राजनीती

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 24, 2018

केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने समाजसेवी व उद्योगपति अरूण बजाज से मिलकर किया विचार विमर्श

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री विपुल गोयल सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनसम्पर्क अभियान के तहत आज राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष, मानव सेवा समितिके चेयरमैन व अग्रसेन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष  अरूण बजाज के सेक्टर-9 स्थित निवास पर पहुंचे एवं उन्हें सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों की बुकलेट भेंट की एवं सरकार की कार्यप्रणाली पर चर्चा की। इस मौके पर केबिनेट मंत्री  विपुल गोयल ने कहा कि देश व हरियाणा प्रदेश दिन दूनी रात चौगनी उन्नती कर रहा है जिसका श्रेय माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है जिनके नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश आगे की निरंतर बढता जा रहा है और इसमें देश व प्रदेश के उन प्रतिष्ठित लोगों का भी पूरा योगदान है जिन्होंने देश व प्रदेश के साथ खडे होकर सदैव उनकी सहायता की है। उन्होंने कहा कि अरूण बजाज एक सुलझे हुए उद्योगपति है और उन्होंने फरीदाबाद को बहुत कुछ दिया है ऐसे व्यक्तियों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस मौके पर अरूण बजाज ने कहा कि देश व प्रदेश की तरक्की उद्योगों से जुडी हुई है और सरकार ने कई जनहित की योजनाएं उद्योगो के लिए लागु की है जिसका लाभ उद्योग उठा भी रहे है और देश व प्रदेश का व्यापार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह उद्योग मंत्री  विपुल गोयल का आभार जताते है जिन्होंने हरियाणा के साथ साथ फरीदाबाद के उद्योगों के लिए कई तरह की योजनाओं को अपने मंत्रीत्व काल में लागू किया है जिसका लाभ हमें मिल रहा है। जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं।इस अवसर पर अरूण बजाज के बडे भाई  महेन्द्र बजाज, पवन बजाज, राज कुमार बजाज एवं  मंजु बजाज ने विपुल गोयल का स्वागत किया।

Posted by: | Posted on: June 24, 2018

प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल का निधन

पलवल( विनोद वैष्णव )। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मास्टर पूर्णलाल का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मास्टर पूर्णलाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार दोपहर सवा तीन बजे उन्होंनें अंतिम सांस ली। रविवार सुबह आठ बजे उनके पैतृक गांव मर्रोली (होडल) में अंतिम संस्कार किया।स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के निधन पर परिवार को सांत्वना देने मु यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा कि स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के विचारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सादा जीवन उच्च विचार वाले मास्टर पूर्णलाल का दुनिया से चले जाना पार्टी के लिए क्षति है। उन्होंने पाटी के लिए अपना जीवन लगा दिया। प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने में उनका बड़ा हाथ रहा। उन्होंने दूर-दराज जाकर पार्टी की नीतियों का गुणगान कर लोगों को भाजपा से जोड़ा। भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व गांव के सैकड़ों व्यक्तियों ने सच्ची व गहरी संवेदना जताई। स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल ने 1992 में बीजेपी का दामन थामा था। 2005 में स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा। उनके निधन का समाचार सुनकर भाजपा नेताओं को गहरा दुख पहुंचा। कई दिग्गज नेता उनके करीबी रहे।स्वर्गीय मास्टर पूर्णलाल के निधन पर प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, विधायक उदयभान, भाजपा पलवल जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरत, मंडलाध्यक्ष रामकिशन, गुरूकुल मंजावली के आचार्य जयकुमार, टूरिज्म विभाग सूरजकुंड के एडीएम राजपाल, सहायक सूचना जनसंपर्क अधिकारी (हरियाणा भवन दिल्ली) मुकेश धामा, पूर्व चेयरमैन ब्लॉक समिति मास्टर प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद खेमचंद, लेक्चरर जगमोहन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति दाह संस्कार में पहुंचे।

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

चंदावली की पंचायत ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा पांच लाख का चेक

