व्यापार

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: April 18, 2018

इनेलो का बसपा के साथ हुए गठबंधन को खिसकते जनाधार को बचाने का जरिया :-अशोक बुवानीवाला

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अशोक बुवानीवाला ने इनेलो का बसपा के साथ हुए गठबंधन को खिसकते जनाधार को बचाने का जरिया मात्र बताया है। उन्होंने कहा कि इनेलो के पास हतोत्साहित कार्यकर्ताओं को रोकने का ओर कोई चारा नहीं बचा था। इनेलो कार्यकर्ता भारी संख्या में कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं या अन्य कोई ठिकाने धुंध रहे हैं। इसलिए इनेलो ने लोकसभा चुनाव तक कार्यकर्ताओं को साथ बनाऐं रखने के लिए ये पैंतरा चला है। बुवानीवाला ने कहा कि इस तरह के पैंतरे आम जनता समझ चुकी है। अब इनेलो बीते दिनों की पार्टी बनकर रह गई है। इनेलो के पास न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति। जनाधार निरंतर खिसकता जा रहा है। इनेलो नेता झूठी उम्मीद देकर कार्यकर्ताओं को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि बसपा के साथ इनेलो का गठबंधन पूरी तरह बेतुका व अप्राकृतिक है क्योंकि दोनों दल अलग-अलग विचारधारा पर चलते हैं जो दोनों ही सत्ता की भूख को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि डेढ़ दशक पहले भी इस तरह के गठबंधन का प्रयोग असफल हो चुका है। बुवानीवाला ने इनेलो द्वारा एसवाईएल के मुद्दें पर की जा रही दोगली नीति पर बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहकर पंजाब से बादल प्रेम दिखाते रहें और अब विपक्ष में रहकर झूठे फावड़ें मिट्टी में चलाकर वोट तलाशने का प्रयास कर रहे हैं। बुवानीवाला ने इनेलो को ड्रामेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि वह भाजपा की ‘बी’ पार्टी है। बुवानीवाला ने कहा कि पिछले 14 वर्षों से सत्ता का वनवास काट रही इनेलो वापिसी की राह तलाश रही हैं। परन्तु जगजाहिर है कि आने वाले समय में कांग्रेस सत्ता हासिल करेंगी। हरियाणा में सत्तर से अधिक सीटों पर कांग्रेस विजयी हो रही है। इसलिए इनेलो बसपा के साथ समझौता करके अपने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव तक लुभाएं रखना चाहती है।

Posted by: | Posted on: April 16, 2018

अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन एवं अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई की बैठक

रानियां( विनोद वैष्णव )। युवा वर्ग राजनीति को हीन दृष्टि से न देखकर उसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें क्योंकि राजनीति देश व समाजसेवा ही बल्कि कैरियर का अच्छा माध्यम भी है। ये बात आज अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट आर्गेनाईजेशन एवं अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई की बैठक में आर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने कही। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए युवाओं को सकारात्मक ढंग से राजनीति के प्रति सोच बदली होगी ताकि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तय हो सकें। श्री बंसल ने कहा कि अगर छात्र जीवन से ही बच्चों के मन में राजनीति के गुण पैदा किए जाएं तो वास्तव में राजनीति के क्षेत्र में बड़े होकर वह काफी आगे बढ़ सकते हैं। नवदीप बंसल ने इस दौरान आरक्षण के मुद्दें पर बोलते हुए कहा कि आरक्षण जातिगत न होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए। बैठक में अपना संबोधन देते हुए सिरसा लोकसभा के युवा अध्यक्ष पुनीत बंसल ने अपना संबोधन देते हुए कहा कि जब भी बदलाव आता है तो युवा ही लेकर आते हैं और आज वैश्य समाज के युवा वर्ग को राजनीति में सक्रिय भागीदारी करने का काम करना होगा। पुनीत बंसल ने कहा कि युवा अतीत और वर्तमान की कड़ी होती है, अगर हम इस बात को मान लें, तो युवावर्ग की भाषा को समझना आसान हो जायगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अच्छा नागरिक बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलों की युवा इकाईयों में अब वैश्य समाज के युवा नजर आने लगे हैं, यह अच्छी बात है। इस मौके पर पुनीत बंसल ने अपनी युवा लोकसभा इकाई का विस्तार व रानियां विधानसभा टीम का गठन भी किया। उन्होंने बताया कि सिरसा लोकसभा इकाई में लविस बंसल को उपाध्यक्ष, रोहित गर्ग नरवाना को महासचिव, कशिश गुप्ता को सहसचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रानियां विधानसभा टीम का गठन करते हुए भिवानी बंसल को अध्यक्ष, नरेश गोयल व अमन बंसल को उपाध्यक्ष, कुनाल सिंगला को महासचिव, तपिन जिंदल को संयुक्त सचिव तथा मुकेश बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है। इस अवसर पर आकाश चाचाण बंसल, आशुतोष बंसल, सचिन गोयल, गगन सिंगला, देवी लाल गोयल, हिमांशु गोयल, हैन्नी जिंदल, दीपांशु जिंदल, भरत गर्ग सहित अनेक युवा उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: April 14, 2018

