शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 5, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया

एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया

होडल (विनोद वैष्णव )| एमवीएन विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने अनूठी पहल करते हुए शिक्षक दिवस का आयोजन किया जिसमें सभी को ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा गया |एमवीएन विश्वविद्यालय की प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा एवं कुलाधिपति संतोष शर्मा ने इस शुभ अवसर पर समस्त अध्यापक गण को शुभकामनाएं दी | विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के अलावा जीवन कौशल का सीखना भी अनिवार्य है | उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के अंदर कुछ नया करने की प्रतिभा होती है केवल उसे पहचानने की आवश्यकता है | विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने समस्त अध्यापक गण का उत्साहवर्धन एवं प्रेरित किया और कहा कि गुरु न केवल शिक्षा देता है बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाता है | इस अवसर पर एकेडमीक डीन, अकादमिक समन्वयक एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ने अपने विचार प्रकट किए | इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अध्यापकों के लिए बहुत ही मनोरंजक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया | प्रथम खेल प्रतियोगिता म्यूजिकल चेयर के विजेता उमाकांत सिंह एवं उपविजेता अश्वनी शर्मा रहे | द्वितीय खेल प्रतियोगिता किसमें कितना है दम की विजेता नम्रता एवं उपविजेता विनय नागर रहे | इस को सफल बनाने का श्रेय विद्यार्थियों ने संजय कुमार एवं प्याली गोपे को दिया

Posted by: | Posted on: September 3, 2020

फरीदाबाद जिला परिषद वार्ड नं 3 से भावी उम्मीदवार टीकाराम शर्मा से संपादक विनोद वैष्णव की खास बातचीत

जीवन परिचय :- टीकाराम शर्मा गांव खेड़ी कला के स्थायी निवासी हे | राजनीतिक विरासत कुछ नहीं है हमारे पास एवं योग्यता (M.A.,M.Ed,M.A. (YOGA),M.Lib.Sc.,LLB) | एवं राम विद्या मंदिर स्कूल के संचालक है जोकि अब हजारो बच्चो को शिक्षित कर ,विभिन क्षेत्रो में उच्च पदों पर कार्यरत है |

पृश्न :-समाज सेवा एवं राजनीती में क्या अंतर् है |
उत्तर :-बड़े बूढ़ो और विद्वानों,धर्म का साथ देने वाले लोगो ने कहा है कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करना ही समाज सेवा कहलाता है | शांति प्राप्त करने का केवल एक ही मार्ग है निस्वार्थ ,निष्काम सेवा करना | राजनीति का अर्थ है (राज करने की नीति ) राज के द्वारा लोगो की सेवा करना |

पृश्न :-आप जिला पार्षद पद वार्ड न 3 का चुनाव क्यों लड़ना चाहते है |
उत्तर :- मै यह निवेदन करना चाहता हूँ कि सेवा तो बिना चुनाव लड़े भी हो सकती है लेकिन मै यह बताना चाहता हूँ यदि अधिकार के साथ , जिम्मेवारी के साथ ,उत्तर दायीतत्व मिलता है तो सेवा करने का आनंद बढ़ जाता है | लेकिन कुछ कार्य ऐसे होते जो की किसी पद पर बैठ कर ही किये जा सकते है जैसे की विकास कार्यो के लिए सरकारी ग्रांट आदि |

पृश्न :-जिला परिषद् वार्ड न 3 में क्या प्रमुख समस्याओ को दूर करने का कार्य करेंगे |
उत्तर :- शिक्षा , चिकित्सा एवं कानून व्यवस्था , पानी निकासी , स्वच्छ पानी पीने की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में करना , स्वच्छता एवं युवाओ के लिए खेल
के लिए आधुनिक ओपन जिम आदि करवाना |

पृश्न :-अगर आपको जनता वोट देकर पार्षद बना देती है तो वार्ड न3 सबसे पहले क्या कार्य करेंगे |
उत्तर :- सर्व प्रथम कार्य होगा सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण क्योंकि महिलाए ही इस सृष्टि ,परिवार , समाज , शिक्षा ,संस्कार की नीव होती है | यदि उनके बारे में हम राजनीतिक नीतिया बनाने के बारे में नहीं सोचेंगे तो कौन पहल करेगा | मै नहीं हम महिलाओ की सुरक्षा के लिहाज से वार्ड के सभी गावों के मुख्य चौक ,चौराहो पर कैमरे लगवाने का कार्य करेंगे ताकि हमारी बहन – बेटिया सुरक्षित रह सके |

पृश्न :-वार्ड न 3 वोटर्स ,महिलाओ , युवाओ आदि को कोई सन्देश या अपील करना चाहेंगे |
उत्तर :- वार्ड न 3 की जनता से अपील है घर में रहे सुरक्षित रहे क्योंकि यह कोरोना काल है | ऐसे व्यक्ति को चुने जो आपके साथ हमेशा सुख दुःख में रहता हो | वैसे तो यह महिला आरक्षित वार्ड है और हमें महिलाओ को भी बढ़ावा देना चाहिये | अगर आगे महिला वार्ड आरक्षित रहता है तो मेरी धर्मपत्नी संध्या शर्मा वार्ड से चुनाव लड़ेंगी एवं क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से विजयी होंगी , धन्यवाद

Posted by: | Posted on: September 3, 2020

शिक्षक आजीवन शिक्षार्थी हैं

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| शिक्षक दिवस ’के रूप में मनाया जाता है, डॉ। सर्वपल्ली राधाकृष्णन, भारत के दूसरे राष्ट्रपति और एक प्रसिद्ध शिक्षक और शिक्षा के लिए उनके सराहनीय योगदान के लिए एक दार्शनिक की जयंती मनाने के लिए। यह दिन हमारे शिक्षकों को समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उनके सम्मान के लिए सही ढंग से निर्धारित किया गया है। डॉ। राधाकृष्णन का मानना था कि “शिक्षकों को देश में सबसे कुशाग्र होना चाहिए”। वास्तव में, शिक्षक आजीवन सीखने वाले होते हैं क्योंकि सीखना कभी भी न तो उनके लिए रुकता है और न ही छात्रों के लिए।
वर्तमान महामारी की स्थिति के कारण, पिछले कुछ महीनों में, भारतीय के -12 क्षेत्र में ऑफ़लाइन से लेकर ऑनलाइन सीखने की पद्धति में परिवर्तन हुआ है। आजीवन सीखने की शिक्षा का सार होने के नाते, हमने शिक्षकों को नई टेक्नोलॉजी सरलता से सीखते हुए देखा, ताकि वो अपने छात्रों को इन विषम परिस्थियों में भी सुचारु रूप से पढ़ा सके ! हम अपने सभी शिक्षकों को उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से अपने छात्रों की बेहतरी के लिए लगातार उन्नत बनाने और उन्हें उन्नत बनाने के प्रयास की सराहना करते हैं। आने वाले वर्षों में, हाइब्रिड ब्लेंडेड लर्निंग विथ फेस-टू-फेस क्लासरूम और वर्चुअल सबक ’शिक्षा का भविष्य होने की संभावना है जो हमारे छात्रों के लिए सीखने के शानदार अनुभव प्रदान करेगा। शिक्षा प्रणाली के एक अभिन्न अंग के रूप में वर्चुअल लर्निंग यहां रहना है, हालांकि शिक्षकों के साथ स्कूल की गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास, बच्चों की शिक्षा का अत्यंत अभिन्न अंग बना रहेगा।हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP2020) के साथ बच्चों के मार्गदर्शन के लिए उनके अथक प्रयास के लिए हमारे शिक्षकों की सराहना करते हैं, पूरे शैक्षणिक ढांचे में बदलाव आया है और इसलिए यदि हमारे शिक्षक आजीवन शिक्षार्थी बदलावों को फिर से लागू करते हैं और फिर से परिभाषित करते हैं तो हम लाभान्वित होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमारे बच्चों को वैश्विक नागरिक बनाने बनाने में योगदान देगी। आचार्य के रूप में शिक्षक न केवल व्यक्तियों को सशक्त बना रहे हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी सशक्त बना रहे हैं। इस शिक्षक दिवस पर, हम अपने सभी प्रिय शिक्षकों से आग्रह करते हैं कि वे शिक्षा के इस महान कार्य के लिए खुद को फिर से समर्पित करें। प्रत्येक बच्चे के भीतर प्रतिभा और क्षमता होती है और शिक्षक इस धन के अनलॉक करने और जीवन में उनके वास्तविक उद्देश्य की खोज करने के लिए उन्हें सशक्त बनाने के लिए उनकी अच्छी सेवा करेंगे! शिक्षकों -: आप को अनंत कल तक शिक्षार्थी बने रहने व समाज को विद्या दान करते रहने का आशीर्वाद । अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!

Posted by: | Posted on: August 29, 2020

रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्थापना दिवस के अवसर पर रायन इंटरनेशनल स्कूल ,फरीदाबाद के छात्रों ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से एक बेबाक बातचीत की :-प्रधानाचार्य निशा शर्मा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| रायन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्थापना दिवस के अवसर पर रायन इंटरनेशनल स्कूल ,फरीदाबाद के छात्रों ने फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से एक बेबाक बातचीत की।छात्रों ने अपनी उत्सुकता मिटाने के लिए ओपी सिंह से अनेक प्रश्न किए तथा ने भी छात्रों को सहज बनाते हुए अनौपचारिक ढंग से प्रश्नों के विस्तृत उत्तर दिए । प्रश्नों में ओपी सिंह के जीवन के हर पहलू को उजागर करने का प्रयास किया गया था।

अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए ओपी सिंह ने बताया कि पीसीएम में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में ऑनर्स की पढ़ाई की तथा सिविल सर्विसेज की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।उन्हें आईपीएस ऑफिसर बनने की प्रेरणा अपने आसपास के माहौल से मिली।

छात्रों ने ओपी सिंह द्वारा लिखी पुस्तक’ हौसलानामा’ की जानकारी में रुचि
दिखाई तथा पुस्तक के पीछे की प्रेरणा के विषय में उनसे पूछा ।छात्रों ने खेलों के पीआईई मॉडल के विषय में भी काफी उत्सुकता दिखाई।

ओपी सिंह ने छात्रों को प्रतिस्पर्धा तथा दृढ़निश्चय की भावना को जागरूक करने के लिए कहा तथा उन्होंने संदेश दिया कि छात्र स्वयं में आत्मविश्वास की भावना का विकास करेंतथा रूचि के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें।

मनीलॉन्ड्रिंग एक्ट की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों की चर्चाकरते हुए उन्होंने छात्रों को कालेधन और सफेदधन के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया पर चल रही एंटी बुलिंग स्कीम पर अपने विचार प्रकट करने के लिए कहा तथा उसकी रोकथाम के लिए सुझाव भी मांगे।
विषम परिस्थितियों में मानसिक संतुलन तथा धैर्य बनाए रखने के लिए उन्होंने छात्रों को प्राणायाम तथा ध्यान लगाने की प्रेरणा दी।इस विषय पर उन्होंने छात्रों को मार्कस औरे लियस की पुस्तक पढ़ने का भी सुझाव दिया।उन्होंने छात्रों को निडर ,साहसी तथा समझदार बनने की प्रेरणा दी जिससे देश की बागडोर सक्षम नेतृत्व के हाथ में रहे।

अंत में छात्रों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा जीवन के किसी भी क्षेत्र मेंजीत से अधिक भागीदारी महत्वपूर्ण है।कार्य को पूरा करने में अपना शतप्रतिशत योगदान देना ही आवश्यक है।विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा शर्मा ने ओपी सिंह को छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा अपना अमूल्य समय उनके साथ व्यतीत केलिए आभार प्रकट किया।

Posted by: | Posted on: August 29, 2020

रायन इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ0 ए एफ पिंटो का जन्म दिवस 28 अगस्त को हर वर्ष विद्यालय के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| रायन इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ0 ए एफ पिंटो का जन्म दिवस 28 अगस्त को हर वर्ष विद्यालय के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है ।इस वर्ष भी कार्यक्रम का आरंभ प्रभु यीशु की आराधना तथा उनकी स्तुति से किया गया जिसमें चेयरमैन सर डॉ ए एफ पिंटो की लंबी आयु तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई ।

कार्यक्रम में छात्रों ने अपने प्रिय चेयरमैन सर के जीवन तथा उनकी विज़न के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया। कक्षा 1–2 के छात्रों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किया। कक्षा 3 से 5 के छात्रों ने विद्यालय की उन्नति को दर्शाता हुआ एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कक्षा 6 से 8 के छात्रों ने चेयरमैन सर की दूरदर्शी विज़न के मुख्य पहलुओं को जीवन में उतारने का संकल्प लिया, तो कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्रों ने अपने बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए ऑडियो तथा वीडियो संदेशों के द्वारा चेयरमैन सर को धन्यवाद दिया ।

मुख्य अतिथि मोना गुजराल ने विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा शर्मा तथा सभी छात्रों की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि COVID –19 जैसी विषम परिस्थितियों में वे छात्रों के मानसिक विकास की ओर पूरा ध्यान दें। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र परिषद को फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर से बातचीत करने का भी अवसर मिला ।कठिन परिस्थितियों में मानसिक संतुलन किस प्रकार बनाए रखा जाता है इसकी जानकारी तथा प्रेरणा छात्रों को दी गई ।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा शर्मा ने चेयरमैन सर डॉ ए एफ पिंटो के बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए उनका धन्यवाद दिया तथा प्रभु से उनकी दीर्घायु की प्रार्थना की। प्रधानाचार्य ने छात्रों से अनुरोध किया कि वे चेयरमैन सर के जीवन मूल्यों का अनुसरण करने का प्रयास करें। विद्यालय गान तथा राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Posted by: | Posted on: August 27, 2020

शिक्षाविद डॉ सतीश फौगाट ने स्कूल प्रिंसिपल के साथ मिलकर नवनियुक्त डीईईओ रितु चौधरी का स्वागत किया किया

फरीदाबाद (दीपक शर्मा )| जिला शिक्षा मुख्यालय में रितु चौधरी को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (डीईईओ) के रूप में नियुक्त किया गया, जिसको लेकर आज फरीदाबाद के प्रसिद्ध शिक्षाविद और फौगाट पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ सतीश फौगाट ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उनको फरीदाबाद में दोबारा नियुक्त होने पर बधाई दी।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने बताया कि उनका फरीदाबाद से बहुत पुराना नाता है और इस बार वह फरीदाबाद में स्कूलों की जर्जर इमारतों का दुरुस्तीकरण करेगी व शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगी। इस अवसर पर फौगाट स्कूल की प्रधानाचार्या निकेता सिंह, नवराज आदि उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: August 21, 2020

लिंग्याज में व्हीलचेयर क्रिकेट फ्रेंडली मैच रविवार को

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। लिंग्याज विद्यापीठ द्वारा आयोजित व्हीलचेयर क्रिकेट फ्रेंडली मैच आगामी 23 अगस्त रविवार को विद्यापीठ के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इसमें दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन में पंजीकृत दिव्यांग विद्यार्थी भाग लेंगे।उक्त जानकारी देते हुए लिंग्याज विद्यापीठ के रजिस्ट्रार डा. एस.के. ठाकुर ने बताया कि इस विशेष क्रिकेट मैच का उदघाटन फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव प्रातः 10 बजे करेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए आयोजन में सामाजिक दूरी का पालन समेत सभी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे, कुलपति डा. मोहम्मद लुकमान खान सहित विभागाध्यक्ष एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहेंगे।

Posted by: | Posted on: August 20, 2020

सोतई गांव के सभी सम्मानित ग्राम वासियों,गांव सोतई से बहबलपुर जाने वाला मुख्य रास्ता जोकि सीवर लाइन डालने की वजह से खोदना पढ़ा था अब इस रास्ते का निर्माण कार्य जोरों पर है और जल्दी से जल्द इस रास्ते का काम पूरा भी हो जाएगा। गांव की सभी छोटी से बड़ी समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा :-सोनू रावत (सरपंच पुत्र )

सोतई गांव के सभी सम्मानित ग्राम वासियों,गांव सोतई से बहबलपुर जाने वाला मुख्य रास्ता जोकि सीवर लाइन डालने की वजह से खोदना पढ़ा था अब इस रास्ते का निर्माण कार्य जोरों पर है और जल्दी से जल्द इस रास्ते का काम पूरा भी हो जाएगा। गांव की सभी छोटी से बड़ी समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा :-सोनू रावत (सरपंच पुत्र )

सोतई गांव के सभी सम्मानित ग्राम वासियों,गांव सोतई से बहबलपुर जाने वाला मुख्य रास्ता जोकि सीवर लाइन डालने की वजह से खोदना पढ़ा था अब इस रास्ते का निर्माण कार्य जोरों पर है और जल्दी से जल्द इस रास्ते का काम पूरा भी हो जाएगा। गांव की सभी छोटी से बड़ी समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान कर दिया जाएगा :-सोनू रावत (सरपंच पुत्र )

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे ने पार्क से उखड़वाए ट्री गार्ड, ऑडियो वायरल

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)| मॉनसून के मौसम में हॉर्टिकल्चर विभाग जगह-जगह खुदाई कर पौधे लगाने का काम कर रहा है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। लेकिन जिले के सेक्टर 11 बी ब्लॉक के पार्क में पौधों पर लगे ट्री गार्डों को फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता के बेटे नितिन गुप्ता ने निगम कर्मचारियों को आदेश देकर उखड़वा लिया। दरअसल सेक्टर 11 में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अपना नया कार्यालय बनवाया है। मथुरा रोड से जहां से विधायक के कार्यालय वाली सड़क शुरु होती है। वहीं विधायक के बेटे ने पौधे लगा उनपर ट्री गार्ड पार्क से उखाड़कर लगाने का आदेश निगम कर्मचारियों को दे दिया ताकी उनके कार्यालय के रास्ते की सुंदरता बढ़ सके। लेकिन सेक्टरवासियों को विधायक के बेटे का ये कार्य रास नहीं आया। उनके अनुसार वो नए ट्री गार्ड भी निगम के बजट से लगवा सकते थे। सेक्टर 11 निवासी फूल चंद शर्मा ने बताया कि हमने सालों की कड़ी मेहनत के बाद इस पार्क को बनवाया है। पूर्व पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत इस पार्क के निर्माण कार्य को शुरु करवाया था। लेकिन इस पार्क की बाउंड्री बनाने का कार्य निगम सही से पूरा नहीं कर सकी। न ही पार्क के साथ उस समय पास हुई सडक का निर्माण कार्य किया गया। फूलचंद बताते हैं कि पार्क में बाउंड्री न होने के कारण यहां आवारा पशु आकर पौधों को चट कर जाते हैं। मुजेसर से रोजाना पशुपालक मथुरा रोड पार कर अपने पशुओं को चराणे के लिए सेक्टर के इसी पार्क में लाते हैं। हमने बामुश्किल निगम से यहां ट्री गार्ड लगवाए थे ताकि पौधों की रक्षा हो सके। लेकिन मंगलवार सुबह पार्क में ये पौधों से ट्री गार्ड गायब मिले। इस बीच निगम कर्मचारी रामलाल जो सेक्टर सात निगम के नर्सरी स्टोर में बैठते हैं कि एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो बता रहा है कि हमने विधायक के बेटे नितिन को इस बारे में जानकारी दी थी कि वहां पार्क में ठीक तरह से बाउंड्री नहीं है। लेकिन उन्होंने इन्हें उखाड़कर सडक पर लगाने का आदेश दे दिया है और वो इस संबध में कुछ नहीं कर सकते।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

“The Curse of Manhood “बरखा त्रेहन द्वारा बनाया व निर्देशित किया गया एक दस्तावेजी चलचित्र है

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| “The Curse of Manhood “बरखा त्रेहन द्वारा बनाया व निर्देशित किया गया एक दस्तावेजी चलचित्र है। यह महिलाओं द्वारा झूठे मामलों में फंसाए गए भारतीय पुरुषों की अनसुनी चीत्कार है। इन महिलाओं ने बलात्कार, यौंन शोषण, तलाक, घरेलू हिंसा जैसे उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग किया। यह घोर अन्याय भारतीय पुरुषों व उनके परिवारजनों पर लगातार हो रहा है लेकिन फिल्म उद्योग या मुख्यधारा की पत्रकारिता इसपर समुचित ध्यान नहीं देती। इसलिए फिल्म निर्मात्री ने स्वयं इन प्रताड़ित पुरुषों व उनके परिवारों की दुर्दशा दिखाने का निर्णय लिया। यह चलचित्र महिलाओं द्वारा कानूनी प्रावधानों का दुरुपयोग करने के पीड़ितों का चित्रण है। यह झूठे आरोप की बुराई को विशेषज्ञों और कार्यकर्ताओं द्वारा विश्लेषण करके विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करता है और समाधान के सुझाव देता है। यह व्यापक रूप से माना और कहा जाता है कि केवल महिलाएं ही पुरुषों द्वारा प्रताड़ित की जाती हैं। यह सत्य से परे है। पुरुष भी बुरी महिलाओं द्वारा बहुत सताए जाते हैं। यह चलचित्र ऐसे पुरुषों की भयानक कहानियां बताने का प्रयास है जिन्हें ऐसी महिलाओं ने प्रताड़ित किया जो अपनी सुरक्षा के लिए बने कानूनों का इन पुरुषों को धमकाने, प्रताड़ित करने व ब्लैकमेल करके धन हड़पने के लिए दुरुपयोग कर रही थीं.

प्रस्तुति
पायल रोहतगी, करण ओबरॉय -कलाकार
सुरेश चवान्के -प्रधान संपादक, सुदर्शन न्यूज
विक्रम सिंह- भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश
मनीष गुप्ता-फिल्म लेखक व निर्देशक
विवेक नारायण शर्मा-वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय
और सरबजीत सिंह जिन्होंने जसलीन कौर छेड़छाड़ मामले को सफलतापूर्वक लड़ाऔर जीता