( विनोद वैष्णव )। चंदावली की पंचायत ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा पांच लाख का चेक। आज पुलिस कमिश्नर कार्यालय 21 सी मे गांव चंदावली की पंचायत की तरफ से वंहा के सरपंच ने अपनी पुरी पंचायत के साथ के साथ पुलिस और जनता की भागेदारी कार्यक्रम के तहत डी एल एफ की सी आई ए चौकी के जीर्णोद्धार के लिये पांच लाख का चेक आईपीएस पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लों को सौंपा। इस अवसर पर सरपंच गिरिराज यादव ने कहा हम अपने गांव के साथ अपने शहर फरीदाबाद की भी तरक्की चाहते हैं।कमिस्नर साहब ने संरपंच और उनके साथियों से गांव के दूसरे विकास कार्यों की भी जानकारी ली तथा जल संरक्षण व पर्यावरण संतुलन जैसे मुद्दों पर चर्चा की। पंचायत ने पुलिस कमिश्नर को पौधा रोपण के लिये आमन्त्रित किया। और कमिस्नर साहब ने ग्रामीणों को आने का आश्वासन दिया।और चैक के लिये धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सरपंच गिरिराज यादव मेंबर पंकज सैनी. कमल फौजदार. भीम सिंह. महेंद्र सैनी.किशन चैन.मनवीर चहल.बुढे राम आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।।

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

सुमित गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया केशव चंद यादव का स्वागत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने युवा कांग्रेस कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव का उनके कार्यालय पर मुंह मीठा कराते हुए जोरदार स्वागत किया। श्री गौड़ सहित अन्य कांग्रेसियों ने उम्मीद जताई कि श्री यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेस और मजबूत होगी और 2019 में देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अह्म भूमिका निभाएगी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नरेश गोदारा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, वरुण बंसल, भोला ठाकुर आदि मौजूद थे। उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए केशवचंद यादव ने कहा कि कांग्रेस एक पार्टी नहीं बल्कि एक विचारधारा है और आज हर व्यक्ति पार्टी के साथ जुडऩे के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठ और जुमलों से परेशान हर वर्ग अब पुन: कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सकारात्मक एवं युवा सोच के चलते पार्टी निरंतर मजबूत हो रही है और 2019 में कांग्रेस फिर से केंद्र में विजयी परचम फहराएगी। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि वह एकजुट होकर कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के बारे में भी लोगों को जागरुक करें। इस मौके पर सुमित गौड़ ने श्री यादव को विश्वास दिलाते हुए कहा कि फरीदाबाद के कांग्रेसी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और ग्रास रुट पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए है वहीं भाजपा सरकार से त्रस्त लोगों की आवाज को भी धरने-प्रदर्शनों के माध्यम से बुलंद करके एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रहे है।

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल का फरीदाबाद आने पर सुरेन्द्र शर्मा ने किया स्वागत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में भव्य सम्मान समारोह में आये प्रोफेसर गणेशीलाल का अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने जोरदार स्वागत किया और उनको मंगलमयी शुभकामनाएं दी।सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज उन्होंने ओडिशा का राज्यपाल बन पाए है और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही उनका संकल्प रहा है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, मेयर सुमन बाला सहित हजारों की संख्य़ा में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

नरियाला के महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सिलेक्शन होने पर नरियाला के होनहार बेटा महेश शर्मा का अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने जोरदार स्वागत किया और उनको मंगलमयी शुभकामनाएं दी। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि महेश शर्मा ने न केवल फरीदाबाद का बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए यह गौरव की बात है, उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। अपनी अथक मेहनत एवं लगन से उन्होंने दिखा दिया है कि ब्राह्मणों को न किसी आरक्षण की जरूरत है और न ही किसी प्रकार की सहायता की। वो अपने बल पर अपनी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर जीवन में वह हर मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिनसे न केवल समाज बल्कि पूरा देश गौरवान्वित होता है। बबली ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी है, मगर इसके बदले उन्होंने कभी कुछ नहीं मांगा। क्योंकि वह जानते हैं, देश के लिए कुछ भी करना हमारा फर्ज है और हमें उसके बदले कुछ अपेक्षा रखने का हक नहीं। इस अवसर पर पं कृष्ण कान्त, पं एल आर शर्मा, पं ओ पी शास्त्री, पं ललित, पं मोहित, पं हरीश कुलेना, पं त्रिलोक चंद शास्त्री, पं दुर्गेश, पं जयन्ती सहित समस्त ग्रामवासियों ने महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी।
Posted by: | Posted on: June 21, 2018

