शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: December 24, 2018

ज्योति पब्लिक स्कूल में क्रिसमिस का त्यौहार बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )ज्योति पब्लिक स्कूल में क्रिसमिस का त्यौहार बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी नन्हे मुन्हे छात्रों के साथ-साथ उनकी टीचर भी सेंटा क्लाज बनकर आई। नन्हे सेंटा क्लाॅजों ने अपने टीचर व सहपाठियों को टाॅफियां,चाकलेट व गिफ्ट दिए। इस मौके पर नन्हे-मुन्हे छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय चेयरमैंन ने भी संता क्लाॅज बनकर आए सभी छात्रों को सम्मानित किया तथा क्रिसमिस त्यौहार की बधाई दी।

Posted by: | Posted on: December 24, 2018

मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिक महोत्सव

(विनोद वैष्णव )| मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिक महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभांरभ मुख्यातिथि हाऊसिंग अर्बन डेवलपमेंट कोर्पोशन ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन के एम. रविकांत (आइ.ए.एस) के द्वीप प्रज्वलन और छात्राओं की सरस्वती वंदना से हुआ।समारोह की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन सोहन लाल गुप्ता ने की। समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी, राजस्थानी गीतो पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं विद्यार्थियों ने मंच पर नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जैसे नाटक की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में आए हुए करीब दो हजार अभिभावकों और मुख्यातिथियों का मन मोह लिया। समारोह में मंच संचालन कक्षा 12वीं के आयुष और ज्योति तथा कक्षा 5वीं की प्राची और हर्षिता ने किया। इस समारोह की खास बात यह रही कि इसमें स्कूल के लगभग साढ़े तीन सौ विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया।

समारोह में मुख्यातिथि एम. रविकांत ने विद्यार्थियों को बताया कि हर विद्यार्थी का पहला मित्र उनके माता-पिता होने चाहिए और विद्यार्थी को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने मंच के माध्यम से पंडाल में मौजूद अभिभावक और बच्चों से सवाल-जबाव करते हुए शिक्षा और स्वास्थ्य पर कई टिप्स दिए। कार्यक्रम के अंत में क्रिसमस और न्यू ईयर भी विद्यार्थियों ने सेलिब्रेट किया।

स्कूल के डॉयरेक्टर भास्कर गुप्ता ने मुख्यातिथि के बारे में परिचय देते हुआ बताया कि एम. रविकांत आई ए एस अधिकारी हैं जो हाऊसिंग अर्बन डेवलपमेंट कोर्पोशन ऑर्गनाइजेशन के चेयरमैन हैं। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल कादंबरी झा ने आए हुए सभी अतिथि, अभिभावक और अध्यापको को पिछले साल स्कूल के बच्चों की अचीवमेंट का ब्यौरा पेश किया। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के चेयरमैन सोहन लाल गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथि, अभिभावक और अध्यापको का धन्यवाद किया।इस अवसर पर सेक्टर-16 के.एल. मेहता दयांनद स्कूल की प्रिंसीपल मीना ठकराल, तक्षशिला स्कूल के चेयरमैन बी.डी. शर्मा, तरूण स्कूल के चेयरमैन कमल तंवर, दीक्षा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओमप्रकाश रैक्सवाल, जयकिशन गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, संजय गर्ग इत्यादि गणमान्य मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: December 24, 2018

सरस्वती ग्लोबल स्कूल में नन्हे सेंटा क्लाॅज

तिगांव (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )सरस्वती ग्लोबल स्कूल में क्रिसमिस का त्यौहार बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी नन्हे मुन्हे छात्रों के साथ-साथ उनकी टीचर भी सेंटा क्लाज बनकर आई। नन्हे सेंटा क्लाॅजों ने अपने टीचर व सहपाठियों को टाॅफियां,चाकलेट व गिफ्ट दिए। इस मौके पर नन्हे-मुन्हे छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय चेयरमैंन वाई.के.माहेश्वरी ने भी संता क्लाॅज बनकर आए सभी छात्रों को सम्मानित किया तथा क्रिसमिस त्यौहार की बधाई दी।

