शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: November 24, 2018

Ymca फरीदाबाद ने जीता इंटर-कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट, echelon कॉलेज को फाइनल में हराया

फरीदाबाद/पलवल ( विनोद वैष्णव ) | Advance इंस्टिट्यूट कॉलेज (AITM), पलवल में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर-महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट में जे सी बोस विश्वविद्यालय YMCA की टीम विजय रही, इस टूर्नामेंट का आयोजन जे सी बोस विश्वविद्यालय YMCA द्वारा ही Advance कॉलेज पलवल के क्रिकेट मैदान पर करवाया गया था, तीन दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत 20 नवम्बर 2018 को हुई थी, इसमें फरीदाबाद और पलवल के कुल 8 कॉलेजों की टीम ने हिस्सा लिया, तीन दिनों के तीन राउंड मुकाबले के बाद सेमी-फाइनल में जे सी बोस ymca ने दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (DITM फरीदाबाद) को हराया और Echelon इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने advance इंस्टिट्यूट को हराया।
आखिर के फ़ाइनल मैच में ymca और echelon आमने सामने थे, टॉस जीत कर echelon ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ymca ने निर्धारित 14 ओवर्स में 127 रन बनाए। इसके जवाब में echelon 14 ओवर्स में केवल 76 रन ही बना पाई और इस तरह ymca 22 नवम्बर को हुए इस फाइनल मुकाबले को जीत कर ट्रॉफी को जे सी बोस ymca, फरीदाबाद में लेकर आने में सफल रहा। मौके पर ymca स्पोर्ट्स इंचार्ज राजेश भरद्वाज उपस्थित रहे।
Posted by: | Posted on: November 22, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा की एक और उपलब्धि

पलवल ( विनोद वैष्णव )|टैगोर पब्लिक स्कूल, पलवल की छात्रा दीक्षा तिवारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए CBSE National में रजत पदक प्राप्त कर जिला पलवल तथा हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया।दीक्षा तिवारी ने (14 से 17.11.2018) बिजनौर, उत्तर में आयोजित ब्ठैम् नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में Under-17 आयुवर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। दीक्षा ने अपनी चतुर तथा फुर्तीले दांव.पेंचों से अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में देश के अधिकतर राज्यों के खिलाड़ियों तथा CBSE के विदेशों में स्थित स्कूलों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। पिछले वर्ष भी CBSE ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप में टैगोर की छात्रा स्वाति डागर ने रजत पदक प्राप्त कर जिले तथा हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया था।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका मनोरमा अरोड़ा जी व प्रधानाचार्या कपिला इंदु जी ने विजेता दीक्षा तिवारी को उनकी जीत पर हार्दिक शुभकानाएँ देते हुए सदैव प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: November 22, 2018

कालका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया गुरुद्वारा भ्रमण

( विनोद वैष्णव ) | कालका पब्लिक स्कूल द्वारा गुरुपर्व को ध्यान में रखते हुए सोमवार को स्कूल के सभी बच्चों और अध्यापकों को गुरुद्वारा भ्रमण के लिए ले जाया गया । गुरुद्वारा के प्रमुख पाठी द्वारा गुरुपर्व का महत्व बताते हुएए गुरु साहिब के उपदेशों को बताया गया । इसके बाद अन्य सेवादारों के दवारा प्रसाद वितरण और आभार व्यक्त किया गया । यह भ्रमण सभी के लिए शिक्षाप्रद रहा । स्कूल के बच्चों को सभी धर्मों की जानकारी मिले इसी बात को ध्यान में रखते हुए कालका पब्लिक स्कूल इसी तरह के भ्रमणों पर जाता रहेगा ।

Posted by: | Posted on: November 17, 2018

विजेता बनकर उभरे कुंदन ग्रीनवैली स्कूल के छात्र

बल्लभगढ़ ( विनोद वैष्णव ) कुंदन ग्रीनवैली स्कूल के छात्र अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर जिले के स्कूलों में सिरमौर बनकर उभरे हैं। स्कूल प्रबंधन ने जहां अपने बच्चों की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की है वहीं उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की है।
सेक्टर 16 स्थित ग्रैंड कोलम्बस स्कूल में अंगूरी देवी मेमोरियल अवार्ड के तहत अंग्रेजी वाद विवाद का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के अनेक स्कूलों सहित बल्लभगढ़ स्थित कुंदन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने भी भागीदारी की। प्रतियोगिता का विषय कैन रोबोट रिप्लेस टीचर्स ;क्या रोबोट अध्यापकों का स्थान ले सकते हैं।द्ध रहा। जिसमें कुंदन ग्रीनवैली स्कूल के नौवीं कक्षा में पढऩे वाले नीतिका और हर्षवर्धन ने असरदार आत्मविश्वास के साथ जोरदार तर्कों से निर्णायक मंडल और उपस्थित जनों का दिल जीत लिया। उन्हें निर्णायकों ने पहला स्थान देने की घोषणा की। बच्चों को एक ट्रॉफी सहित 3100 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। छात्रों ने कुंदन ग्रीनवैली स्कूल पहुंचने पर उनकी उपलब्धि पर स्वयं चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
भारत भूषण शर्मा ने बताया कि हमने अपने बच्चों को हमेशा आगे रखने के लिए प्रयास किए और बच्चों ने भी हमें कभी निराश नहीं किया। उन्होंने कहा कि शहरी कान्वेंट स्कूलों के बीच बल्लभगढ़ के कुंदन ग्रीनवैली स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि जौहरी अच्छा हो तो यह मायने नहीं रखता कि वह कहां बैठकर हीरे को तरास रहा है। साथ ही कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की उप.निर्देशिका श्रीमति कमल अरोडा जी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी इस जीत के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होने बताया कि हमारे बच्चे अनेक कीर्तिमानों और उपलब्धियों के बीच आज एक और खुशी मिलने पर हमें भी प्रोत्साहन मिलता है कि हम अपने बच्चों के लिए और अच्छा करें और हम ऐसा करते रहेंगे।

Posted by: | Posted on: November 14, 2018

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| दा न्यू ऐज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोनीजा पलवल के प्रांगण में चिल्ड्रन डे के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें जूनियर वर्ग के कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने थर्माकोल के मॉडल बनायें और सीनियर वर्ग कक्षा छटी से बारवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने वर्किंग मॉडल बनाये। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन श्री रविकांत जी ने किया। विद्यालय के अध्यापकों ने सभी मॉडलों को भरपूर प्रशंसा की। मंच के माध्यम से सभी अध्यापकों को दोनों वर्गों के लिए वोटिंग कराई गई। सभी वर्गों के विद्यार्थियों में अपनी श्रेणी में प्रथम आने की जिज्ञासा देखि गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य   चंद्रशेखर शर्मा जी ने विद्यार्थियों को चिल्ड्रन डे की शुभकामनाएं दी और दोनों वर्गों को  अपनी श्रेणी में प्रथम आने के लिए प्रोत्साहित किया।
Posted by: | Posted on: November 14, 2018

एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय (जवां) में बालदिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय (जवां) में बालदिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग- अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं में कबड्डी ,५०,१००,२०० ,४०० मीटर दौड़ ,लम्बी कूद तथा रस्साकशी प्रमुख थी बच्चों ने अत्यधिक उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिये स्कूल की प्रधानाचार्या ने जीतने बाली टीम को पुरुस्कार वितरित किये इस मौके पर प्रधानाचार्या ने बच्चों को पंडित जवाहर लाल नेहरु के बारे में बताया कि वे बच्चों से कितना प्यार करते थे उनकी याद में उनके जन्मदिवस को बालदिवस के रूप में मनाया जाता है

Posted by: | Posted on: November 14, 2018

कन्या विद्यालय में मानव रचना की ओर से मॉडल लैब की शुरुआत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के एक पायलट प्रोजेक्ट तहत हरियाणा के सरकारी स्कूलों में मौजूद वोकेश्नल लैब्स को मॉडल लैब्स में परिवर्तित किया जा रहा है। KedMAN (कुन्सकैप्सकोलन एजुकेशन और मानव रचना के ज्वाइंट वेंचर) की ओर से फरीदाबाद के एनआईटी स्थित सरकारी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के वोकेश्नल लैब को मॉडल लैब में परिवर्तित किया गया है। इस लैब का उद्घाटन फरीदाबाद की कमिश्नर डॉ. जी अनुपमा ने किया।

डॉ. प्रशांत भल्ला ने हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया, एनआईटी फरीदाबाद के बाद पंचकूला, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम में भी इस तरह की लैब्स स्थापित की जाएंगी।

डॉ जी अनुपमा में केडमैन के इस कार्य की काफी सराहना की। उन्होंने कहा केडमैन स्टेप बाय स्टेप काम कर रहा है और बच्चों को एक नई राह दिखा रहा है। हमारे देश में इस तरह के करिकुलम की काफी जरूरत है, ताकि छात्रों का भविष्य और सुनहरा हो सके।

एनएसडीसी के सीईओ मनीष कुमार ने बताया, कैडमैन की ओर से  हरियाणा के 100 स्कूलों की 170 टीचर्स को मार्च 2018 तक ट्रेनिंग दी गई है, अब यही शिक्षक आने वाले समय में लगभग 5000 से ज्यादा छात्रों को ट्रेनिंग देंगे।

आपको बता दें, इस प्रोजेक्ट के तहत ब्यूटी एंड वेलनेस, रीटेल और आईटी/आईटीईएस सेक्टर की नौकरियों के लिए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को ट्रेनिंग जी जा रही है।

कार्यक्रम में कुन्कैप्सकोलन के चैयरमैन पे एमिल्सन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा और सरकार तलवार भी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: November 14, 2018

“जायका-ए-फार्मेसी रिटर्न” प्रतियोगिता का आयोजन”

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने “जायका-ए-फार्मेसी रिर्टन” प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया।इस अवसर पर कुलपति प्रो (डॉ) जे वी देसाई ने बताया कि आरोग्यता ही पहली प्रत्यक्ष शक्ति है। एक अस्वस्थ रोगी व्यक्ति का शरीर व मन आदि अस्त व्यस्त हो जाता है और वह कोई कार्य करने और उस कार्य को सफल बनाने की स्थिति में नहीं रहता। इसके लिए हमारे ऋषि-मुनियों ने आयुर्वेद के खजाने से असरदार होम रेमेडीज निकाली थी, जो हमारे किचन में ही मौजूद होती हैं और बिना किसी साइड इफेक्ट के हमें हर रोग से निजात दिलाती हैं।फार्मेसी संकाय की संकायाध्यक्ष डॉ ज्योति गुप्ता जी ने बताया‌ कि हमारी भारतीय परंपरा में बताया गया है कि प्रत्येक मसाले, जिन्हें पहले औषधि कहा जाता था, कि अपनी-अपनी एक औषध मूल्य होता है और उनको उचित अनुपात व मात्रा में प्रयोग किया जाए तो व्यक्ति निरोगी रहने में सफल हो सकता है। संयोजक मोहित मंगला ने बताया कि फार्मेसी डिप्लोमा प्रथम वर्ष के 60 छात्र/छात्राएं ने 10 टीमों के रूप में 30 प्रकार के भारतीय व्यंजनों को भेषज विज्ञान के अनुसार बनाकर विश्वविद्यालय के सभी अध्यापक, कर्मचारी गणों,अन्य संकाय व विभागों के छात्र/छात्राओं के सम्मुख रखा।
इस अवसर पर प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण पैपर लड्डू, मून मिल्क, शाहीकेला जीरा , एक्सपेट्रो हलवा, वक् स्वीट, होनीगर, अजवाइन रोवियो, तुलसी हनी पूडा, जिंजर चौपाटी, जीरा क्रिस स्फेयर, लिलीचा, पायरस मिक्सर, प्रोटीन बी शेक, एल कैफे आदि रहे।विभागाध्यक्ष तरुण विरमानी ने बताया  कि भागदौड़ वाली जिंदगी में व्यक्ति आवश्यकता से अधिक खा लेता है जिससे उसके आमाशय में निकलने वाला पाचक रस उसे पचा नहीं पाता और वह खाना विष बन जाता है। अतः व्यक्ति को आधा पेट आहार, चौथाई पानी व चौथाई हवा के नियम के अनुसार भोजन करना चाहिए और भोजन को चबा चबा कर खाना चाहिए।इस अवसर पर कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने फार्मेसी संकाय की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करने से हम सभी को अद्यतन जानकारी होती है। इस अवसर पर डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ विनीत सिन्हा, डॉ सचिन गुप्ता, मुकेश सैनी, मोहित संधुजा, रेशु विरमानी, चरण सिंह, विकास जोगपाल, शादाब आलम, कीर्ति शर्मा, माधुरी ग्रोवर, गिरीश मित्तल, सतवीर सौरौत व त्रिलोक शर्मा सहित सभी कर्मचारी गणों ने छात्र/छात्राओं को हौसला व सहयोग प्रदान किया।
Posted by: | Posted on: November 9, 2018

बी0 के0 स्कूल ने मनाया दिया व् केंडल मेकिंग प्रतियोगिता

( विनोद वैष्णव ) | शिव विहार पलवल स्थित बी0 के0 स्कूल ने दिया व् केंडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमे प्राइमरी विंग के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़.चढ़ कर हिस्सा लिया | आज सुबह से ही बच्चे अपने अपने दिया व् केंडल बनाने की तैयारी में व्यस्त रहे| सभी छात्रों ने घर से लाये हुए सामान से ही दिया व् केंडल तैयार किए | इस प्रतियोगिता में कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर महकए दूसरे स्थान पर सिद्धार्थ व् तीसरे स्थान पर मनोज रहे |  कक्षा दूसरी में प्रथम स्थान पर स्वीटी , दूसरे स्थान पर कल्पना व् तीसरे स्थान पर चारू, हर्ष रहे| कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर प्रतीक ए दूसरे स्थान पर पार्थ व् तीसरे स्थान पर चेल्सी रहे | कक्षा चौथी में प्रथम स्थान पर यश पांचाल ए दूसरे स्थान पर सोनम व् तीसरे स्थान पर तान्या रहे | कक्षा पांचवी में प्रथम स्थान पर पुश्पेंदर , दूसरे स्थान पर हरिशंकर व् तीसरे स्थान पर सूर्यकांत रहे | अंत में विद्यालय के प्राचार्य  सतीश कौशिष ने स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों व् उनके कक्षा अध्यापकों को बधाई दी | इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका प्राइमरी इंचार्ज मनीषा कालडा व् पुष्पा ने निभाई | इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रही|

Posted by: | Posted on: November 9, 2018

स्पेशल बच्चों संग दीवाली मनाने फरीदाबाद पहुंचे हिसार के DSP राजेश चेची

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): दीवाली खुशियों का त्यौहार है और इन खुशियों का हक़ हर उन इंसान को है जिसने इस दुनिया में जन्म लिया है। ये विचार  हिसार के डीएसपी राजेश चेची का जिन्होंने सोमवार फरीदाबाद के बाल भवन में स्पेशल बच्चों के लिए आयोजित किया गया दीवाली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए व्यक्त किया। युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता साहिल नम्बरदार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बॉडी बिल्डिंग के अंतर्राष्ट्रीय कोच सुभाष भड़ाना, गायिका प्रियंका नागर, सिंगर संदीप गुर्जर, डाक्टर अभिषेक कसाना, डाक्टर हरवीर भाटी ख़ास रूप से मौजूद थे।
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि  उसी भगवान् ने उन्हें भी पैदा किया है जिसने हमें, उन्हें भी तीज त्योहारों होली दीवाली पर खुशियां मनाने का उतना हक़ है जितना हमें इसलिए ऐसे त्योहारों पर हमें इन लोगों को याद रखना चाहिए और अपनी खुशियां इनके साथ बांटनी चाहिए । उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों में खुशियां बांटनी चाहिए। इस मौके पर सुभाष भड़ाना ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोई दिव्यांग किसी खेल में आगे बढ़ना चाहता है और उसकी खेलों में रूचि है तो वो उस दिव्यांग बच्चे की हर तरह की निःशुल्क साहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने पहला ऐसा कार्यक्रम देखा है जहाँ ऐसे बच्चों संग दीवाली मनाई जा रही है।
इस मौके पर गायिका प्रियंका नागर और संदीप गुर्जर ने कार्यक्रम में मौजूद बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्रियंका नागर ने कहा कि इंसान चाह ले तो कुछ भी कर सकता है इसलिए इंसान को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए।
मालुम हो कि भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने दीवाली के अवसर पर शहर के स्पेशल बच्चों के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया था।  कार्यक्रम में जिले के मंद बुद्धि बच्चों संग दीवाली की खुशियां बाँटी गईं । कार्यक्रम के आयोजक साहिल नम्बरदार ने बताया कि हमेशा अपने त्यौहार जरूरतमंदों को ख़ुशी बिखेर कर मनाते हैं और इससे उन्हें अपार ख़ुशी मिलती है । उन्होंने कहा कि खुशियां बांटने से और बढ़ती हैं और जरूरतमंद की मदद करना सबसे बड़ा पूण्य का काम है । उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से वो होली और दीवाली इन्ही बच्चों संग मनाते हैं। इस मौके पर युवा समाजसेवी अर्जुन गौड़ ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें पुरस्कृत किया।