हरियाणा के राज्यपाल ने दिग्गजों को मानव रचना उत्कृष्टता पुरस्कार-2018 से सम्मानित किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में मानव रचना उत्कृष्टा पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की श्रेष्ठ विरासत को आगे बढ़ाने के लिए यह अवॉर्ड्स आयोजित किए गए। उन्होंने हमेशा से गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम किया।MREA 2018 के इस खास मौके पर माननीय राज्यपाल ने आठ दिग्गजों को मानव रचना उत्कृष्टता अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान की संरक्षिता सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरईआई के वीपी डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, पद्मश्री डॉ. प्रीतम सिंह समेत कई वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।अपने स्वागत भाषण में  डॉ संजय श्रीवास्तव ने मानवीय संवेदनाओं के प्रतीक परम आदरणीय प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी जी और बाकी सभी अतिथिगणों का मानव रचना उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2018 में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया।इस मौके पर अलग-अलग जगहों में बेहतरीन कार्य करने वाले आठ लोगों को सम्मानित किया गया जिनमें निम्नलिखित लोग शामिल थे

– खेल: माननीय कप्तान मेजर विजय कुमार शर्मा

– यूथ आइकन:  पुनीत डालमियाएमडीडालमिया भारत सीमेंट

 मानव पूंजी:  राजीव दुबेराष्ट्रपति-एचआरमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा

– कॉर्पोरेट और उद्योग पुरस्कार: श्री मुकेश कुमार सुरानासीएमडीएचपीसीएल

– ग्लोबल थॉट लीडर अवार्ड: डॉ. स्टीवन वेस्टअध्यक्ष, सीईओ और वीसीयूडब्ल्यूईब्रिस्टल

– परिवर्तन आचार्य:  युद्धवीर सिंह मलिक (आईएएस)सचिवएमओआरटी

– राष्ट्र निर्माण: ऊर्जा इन्फ्राटेक के अध्यक्ष श्री राम विनय शाही

– जीवनकाल उपलब्धि: योजना आयोगभारत के पूर्व सदस्य  अरुण मायरा

अपने संबोधन में हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल भी मानव रचना उत्कृष्टना सम्मान से पाँच लोगों को सम्मानित किया था, इस बार उन्होंने आठ लोगों को सम्मानित किया है, उन्होंने उम्मीद जताई की अगले साल भी वही इन अवॉर्ड्स में हिस्सा लेंगे। उनका मानना है कि अगर कोई भी व्यक्ति तीन बार एक काम कर लेता है तो वह उसमें सफल हो जाता है। उन्होंने कहा कि हर किसी की जिंदगी में इन चार शब्दों आस्था, आत्मयता, आध्यात्मिकता, आत्म संयम की बहुत महत्वता है।

इस खास मौके पर मानव रचना की संरक्षिका सत्या भल्ला ने कहा कि, 1997 में फाउंडर विजनरी डॉ. ओपी भल्ला ने एक पौधा लगाया था, जो कि आज एक विशाल वृक्ष बन गया है। उम्मीद करते हैं कि इसी तरह मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का नाम और आगे बढ़ता रहेगा।

युद्धवीर सिंह मलिक की जगह हूडा के पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर सुरजीत सिंह, राजीव दूबे के जगह महिंद्रा एंड महिंद्रा के वीपी कॉर्पोरेट, ए विश्वनाथन और मुकेश कुमार सुराना की जगह संदीप रॉय ने सम्मान हासिल किया।

Posted by: | Posted on: April 13, 2018

पी2पी लेंडिंग कंपनी -फेयरसेंट पारपंरिक ऋणदाताओं को ऑनलाइन आने के लिए आकर्षित कर रही है

(विनोद वैष्णव )|जब बात पारंपरिक ऋणदाताओं के ऑनलाइन आने की योजना बनाने की हो, तो भारत की सबसे बड़ी पी2पी लेंडिंग कंपनी फेयरसेंट.कॉम उनके लिए एक पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरी है। आज के माहौल में, जहां निवेश में कभी—कभार ही उम्मीद के अनुसार रिटर्न मिलता है और बैंकों जैसे संस्थानों में रखी हमारी ज्यादा बचत उन्हें सेवा शुल्क का भुगतान करने में ही चली जाती है, वहीं फेयरसेंट पहले से ही सत्यापित कर्जदारों को सीधे पैसे ऋण में देने और अपने निष्क्रिय धन पर कुछ अतिरिक्त आय कमाने का अनोखा मौका देता है। पारंपरिक ऋणदाताओं को यह प्लेटफार्म आकर्षक लगता है क्योंकि अब वे फेयरसेंट के प्लेटफार्म के माध्यम से कई कर्जदारों तक पहुंच सकते हैं।फेयरसेंट का यह मॉडल पारंपरिक मॉडल्स की तुलना में बेहतर ब्याज दर देता है क्योंकि यह बिचौलियों को अलग करता है और ऋणदाताओं को अंतिम प्रयोक्ता यानि कर्जदार से सीधे मिलाता है। पारंपरिक तौर पर, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान कम ब्याज दर (जैसे 6-10%) पर पैसे इकट्ठा करते हैं (बचत खाते या नियत या आवर्ती जैसे जमा के माध्यम से) और इसे कर्जदारों को काफी ज्यादा दरों (18-36%) पर ऋण देते हैं। इस मार्जिन का इस्तेमाल बड़े खर्चों का भुगतान करने के लिए किया जाता है जैसे कि हजारों कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करना और सैकड़ों शानदार शाखाओं को मैंटेन करना, आदि। फेयरसेंट कर्जदारों और ऋणदाताओं को सीधे मिलाता है, जिससे बिचौलियों का खर्च बचता है और कर्जदार जल्दी और कम ब्याज दर पर ऋण पाने में सक्षम होता है और ऋणदाता को भी बैंक डिपॉजिट में बेकार पड़े फंड्स से बेहतर रिटर्न्स कमाने की सुविधा मिलती है।

Posted by: | Posted on: April 9, 2018

टीवी एक्टर सारा खान ने किया Paramitas कलेक्शन लांच 

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |मशहूर ब्रांड परामिटास वाइ पल्लवी अग्रवाल का एक कलेक्शन शनिवार को सेक्टर 9 में लांच किया गया। इस मौके पर टीवी एक्टर सारा खान और एसीपी आत्मराम ji ने कलेक्शन की लांचिंग की। सारा खान ने कहा कि मशहूर ब्रांड का नया कलेक्शन फरीदाबाद में आने से यहां के लोगों को अब दिल्ली और पंजाब खरीदारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। लोगों को अपने शहर में स्टाइलिस ब्रांड का कपड़ा मिल सकेगा। इस कार्यक्रम का आयाेजन कर रही स्टारवर्ज कंपनी की सीमा गुम्बर ने कहा कि कुछ लोग स्टाइलिश और सबसे अलग दिखने के लिए कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं, लेकिन कई बार समझ नहीं पाते हैं कि कहां से शॉपिंग करें। इस ब्रांड के अधिकांश खरीदार इंटरनैशनल है लेकिन अब स्टाइलिश ब्रांड के शाैकीन को कहीं जाने की जरुरत नहीं है। इस अवसर पर असोससिएट पार्टनर में साइन ज्वैलर्स, मेकअप आर्टिस्ट रिचा भनोट, तानबेस से गीतांजली शामिल रही। कार्यक्रम में एमटीवी splitsvilla की आर्टिस्ट जैकलीन लेडली और असोसिएटेड पार्टनर माधवी सहित अनेक मेंबर मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग का शानदार समापन

नई दिल्ली/फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) |भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक एस्कॉर्ट्स लिमिटेड द्वारा शुरु की गई कॉर्पोरेट क्रिकेट लीग ष्एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीगष् के प्रथम सीज़न का सफलतापूर्वक समापन हो गया। फरीदाबाद के नाहर सिंह स्टेडियम में खेले गए सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम पीटी इंजन वॉरियर्स ने टीम राउडी बॉयज़ को एक रोमांचक मुकाबले में दो विकेटों से हराया। एस्कॉर्ट्स द्वारा आयोजित अपनी तरह के इस पहले मुकाबले को देखने के लिए कंपनी के फरीदाबाद निवासी सभी कर्मचारियों के परिवार और दोस्त भी पहुंचे थे।

