शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 28, 2018

फौगाट स्कूल के छात्र का स्कूली नेशनल क्रिकेट में चयन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|राजीव कॉलोनी समयपुर रोड स्थित फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र खिलाडी अमन शुक्ला का राष्ट्र स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए गेंदबाज के रूप में चयन हुआ है।ज्ञात रहे कि अक्टूबर माह में स्पोर्ट्स स्कूलए राई में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर .17 ग्रुप में फरीदाबाद जिले की टीम ने फतेहाबाद को हराकर पहला स्थान हासिल किया था।दिनांक 01 जनवरी से 07 जनवरी तक जाम नगर गुजरात में क्रिकेट की अंडर .17 आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन होगाए जिसमे फौगाट स्कूल का होनहार खिलाडी दाएं हाथ का उम्दा गेंदबाज जिसने राज्य स्तर पर खेले गए चार मैचों में 10 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने का ख़िताब अपने नाम किया थाए का चयन हरियाणा प्रदेश की टीम में होना फौगाट स्कूल के लिए गर्व की बात है।यह खिलाडी चंदावली के पास स्थित क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट कोच खेम शर्मा के सानिध्य में प्रशिक्षण लेता है अभी हाल ही में हरियाणा प्रदेश की टीम का प्रशिक्षण शिविर राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम फरीदाबाद में सरकारी कोच राजकुमार शर्मा व प्रशिक्षक शिव भारद्धाज की सरपरस्ती में संपन्न हुआ। हरियाणा की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में फरीदाबाद से चुने गए चार खिलाडियों में से एक फौगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की नौवीं कक्षा का छात्र अमन शुक्ला है।छात्र के इस चयन पर ख़ुशी का इजहार करते हुए फौगाट स्कूल के निदेशक सतीश फौगाट ने फरीदाबाद के सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) , बुद्धि राम धनकड़ , जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर वर्मा ,डीपीई शिव भारद्धाज, कोच खेम शर्मा व खिलाडी तथा उसके अभिभावकों को बधाई दी तथा खिलाडी की खेल प्रतिभा को निखारने में हर संभव मदद का भरोसा दिया। स्कूल प्रांगण में छात्र खिलाडी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया । इस मौके पर स्कूल संस्थापक चौधरी रणबीर सिंह ,प्रधानाचार्या निकेता सिंह, दीप चंद,एम् पी सिंह एविवेक, रीना चौधरी,रीतू दलाल ,पूनम श्रीवास्तव,सोनू हूडा ,शशि मिश्रा,राजबाला ,प्रीती,पूर्णिमा ,हिमानी,राखी गुप्ता ,गोविन्द सिंह,हिमांशु पॉंडेय,कुणाल राजपूत ,कप्तान सिंह,नरेंद्र एमंजू सिंह,गीता ,नेहा शुक्ला,अमिता ,कमलेश शर्मा ,मोहम्मद बुरहान आदि उपस्थित थे ।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

लिंग्याज विद्यापीठ में पैरामेडिकल प्रयोगशालाओं सहित 5 नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारम्भ

