को याद करने का अवसर बन गया।

Posted by: | Posted on: 1 week ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एचआईवी/एड्स जागरूकता पर एक प्रभावशाली जागरूकता रैली का आयोजन

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की युवा रेड क्रॉस इकाई ने अगस्त माह में एक गहन आईईसी अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एचआईवी/एड्स जागरूकता पर एक प्रभावशाली जागरूकता रैली का आयोजन किया और कॉलेज के पेड़ों को लाल गुब्बारों से सजाया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस बीमारी से जुड़े कलंक और भेदभाव का मुकाबला करना रहा। कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने युवा रेड क्रॉस (लड़कियाँ और लड़के) के सभी स्वयंसेवकों को ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेने और एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। रैली कॉलेज के गेट से शुरू हुई और प्रमुख इलाकों से होते हुए समुदाय के साथ अधिकतम दृश्यता और जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए निकली। प्रतिभागियों ने एचआईवी/एड्स जागरूकता पर प्रभावशाली नारों और संदेशों वाले बैनर, तख्तियाँ और पोस्टर लिए हुए थे। नारों ने शिक्षा, रोकथाम और समावेशिता के महत्व पर ज़ोर दिया।

रैली का समापन वाईआरसी गर्ल्स इकाई काउंसलर ओमिता जौहर के संक्षिप्त संबोधन के साथ हुआ, जिसमें एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी फैलाने पर चर्चा की गई, जिसमें इसके कारण, रोकथाम और उपचार शामिल रहे। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर 1097 और नाको एड्स ऐप के बारे में जानकारी दी। बॉयज इकाई काउंसलर डॉ. अमित शर्मा के सहयोग से रैली में न केवल युवा रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों, बल्कि कॉलेज के सभी छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Posted by: | Posted on: 1 week ago

बीबीए और बीबीए कैम के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ज्ञान साझाकरण कार्यक्रम

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा बीबीए और बीबीए कैम के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक छात्र ज्ञान साझाकरण कार्यक्रम एसकेएसपी का आयोजन किया। इस सुस्थापित संस्थान के परिसर और उपलब्ध बुनियादी ढांचे की विस्तृत जानकारी के लिए आईबीएस गुरुग्राम का दौरा किया। यहाँ छात्रों को कौशल सीखाने के लिए व सही दिशा प्रदान करने के लिए “उद्योगों द्वारा आवश्यक नए युग के कौशल” पर एक आकर्षक सत्र आयोजित किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में डीन अकादमिक डॉ. प्राप्ति पॉल और एसोसिएट डीन डॉ. विक्रम शर्मा ने एआई, डिजिटल सामग्री, मशीन लर्निंग और कौशल के बारे में समझाया |

कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्रों ने सत्र में भाग लिया। विभागाध्यक्ष-ओमिता जौहर की देखरेख में संपन्न इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी तनुजा गर्ग, डॉ. सुमन गर्ग और रीता डागर विशेष सहयोग रहा।

Posted by: | Posted on: 2 weeks ago

डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में टैलेंट सर्च शो प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद (पिकी जोशी) : डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से टैलेंट सर्च शो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की कला, संस्कृति, ज्ञान और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता को विभिन्न श्रेणियों में विभाजित किया गया था, जिनमें नृत्य, गायन, नाटक, एकल अभिनय, कविता-पाठ और वाद्ययंत्र वादन प्रमुख रहे। प्रतिभागियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। विशेष रूप से प्रस्तुत किए गए देशभक्ति गीतों और शास्त्रीय नृत्यों ने सभी को भावविभोर कर दिया।

टैलेंट सर्च शो का मुख्य आकर्षण नाटक प्रस्तुति रही, जिसमें शास्त्रीय नृत्य में प्रतिष्ठा सिंह ने प्रथम,खुशबू कुमारी ने द्वितीय व सना ने तृतीय स्थान हासिल किया। लोक नृत्य में रिया ने प्रथम ,तनिषा,प्राची,ने द्वितीय व तीखा नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।काव्य पाठ में प्रथम स्थान युक्ति,द्वितीय स्थान आलम अहमद ,तृतीय स्थान नवनीत के कुमार ने हासिल किया।भाषण प्रतियोगिता में कीर्ति ने प्रथम ,खुशी गिरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम रावत ने प्रथम स्थान,मनप्रीत कौर ने द्वितीय ,मन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाइन आर्ट प्रतियोगिता के अंतर्गत पेंटिंग में वंशिका शर्मा ने प्रथम,पवन यादव ने द्वितीय,उपासना कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया।पोस्टर मेकिंग में भूमिका गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पोटोग्राफी में ऋषि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।क्ले मॉडलिंग में हर्षिता कालरा ने प्रथम स्थान हासिल किया।रंगोली में वंशिका शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्टूनिंग में मनीषा ने प्रथम सौरव कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।मेहदी प्रतियोगिता में भविष्य ने प्रथम स्थान,नंदनी ने द्वितीय स्थान, ख्वाहिश ने तृतीय स्थान हासिल किया।संगीत प्रतियोगिता में क्लासिकल सॉन्ग में आलम अहमद ने प्रथम, दिव्या ने द्वितीय,लवकेश ने तृतीय स्थान हासिल किया।वेस्टर्न सॉन्ग में प्रिया ने प्रथम तनिष्का ने द्वितीय,खुशी ने तृतीय स्थान हासिल किया वहीं इंस्ट्रूमेंट्स में गगन ने प्रथम चेतन्य ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

निर्णायक मंडल के रूप में काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता में डॉक्टर नीरज एवं डॉक्टर ममता कुमारी रही,नाटक प्रतियोगिता में ,श्री हिमांशु त्रिपाठी रहे,नृत्य प्रतियोगिता में श्री युगल पूर्व छात्र डी ए वी महाविद्यालय रहे।संगीत प्रतियोगिता में श्री गिरीश कुमार, श्रीमती गार्गी रही, जो संगीत और कला के विशेष जानकर हैं उन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति का मूल्यांकन करते हुए प्रत्येक प्रतिभागी की प्रस्तुति की सराहना की।

अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में आत्मविश्वास जगाने के साथ-साथ उन्हें अपनी छिपी हुई क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर देती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मीनाक्षी कौशिक ने किया सम्पूर्ण कार्यक्रम संयोजक आरती कुमारी,सह संयोजक डॉक्टर योगेश शर्मा,कार्यक्रम सचिव डॉक्टर ममता ,डॉक्टर निशा सिंह ,डॉक्टर सोनिया नरूला,कविता शर्मा व सीनियर विद्यार्थियों में कुशाल ,सक्षम आदि की देख रेखा में संपन्न हुआ।

Posted by: | Posted on: 3 weeks ago

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एंटी रैगिंग प्रतियोगिता विजेताओं को किया गया सम्मानित

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में एंटी रैंगिग जागरूकता साप्ताहिक समारोह के समापन पर प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया। विगत दिनों में एंटी रैंगिग को लेकर प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला का आगाज किया गया | प्रथम दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई | इस प्रतियोगिता में मन्नत प्रथम, आदित्य वर्मा द्वितीय व शुभम रावत तृतीय स्थान पर रहे | इसी प्रकार 14 अगस्त को नारा लेखन में राखी ने प्रथम, हरिओम ने द्वितीय व शुभम रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। 18 अगस्त को निबंध लेखन में प्रथम पुरस्कार पर स्वाति प्रिया, द्वितीय स्थान पर जिया दुआ व तृतीय स्थान पर मिनी सैनी रही।

महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी व शिक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों की शिक्षा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करना रहा। सम्पूर्ण कार्यक्रम संयोजक डॉ शिवानी ,डॉ जितेंद्र ढुल, सचिव ओमिता जौहर, डॉ अमित शर्मा, डॉ योगेश व कविता शर्मा की देख रेखा में संपन्न हुआ।

Posted by: | Posted on: 4 weeks ago

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही में तिरंगा यात्रा निकाली गई

सीही (विनोद वैष्णव) : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही के द्वारा गांव सीही में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश वैष्णव ने कहा इस तरह के आयोजन से समाज में देशभक्ति के प्रति जागरूकता आती है। देश के अमर शहीदों एवं बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए तिरंगा यात्रा से बढ़कर ओर कुछ नही हो सकता क्योंकि तिरंगा हमें हर पल उनके बलिदान की याद दिलाता है। सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है।

तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी शिक्षाविद जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गांव की विभिन्न गलियों व फिरनी पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह झंडा पूरी दुनिया में भारत की पहचान है। लेकिन यह हमें अनगिनत बलिदानों के बाद मिला है। हमें इसके सम्मान को बनाएं रखना है। तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में प्रवक्ता शानो त्यागी, रोहित कुमार, रविशंकर आर्य, सविता रानी आर्या, संतोष, समाजसेवी शिक्षाविद सन्तसिहं हुड्डा ने अहम योगदान दिया।