टूर्नामेंट के बाद हरिंदर गोसांई को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गयाए जबकि पवन रावत को मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब दिया गया। वहींए श्रेष्ठ गेंदबाज़ए बल्लेबाज़ और विकेट कीपर की ट्रॉफी क्रमशः विजेता टीम के अजयए केएमसी टाइटन्स के जितेंद्र त्राही और पीटी राइज़िंग स्टार्स के अमनदीप ने जीती।

इस पहल के बारे में  निखिल नंदा मैनेजिंग डायरेक्टरए एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने बतायाए श्किसी भी संगठन के सफल संचालन के लिए सबसे ज़रूरी यह है कि उसके सभी कर्मचारी एक टीम के रूप में काम करें। एस्कॉर्ट्स प्रीमियर लीग की शुरुआत हमारे सभी विभागों के कर्मचारियों के बीच आपसी संबंधों को मज़बूत बनाने और उनमें टीम भावना पैदा करने के लिए की गई है। इसके प्रथम सीज़न में हासिल हुए शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए निकट भविष्य में हम ऐसे ही कई अन्य आयोजन करने की योजना रखते हैं। इससे हमारे कर्मचारियों में नई ऊर्जा आएगी और सभी एस्कॉर्टियंस के बीच भाईचारे की भावना विकसित होगी।श्

तनाव भरे कॉर्पोरेट जीवन में थोड़ा उत्साह लाने के उद्देश्य से शुरु किये गये एस्कॉर्ट्स प्रीमियर क्रिकेट लीग में 23 टीमों ने हिस्सा लियाए जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों से 368 कर्मचारियों का समावेश रहा। इस सीज़न में 3 महीनों से अधिक समय के दौरान कुल 17 मैच खेले गए।

अशोक गुप्ताए हेड मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस, बीण् एसण् डागर, हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस, बिपिन शर्माए हेड, एम्पलॉयी रिलेशंस  फार्मट्रैकए , मनोज जैनए हेड,एम्पलॉयी रिलेशंस दृ पावरट्रैक और एसण् पीण् त्यागी, सीनियर मैनेजरए फार्मट्रैक तथा  संदीप शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर, पावरट्रैक ने विजेता टीम को चैम्पियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल भी प्रदान किये गये।एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनोंए मैटेरियल हैंडलिंगए निर्माण उपकरणोंए रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरणए रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।

Posted by: | Posted on: April 8, 2018

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक में राज्य के व्यापारियों को विभिन्न सौगातों के तोहफे दिए

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने  रोहतक में राज्य के व्यापारियों को विभिन्न सौगातों के तोहफे दिए, जिनमें मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में व्यापारियों को 5 लाख रुपये के बीमे की सुविधा, व्यापारी कल्याण बोर्ड की समितियां बनाने, व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उनके स्टॉक व भवन के अनुरूप 5 से 25 लाख तक की क्षतिपूर्ति योजना, व्यापारियों को 20 प्रतिशत कम कलेक्टर रेट पर दुकानों को अपने नाम करवाने की सुविधा, व्यापारियों को 20 साल पुराने वैध कब्जों को आज के रेट के आधार पर अपने नाम रजिस्ट्री करवाने की सुविधा, मंडियों में व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, टेंट व्यापारियों की शहरों में एंट्री संबंधी समस्या का समाधान जिला समितियों के माध्यम से करवाने की घोषणाएं की। 
मुख्यमंत्री  मनोहर लाल आज रोहतक में आयोजित विराट व्यापारी सम्मेलन को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में व्यापारियों को 5 लाख रुपये के बीमे की सुविधा प्रदान की जाएगी और इसका प्रीमियम व्यापारी कल्याण बोर्ड व प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाने वाले सभी व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा और बीमे का प्रीमियम भी व्यापारी कल्याण बोर्ड व प्रदेश सरकार द्वारा आधा-आधा वहन किया जाएगा।  इसके अलावा, मु यमंत्री ने घोषणा की कि व्यापारियों की सुविधाओं और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला स्तर पर भी व्यापारी कल्याण बोर्ड की समितियां बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उनके स्टॉक व भवन के अनुरूप 5 से 25 लाख तक की क्षतिपूर्ति योजना बनाई जाएगी। इसके लिए बीमा कंपनियों से बात की जाएगी जिसका प्रीमियम भी व्यापारी कल्याण बोर्ड व सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।       
  उन्होंने व्यापारियों को 20 प्रतिशत कम कलेक्टर रेट पर दुकानों को अपने नाम करवाने की सुविधा देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को 20 साल पुराने वैध कब्जों को आज के रेट के आधार पर अपने नाम रजिस्ट्री करवाने की सुविधा भी सरकार देगी। व्यापारी कल्याण बोर्ड की मांग पर मु यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के बाजारों तथा मंडियों में व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बाजारों में शहरी स्थानीय निकाय तथा मंडियों में मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सीसीटीवी लगवाने का कार्य करवाया जाएगा। इसी प्रकार टेंट व्यापारियों की शहरों में एंट्री संबंधी समस्या का समाधान जिला समितियों के माध्यम से करवाया जाएगा।   मु यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि व्यापारियों को जोखिम मुक्त माहौल प्रदान करने की दिशा में गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं।  
जीएसटी कम करने की मांगों के संबंध में उन्होंने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी सभी मांगें जीएसटी काउंसिल को भेज देंगे जो इस संबंध में निर्णय लेने वाली अखिल भारतीय संस्था है। इसी प्रकार, वाहनों की वहन क्षमता को बढ़ाने की मांग को भी उन्होंने केंद्र सरकार के पास भिजवाने का आश्वासन दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे भी आपकी तरह 8 साल तक व्यापार करने का अनुभव रहा है जिसके चलते मैं व्यापारियों की समस्याओं को समझता हूं। अनेक पुराने मसलों को एक बार में ही खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार वन टाइम स्कीम के अंतर्गत प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देगी। प्रदेश में व्यापारियों को स्वच्छ व डर रहित माहौल देने का काम हमने किया है। पूर्व की सरकारों में व्यापारियों से फिरौतियां मांगी जाती थीं, उन्हें डराया-धमकाया जाता था और जेलों से उनके लिए आदेश आते थे। इन सब अपराधियों को सरकार में बैठे व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त होता था। हमने व्यापार व उद्योग फले-फुले, ऐसा वातावरण व्यापारियों को दिया है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुविधा के लिए तथा उन्हें इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति दिलाने के लिए पिछले साढ़े तीन साल में अनेक कार्य किए गए हैं। अनेक व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया गया है। ई-टेंडरिंग व ई-असेसमेंट की सुविधा के अलावा व्यापारी ऑनलाइन अपील भी कर सकते हैं और उन्हें कार्यालयोंं के चक्कर काटने से निजात दिलवाई गई है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह दूसरा सम्मेलन है जबकि इससे पहले शायद ही किसी सरकार ने व्यापारियों की मांगों पर विचार के लिए ऐसे स मेलन किए हों। उन्होंने व्यापारियों को देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी बताते हुए इन्हें सरकार के लिए टैक्स संग्रह करने वाला महत्वपूर्ण स्रोत बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा को देश का मॉडल राज्य बनाया जाएगा जिसके लिए उन्होंने व्यापारियों से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तो प्रदेश ईज ऑफ डूइंग (उद्योग-धंधों की स्थापना में सहुलियतें देने के मामलों) में 14वें स्थान था जो 2016 में छठे स्थान पर पहुंचा। इस समय अप्रैल में फिर से इसकी रैंकिंग का कार्य चल रहा है जिसमें हम दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं और जल्द ही हमारी नीतियों के चलते हम इस मामले में देश में पहले नंबर पर होंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बीबीसी (बदली, भरती और सीएलयू) की सरकार नहीं है बल्कि सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना के साथ पूरे प्रदेश का समान विकास करने वाली सरकार है। वर्तमान सरकार ने हरियाणा को देश का पहला कैरोसिन मुक्त राज्य बनाया है। प्रदेश के हर घर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर पहुंचाया गया है। सरकार ने पारदर्शी तबादला नीति लागू करके भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। उन्होंने जिक्र किया कि अभी हाल ही में भर्तियों के लिए पैसे लेने वाले एक बड़े गिरोह को पकड़ा गया है जिसे हमने जेल की सलाखों के पीछे भिजवाने का काम किया है। भ्रष्टाचार प्रदेश के किसी भी कोने में हो, हम उसे निकाल बाहर करेंगे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने वर्तमान सरकार को व्यापारी, किसान और मजदूर की हितैषी सरकार बताया जिनके सामूहिक प्रयासों से ही देश आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हर वर्ग का भला चाहता है और हमेशा यही दुआ करता है कि किसान खुशहाल बने। समाज की उन्नति में ही अपनी उन्नति देखने वाले व्यापारी वर्ग की भलाई के लिए प्रदेश सरकार दिन-रात काम कर रही है। प्रदेश में व्यापार के लिए स्वस्थ माहौल बनाने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों की खुलकर सराहना की।
शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने रोहतक को अपनी कर्मभूमि बताते हुए बताया कि इसी धरती पर प्रदेश का शांतिपूर्ण वातावरण व आपसी भाईचारा खराब करने का षड्यंत्र रचा गया था जिसमें वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु का घर भी जल गया था। लेकिन प्रदेश सरकार ने तत्परता दिखाते हुए उपद्रवियों द्वारा जलाई गई 2476 दुकानों के मालिकों को एक माह के भीतर 102 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया और उनके जख्मों पर मरहम लगाया। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग ग्रामीण क्षेत्र व किसान वर्ग के साथ-साथ समाज व धर्म की भलाई में लगा रहता है और भाजपा इनकी भलाई में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने प्रदेश में सरसों की सरकारी खरीद शुरू करवाई है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर दुख-दर्द में 24 घंटे व्यापारियों के साथ खड़ी है।
        वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इतिहास में इतना बड़ा व्यापारी सम्मेलन आज तक किसी सरकार द्वारा आयोजित नहीं किया गया जबकि वर्तमान सरकार द्वारा यह दूसरा सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बुरी नजर रखी जाती थीं, उन्हें डराया-धमकाया जाता था और उनसे फिरौतियां वसूली जाती थीं। पूर्व में सरकार चलाने वाले रहनुमाओं ने ही अपनी सरकार न बनने के दुख में व्यापारियों पर जुल्म ढाया और उनकी दुकानें जला दी गई अथवा लूट ली गई। लेकिन वर्तमान सरकार आने के बाद व्यापारी भयमुक्त होकर अपना कारोबार कर रहे हैं।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि मैं रोहतक की बेटी हूं और व्यापारी परिवार में जन्मी हूं। इस नाते रोहतक में आयोजित व्यापारियों के इस सम्मेलन के लिए सभी को बधाई देती हूं। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग सदियों से देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। वह अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा रहा है जिसने महाराज अग्रसेन के सिद्धांत को आगे बढ़ाते हुए हमेशा समाजवाद को मजबूत किया है। देशहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े फैसलों में भी व्यापारी खुश होकर सहयोग करते हैं और अपनी राष्ट्रप्रेम की भावना का परिचय देते हैं। व्यापारियों के हितों के लिए पूर्ववर्ती सरकारों के समक्ष भी व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की मांग समय-समय पर रखी गई लेकिन इसे पूरा करने का कार्य वर्तमान सरकार द्वारा ही किया गया। उन्होंने सरकार द्वारा व्यापारियों के हित में शुरू की गई अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। 
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सफल आयोजन की बधाई देते हुए रोहतक की भूमि को समरसता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों पर पूरी तरह से खरी उतरी है।
सहकारिता राज्यमंत्री व सम्मेलन के आयोजक मनीष ग्रोवर ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री के सम्मान में पूरे प्रदेश के व्यापारी यहां आए हैं, उसी प्रकार मुख्यमंत्री भी व्यापारियों के हितों में निर्णय लेने से कभी कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया है। ऐसा कार्य आज तक कोई सरकार नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश से बदमाशों को खत्म करते हुए गुंडाराज व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का काम किया है।
व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन गोपालशरण गर्ग ने मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों का स्वागत करते हुए व्यापारियों की ओर से मांगपत्र पढ़ा। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं लेकिन आज तक किसी सरकार ने व्यापारियों की सुध नहीं ली। वर्तमान सरकार ने अपने साढ़े तीन साल में ही व्यापारियों की भलाई के लिए अनेक फैसले लिए हैं। व्यापारियों व सरकार के बीच कड़ी के रूप में हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जो एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कैबिनेट के अधिकतर मंत्रियों के साथ सम्मेलन में आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
 सम्मेलन को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अपनी मांगों व समस्याओं के लिए सडक़ों पर उतरने पर पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा व्यापारियों पर लाठीचार्ज किया जाता था लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है। व्यापारियों व उद्योगपतियों की सुविधा के लिए एक सप्ताह के भीतर बिजली कनेक्शन मिलता है और उनके हित सरकार के हाथों में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
      व्यापारी सम्मेलन को श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद रमेश कौशिक, रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास तथा लाडवा विधायक पवन सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड, प्रदेश भर के विभिन्न व्यापार मंडलों, संघों व एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया व उनका आभार जताया।
     इस अवसर पर भाजपा के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, विधायक लतिका शर्मा, हिसार विधायक डॉ. कमल गुप्ता, बहादुरगढ़ विधायक नरेश कौशिक, कुलवंत बाजीगर, घनश्याम सर्राफ, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, व्यापारी कल्याण बोर्ड सदस्य रवि सैनी, सतीश जोशी, प्रदेश महासचिव संजय भाटिया, गौसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला, गुलशन भाटिया, रत्नेश बंसल, अरुण सर्राफ, जोगेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व व्यापारी उपस्थित थे
Posted by: | Posted on: April 6, 2018

एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टर की गिरफ्तारी पर कांग्रेसियों ने जताया अशोक तंवर का प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर आभार

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । जनता के खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को धोखे से हड़पने वाले एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों की गिरफ्तार के बाद जिले के कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 स्थित प्रदेश सचिव सुमित गौड़ के कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर का आभार जताते हुए कहा कि उनके द्वारा सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों को बीती रात दिल्ली से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई सालों से लोगों की पूंजी हड़पे बैठे इन लोगों को सरकार व प्रशासन ने सरंक्षण दिया हुआ था, जिसके चलते यह बचते रहे थे परंतु परंतु कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने इस मजबूती से इस मुद्दे को उठाया, उससे सरकार व प्रशासन पर दबाव बना और पुलिस ने इन लोगों को धर दबोचा। प्रेस वार्ता के दौरान समाजसेवी व उद्योगपति सरदार कुलबीर सिंह, प्रदेश महासचिव पं. राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. एस.एल. शर्मा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, महिला नेत्री रेनू चौहान व प्रदेश सचिव सुमित गौड़ ने संयुक्त रुप से कहा कि एसआरएस ग्रुप के डायरेक्टरों की हुई गिरफ्तारी से आज फरीदाबाद ही नहीं अपितु गुडग़ांव, पलवल, होडल व मेवात के लोग भी श्री तंवर को दुआएं देते हुए कामना कर रहे है कि ऐसे जननेता को हरियाणा प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि जिस प्रकार से इन फाईनेंसरों ने अपने मायाजाल में लोगों को फंसाकर उनकी जिंदगीभर की पूंजी हड़प ली और अपने रुपए मांगने पर ये लोग असामाजिक तत्वों से उन्हें धमकी व मारपीट भी करवाते थे, अब कानून के शिकंजे में आने के बाद उनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। कांग्रेसियों ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों ने मिलकर पिछले दिनों एसआरएस पीडि़त मंच के माध्यम से आयोजित प्रेस वार्ता में डा. अशोक तंवर को बुलाकर इस मुद्दे को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उठवाया और जिससे सरकार व प्रशासन पर कार्यवाही का दबाव बना और आज सभी धोखेबाज पुलिस की सलाखों के पीछे है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से ग्रुप के पीडि़तों में आस बंधी है कि अब शायद उनके खून पसीने की गाढ़ी कमाई उन्हें मिल जाए और जहां तक पुलिसिया कार्यवाही की बात है तो कांग्रेस पार्टी ऐसे धोखेबाजों के खिलाफ पुलिस प्रशासन से कड़ी से कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग करती है।

Posted by: | Posted on: March 29, 2018

राष्ट्रपति भवन में उद्योगपति एस एस बांगा रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार पुस्तक राष्ट्रपति को भेंट करते हुए। 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। सार्क चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जनरल असेंबली मेंबर एस एस बांगा ने अपनी संपादित रूपांतरण: तिहाड़ से हरिद्वार तक पुस्तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की। यह पुस्तक कैदी सुधार पर लिखी गई है। किस तरह योग, आध्यात्म के जरिए अपने अंदर सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस पुस्तक के माध्यम से बताया गया है।
बांगा ने बताया कि राष्ट्रपति ने पुस्तक के उद्देश्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इस पुस्तक को पढऩे का भी आश्वासन दिया। बांगा संबध हैल्थ फाउंडेशन और वायॅस ऑफ टोबेको विक्टिम के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा थे। जिन्होंने राष्ट्रपति से मिलकर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थाअेां के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने की मांग की। इसका नेतृत्व सीवान बिहार से सांसद ओम प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान उद्योगपति बांगा ने औद्योगिक नगरी में तेजी से कैंसर से हो रही मौत से भी राष्ट्रपति को अवगत कराया। शहर में तेजी से जल व वायु प्रदूषण की वजह से जानलेवा बीमारियां पैर पसार रही है।
Posted by: | Posted on: March 29, 2018

एमजी मोटर ने भारत के लिए प्रतिबद्धता को मजबूती दी; डीलरशिप एक्सपीरियंस

( विनोद वैष्णव ) | एमजी मोटर इंडिया ने आज भारतीय मार्केट के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए देश में अपनी तरह के पहले डीलरशिप एक्सपीरियंस इवेंट का आयोजन किया। इस इवंट का उद्देश्य भारत में अपने ऑपरेशंस के लिए सही पार्टनर्स का चुनाव करना था। मार्च 11, 2018 को वेबसाइट पर संभावित डीलर्स के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे और 2,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। एमजी मोटर इंडिया ने मुंबई में पश्चिम भारत से आए संभावित डीलरों के साथ अपना बिजनेस प्लान भी शेयर किया। एमजी मोटर ब्रांड सिनर्जी को कॉम्प्लीमेंट करने वाले डीलर्स का पता लगाने कंपनी एक्सटेंसिव इवैल्यूशन प्रोसेस संचालित करेगी। प्रमुख सिलेक्शन पैरामीटर्स में मार्केट में अच्छी विश्वसनीयता, स्थानीय बाजार की जानकारी, वित्तीय पृष्ठभूमि, डिजिटल सैवीनेस, एक्सीलेंस ऑपरेशनल इफिशियंसी और डिफ्रेंशिएटेड सर्विस कमिटमेंट को डिलीवर करने की क्षमता शामिल हैं, जो इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को पार करें और नए बेंचमार्क स्थापित करें।एमजी मोटर इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव चाबा ने कहा, जिस तरह हमारा फोकस कर्मचारियों और विविधता पर रहता है, वैसी ही कोर फिलोसॉफी हमारे डीलर्स के लिए भी रहेगी क्योंकि आखिर वे ही कस्टमर्स के लिए एमजी ब्रांड का चेहरा होंगे। अम्ब्रेला थीमः टूगेदर वी ग्रो के आसपास केंद्रित, हमारी डीलर पॉलिसी में व्यापार के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्ण पारदर्शिता और पारस्परिक सम्मान पैदा करना है।चाबा ने कहा, डिजिटलाइजेशन और बिजनेस एनालिटिक्स पर उच्च-स्तरीय जोर देने के साथहम अपने डीलर पार्टनर्स को एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम प्रदान करेंगेजिससे उन्हें अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से और लाभप्रद रूप से चलाने में मदद मिलेगी। इस प्रयास का व्यापक लक्ष्य ग्राहक को श्रेष्ठतम अनुभव प्रदान करना है। हम नॉन-ऑटोमोटिव व्यापार से जुड़े विविध साझीदारों को भी साथ जोड़ना चाहते हैं, जिनका ऑर्गेनाइज्ड कस्टमर-ओरिएंटेड रिटेल इंडस्ट्री में अच्छा अनुभव हो।  ‘मेक इन इंडिया’ इनिशिएटिव के हिस्से के तौर पर, एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में घोषणा की कि वह क्यू2 2019 में अपने पहले वाहन को लॉन्च कर देगी। उसके बाद हर साल भारतीय बाजार में एक नया प्रोडक्ट लाया जाएगा। पैरेंट कंपनी एसएआईसी के मजबूत आरएंडडी प्रयासों के आधार पर कार निर्माता कंपनी नए एनर्जी वाहनों को पेश करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके साथ ही वह अन्य संबंधित पक्षों के साथ मिलकर व्यावसायिक तौर पर टेक्नोलॉजी को लागू करने के लिए काम करना चाहती है। हलोल प्लांट का पुनर्निर्माण तेजी से चल रहा है, जिसमें नई प्रेस शॉप का निर्माण भी शामिल है। इसके साथ ही कंपनी कई सप्लायर्स के साथ बातचीत के अंतिम दौर में है ताकि अपने वाहनों में उच्चस्तरीय लोकलाइजेशन हासिल कर सके। एमजी मोटर इंडिया इसके साथ ही एक फ्यूचर-रेडी संगठन का निर्माण करने की कोशिश कर रहा है, जो न केवल युवा और स्मार्ट वर्क कल्चर में बल्कि विविधता में भी इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। कंपनी के कुल वर्कफोर्स में 22 प्रतिशत हिस्सेदारी महिलाओं की है। साथ ही कंपनी की योजना भविष्य में ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिला कर्मचारियों को नियुक्त करने की है।