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। भारत सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत गत दिसंबर माह से चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतगर्त स्थानीय शिक्षण संस्था, लिंग्याज विद्यापीठ ने मेडिकल साइंस के क्षेत्र में 5 नए डिप्लोमा कोर्स का चयन किया है, जिनका शुभारंभ 1 जनवरी 2019 से किया जाएगा।
विभिन्न पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्सों का उदघाटन विद्यापीठ के कुलाधिपति डॉ. पिचेश्वर गड्डे, कुलपति डॉ. डी.एन. राव व गुलशन बावेजा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी युवा, उन्नत स्वास्थ्य कौशल के युवा संस्थान द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिनेश टंडन, चीफ एक्जीकुटिव ऑफ महिंद्रा एण्ड महिंद्रा, ब्रिगेडियर डॉ. विनोद राघव, निदेशक शिक्षाविद् युवा तथा वी.के. सिंघल, चेयरमैन युवा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर लिंग्याज विद्यापीठ के कुलपति डॉ. डी.एन. राव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संस्थान के अंतर्गत चल रहे लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस (नर्सिंग) में चलाए जाने वाले उक्त कोर्स होंगे—डिप्लोमा इन मेडिकल लेब टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी, डिप्लोमा इन मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर एवं डिप्लोमा इन इमरजैंसी मेडिकल केयर।
डॉ. राव ने आगे बताया कि उक्त पांचों कोर्स के लिए नई प्रयोगशालाएं तैयार की जा चुकी हैं जो छात्रों को प्रत्यक्षत: कोर्स से संबंधित जानकारियां देंगी। उक्त लेबोरेट्रीज का निर्माण युवा इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस हेल्थ केयर स्कील के सहयोग से किया गया है। उक्त कोर्सों में कितने छात्र प्रशिक्षण लेंगे, इसके लिये विद्यापीठ ने अपनी संस्तुति उच्च अधिकारियों को भिजवा दी है।
डॉ. राव ने डिप्लोमा कोर्सों की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन कोर्सों का लक्ष्य आगामी विद्यार्थियों को नौकरी उन्मुख पाठ्यक्रम व स्वास्थ्य देखभाल नौकरियों के लिए तैयार करना है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक जीविका-पथ है जिसमें विद्यार्थी कला प्रयोगशालाओं की स्थिति द्वारा अच्छे कैरियर के अवसर प्राप्त कर सकता है।
चेयरमैन ऑफ युवा, पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फोर्टिस कम्पनी ने इस बात पर बल दिया किया कि इन कोर्सों में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम का पालन किया गया है तथा सर्वोत्तम सिमुलेशन तकनीक का प्रयोग किया गया है। विद्यार्थी कृत्रिम पर्यावरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, ठीक जैसे वे किसी एक दिव्य शरीर पर करते हैं। इन कोर्सों के आगमन से हम विद्यार्थियों को एक ट्रेनर से टेक्नोलजिस्ट बना सकते हैं तथा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठा सकते हैं।
साथ ही गुलशन बावेजा, उन्नत स्वाथ्य कौशल के युवा संस्थान ने अपने अनुभव देते हुए कहा कि इन प्रकार के कोर्सों द्वारा हम सर्वोत्तम प्रशिक्षण देकर अपने डॉक्टर एवं नर्सों को प्रशिक्षित कर सकते हैं तथा विद्यार्थी डिप्लोमा कोर्सों के सफल प्रशिक्षण के बाद किसी भी अस्पताल में रोजगार प्राप्त कर सकता है।
इस कार्यक्रम के उदघाटन पर विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत डीन एकेडेमिक्स, डॉ. पेमिला चावला तथा फार्मेसी एचओडी डॉ. सौरभ दहिया सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल थे।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

ब्ल्यू एंजिल्स ग्लोबल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। चार्मवुड दयालबाग स्थित ब्लू एंजिल्स ग्लोबल स्कूल ने वार्षिक उत्सव का आयोजन काफी धूमधाम से किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमित गोयल आईएएस, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. प्रत्युषा कुमार मण्डल, हैड इंटरनेशनल रिलेशन डिवीजन एनसीईआरटी उपस्थित रहे। जिनका स्कूल के चेयरमैन श्री रघुवीर भडाना ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल द्वारा पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर अमित गोयल ने कहा कि स्कूल वह जगह है जहां बच्चा अपने भविष्य को संवारने का प्रयास करते है और जो बच्चा शिक्षा ग्रहण करते हुए पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा निभाता है वह एक सफल व्यक्ति बनता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी बच्चो को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी और कहा कि भारत सर्वधर्म प्रिय देश है और इस देश में सभी धर्मो के पर्वो को धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशू ने सदैव सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया और उन्होंने दूसरो के लिए अपने प्राण भी न्यौछावर किये जिसके लिए उन्हें जाना जाता है इसीलिए हमें भी अपने जीवन में कुछ ऐसे नियम व कानून बनाने चाहिए ताकि हमारी भी पहचान बन सके।
इस अवसर पर डा. प्रत्युषा कुमार मण्डल ने कहा कि शिक्षा वह अमूल्य धरोहर है जिसको आप कहीं भी किसी भी जगह पर भूना सकते है क्योकि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी बच्चो को क्रिसमस पर्व वर्ष के अंत में आता है और इस पर्व का सभी को काफी इंतजार रहता है क्योकि सबसे खास बात इस पर्व की यह होती है कि यह बच्चो के लिए काफी आकर्षक रहता है क्योकि इस दिन सैंटा सभी बच्चो का मनपंसद किरदार होता और बच्चे इसका बहुत इंतजार करते है। उन्होंने सभी बच्चो को क्रिसमस की बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल के वाईस चेयरमैन चरणजीत सिंह भडाना, अमित भडाना व प्रिंसीपल श्रीमती शारदा मुनि ने भी भी संयुक्त रूप से क्रिसमस पर्व को लेकर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि स्कूल का मुख्य उदेदश्य बच्चे के भविष्य को संवारना है और उसके लिए पूरा अनुभवी स्टाफ बच्चो के साथ संल्गन रहता है। उन्होंने बच्चो को क्रिसमस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। और कहा कि हर पर्व को काफी धूमधाम से मनाता है ओर सदैव स्कूल के बच्चो को अपनी धर्म, संस्कृति के बारे में पुरी जानकारी देता है ताकि बच्चे शिक्षा के साथ साथ अपनी धर्म, संस्कृति एवं परम्परा को पूरी तरह से पहचान सके और अपने से बडो का आदर सम्मान करे।
इस अवसर पर बच्चो ने विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसे सभी ने काफी पंसद किया गया इस अवसर पर अभिभावको के लिए विभिन्न तरह की प्रतियेागिताओ का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने बढचढ कर हिस्सा लिया और प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाकर अपना ईनाम प्राप्त किया।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की जि़ला अध्यक्ष  मीना पाण्डे ने किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। दीक्षा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की जि़ला अध्यक्ष  मीना पाण्डे, महामंत्री रीता गुँसाई एवं कमलेश भाटिया ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर पार्षद गीता रैक्सवाल व पूर्व पार्षद ओम प्रकाश रैक्सवाल ने अतिथियों का स्वागत किया । प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षाओं, प्राइमरी कक्षाओं, माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक कक्षाओं के छात्र छात्राओ ने बढ़चढ कर भाग लिया। स्कूल में चारों सदनों सदभावना सदन, अर्पणा सदन, कर्मणा सदन, साधना सदन के छात्र छात्राओं में भिन्न भिन्न खेलों में हिस्सा लेकर प्रतियोगिता में चार चांद लगाये।
इस अवसर पर बच्चो को सम्बोधित करते हुए भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष  मीना पाण्डे ने कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते है और इन्हे जिस रूप में ढालो उसी में ढल जाते है और इनको सक्षम बनाने में सबसे महत्वपूर्ण स्थान स्कूल का होता है उन्होंने बच्चो से अपील की कि वह मन लगा कर पढे और खेलो में भी हिस्सा लेें ताकि आप एक सफल व्यक्ति बन सके।
इस अवसर पर ओमप्रकाश रैक्सवाल ने बताया कि दूसरे दिन प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षाओं के छात्र छात्राओं के बीच दौड, चम्मच दौड, मेंढक दौड, धप्पी दौड, योगा इत्यादि खेल का आयेाजन हुआ । मेंढक दौड में नर्सरी कक्षाओं से विकास, विपिन, ख़ुशाल, सदभावना सदन प्रथम रहे । रिशु, आरुषि, नैना अर्पणा व सदभावना सदन से द्वितीय रहे प्रतिज्ञा ए निहाल अर्पणा सदन से तृतीय रहे । चम्मच दोड में नितिन सदभावना सदन से प्रथम ख़ुशाल, सदभावना सदन से द्वितीय नैना, साधना सदन से तृतीय, एवं प्राइमरी कक्षाओं से छात्राओं की दौड़ में प्रीति , पूनम सदभावना सदन शीलू साधना सदन प्रथम रहीं, तन्नू साधना सदन, सुस्मिता सदभावना सदन, पायल कर्मणा सदन द्वितीय रहीं। सोनिया साधना सदन, जुली सदभावना सदन, निधि कर्मणा सदन तृतीय रहीं । प्राइमरी छात्रों की दौड़ में आयुष, कृष्णा, कर्मणा सदन, विपिन साधना सदन प्रथम रहे। हिमांशु, सुमित सदभावना सदन, सौरव अर्पणा सदन द्वितीय रहे। आलोक अर्पणा सदन, अर्श, जय सदभावना सदन तृतीय रहे ।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिन्सिपल मिथलेश सोम ने आए अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया व स्कूल के स्टाफ़ का इस सारे खेलों में मेहनत ओर लगन से तैयारी करवाने के लिए प्रशंसा की । इस मौके पर प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं का उत्साह, उल्लास, मस्ती,अनुशासन देखने को मिला ।