फरीदाबाद में ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल का किया गया भव्य स्वागत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज मैं ओडिशा का राज्यपाल बन पाया हूं और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही मेरा संकल्प है। ये विचार ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने एनआईटी फरीदाबाद के नगर निगम सभागार में व्यक्त किए जहां उनके स्वागत में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, मेयर सुमन बाला सहित हजारों की संख्य़ा में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रोफेसर गणेशी लाल का बीजेपी जिला कार्यकारिणी के साथ विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भी सम्मान किया। इस मौके पर प्रोफेसर गणेशीलाल ने कहा कि ओडिशा का राज्यपाल बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा के माध्यम से आदिवासी और गरीब तबके को ऊपर उठाने की रहेगी। उन्होने कहा कि हरियाणा वासियों से मिले प्यार से वो ओडिशा के राज्यपाल बन पाए हैं। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल जैसी हस्तियों ने ही हरियाणा में बीजेपी का संगठन खड़ा किया और उन्ही के प्रयासों से आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। उन्होने कहा कि ये पहली बार है कि एक साथ हरियाणा के दो राज्यपाल हैं । उन्होने कहा कि आचार्य देवव्रत को हिमाचल का राज्यपाल बनाने के बाद प्रोफेसर गणेशीलाल को ओडिशा का राज्यपाल बनाकर बीजेपी सरकार ने हरियाणा का मान बढ़ाया है। उन्होने कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल का व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल से उन्होने राजनीति के बहुत से गुर सीखें हैं। उन्होने कहा कि विधानसभा में बोलने के लिए वो अक्सर प्रोफेसर गणेशीलाल से सलाह लिया करते थे।

प्रोफेसर गणेशीलाल ने किया महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय का निरीक्षण

फरीदाबाद में भव्य सम्मान समारोह के बाद प्रोफेसर गणेशीलाल कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशन में फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा बादशाह खान सरकारी अस्पताल में चलाए जा रहे महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय भी पहुंचे, जहां 5 रूपये में छोले चावल और दस रूपये में भरेपट भोजन मिलता है। विपुल गोयल ने उन्हे जानकारी दी किस तरह सस्ता उत्तम गुणवत्ता का भोजन लोगों को परोसा जाता है। उन्होने कहा कि यहां खाने की क्वालिटी और स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है। प्रोफेसर गणेशीलाल ने महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय की तारीफ की और यहां का खाना भी चखा। उन्होने कहा कि अंत्योदय के लिए चलाई जा रही इस तरह की योजनाओं में सभी सक्षम लोगों को सहयोग करना चाहिए और विपुल गोयल की ये पहल वाकई सराहनीय है।

Posted by: | Posted on: June 20, 2018

सम्पर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पैदल दौरा :-बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी जिला सचिव बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सम्पर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पैदल दौरा कर केंद्र की भाजपा सरकार के चार साल के कार्यों की जानकारी देकर हरियाणा सरकार के कार्यो के भी पर्चे व् पुस्तिका भेंट की। इस मौके पर ग्रामीणों ने बिजेन्द्र नेहरा को आशीर्वाद दिया और कहा कि बिजेन्द्र नेहरा समय समय पर क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाते है एवं उन्हें भी हल करवाने में अपनी सदैव अहम भूमिका निभाते है।
इस मौके पर बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के समयपुर, करनेरा, भनकपुर, दुदौला, आमरू, आलाहपुर, अलावलपुर, कटेशरा, पलवल आईटीआई आदि कई गावों में सरपंचो, जिला पार्षदों, ब्लाक समिति मेम्बरो सहित गांवो की प्रमुख सरदारी से मिलें एवं उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो वायदे जनता से चुनावों से पूर्व किये थे वह सभी क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने सबका साथ सबका विकास को लेकर चली है और इससे जनता भी बखूबी समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, केन््रदीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के प्रयासों से हरियाणा न.1 पर पहुंच चुका है और हर वर्ग आज भाजपा की कार्यप्रणाली से पूरी तरह से संतुष्ट है।
बिजेन्द्र सागरपुर ने कहा कि गांव हो, कालोनी हो, शहर हो सभी जगह एक समान विकास ओर सभी वर्गो को सम्मान दिया जा रहा है। आज हरियाणा प्रदेश का हर जिला विकास से सराबोर है और हर वर्ग इस सरकार को आगामी 2019 में भी सत्ता की कमान सौंपने का मन बना चुका है।
इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान श्री नेहरा ने भगत सिंह आईटीआई प्रिंसीपल, समयपुर सरपंच कमलेश पत्नी नरेश, अनराुधा सरपंच पत्नी राजबीर करनेरा, सुरेन्द्र तेवतिया ब्लाक मेंबर, राजेश सरपंच कटेसरा, गोपाल पूर्व सरपं ओमप्रकाश पूर्व सरपंच, गोविंद तेवतिया, रामचरण गहलोत, सतीश सौरव, नरेश गोला, सुरेश गोला, राकेश, बीरपाल, प्रदीप तेवतिया आदि सहित कई गांवो के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा की नीतियों से अवगत कराया।

Posted by: | Posted on: June 20, 2018

कृष्णपाल गुर्जर ने 15 करोड़ रूपये की लागत बने नवनिर्मित सिक्स-लेन पुल का उदघाटन किया

होडल( विनोद वैष्णव )। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को होडल में  हसनपुर चौक राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 15 करोड़ रूपये की लागत बने नवनिर्मित  एक किलोमीटर लम्बे सिक्स-लेन पुल तथा अण्डरपास पुल(पीयूपी)का उदघाटन किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, मार्किट कमेटी होडल के चेयरमैन जगमोहन गोयल, नगर परिषद के चेयरमैन राजगोपाल, भाजपा मण्डलाध्यक्ष जय सिंह चौहान ,भाजपा के संजय गुर्जर , राधेश्याम कालड़ा जिला पार्षद चन्दन सिंह तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के आरंभ हो जाने से होडल शहर में यातायात और अधिक सुगम होगा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। सरकार ने दिल्ली से मथुरा-आगरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी बाधाएं दूर करने के उद्वेश्य से अनेकों पुलों का निर्माण करवाया है ताकि लोगों के समय व पैसे बचत हो।

उन्होंने कहा कि इस पुल का सौन्दर्यकरण का कार्य भी किया जाएगा। इसके दोनों तरफ  गौडोता चौक से उजीना ड्रेन तक पानी निकासी हेतु लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत से जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रेनेज भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे है। देश में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यों को तीव्र गति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग एक दिन में करीब 12 किलोमीटर बनता था लेकिन वर्तमान सरकार में यह औसत करीब 27 किलोमीटर प्रतिदिन की है।

श्री गुर्जर ने कहा कि पलवल शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एलीवेटिड पुल का निर्माण तीव्र गति से करवाया जा रहा है। सरकार ने केजीपी का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से पूरा करवाया तथा अब जल्द ही केएमपी का निर्माण भी पूरा होने वाला है।

Posted by: | Posted on: June 18, 2018

दीपक चौधरी ने अनाथ बच्चो को दिया ईद पर नायाब तोहफा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी ने ईद के त्यौहार पर एक मिसाल कायम की और अनाथ बच्चो को फल, मिठाई व कपड़े वितरित कर उनके चेहरो पर मुस्कान लौटाने का काम किया।
दीपक चौधरी ने बताया कि बल्लभगढ़ के सेक्टर.3 की मदीना मस्जिद में देश में अमन चैन की दुआ के लिए बैठे मुहम्मद इस्माइल उम्र 47 की अचानक ब्रेन हेमरेज की वजह से असमय मौत हो गयी। दिवंगत इस्माइल के चार बच्चे हैं जिसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। ईद के त्यौहार पर ये बच्चे अपने पिता की कमी महसूस कर रहे थे लेकिन इनके पिता तो अब इस दुनिया में रहे नहीं।
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैने सोचा क्यों ना बच्चो को ईद पर तोहफा दिया जाये ताकि वह इस पर्व को मना सके। उन्होंने कहा कि उनके पिता का साया सिर पर नहीं है परंतु मैं विश्वास दिलाता हूं कि इन बच्चो को कभी भी किसी भी चीज की जरूरत होगी उसके लिए मैं तैयार रहूंगा। उन्होंने बच्चे देश का भविष्य है और ऐसी उम्र में इस तरह का दर्द सहना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हम जैसे लोग तो एक जरिया बन सकते है बाकि सब तो भगवान की मर्जी है। इस मौके पर मस्जिद के ईमाम शरीफ अहमद,जाकिर हुसैन, जान मुहम्मद,केयर टेकर भी बच्चों के संग बाजार गए और पार्षद दीपक चौधरी की तारीफ की इस मौके पर बच्चों ने कहा कि दीपक चौधरी ने वाकई में हमें ईद पर नायाब तोहफा दिया है जिसे हम कभी भूल नहीं पायेंगे।
पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि मृतक इस्माइल को मैं काफ ी पहले से जानता था जब मुझे उनकी मृत्यु के बारे में पता चला तो मुझे काफी दु:ख पहुंचा। उन्होने कहा कि इन बच्चो के लिए वह प्रशासन व सरकार के सहयोग से इनकी मदद करने का प्रयास करूँगा।