Archives
now browsing by author
नियमित होने तक अतिथि अध्यापकों का अनशन जारी रहेगा

फरीदाबाद Vinod Vaishnav : उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ-22 का क्रमिक अनशन 44वें दिन भी जारी है। गुरूवार को जिला फरीदाबाद से बल्लभगढ ब्लॉक के अतिथि अध्यापकों ने अपना क्रमिक अनशन संपन्न किया व शाम पांच बजे से फरीदाबाद ब्लॉक के अतिथि अध्यापक जितेंद्र चौधरी, कुसुम, मोनिका, दीपिका, और कृष्णा शर्मा ने अपना क्रमिक अनशन शुरू किया।
पूर्व हसला प्रधान सुशील कन्वा जी एन.आइ.टी.नम्बर-3 के समस्त नियमित और अतिथि अध्यापकों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे तथा माला पहनाकर अतिथि अध्यापकों का अनशन शुरू करवा अपना समर्थन दिया। उन्होंने सरकार से मांग की अतिथि अध्यापक जब से विभाग से आए हैं। तब से सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढी और परीक्षा परिणाम में भी सुधार हुआ है। अतिथि अध्यापकों की सेवा सराहनीय रही है। सरकार को चाहिए के इनके 12-13 वर्ष के अनुभव को देखते हुए इनकी सेवाएं नियमित करनी चाहिए।
उपस्थित सभी नियमित अध्यापकों ने मिलकर अतिथि अध्यापकों की मांगो को उचित बताया और सरकार को जल्द से जल्द मांगें मानने के लिए बाध्य किया। अतिथि अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए कहा हरियाणा प्रदेश में पिछले 12 वर्षों से अतिथि अध्यापक लगातार अपनी निष्ठा और पूर्ण ईमानदारी से अध्यापन कार्य कर बच्चों का सर्वागीण विकास कर रहे हैं। मौजूद सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व उनसे वादा किया था कि सरकार बनने पर पहली कलम से सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित कर दिया जाएगा और उन्हें उनके पिछले कार्य काल का पूर्ण वेतन दिया जाएगा किंतु सरकार अपने वायदे को भूल कर लगातार अतिथि अध्यापकों का शोषण कर रही है। उनकी सरकार से यही मांग है कि एक सही नीति बनाकर सभी अतिथि अध्यापकों को जल्द से जल्द नियमित करें। अभी अतिथि अध्यापक शांतिपूर्वक ढंग से अपना क्रमिक अनशन चला रहे हैं यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा ना किया तो अतिथि अध्यापक हर तरह का प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे सड़कों पर उतरेंगे सड़कों पर आम लोगों को सरकार की सच्चाई से अवगत कराया जाएगा कि सरकार वादा करके अपने वादे से मुकर रही है।
इस अवसर पर श्री सुशील कण्वा पूर्व हसला जिला प्रधान,भीम सिहं जिला प्रधान( फरीदाबाद अध्यापक संघ),जिले सिंह तंवर,राकेश शास्त्री, कवि मदन लाल,जितेन्द्र तंवर,गोपाल शास्त्री, उमेश कुमार, धर्मेंद्र शास्त्री, सुन्दर भडाना
हिमाचल प्रदेश के टिंबर ट्रेल में 15 से 17 दिसंबर को एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा :-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मिसेज इंडिया देल्ही एनसीआर ब्यूटी पेजेंट : विवाहित महिला के लिए एकमात्र राष्ट्रीय सौंदर्य पर्यटन

Escorts Construction Equipment unveils India’s safest Pick-n-Carry Crane at EXCON 2017
Bengaluru, Vinod Vaishnav | Escorts Construction Equipment (ECE), the construction and material handling equipment manufacturing arm of Escorts Limited, today launched India’s safest Pick-n-Carry Crane, CT Smart 15, at the EXCON 2017 in Bengaluru today, along with best-in-class (Performance, Productivity & Reliability) Soil Compactor 3212 in 12-ton class and upgraded Hydra series pick and carry crane.Unparalleled in safety, the newly launched CT Smart 15 Crane, has unique anti-toppling and anti-lifting features that provide enhanced safety on the site. Developed with indigenous R&D, in sync with Make in India, CT Smart 15 Crane has turning radius of just 6 meters that competes with today’s SUVs. This crane provides Auto De-rated Load chart in articulation along with many other standard features.Participating in the 9th International Construction Equipment and Construction Technology Trade Fair at Bengaluru, Escorts showcased its robust product portfolio in material handling, soil compaction and Earth moving equipment. All construction and material handling equipment from the Escorts stable are BSIII emission norms compliant. Its Junglee class of earth movers that come with world’s best Knorr driving lines is targeted at capturing the customer demand, both corporate and retail, fueled by new wave of government driven infrastructure activities in country.According to Ajay Mandahr, CEO – Escorts Construction Equipment, “Our USP is value innovation and most competitive operating costs. The demand for safer and more productive solutions has brought a zing to the construction and material handling equipment manufacturing industry and we at Escorts are fully equipped to cater to the same. Brand Escorts has credible footprints in the SAARC, Middle East, Latin America and Africa and exports therefore will be a key driver for our overall growth strategy. We are also exploring other opportunities in complementing product segments to further expand our portfolio.
He further added saying, “We are targeting double digit growth in next four years. We are in the business of providing Practical & Comprehensive Solutions to our customers in Material Handling, Earth Moving & Road Construction space. Escorts currently enjoys over 40% market share in the Pick-n-Carry Crane segment and is growing. Within Compaction Equipment segment, the target is to increase our market share to 15%. In Earth Moving Segment our products viz., Digmax-II & Jungli are well differentiated & offer several advantages over the competing products. Jungali is positioned as heavy-duty machine for hard strata application & is caters to the niche segment where we are going strong.”
शरद फाउंडेशन ने भिक्षावृति के खिलाफ छात्रों के बीच में जागरूकता अभियान चलाया :- डॉ हेमलता शर्मा

Vinod Vaishnav | शरद फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ हेमलता शर्मा ने आज राजकीय विद्यालय एन आई टी 3 में , राष्ट्रीय सेवा योजना फरीदाबाद के सयोजक सुशील कनवा के सहयोग से आज राजकीय स्कूल के छात्रों में जागरूकता अभियान चलाया और उन्होंने ने भिक्षावृति के खिलाफ यह अभियान पुरे फरीदाबाद में जगह जगह चलाने के इस अभियान की शरुवात भी की | ट्रस्टी डॉ हेमलता शर्मा ने बताया की 375 बच्चे निशुल्क स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत 30 ट्रेड में काम सीख रहे हे | इस आयोजन में बच्चो से भिक्षावृति पर सवाल जबाब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और छात्रों ने अनेक प्रकार से अपने अपने जवाब दिए | डॉ हेमलता शर्मा ने कहा की भिक्षावृति हमारे देश और समाज के लिए एक ऐसा विषय बन कर रह गया हे जिसपर किसी का ध्यान ही नहीं जाता हे | और कही ना कही भिक्षावृति को हम ही बढ़ावा देते हे ,और सामाजिक कोढ़ को बढ़ावा तब तक मिलता रहेगा जब तक हम इन्हे भीख देते रहेंगे |
भिक्षावृत्ति एक कानूनी अपराध है और अनजाने में हम एक अपराधी स्वयं भी होते हैं यदि आर्थिक रूप से हम भेज देते हैं हमारे भीख देने की वजह से बाल अपराध को प्रोत्साहन मिलता है हमारे समाज में भिक्षावृत्ति विकराल रूप धारण करती जा रही है और यदि आज भी हम इसकी रोकथाम के लिए जागरुक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं कि हमारे देश के महत्वपूर्ण मानव संसाधन अनुपयोगी हो जाएंगे शरद फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ हेमलता ने दावा किया है कि इसने काम में आप सभी हिस्सा लें और हमारा साथ दें शरद फाउंडेशन ने कहा कि भिक्षा मांगने वाले लोगों के पुनर्वास के कार्य में आप सभी तत्पर लगे और इन भिक्षा मांगने वाले बच्चे एवं लोगों को समाज और देश की प्रगति हेतु सभी को जागरूक होकर देश में भिक्षावृति को समाप्त करने का प्रयास करें | इस मोके पर पूजा शर्मा , एडवोकेट पंकज पराशर एवं स्कूल के टीचर एवं छात्र मौजूद थे
उकलाना में हुए गुडिय़ा के बलात्कार और हत्या के घृणास्पद अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की :-देसराज राणा

फरीदाबाद Vinod Vaishnav | आपकी अपनी अधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर देसराज सिंह राणा ने हिसार जिले के उकलाना में हुए गुडिय़ा के बलात्कार और हत्या के घृणास्पद अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की। हरियाणवी समाज में इस प्रकार के बढ़ते हुए अपराधों की घटनाओं के लिए उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था पर ढीली पकड़ को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियान केवलमात्र नारों तक ही सीमित होकर रह गए हैं क्योंकि सच्चाई यह है कि वर्ष 2016 में छह वर्ष की आयु से नीचे वाली बालिकाओं के साथ इस प्रकार के अपराधों के 32 मामले दर्ज हुए हैं। उसी वर्ष में 18 वर्ष से कम आयु वाली बालिकाओं के साथ 532 मामले दर्ज हुए हैं जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार का अभियान किसी भी प्रकार के वैचारिक परिवर्तन को लाने में सफल नहीं हुआ है।
देसराज राणा ने सरकार से कहा है कि वह अपने पुलिस तंत्र को चुस्त-दुरुस्त करें और गुडिय़ा के मामले में अपराधी को तुरंत पकडक़र पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएं। इस समस्या की गम्भीरता की ओर ध्यान दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार 1020 मामले बाल यौन उत्पीडऩ सुरक्षा एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। यह अपने आपमें बहुत चिंतनीय है। राणा ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने अपने तीन साल के शासनकाल में किसी भी मौके पर प्रशासनिक कौशल नहीं दिखाया और न ही कभी ऐसा लगा कि सरकार का हालातों पर कोई कंट्रोल है। कानून व्यवस्था का यह हाल है कि न कोई शिक्षण संस्थाओं में सुरक्षित है, न कोई घर में सुरक्षित है और न ही बाहर सुरक्षित है। रेयान हत्या कांड अभी सुलझा ही नहीं था कि उकलाना और रोहतक में असामाजिक तत्वों ने दरिन्दगी करने का दुःसाहस कर डाला। उकलाना कांड की जाँच सीबीआई से करवाई जाए, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि गुरूग्राम के रेयान स्कूल के प्रद्युमन हत्याकांड की तरह दोषी कोई हो और फंसा किसी और को दिया जाए। पलवल और भिवानी में भी सरेआम अपराधियों ने बेखौफ गोलीबारी की। पलवल में दो प्रमुख लोग गोलियों के शिकार हुए तो भिवानी में राहुल नाम का छात्र अपने बिमार पिता की दवाई लेते मेडिकल हाल पर गोली से गम्भीर रूप से घायल हो गया। ये सब तब हुआ जब पुलिस को इस आशय की सूचना पहले से थी। प्रदेश में जहां कानून व्यवस्था चौपट है
अली अब्बास जफर, सलमान खान के व्यवसाईक-परिवार के नए सदस्य बने

Vinod Vaishnav | सलमान खान अपने रिश्तों को निभाने के लिए जाने जाते है। वह उन लोगों के साथ एक बहुत ही स्नेहभरा बंधन साझा करते है जिनके साथ वह काम करते है।ऐसे बहुत से लोग है जो कई वर्षों से सलमान के साथ काम कर रहे है और आज वो सभी सलमान के खास परिवार का एक हिस्सा बन गए है।
निर्देशक अली अब्बास जफर भाईजान के इस ‘विस्तारित’ परिवार के नए सदस्य बन गए है।सलमान और अली दोनो ही एक दूसरे के साथ स्नेहभरा संबंध साझा करते है और पिछली फिल्म सुल्तान में भी उनका यह एसोसिएशन लाज़वाब रहा।उनकी दूसरी फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” इस महीने रिलीज होने के लिए तैयार है और हर कोई एक बार फिर बड़े पर्दे पर उनका जादू देखने के लिए उत्साहित है।वही ‘भारत’ इस जोड़ी की एक साथ तीसरी फिल्म होगी।
‘भारत’ कोरियाई फिल्म का एक अधिकारी अनुकूलन है जो शुरू 1947 में होकर 2000 में समाप्त हुआ था।अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 2019 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। अली अब्बास जफर और सलमान खान की तीसरी फिल्म का शुभारंभ अप्रैल 2018 में होगा।
राहुल गांधी के नेतृत्व में देश में फिर से मजबूत बनकर उभरेगी कांग्रेस : राजेंद्र शर्मा

फरीदाबाद Vinod vaishnav । पंडित राहुल गांधी के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा के बाटा चौक स्थित कार्यालय पर लड्डू बांटे गए और उनकी नियुक्ति को पार्टी हित में करार दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि श्री गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से जहां समूचे देश के कांग्रेसियों में एक नए जोश का संचार हुआ है वहीं गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देश फिर से मजबूत बनकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्रीमती सोनिया गांधी ने दो दशकों तक कांग्रेस पार्टी को सींचा है, उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए श्री गांधी कांग्रेस को भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मजबूत बनाएंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एस.एल. शर्मा, रेनू चौहान, गोल्डी बरेजा, गोपीचंद, जयकिशन सिंह मौजूद थे। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसजनों का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में एक नए युग की शुरुआत हुई है और देश की जनता उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रुप में देख रही है क्योंकि आज देश-प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। जनता ने भाजपा को पिछले चुनावों में जिस उम्मीद से वोट देकर सत्तासीन किया था, सरकार ने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया और आज हर वर्ग का लोग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्राहि-त्राहि कर रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ने पिछले चार साल में विकास तो किया नहीं बल्कि देश को जाति-धर्म के नाम पर बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस फिर से चुनावों में भारी बहुमत से जीतकर आएगी और देश के विकास में नए आयाम स्थापित करेगी तथा देश को जातिवाद, धार्मिक मतभेद और जुमलेबाजों से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर डा. ओमबीर, धर्मेन्द्र, संजय, मगगू सरदार, मनीष, आजाद खान, छोटे खान, हरकेश कुमार, आशा राम, विजयराज शर्मा, मनोज शर्मा, गिर्राज, सुभाष, प्रदीप, बाबूलाल, सुधा, नंदलाल, रोहताश, किरण घनश्याम, फिरोज आदि अनेकों गणामन्य लोग मौजूद थे।
पलवली हत्याकांड के आरोपियों के साथ न बरती जाए नरमी : सुरेन्द्र शर्मा

फरीदाबाद Vinod Vaishnav । पुलिस द्वारा पलवली हत्याकांड के आरोपियों को लेकर कोर्ट में पेश की जाने वाली एसआईटी रिपोर्ट को लेकर प्रकाशित खबर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के नेतृत्व में जिला उपायुक्त विक्रम कपूर से भेंट की और उनसे मांग की, कि पलवली हत्याकांड के किसी भी आरोपी को बख्शा न जाए। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली के साथ पं. विजेन्दर, घीसाराम, छाजू, भीम, रघुबर, नरेन्द्र, रवि, नन्द, किशोर, गोकल, राजकंवर, ललित, गिरिराज, दुली व प्रवीण सहित सभी ग्रामीणों ने अखबार में छपी खबर के मुताबिक चार्जशीट में कुछ आरोपियों के नाम निकालने को आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस उपायुक्त विक्रम कपूर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस प्रकार की किसी भी खबर का खंडन किया, जिसमें चार्जशीट में आरोपियों के नाम हटाने की बात कही गई है। इसके बाद पीडि़त पक्ष के लोग बल्लभगढ़ के विधायक पं. मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद से मिले और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर पं. टिपरचंद ने आश्वासन दिया कि पलवली जैसा जघन्य हत्याकांड भयावह है और इस केस में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
Mrs. India Delhi NCR Beauty Pageant’ India’s only national beauty pageant for Married Women offering International platform

Vinod Vaishnav | Mrs. India beauty pageant is all set to recognize and celebrate the existence of woman, by coming up with the new platform Mrs. India Delhi NCR Beauty Pageant especially for all the married woman, India’s only national beauty pageant for Married Women offering an International platform and promoting Diabetes Awareness. Based on the theme of the pageant that is “Beauty in Diversity”, to the fact that every woman is beautiful.
Therefore, for the same, the entire team as well as Judges of ‘Mrs. India Delhi NCR Beauty Pageant’ today showcased their upcoming beauty contest while a press conference held in Delhi at The Lalit Hotel, Barakhamba Avenue. Well, to grace the event the personalities from fashion industry as well as Bollywood were witnessed by their presence such as Mrs. Ritu Sood, the Board of Director Mrs. India. Ahmad Kabir Shadan, director & producer. Chief Guests such as Mrs. Gurumaa Bhrigushree Monica Anand, Director of Bhrigu Shastram along with Kapil Mohan Gupta, director of AD fashions Retail Pvt.Ltd. Apart from them Mrs. Deepa Antil, president of Women welfare association, Satbir Gujjar, Chairman, Mrs. Deepali Phadnis, National Head Mrs. India were also part of the event.
While interacting with media the enthusiastic team of ‘Mrs. India Delhi NCR Beauty Pageant’ revealed several details for their upcoming contest and showcased categories conducted for the ladies in two age groups. As Mrs. Asia International India for Age up to 40 Years. Classic Mrs. Asia International India, Age above 40 Years. Mrs. Planet – Age Up to 50 Years as well as Mrs. World. And apart from this, the main highlight of the contest was also revealed that the State (Delhi/NCR) Pageant Winners will get Direct Entry for Mrs. India 2018.