Posted by: | Posted on: December 27, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल में खेल स्पर्धाओं के विजेता सम्मानित

पलवल ( विनोद वैष्णव ) | टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में साप्ताहिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का रंगारंग कार्यक्रम से समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश स्तुति से हुआ। इसके बाद प्रधानाचार्या कपिला इंदु ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेलों का अच्छे स्वास्थ्य और शारीरिक तंदरूस्ती, आत्मविश्वास, टीम भावना, मानसिक विकास और खेलभावना को बनाए रखने के महत्त्व से अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के योग क्लब के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न योग-मुद्राओं के प्रदर्शन द्वारा सबका मन मोह लिया। वहीं कक्षा छठी व सातवीं की छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत पर अपनी भावभंगिमाओं का प्रदर्शन करते हुए मन-भावन फोर्मेशन बनाई।सप्ताहभर चलीं प्रतिस्पर्धाओं में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 100 मीटर फ्लैट रेस, हर्डल रेस, बैलैंसिंग रेस, रिले रेस, लांग जम्प, तीन टांग, सेक रेस आदि का छात्रों ने भरपूर आनंद उठाया। रस्साकसी में वरिष्ठ छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गयाविद्यालय की निदेशिका  मनोरमा अरोड़ा जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद देकर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। आज विद्यालय के छात्र राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना जीत हासिल कर रहे हैं।

Posted by: | Posted on: December 26, 2018

इंडियन फार्मा इंडस्ट्री ए ग्लोबल लीडर की संकल्पना के साथ तीन दिवसीय आईपीसी 2018 का आयोजन 

 नोएडा (विनोद वैष्णव )|एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा में तीन दिवसीय 70वीं इंडियन फार्मास्यूटिकल कांग्रेस (आईपीसी) का शुभारंभ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के कर कमलों द्वारा किया गया  उन्होंने कहा भारत इकलौता ऐसा देश है, जो 150 से ज्यादा देशों को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध करवा रहा है। वहीं सरकार आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी जैसी दवा पद्धतियों और योगासन को भी बढ़ावा दे रही है। क्योंकि भारत विश्व में उभरती हुई तीसरी अर्थव्यवस्था है और उसमें फार्मा सेक्टर का भी अहम योगदान है। आईपीसी के चेयरमैन व सन फार्मा के प्रबंध निदेशक दिलीप सिंघवी ने बताया कि इस तीन दिवसीय सम्मेलन में करीब 6 हजार दवा एक्सपर्ट भाग ले रहे हैं। वहीं अगले दशक में भारत को दवाइयों के निर्माण में ग्लोबल लीडर के रूप में स्थापित करने का प्रयास है। जिससे भारत 2030 तक विश्व में दवाओं का तीसरा बड़ा बाजार होगा। इससे करीब 26 लाख लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
 
इस उपलक्ष में एमवीएन विश्वविद्यालय, पलवल के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज कि संकायाध्यक्ष डॉ ज्योति गुप्ता के साथ विभाग के तरुण विरमानी, मोहित संधूजा, माधुरी ग्रोवर  और छात्र-छात्राओं की टीम ने आईपीसी में शिरकत की। तरुण विरमानी ने आईपीसी में पोस्टर प्रतियोगिता को परखने का कार्य किया वहीं इस  पोस्टर प्रतियोगिता में एमवीएन के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया । कुलपति प्रो (डॉ) जे.वी  देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने फार्मेसी विभाग के इस कार्य को सराहा 
Posted by: | Posted on: December 26, 2018

राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी पाने वाले कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों का वार्षिकोत्सव पर सम्मान हुआ

बल्लभगढ़(विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )।कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के वार्षिक उत्सव पर हजारों की सं या में जुटे लोगों के बीच होनहारों बच्चों को स ाानित किया गया। अहसास नाम से आयोजित इस वार्षिकोत्सव में स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा मु य अतिथि रहे।

यहां विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में बच्चों को तरासकर हीरा बनाया जा रहा है। इस बात की मैं गारंटी ले सकता हूं। उन्होंने कहा कि इस स्कूल में बच्चों को प्रवेश कराने के बाद अभिभावकों को बड़ी राहत मिलती है। उन्होंने 2020 में होने वाले पैरा ओल िपक में सलेक्ट हुए स्कूल के छात्र मनीष नरवाल को स मानित किया। वहीं स्कूल की ओर से नरवाल को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ साथ कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी भविष्य, फेंसिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड विजेता दीपिका और गुंजन, आर्करी की राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा सहित 122 अन्य प्रतिभावान खिलाड़ी छात्र छात्राओं को स मानित किया गया। इस अवसर पर सभी स मानित छात्रों के अभिभावकों को भी स्मृति चिन्ह, कलाई घड़ी और शॉल देकर स मानित किया गया।

स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कहा कि कुंदन ग्रीन वैली स्कूल तक बच्चा पहुंचाने की जि मेदारी आपकी और उसके बाद उसे निखारने की जि मेदारी हमारी मैनेजमेंट की है। इस बात की मैं गांरटी देता हूं कि आपको कभी भी अपने बच्चे की तरक्की के बारे में कोई शिकायत नहीं होगी।

स्कूल के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी अपनी कला का परिचय दिया। उन्होंने दशावतार, हरियाणवी डांस, अध्यात्मिक थीम पर आधारित नृत्य अघोरी, फैंसी डे्रस प्रतियोगिता आदि के जरिए अपनी योज्यता का परिचय कराया। इस कार्यक्रम में कुल 435 छात्रों ने भागीदारी की।

इस अवसर पर बल्लभगढ के एसडीएम राजेश कुमार ने अध्यक्षता की वहीं बाल कल्याण परिषद के चेयरमैन एचएस मलिक, डा सतीश चंद्र शर्मा, डीएसपी संदीप शर्मा, देवदत्त भारद्वाज, रमेश डागर, गौरव पाराशर, डिप्टी डीएमओ शीला भगत, बीईओ बल्लभगढ़ वीना बोहरा, डा सुभाष श्योराण, नरेंद्र परमार आदि प्रमुखता से मौजूद रहे। स्कूल की डिप्टी डाइरेक्टर कमल अरोड़ा ने सभी का धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: December 26, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने किया मदर्स मीट का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )। बच्चा अपने जन्म के बाद जब बोलना सीखता है तो सबसे पहले जो शब्द वह बोलता है वह होता है ‘माँÓ। स्त्री माँ के रूप में बच्चे की गुरु है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, तिगांव ने एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए मदर्स मीट का आयोजन किया जिसमें सभी छात्रों की माताओं को स्कूल में आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाला ने कहा कि माता को जो अनुभव होता है वही बालक के जीवन पर प्रभाव डालता है। माता से ही वह संस्कार ग्रहण करता है। माता के उच्चारण व उसकी भाषा से ही वह भाषा-ज्ञान प्राप्त करता है। यही भाषा-ज्ञान उसके संपूर्ण जीवन का आधार होता है। इसी नींव पर बालक की शिक्षा-दीक्षा तथा संपूर्ण जीवन की योग्यता व ज्ञान का महल खड़ा होता है। इसलिए सभी बच्चों की माताओं को भी आज के युग में सक्रिय रहना चाहिए। श्री बाला ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों की शादियों के लिए पैसा जोडऩे और खर्च करने की बजाय उसे शिक्षा पर खर्च करें ताकि बच्चे इसी शिक्षा के प्रकाश से अपना जीवन रोशन कर सकें। कार्यक्रम में पहुंची बीईओ श्रीमती अनीता शर्मा ने माताओं को समझाया और प्रोत्साहित किया कि उन्हें आगे बढ़कर बच्चों की शिक्षा और करियर की तरफ ध्यान देना चाहिए। वे सिर्फ अपने आपको बच्चों के लालन-पालन तक ही सीमित न रखें। बच्चों का करियर भी उनकी ही जिम्मेदारी है। श्रीमती अनीता ने कहा कि बालक को जीवन में विकसित होने, उत्कर्ष की ओर बढऩे के लिए भी माँ ही शक्ति प्रदान करती है। उसे सही प्रेरणा देती है। समय-समय पर बचपन में माता द्वारा बालक को सुनाई गई कथा-कहानियाँ, उपदेश व दिया गया ज्ञान, बच्चे के जीवन पर अमिट छाप तो छोड़ता है। बचपन में दिया गया ज्ञान ही संपूर्ण जीवन उसका मार्गदर्शन करता है। इसलिए माताओं को सक्रिय रूप से बच्चों के करियर आदि की जानकारी रखनी चाहिए ताकि वे उन्हें सही मार्गदर्शन दे सकें। श्रीमती अनीता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा। स्कूल और माताएं मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य की नींव रख सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि स्कूल के द्वारा यह मदर्स मीट का आयोजन किया गया है ताकि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की माताओं में आत्मविश्वास बढ़ सके और वे आगे बढ़ कर अपने बच्चों की शिक्षा और करियर से जुड़े विषयों को गंभीरता से लें और बच्चों को सही मार्गदर्शन दे सकें। उनका प्रयास रहेगा की आगे भी इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहें ताकि एक जागरुकता का माहौल तैयार किया जा सके, जिससे बच्चों को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त मदर्स एवं बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स का आयोजन किया गया जिसे सभी ने इंज्वाय किया। बच्चों के लिए झूलों का भी खास इंतजाम रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची मदर्स के लिए सेमीनार आदि का आयोजन किया गया और उन्हें विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाई गईं।  इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर शम्मी यादव, सीएल गोयल, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, विक्रम सिंह एडवोकेट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: December 24, 2018