Posted by: | Posted on: December 20, 2018

अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा ने संस्था के 100 साल पूरे होने पर गुरुवार को शहर में शोभायात्रा निकालकर रिकॉर्ड बनाया

बल्लभगढ़ (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )। बल्लभगढ़ शहर की अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा ने संस्था के 100 साल पूरे होने पर गुरुवार को शहर में शोभायात्रा निकालकर रिकॉर्ड बनाया। शोभायात्रा में संस्था के जुडे़ कॉलेज और स्कूलों के 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राआें ने भाग लिया।
अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा प्रदेश की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान है, जिसे मात्र 5 विद्यार्थियों से शुरू किया गया था, लेकिन आज इस शिक्षण संस्थान के अलग-अलग स्कूल कॉलेजों में करीब 18,000 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। तिगांव रोड स्थित अग्रवाल पीजी कॉलेज से इस शोभायात्रा को स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा, अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता  और शहर के गणमान्य लोगों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में नामी गिरामी बैंड भी बुलाए गए थे। इस दौरान देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां भी निकाली गई। शोभा यात्रा और झांकियों पर शहर में जगह जगह फूलों की वर्षा हुई। संस्था के  वरिष्ठ सदस्य दिनेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया अग्रवाल विद्या प्रचारिणी सभा की स्थापना वर्ष समारोह का है, जहां प्रचारिणी सभा आज अपने 100 साल पूरे होने पर उत्सव मना रही है। 100 वर्ष पहले भक्त श्याम लाल ने एक पेड़ के नीचे 5 विद्यार्थियों से इस प्रचारिणी सभा की नींव रखी थी, जहां आज 18000 से अधिक विद्यार्थी स्कूल और कॉलेजों में शिक्षा ले रहे हैं। सभा के चेयरमैन देवेंद्र गुप्ता ने बताया महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में अधिकांश टॉप पोजीशन उनके अगरवाल पीजी कॉलेज की रहती है और उनके यहां पढ़े विद्यार्थी आईएएस, आईपीएस, आईआरएस कस्टम और ब्रिगेडियर जैसे पदों पर रह चुके हैं। गुप्ता की मानें तो यह प्रदेश की सबसे पुरानी शिक्षण संस्था है, जिसके हजारों विद्यार्थी आज पूरे शहर में यात्रा निकाल रहे हैं। देवेंद्र गुप्ता ने बताया यह शोभायात्रा कॉलेज से चलकर मोहना रोड से घंटाघर चौक मेन बाजार होती हुई वापस कॉलेज पहुंची जिसमें कई शोभा यात्राएं भी शामिल रही।
इस मौके पर सभा के जय प्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गुप्ता, केके गुप्ता, मुकुट लाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विजय सिंगला, जीएल मित्तल, आरडी गुप्ता, राधे श्याम, महेंद्र गोयल, मेहर चंद मित्तल, डॉक्टर वासुदेव गुप्ता, अमित विजय, तेजपाल यादव, प्रेम खट्टर, भगवान दास गोयल और मोहन बंसल प्रमुख रूप  Read More …

Posted by: | Posted on: December 19, 2018

मेड ईज़ी स्कूल शिक्षा के साथ संस्कार भी छात्रों को देता हे :- विनय प्रताप

गुरुग्राम(विनोद वैष्णव )| मेड ईज़ी स्कूल, गुरुग्राम ने पहले स्थापना दिवस का दोहरा जश़्न मनाया। 17 दिसंबर को विद्यार्थियों ने अपनी प्रदर्शनी ‘कलाइडोस्कोप’ का आयोजन किया जिसका उद्घाटन गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह (भा.प्र.से.) ने किया। विद्यार्थियों के संग इस अवसर पर स्टाफ के सभी सदस्य और मेड ईज़ी ग्रुप के सीएमडी बी सिंह ने अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत् किया।यह जीवन के चार मुख्य बुनियादों पर केंद्रित प्रदर्शनी थी: स्वास्थ्य – स्वस्थ रहने के लिए सही आहार लेना; कला – पूरे देश की विभिन्न कलाओं से प्रेम; स्थायित्व – पृथ्वी के संरक्षण पर जोर देना और समुदाय के जन-जन से जुड़ना – जिसके तहत ‘केरल की बाढ़’ और थाइलैंड गुफा’ की त्रासदी ने प्रदर्शनी में उपस्थित सभी लोगों को द्रवित कर दिया। आयोजन के अतिथि कचरे से बनीं चीज़ों की शानदार प्रदर्शनी देख चकित थे। उन्होंने भागीदार विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन की तारीफ की। विदा लेने से पहले उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में लीडर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह जोर देते हुए कहा कि बहुत कम उम्र के बच्चे भी बड़े बदलाव की पहल कर सकते हैं।
विद्यार्थी भी कम उम्र में माननीय अतिथि की बड़ी उपलब्धियों से प्रभावित थे और उनके अनुसरण की इच्छा व्यक्त की।स्कूल एक ऐसी जगह है जो बचपन के सभी मनोभावों से जीवंत रहता है जैसे खुल कर हंसना, स्वाभिमान, झुंझलाहट, यादें और एक दूसरे से दोस्ती। इस जगह का महत्व बढ़ जाता है जब यह बच्चों के लिए आगामी जीवन में सफलता के आवश्यक गुणों का विकास करती है। इन गुणों में सबसे महत्वपूर्ण ‘प्रवाह की क्षमता’ है। विद्यार्थियों के वार्षिक दिवस ‘प्रवाह’ ने यही संदेश दिया। यह आयोजन 18 दिसंबर को किया गया।इसका उद्घाटन रंगन दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। दत्ता मेघालय के पूर्व राजस्व आयुक्त एवं वित्त विभाग में वित्त सचिव रहे हैं। उनके साथ जाने-माने क्रिकेटर, कलाकार और निर्देशक अभिनव चतुर्वेदी भी मौजूद थे।स्कूल की प्रमुख नीतू चानन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आज की तिथि तक स्कूल की सभी बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया। विभिन्न क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया।सबसे पहले नर्सरी और केजी के विद्यार्थियों ने कैटरपिलर की कोशिशों और चुनौतियों को दिखाया जिसके बाद वे आखिर में अपने कुकून से तितली बन कर बाहर निकलती हैं। शरीर में बदलाव का यह कठिन दौर दिखाना विद्यार्थियों के माता-पिता के लिए यह संदेश देना था कि वे बच्चों को खुद विकसित होने का अवसर दें और उन्हें झकझोर कर उनके कुकून से बाहर निकालने का प्रयास नहीं करें!आयोजन का केंद्र बिन्दु ‘सप्त मातिृका’ था। इस नाटक में मां के 7 रूपों को दिखाया गया जो इस प्रकार हैं – गर्भधारिणी, वसंुधरा, शत्रुमाता, गौमाता, धात्रिका, गुरुमाता और दुर्गा। एम्फीथिएटर में महाभारत, माता प्रकृति, पन्ना बाई और जीजाबाई के बलिदान, कृष्ण के लिए यशोदा के निःस्वार्थ प्रेम की गुंज सुनाई दी। नाटक प्रत्येक और हर एक मां, जिनसे हमारा वज़ूद है उनके असीम साहस को सलाम करने के साथ सम्पन्न हुआ। बच्चों ने अपनी निर्दोष अभिव्यक्तियों से सभी दर्शकों को भावुक कर दिया।तालियों की गड़गड़ाहट के बीच विद्यार्थियों ने नतमस्तक हो कर दर्शकों से विदा ली और समारोह सम्पन्न हुआ!
गुरुग्राम (एनसीआर) सेक्टर 58 एवं 59 के निकट बांधवाड़ी स्थित मेड ईज़ी स्कूल एक प्रगतिशील के-12 स्कूल है। स्कूल का 25 एकड़ का विशाल कैम्पस है और यह शहर की भीड़ और प्रदूषण से दूर है। स्कूल में सोच-समझ कर विकसित की गई अन्य सुविधाएं हैं जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। पहले साल की उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया देखते हुए मेड ईज़ी स्कूल ने सुशांत लोक।।। में दूसरा स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है जो शिक्षा जगत में एक अन्य उच्च मानक होगा।

Posted by: | Posted on: December 18, 2018

शिव गंगा स्कूल के डॉयरेक्टर दिनेश भाटी का जन्मदिवस केक काटकर मानकर मनाया

शिव गंगा स्कूल के डॉयरेक्टर दिनेश भाटी का जन्मदिवस केक काटकर मानकर मनाया , इस मोके पर स्कूल के बच्चो एवं स्टाफ ने सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किये

Posted by: | Posted on: December 13, 2018

दीनानाथ पब्लिक स्कूल के बच्चो ने किया दिल्ली दर्शन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|दीनानाथ पब्लिक स्कूल के बच्चो ने किया दिल्ली दर्शन ,स्कूल के संचालक राकेश सचदेव ने बताया कि स्कूल के 110 बच्चो के ग्रुप ने दिल्ली दर्शन के दौरान किया मनोरंजन एवम उन्होंने बताया कि दिल्ली दर्शन के दौरान स्कूल के बच्चो ने रेलवे म्यूजियम, इंडिया गेट,चिल्ड्रन पार्क एव अंत मे लोटस टेम्पल के दर्शन किये! साथ ही स्कूल संचालक ने बताया कि स्कूल का टूर बच्चो की नॉलेज के लिए किया गया ताकि बच्चो को दिल्ली के बारे में पता चल सके

Posted by: | Posted on: December 12, 2018

साईधाम में धूमधाम से मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं फाउंडर्स डे

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। तिगांव रोड साईधाम में बुधवार को शिरडी साई बाबा स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन डा० मोतीलाल गुप्ता का जन्मदिवस फाउंडर्स डे के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक अंदाज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूली बच्चों ने बहुत सुंदर झांकियां एवं कलाकृतियां बनाई हुई थी, जो बेहद ही सुंदर तरीके से बनाई गई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डा० एन के पांडे एवं ओसवाल कास्टिंग के चेयरमैन ने अपने विचार प्रस्तुत किए और संस्था के चेयरमैन डा० मोतीलाल गुप्ता की कार्यशैली और उनकी डेडीकेशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 84 वर्ष की उम्र में भी जिस प्रकार की एकाग्रता एवं जज्बा डा० मोतीलाल दिखा रहे हैं, उसकी जितना प्रशंसा की जाए कम है। आज के आधुनिक दौर में अगर आप बच्चों को नि:शुल्क उच्च गुणवता की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, तो इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि डा० मोतीलाल ने कभी 49 बच्चों के साथ स्कूल की शुरूआत की थी और आज इस स्कूल में 1400 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। डा० मोतीलाल गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि मेरा लक्ष्य भारतवर्ष के गरीब परिवारों के एक-एक बच्चे को नि:शुल्क एवं उत्तम गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना है और इसके लिए जो भी संभव होगा वो करें। उन्होंने देश के उद्योगपतियों, राजनेताओं एवं सामाजिक संगठनों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। डा० मोतीलाल ने कहा कि मेरा ध्येय गरीबों की सेवा करना है और वो जैसे भी हो पाएगी करूंगा। उन्होंने कहा कि जब तक भारतवर्ष का गरीब बच्चा उच्च गुणवत्ता की शिक्षा ग्रहण नहीं करेगा, भातरवर्ष की उन्नति की हम किस प्रकार कामना कर सकते हैं। इस मौके पर प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी, शिक्षाविद डा० एम पी सिंह, समाजसेवी अनीता शर्मा ने अपने विचार प्रकट किए और डा० मोतीलाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। कवि दिनेश रघुवंशी ने अपने अंदाज में कविता पेश करते हुए कहा कि ‘समुंद्र में मोती तो बहुत होते हैं, लेकिन मोतीलाल कोई विरला ही होता है’ के साथ जन्मदिन मुबारकबाद दी। कार्यक्रम के अंत में आर डी शर्मा ने कहा कि शिरडी साई बाबा स्कूल किसी भी एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां पर नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। स्कूली बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यक्रम की सफलता के लिए मैनेजमेंट कमेटी, प्रिंसीपल बीनू शर्मा, विकास मल्होत्रा एवं स्टाफ का धन्यवाद जताया। कार्यक्रम के अंत में अपनी कला एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूली छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के सीएसआर दुर्गेश शर्मा, रोहित रूंगटा, समाजसेवी रेखा शर्मा, मनीष अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुदर्शना गुप्ता, एस के माथुर, नीरा गोयल, नीरज शर्मा, विकास रॉय, वर्मा जी एवं अन्य आए हुए अतिथियों ने डा० मोतीलाल गुप्ता का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया और उनको शुभकामनाएं दी।
Posted by: | Posted on: December 12, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की विधि ने नेशनल गेम्स में जीता गोल्ड मैडल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )। रांची (झारखण्ड) के खेलगांव में 8 से 11 दिसंबर तक आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गे स -२०१८ आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा विधि यादव ने रिकर्व राउण्ड (टीम इवेंट) में गोल्ड पर निशाना साध कर न केवल स्कूल बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उक्त विचार प्रकट करते हुए स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विधि की सफलता पूरे समाज की बेटियों की सफलता है क्योंकि इससे साबित हो जाता है कि यदि बेटियों को समान अवसर मिलें तो वे सफलता के हर शिखर को छू सकती हैं। श्री यादव विधि के गोल्ड जीतकर वापिस लौटने के अवसर पर आयोजित स ाान समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। इस अवसर पर विधि के लौटने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को भी स मानित किया गया। इस अवसर पर बात करते हुए विधि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों, कोच और स्कूल प्रबंधन को देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता बिना इन सभी के आशीर्वाद और सहयोग के संभव नहीं थी। गौरतलब है कि रांची के खेलगांव में आयोजित 64 वें नेशनल स्कूल गे स आर्चरी टूर्नामेंट अंडर-17 प्रतियोगिता में 25 से ज्यादा राज्यों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधि से पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के अनेक छात्र नेशनल लेवल पर स्वर्ण और अन्य पदक जीत चुके हैं जिसमें आर्ची यादव का सिलेक्शन तो प्रदेश की ओलंपिक टीम के लिए भी हुआ है। इसके अतिरिक्त स्कूल द्वारा संचालित क्रिकेट, कबड्डी एवं ताइक्वांडो अकादमी में भी छात्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी राजेश नागर ने भी विधि को स मानित किया और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समारोह में मु य रूप से स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव, श ाी यादव, अकादमी डॉयरेक्टर सीएल गोयल, प्रिंसिल कुलविंदर कौर एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Posted by: | Posted on: December 12, 2018

बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया l यह प्रतियोगिता कैथल जिले के चीका गांव में 8/12/2018 से 10/12/2018 तक आयोजित की गई l इस प्रतियोगिता में 29 जिलों की टीमों ने भाग लिया l जिसमें बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों इमरान,योगेश,पंकज, मनीष,अमित ने हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर स्कूल को गर्वित किया l इससे पहले भी बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने जिला स्तर पर बाल बैडमिंटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिला बाल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 -19 प्रतियोगिता का आयोजन नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 68 आई. एम. टी. फरीदाबाद में किया गया था! इसमें 22 टीमों ने हिस्सा लिया था l जिसमें प्रथम स्थान बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली ने सीनियर वर्ग में तथा द्वितीय स्थान जूनियर वर्ग में नवयुग स्कूल में हासिल किया था! सीनियर वर्ग में कप्तान इमरान,पंकज,अरुण, आकाश साहिल,योगेश व नितेश ने प्रथम स्थान हासिल किया था तथा जूनियर वर्ग में बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में प्रथम स्थान प्राप्त किया था ! जिसमें अमित, राहुल, सौरभ, हरिओम,मनीष ने बाजी मारी थी और इसी प्रतियोगिता के  आधार पर बाल कल्याण स्कूल के विद्यार्थियों  को हरियाणा स्टेट बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में  हिस्सा लेने का मौका मिला, जिसे जीतकर उन्होंने सिल्वर मेडल प्राप्त किया स्कूल के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा व प्रधानाचार्य श्री बी.पी.भट्ट ने बच्चों को इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभी अध्यापकगण व बच्चों के माता-पिता को हार्दिक बधाई दी तथा आगे भी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया तथा बच्चों के मनोबल में वृद्धि की! ताकि खेलकूद के क्षेत्र में अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें !