Archives

now browsing by author

 
Posted by: | Posted on: 4 weeks ago

डीएवी शताब्दी कॉलेज में “मेरा पहला वोट देश के नाम” अभियान के अंतर्गत गतिविधियों का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : डीएवी शताब्दी कॉलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा “मेरा पहला वोट देश के नाम”अभियान पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।इस अभियान का उद्देश्य फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।पहली गतिविधि में विद्यार्थियों को वोट देने के लिए शपथ दिलवाई गई।दूसरी गतिविधि में वोटिंग के लिए प्रेरित करता हुआ एक सेल्फी प्वाइंट बनवाया गया जिसमे कॉलेज के अधिकतर विद्यार्थियों ने फोटोज करवाई।अंत में तीसरी गतिविधि के अंतर्गत रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसका शीर्षक “मेरा देश कैसा है” रहा।

इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को वोटिंग का महत्व और एक एक वोट की कीमत क्या होती है बताना रहा और साथ ही ये भी बताया गया कि वोटिंग के दिन वोट देकर अपने कर्तव्य का निष्पादन करना चाहिए।विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में बीसीए विभाग से कनिष्का एवम उनकी टीम ने प्रथम , बीबीए से वर्षा ने द्वितीय और बीसीए से अदिति एवम उनकी टीम ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विजयावंती के मार्गदर्शन में करवाया गया।इस कार्यक्रम में संयोजक की भूमिका इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब से वंदना,रजनी और तनु ने निभाई।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में चल रहे मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 17वें संस्करण का रविवार को समापन हुआ

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में चल रहे मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 17वें संस्करण का रविवार को समापन हो गया। क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफी पर बेन एंड गॉज़ (दिल्ली) टीम ने कब्जा जमाया। ग्रैंड फिनाले में बतौर मुख्य अतिथि श्री विकास माटा,प्लांट हैड, हीरो मोटर कोर्प- गुरुग्राम व धारूहेड़ा मौजूद रहे।

इस मौके पर डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, एमआरईआई; डॉ. अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, एमआरईआई; राजीव कपूर, एमडी एमआरईआई व सीईओ एमआरवीपीएल; डॉ. एनसी वाधवा, महानिदेशक, एमआरईआई; डॉ. संजय श्रीवास्तव – उपकुलपति एमआरआईआईआरएस; श्री सरकार तलवार – निदेशक, खेल, एमआरईआई; सहित मानव रचना के वरिष्ठ गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एसईसी – आरजेएमटी इंजीनियरिंग (फरीदाबाद) और बेन एंड गॉज़ (दिल्ली) टीमों के बीच खेला गया। बेन एंड गॉज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 16 ओवर के इस मैच में टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। टीम से प्रांजल सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 48 रनों का योगदान दिया। आरजेएमटी से गेंदबाजी करते हुए शिवम शर्मा ने तीन विकेट लिए। जवाबी पारी में एसईसी – आरजेएमटी इंजीनियरिंग की टीम 12वें ओवर में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम से सुनील ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। बेन एंड गॉज़ ने 93 रनों से जीत हासिल की।

बेन एंड गॉज़ से प्रांजल ने ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब जीता। आरजेएमटी से अविनाश प्रताप टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और आरजेएमटी से सुनील टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बने। बेन एंड गॉज़ से नवनीत को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया। टीसीएस टीम से मनीष देशवाल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने और इसी टीम से राहुल कालरा को आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए स्पेशल पुरस्कार मिला। टीम इंडियन ऑयल (आरएंडडी) को फेयर प्ले ट्रॉफी प्रदान की गई।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “इस टूर्नामेंट के साथ, हमारे संस्थापक दूरदर्शी का दृष्टिकोण जुड़ा हुआ है।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

NVN School Bhiduki पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर संचालित होने वाला स्कूल बना*

*किसी भी स्कूल के लिए सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उचित माहौल बनाना भी बहुत आवश्यक* – Bhiduki गांव की सरपंच शशि वालाBhiduki स्थित NVN सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरे होडल हसनपुर पलवल क्षेत्र का ऐसा पहला स्कूल बन गया है, जहां पर स्कूल चलाने के लिए आवश्यक ऊर्जा की जरूरत को पूरी तरह से सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरा किया जा रहा है.. 7 वर्ष पहले NVN स्कूल ने एक बड़ी पहल करते हुए सबसे पहले अपने यहां सौर ऊर्जा का इंतजाम किया था.. बच्चों की बढ़ती हुई जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब NVN स्कूल ने 15 किलो वाट का एक और सोलर प्लांट अपनी छत पर लगाया.. रविवार को इसका विविधत उद्घाटन गांव की सरपंच श्रीमती शशि बाला ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा प्रदूषण रहित है और एक स्कूल में साफ हवा, साफ पानी और खेलने की मैदान की पर्याप्त सुविधाएं होना बहुत आवश्यक है..इस अवसर पर NVN स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम चौधरी ने कहा कि पिछले 7 वर्षों में स्कूल ने प्रयास किया है कि न सिर्फ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी जा सके बल्कि उनके लिए खेलने की पर्याप्त सुविधाएं हों, योग के माध्यम से स्वस्थ भविष्य का आधार बने और उनके लिए एक स्वस्थ माहौल जिसमें साफ हवा, साफ पानी शामिल हो इसका इंतजाम किया जाए..आने वाले समय में कौशल विकास की जरूरत को ध्यान में रखते हुए *NVN स्कूल ने ULUPSU के साथ अनुबन्ध किया है*.. इसके साथ ही Leadschool के माध्यम से किए गए बदलाव बच्चों के अंदर शिक्षा को लेकर रुचि को बढ़ा रहा है.. कुसुम चौधरी ने कहा कि अगर बच्चे पढ़ाई में रुचि देना शुरू करते हैं तो फिर उनका हर तरह का परिणाम बेहतर आने लगता है और Leadschool के माध्यम से NVN स्कूल में यह संभव होता दिख रहा है कि सभी बच्चे बहुत रुचिकर तरीके से अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ रहे हैं..

Posted by: | Posted on: 1 month ago

अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज के महासचिव दिनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को अग्रिम शुभकामनाएं दी

अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं अग्रवाल कॉलेज के महासचिव दिनेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं उनके जीत के लिए बधाइयां दी साथ ही कहा कि गुर्जर पहले से अधिक वोटो से जीत करके फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे l इस मौके पर कृष्ण पाल गुर्जर ने देवेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि यह शिक्षा जगत की जीत है या औद्योगिक जगत की जीत है क्योंकि बिना जनता के मैं कुछ नहीं उन्होंने अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा का प्रचार और प्रचार आप इसी तरीके से करते रहें जिससे कि फरीदाबाद का नाम पूरे प्रदेश और देश में जगमग रहे

Posted by: | Posted on: 1 month ago

जिला जेल जीन्द पर राजेश भारद्वाज न्यायाधीश पजांब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ -सजय द्वारा किया गया निरीक्षण

चंडीगढ़ (विनोद वैष्णव) : इस अवसर पर संजीव कुमार अधीक्षक जेल, जिला जेल जीन्द ने माननीय न्यायाधीश पजांब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ -सजय का जिला जेल जीन्द पर पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया तथा अधीक्षक जेल ने बताया कि न्यायाधीश द्वारा जेल परिसर का निरीक्षण किया गया तथा माननीय न्यायाधीश पजांब एंव हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ -सजय एंव जिला एंव सत्र न्यायाधीश जीन्द द्वारा जेल परिसर मेे पौधारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त न्यायाधीश जेल के अन्दर बुजर्ग बन्दियों, महिला बन्दियों एंव अन्य बन्दियों से मिले ओर उनके भोजन, रहन सहन की व्यवस्था को चैक किया गया तथा उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी सूना गया।

बन्दियों से उनके केसों के बारें में भी पुछताछ की गई तथा प्रातकालीन के समय बन्दियों में बाटे गये भोजन को भी स्वंय चैक
किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय न्यायाधीश द्वारा जेल कैन्टीन, पिक्स सुविधा, बन्दियो को दी जाने वाली शिक्षा एंव लाईब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया तथा जेल उद्योगशाला में बन्दियों द्वारा तैयार किये गयें लोहे एंव लकडी युक्त सामान तथा पैन्टिंग को
देखकर न्यायाधीश बहुत प्रभावित हुए तथा जेल विभाग के इस प्रकार के चलायें जा रहे कार्य को बहूत ही सराहनीय कदम बताया गया।

इसके अतिरिक्त जिला जेल जीन्द में बन्दियों के मानसिक स्वास्थ्य हेतू लगाये गये मैन्टल हैल्थ सैमीनार का भी न्यायाधीश , द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें मनोवैज्ञानिक नरेश जागलान द्वारा बन्दियों को जागरुक किया गया, जेल में न्यायाधीश के स्वागत में जेल कर्मचारी एंव बन्दियों द्वारा धार्मिक, देषभक्ति एंव हरियाणवी सस्कृति से सम्बन्धित गीत प्रस्तुत किये
गये जिन्हे न्यायाधीश द्वारा बहुत सराहा गया और जेल में सफाई व्यवस्था एंव हरियाली युक्त माहोल को भी न्यायाधीश द्वारा बहुत सराहा गया।

इस अवसर पर माननीय जिला एंव सत्र न्यायाधीश जीन्द, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जीन्द एंव न्यायालय जीन्द से अन्य न्यायाधीष व उनके स्टॉफ , डा0 अभिक, चिकित्सा अधिकारी जिला जेल जीन्द, बिरेन्द्र सिंह उप अधीक्षक जेल, सुरेन्द्र सिंह
,उप-ंउचयअधीक्षक जेल, धर्मचन्द सहायक अधीक्षक जेल, रमेष कुमार उप सहायक अधीक्षक जेल व अन्य तमाम जेल स्टॉफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

SATYUG DARSHAN VIDYALAYA – FARIDABAD

Posted by: | Posted on: 1 month ago

हरियाणा की जेलों में बन्दियों द्वारा हस्तशील्प एंव निर्मित सामान की अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला 2024 में जेल विभाग की रिकार्ड स्तर पर हुई बिकी

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : संजीव कुमार, जेल अधीक्षक जिला जेल जीन्द द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष 02 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक आयोजित सुरजकुंड मेलें में जेल में बन्दियो द्वारा हस्तशील्प एंव निर्मित सामान की प्रदर्शनी व बिकी हेतू जेल विभाग की तरफ से एक स्टॉल लगाई गई थी, बन्दियों द्वारा निर्मित सामान की मेले में आयें लोगों द्वारा बहूत सराहा गया। हरियाणा की सभी जेलों में निर्मित सामान की लगभग एक करोड़ रुपये की बिकी की गई थी, जिसमें जिला जेल जीन्द के बन्दियों द्वारा द्वारा हस्तशील्प एंव निर्मित सामान की लगभग तीन लाख तीस हजार रूपये का सामान बेचा गया है, इससे राजस्व कोष में भी बृद्धि हुई है।

उन्होने बताया कि यह सराहनीय कार्य माननीय महानिदेशक कारागार हरियाणा अकिल मोहमम्द जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से ही सम्भव हो पाया है। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि प्रशिक्षित पुरुष / महिला बन्दी जेल से रिहाई उपरान्त समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना व्यवसाय शुरु कर अपने परिवार की आजीविका को भली प्रकार से चला सके। इससे जहाँ एक ओर बन्दी अपने कार्य में व्यस्त रहेगें वही दूसरी और व्यस्त होने से उनका मानसिक तनाव भी कम होगा ।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन में फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट के उप-निदेशक मनिषा झा व मोहित हंस का बीएमए के अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह राणा के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत

भिवाड़ी (मुकेश कुमार) : भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन में फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट के उप-निदेशक मनिषा झा व मोहित हंस का बीएमए के अध्यक्ष चौ. जसबीर सिंह राणा के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट के उप-निदेशक ने बीएमए के प्रतिनिधि मंडल के साथ प्लास्टिक, आटो मोबाईल व अन्य क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बिंदू पर चर्चा की। निर्यातों को बढ़ाने के लिए किया करना चाहिए तथा औद्योगिक क्षेत्र में आ रही बांधा पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में बीएमए के उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, प्रदीप भदौरिया, अरूण त्यागी, अनुपम शुक्ला,संयुक्त सचिव उदेश्वर मिश्रा, पी.सी राय, डा. नितिन रस्तोगी, राजीव रंजन, कैलाश पारिक,राजेश शर्मा, तरूण मितल आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

एमवीएन विश्विद्यालय में अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन

पलवल (विनोद वैष्णव) : एमवीएन विश्विद्यालय में 14,15,16 मार्च को होने वाले तीन कार्यक्रमों अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस, जॉब फेयर कम एचआर सम्मिट और दीक्षांत समारोह के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य मीडिया प्रभारियों के द्वारा इन आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में लोगों को अवगत कराना था। विश्विद्यालय के कुलपति डॉक्टर अरुण गर्ग ने कहा की इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य विधार्थियों को उनके क्षेत्र में नए अवसरों के बारे में अवगत कराना हैं। उन्होंने बताया की इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद दत्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर, सिस्टॉपिक, बीके सीकरी, अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ फार्मा एंटरप्रेनर, डॉक्टर मोंटू पटेल, अध्यक्ष पीसीआई, धनेश अधलक्खा, अध्यक्ष एचएसपीसी, डॉक्टर अतुल नासा, अध्यक्ष आईपीजीए रहेंगे।

दूसरे कार्यक्रम जॉब फेयर कम एचआर सम्मिट के बारे में बताते हुए कहा की इसका मुख्य उद्देश्य न केवल एमवीएन बल्कि दूसरे संस्थानों के विधार्थियों को भी रोजगार दिलाना है। उन्होंने बताया की तीसरे कार्यक्रम दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केके अग्रवाल, एक्सचेयरमैन एनबीए विधार्थियों को डिग्री और मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल देंगे।उन्होंने यह भी कहा की इस बार एमवीएन विश्विद्यालय कई नए कोर्स की भी शुरुआत करने जा रहा है ताकि हमारे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उठाया जा सके। उन्होंने अंत में सभी मीडिया प्रभारियों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा की मीडिया प्रभारी किसी भी संस्थान और समाज की जान होते हैं जो किसी भी अच्छे या बुरे के बारे में लोगों को अवगत कराते हैं। विश्विद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, उप कुलपति डॉक्टर एन पी सिंह, कुलसचिव डॉक्टर राजीव रतन, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स नरेंद्र विवेक आहूजा, अकादमिक समन्वयक डॉक्टर योगेंद्र सिंह, फार्मेसी डीन डॉक्टर तरुण विरमानी और अन्य विभागों के डीन ने भी मीडिया का आभार व्यक्त किया।

Posted by: | Posted on: 1 month ago

आईएमए फरीदाबाद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया महिला डॉक्टरों को सम्मानित

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर आईएमए फरीदाबाद ने शहर की महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन नीलम बाटा रोड स्थित होटल मिलिनियम में किया गया।
इस मौके पर शहर के कई गणमान्य डॉक्टर्स का पहुँचने पर आईएमए फरीदाबाद के प्रेसिडेंट डॉ दिनेश गुप्ता ने स्वागत किया। वहीँ इस कार्यक्रम में शहर की महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को शॉल ओढ़ाकर वह मेमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आईएमए फरीदाबाद प्रेसिडेंट डॉ दिनेश गुप्ता ने कहा की आज के इस कार्यक्रम में 17 महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की महिला चाहे कोई भी वो अपने आप में हर लेवल पर सक्षम है, उसे किसी के सहारे की जरूरत नहीं है। ऐसे में महिलाओं को उनके द्वारा दिए जा रहे योगदान को सराहने के लिए हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है। वैसे भी महिलाओं के लिए खास दिन रोज ही है लेकिन विश्व स्तर पर आज का दिन बहुत ही खास है प्रेसिडेंट डॉ दिनेश गुप्ता ने कहा कि परिवार, काम और स्वास्थ्य मुद्दों के बीच संतुलन बनाने के दबाव महिला डॉक्टर्स के ऊपर सबसे ज्यादा रहता है लेकिन वह हर चुनौती को स्वीकार करते हुए अपना फ़र्ज़ निभाती है। उन्होंने कहा कि आईएमए इकलौती बॉडी है, जो मार्डन साइंस का प्रतिनिधित्व करती है और डॉक्टरों की गरिमा व सम्मान बढ़ाने के लिए कार्य करती है। इस मौके पर डॉ मिनी अरोड़ा, डॉ माला अरोड़ा, डॉ रेखा हांडा , डॉ शीला सचदेवा, डॉ भानुमती शर्मा, डॉ मधु नंदा, डॉ अनीता कांत ,डॉ अरुण कुंडू,डॉ वरुणा , डॉ महिंद्र आहूजा, डॉ आशा चक्रवती, डॉ मीनाक्षी घाई, डॉ वंदना बब्बर, डॉ सत्यवती गोयल , डॉ राज रानी को सम्मानित किया गया । इसके अलावा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए डॉ दीपा गुप्ता, डॉ रीटा डूडेजा, डॉ कामना बख्शी, डॉ मनीषा गुप्ता, डॉ अनिल डूडेजा, डॉ नरेश जिंदल आदि डाक्टर उपस्थित रहे।