स्वामी विवेकानंद स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया

पलवल (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )| स्वामी विवेकानंद स्कूल में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य चेयरमैन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, सुनीता यादव, मुख्यातिथि के तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्कूल के चेयरमैन एम् एस दहिया ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह और क्रिसमस के बारे में बताया एवं बधाई दी । बच्चे संता क्लॉज की पोशाक में सज कर आए। इस अवसर पर बच्चों ने, ङ्क्षजगल बेल, ङ्क्षजगल बेल की धुन पर थिरकते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच फैंसी फ्लोरिक प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किया। उन्होंने प्रभू यीशु मसीह से संबंधित झांकियां निकालीं और जिला शिक्षा अधिकारी सुमन नैन ने नए साल व क्रिससम की शुभकामनाएं दीं। विजेताओं को स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य की ओर से सम्मानित किया गया। इसी दौरान ङ्क्षकडर गार्डन के बच्चों को चर्च में ले जाया गया जहां बच्चों ने प्रार्थना की। प्रिंसिपल भगत सिंह एवं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया

Posted by: | Posted on: December 24, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

फरीदाबाद। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया। स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य चेयरमैन धर्मपाल यादव, डायरेक्टर दीपक यादव, सुनीता यादव, मुख्यातिथि के तौर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह और क्रिसमस के बारे में बताया। बच्चे संता क्लॉज की पोशाक में सज कर आए। इस अवसर पर बच्चों ने, ङ्क्षजगल बेल, ङ्क्षजगल बेल की धुन पर थिरकते हुए सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मौज मस्ती की। बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाकर अपनी श्रद्धा को प्रकट किया। पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा के बच्चों के बीच फैंसी फ्लोरिक प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किया। उन्होंने प्रभू यीशु मसीह से संबंधित झांकियां निकालीं और नए साल व क्रिससम की शुभकामनाएं दीं। विजेताओं को स्कूल की प्रबंधकीय कमेटी के सदस्य की ओर से सम्मानित किया गया। इसी दौरान ङ्क्षकडर गार्डन के बच्चों को चर्च में ले जाया गया जहां बच्चों ने प्रार्थना की। प्रिसिपल ज्योति चौधरी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया।