शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 22, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन २३ से

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता  का आयोजन २३ अगस्त से २६ अगस्त स्कूल के परांगण में होगा जिसका उद्घाटन श्री अमन यादव, एसीपी तिगांव करेंगे। प्रतियोगिता में ब्यॉज एवं गल्र्स दोनों श्रेणी में इवेंट होंगे। इसमें अंडर-14 आयुवर्ग, अंडर-17 आयुवर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में बॉयज व गल्र्स कैटिगरी के रिकर्व राउंड व इंडियन राउंड खेले जाएंगे।  प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट सुबह 9:00 बजे से शाम ३:30 तक चलेंगे। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के लिए भी वहां उपस्थित रहने के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे अपने बच्चों का हौंसला बढ़ा सकें। दीपक यादव ने बताया कि प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। २३ अगस्त को प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद मुख्य रूप से गल्र्स के लिए अर्चरी इवेंट होंगे जिसमें जिले के स्कूलों से १५० से अधिक गल्र्स हिस्सा लेंगी और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगी। प्रतियोगिता का सुपरविजन अस्सिटेंट एजुकेशन ऑफिसर स्पोटर्स बुद्धिराम धनखड़ करेंगे वहीं गेम कनवेनर के रूप में आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ, धर्मजीत बीपीई दयालपुर एवं गीता चौहान बीपीई मेवला महाराजपुर को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अनेक प्रकार की राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। स्कूल द्वारा ८वें सीबीएसई क्लस्टर गेमों का भी सफल आयोजन किया जा चुका है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता को होस्ट करने का दूसरी बार अवसर मिला है। दीपक यादव ने कहा कि हम पहले भी डिस्ट्रिक्ट लेवल आर्चरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुके हैं और इस बार भी यह आयोजन सफल रहेगा।
Posted by: | Posted on: August 16, 2018

सीआईडीटी इंस्टीटयूट ने स्वतंत्रता दिवस मनाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सीआईडीटी इंस्टीटयूट सैक्टर 15 में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं ने अपनी डै्रसकोड द्वारा कल का भारत और आज का भारत में बदलाव को दिखाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मेें छात्र छात्राओं ने यह दिखाने का प्रयास किया कि भारत माता पर कुछ अंग्रेजों ने जिस तरह से कब्जा किया था और उस वक्त हमारे हालात ऐसे थे कि हम गुलाम बन कर जी रहे थे और आज के हालात को दिखाते हुए इस नाटक में दिखाया गया कि हमारी युवा पढी आज डाक्टर, इंजीनियर, अध्यापक बन कर देश का नाम रोशन कर रहे है। छात्र छात्राओं ने अपने डै्रस कोड व भावो को इस तरह से प्रदर्शन किया कि सभी ने इनके द्वारा किये गये इस कार्य की प्रशंसा की और सभी को बधाई दी।इस मौके पर संस्थान की डाईरेक्टर श्रीमती अंजु तनेजा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर हम सभी को एकता व भाईचारे को बढ़ावा देना होगा और बेटियो को आत्मनिर्भर बनाने में सभी को अपनी अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि सीआईडीटी इंस्टीयूट में छात्र छात्राएं दोनो को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्थान के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों गाये और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

Posted by: | Posted on: August 16, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस समारोह मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| एस0जी0एम नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि – सुनील गर्ग ,गणमान्य अतिथिगण श्री हरीश भारद्वाज ( S.D.O थर्मल पावर प्लांट पानीपत)CA संजय गोयल , डी0के0 माहेश्वरी (वैश्य समाज के अध्यक्ष) तथा अन्र्तराष्ट्रीय अतिथिगण (पुर्तगाल) आंद्रे , जोयना , म्युगल द्वारा दीप प्रवज्जलन से की गई। तत्पश्चात मुख्यातिथियों ने शांति का प्रतीक कबूतरों को आजाद किया।ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान हुआ। स्कूल के चारों सदनों क्रमश कलाम , टेरेसा , टैगोर व गाँधी सदनों के छात्रों ने परेड द्वारा ध्वज को सलामी दी तथा देश के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए शपथ ग्रहण की।
स्कूल की प्रधानाचार्या सुषमा गौर ने अपने वक्तव्य में अतिथियों का स्वागत किया। तथा आजादी का महत्व बताते हुए शहीदों की कुर्बानी याद करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह करने की बात की। पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कक्षा नौवीं के छात्र अनुज बरगौटी व कक्षा आठवीं की छात्रा आंचल सिंह ने आजादी का संघर्ष व शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला। कक्षा नौवीं के छात्रा खुशबू तथा कक्षा सातवीं की छात्रा कनिष्का ने हिंदी व अंग्रेजी में देशभक्ति से परिपूर्ण कविताएँ प्रस्तुत की।
प्री नर्सरी के नन्हे सितारों ने ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी‘ पर आकर्षक प्रस्तुति दी। कक्षा पहली के छात्रों ने ‘ऐसा देश है मेरा‘ पर बड़ी मनमेाहक प्रस्तुति दी।
भारत माँ को आजाद कराने हेतू अनेक देशभक्तोें ने अपनी कुर्बानी दी है उसी कुर्बानी को याद करते हुए छात्रों ने ‘माँ तुझे सलाम‘ पर नृत्य प्रस्तुति दी।
‘भारत हमको जान से प्यारा है ‘ गाने पर नृत्य प्रस्तुति द्वारा छात्रों ने अपनी देशभक्ति व देशप्रेम की भावना को प्रकट किया।
अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छात्रों ने नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति दी व देश की स्थिती का आंकलन प्रस्तुत किया। भारतीय संस्कृति की पेशकश छात्रों ने ‘बूंमरो बूंमरो‘ नृत्य प्रस्तुत किया।
अतिथियों को स्मृति चिह्न भेट किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में स्कूल की निदेशिका विजयलक्ष्मी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस को शुभकामनाओं के साथ सभी अतिथियों धन्यवाद व्यक्त किया तथा देश के भावी कर्णधारों के लिए कविता गायन से सभी को भाव विभोर कर दियां तत्पश्चात् राष्ट्रगान से कार्यक्रम का अंत किया गया।

Posted by: | Posted on: August 16, 2018

दून किड कॉन्वेंट स्कूल मे धुमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया

दून किड कॉन्वेंट स्कूल ने डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद में बहुत अच्छी तरह से स्वतंत्रता दिवस मनाया  सभी बच्चे भारतीय ध्वज के साथ आए और ध्वज होस्टिंग स्कूल के संस्थापक प्रिंसिपल महेश चंद पोसवाल ने किया था, उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही खास दिन है और यह दिन सबको मनाना चहिये ।
Posted by: | Posted on: August 14, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-2 में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए। स्कूल के चेयरमैन  धर्मपाल यादव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया और शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद छात्रों ने मां सरस्वती की पूजा की। स्कूल की डॉयरेक्टर सुनीता यादव ने बताया कि इस मौके पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ग्रुप सोंग ‘ए मेरे वतन के लोगोंÓ प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा ‘स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई?Ó विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर कक्षा ३ और ४ के बच्चों ने ‘वंदे मातरम्Ó का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया। इसके अलावा टाइनी टोटस ने ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानीÓ गाने पर शानदार डांस किया।
स्कूल की चेयरमैन  धर्मपाल यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष १५ अगस्त की तिथि को मनाया जाता है । 15 अगस्त, 1947 के दिन भारत ने अंग्रेजी उपनिवेश की जकडऩों को तोड़कर स्वतंत्रता का नवप्रभात देखा था। यह स्वर्णिम दिन लगभग सवा सौ वर्षों तक चले अनवरत संघर्ष और लाखों वीर महापुरुषों के बलिदान के बाद आया। इसलिए हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और अपना सर्वस्व लगाकर राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए। स्वतंत्र भारत आज दुनिया के विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा होने के लिए लालायित दिखाई दे रहा है, हमें इसे विश्वगुरू बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए। छात्रों को टीचरों ने स्वतंत्रता के इतिहास के बारे में बताया। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति चौधरी ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम करने से छात्रों में देश प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।

Posted by: | Posted on: August 14, 2018

आइडियल पब्लिक स्कूल में 72वा स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया

फ़रीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| आइडियल पब्लिक स्कूल लकड़पुर में 72 वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक  सीमा त्रिखा एवं वार्ड न० 24 की पार्षद सोम लता भड़ाना ने सिरकत की । स्कूल की प्रधानाचार्या सुदेश भड़ाना  और अध्यक्ष  फूल चंद भड़ाना  ने आगे बढ़ कर फूलों के साथ आए हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया एवं पधारने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। बच्चों ने एक बहुत ही सुंदर गीत जो की हमारे देश की सीमा पर 365 दिन हमारी रक्षा में तैनात सैनिको को समर्पिता था “सँदेसे आते है” के साथ समारोह का शुभ-आरंभ किया एव भारत की अद्वितीय संस्कृति और अतुल्य परंपराओं पर निर्धारित काई रंगा-रंग कार्यकर्म प्रस्तुत किए। जिसमे सवान के गीतो पर छात्राओं का मनमोहक नृत्य, छोटे-छोटे बच्चो द्वारा गाये गए देश भक्ति गीत एवं छात्र-छात्रों द्वारा “फौजी हमारे असली हिरो” विषय पर एक प्रेरणाजनक नुकड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए गए।  सीमा त्रिखा  ने सभी बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त किए जिसमे उन्होने सर्वप्रथम सभी को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक बधाइयाँ दी और बच्चों को इस आजादी को संभाल के रखने हेतु उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। स्कूल में बनाए गए चार गृह मंडलो (आर्यन, राजपूत, मराठा तथा मौर्यान) के सभी अध्यक्षो द्वारा अपने-अपने ग्रह मण्डल की ओर से एक बहुत सुंदर कर्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमे सभी ने अपने-अपने ग्रह मण्डल के नामो से जुड़े इतिहास को सभी के सामने उजागर किया। प्रधानाचार्य सुदेश भड़ाना  ने अतिथि सीमा त्रिखा  के साथ बच्चों को पुरुषकर से सम्मानित किया एवं सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए समारोह का समापन किया।

Posted by: | Posted on: August 14, 2018

एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया

( विनोद वैष्णव )| एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में स्कूल ऑफ लॉ में अतुल्य भारत में विधि के योगदान पर इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व गणेश वंदन व पूजन से किया गया।कार्यक्रम की विशेष अतिथि पलवल न्यायालय की डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी की सीजेएम डॉ कविता कंबोज और मुख्य अतिथि एडवोकेट सुबोध कुमार सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया नई दिल्ली थे।कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ कविता कंबोज ने बच्चों को पुरस्कृत किया और सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वह सभी विषयों पर थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी लें और अपने गुरुओं से पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद भी संपर्क में रहें जिससे उन्हें प्रेक्टिकल लाइफ में किसी भी समस्या पर राय मिल सके। इस अवसर पर सीनियर विधि विद्यार्थियों यसविंदर रावतहर्षिता अग्रवालश्वेता शर्मामनीषाप्रिंसप्रदीप ने मूट कोर्ट का आयोजन करके नए छात्र छात्राओं को यह संदेश दिया कि कैसे अधिवक्ता अपने कला-कोशल व ज्ञान से ना केवल अपने क्लाइंट वरन समाज को नई दिशा दे सकता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट सुबोध कुमार ने बताया कि अतुल्य भारत के लिए सर्वधर्म समभाव के साथ साथ सर्व समाज समभाव की भावना को प्रोत्साहित करना होगा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव रतन ने सभी नए छात्र छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करते हुए कहा कि लो एक नोबेल प्रोफेशन है जिसके माध्यम से वह समाज को ऊंचाई पर ले जा सकते हैं। एम वी एन हमेशा विद्यार्थियों को अच्छी सुविधाएं वा प्रेक्टिकल नॉलेज के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने सभी नए छात्र छात्राओं का एम वी एन परिवार में स्वागत किया और बताया विधि क्या हैक्यों हैविधि से हम क्या कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिस समाज में विधि जैसे-जैसे मजबूत होती है समाज भी उतना ही मजबूत होता जाता है और इतिहास गवाह है कि जब जब समाज में बदलाव लाया गया हैलाने वाला व्यक्ति विधि स्नातक होता है।कार्यक्रम के अंत में विधि प्रवक्ता नीतू भाटी ने कार्यक्रम के विशेष अतिथिमुख्य अतिथिउपस्थित सभी सम्मानित अधिकारियों अभिभावकों छात्र व छात्राओं का धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपना अमूल्य समय प्रदान किया।इस अवसर पर डॉ विनीत सिन्हाडॉ सचदेवाडॉ पवन शर्मामुकेश सैनीगौरव सैनीरामवीर सिंहप्रशांत कुमारतरुण बिरमानी,सविताशबानाअजय कुमारअभिषेक कुमारखुशबू अरोरासुरेंदररवि आदि उपस्थित थे 

Posted by: | Posted on: August 14, 2018

सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में हरियाली तीज व 72वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया 

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ):  नेहरू ग्राउंड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमैन में हरियाली तीज व देश की आज़ादी की 72वीं वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनायी गई।  इस अवसर पर संस्थान के चैयरमेन एस एन दुग्गल व प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश शाह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पॉलिटेक्निक की छात्राओं ने देश भक्ति गीत “ऐ मेरे वतन के लोगो” मेरे देश की धरती, दुल्हन चली व देश मेरा रंगीला जैसे गीत पर नृत्य करते हुए आजादी के लिए शहीद हुए सैनानियों को श्रृद्धांजली दी। वहीं छात्राओं ने अपने चेहरे पर तिरंगा झंडा बनाकर आज़ादी की 72वीं  वर्षगांठ का जश्न मनाया। इस मौके पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर हरियाली तीज व सावन के गीतों पर खूब नृत्य किया। इस अवसर पर छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी लगाई। इस अवसर पर संस्था के चैयरमेन एस एन दुग्गल ने कहाकि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे हैं और हम जिस आज़ादी की 72वीं  वर्षगांठ का जश्न मना रहें हैं यह उन शहीदों की कुबार्नी है जो अपने पीछे रोते बिलखते परिवार को छोड़ कर देश के आज़ादी के लिए दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि  200 साल की गुलामी के बाद हम आजाद हुए थे। श्री  दुग्गल ने कहाकि आज के दिन हम देश पर मर मिटने वाले शहीदों को शत-शत नमन करते हैं  उन्होंने छात्रोओं को आवाहन किया की वे अपनी आवाज को बुलंद कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और यह प्रण ले कि उनकी कुबार्नी को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्य कमलेश शाह ने कहा कि हरियाली तीज इसे इसलिए कहा जाता है क्योकि परपंरा के अनुसार तीज सभी पर्वो के शुरूआत की प्रतीक मानी जाती है और तीज खुशियों व  उमंग का त्यौहार है। इस दिन  महिलाएं अपने हाथों पर मेहँदी लगाकर सावन के  गीत गाकर झूला झूलती है। उन्होंने कहा कि भारत धार्मिक एवं त्यौहारों का देश है और यहां हर साल  अपने साथ कई त्यौहार भी लेकर आता है। सावन के  महीने में हरियाली मनाई जाती है। उन्होंने सभी छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान की टीचर रीटा शर्मा, नीता गोसाई, रितु पूरी, नीलम गुप्ता, मंजू कोहली, मीना ठाकुर, विनीता, दिव्या सभी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम के अंत में शहीदों को श्रृद्धांजली देने के उपरांत राष्ट्रीय गान गाकर कार्यक्रम का सम्मापन किया गया।
Posted by: | Posted on: August 14, 2018

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल छात्रों की रंगारंग देशभक्ति प्रस्तुति

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सेक्टर 30 स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में सोमवार को छात्रों ने रंगारंग देशभक्ति व लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखते बन रहा था। छात्रों की हौसला अफजाई के लिए डीसीपी मुख्यालय विक्रम कपूर और उनकी धर्मपत्नी नीलम कपूर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थी। छात्रों ने मुख्यातिथि के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया। स्कूल की प्रिंसिपल हेमा अरोड़ा ने मुख्यातिथि का स्वागत पौधा देकर किया। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति थीम पर आधारित प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया।  कार्यक्रम में छात्रों ने हरियाणवी नृत्य, देशभक्ति भाषण, फैंसी ड्रेस आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभा से अवगत कराया। हम इंडिया वाले..गीत की प्रस्तुति ने सभी में देशभक्ति की भावना जागृत की। छात्रों ने बुजुर्गों के थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंच किया। जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहना की। प्रिंसिपल अरोड़ा को स्कूल कैंपस के बेहतर रखरखाव, अनुशासन और गुणात्मक शिक्षा के लिए डीसीपी मुख्यालय ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। प्रिंसिपल अरोड़ा ने आजादी के अर्थ पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्वच्छ रखने की भी शपथ दिलाई। सभी को 72वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। डीसीपी मुख्याालय विक्रम कपूर ने कहा कि नन्हें-मुन्हें बच्चों के बीच उनकी प्रस्तुति देखना एक सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने बच्चों के प्रस्तुति की जमकर तारीफ की।
Posted by: | Posted on: August 13, 2018

पुलिस कमिश्रर ने पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण कर बच्चों को समानित किया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): पर्यावरण प्रेमी एवं जिले के पुलिस कमिश्रर अमिताभ सिंह ढिल्लो का कहना है कि पर्यावरण को बचाने के लिए आम लोगों के साथ-साथ बच्चों को भी पेड़ लगाने के शुभ कार्य में आगे आना चाहिए। आज सिर्फ पौधे लगाने से ही काम नहीं चलेगा बल्कि पौधे की देखभाल कर उन्हें वृक्ष बनाने की ाी जरूरत है। पुलिस आयुक्त यहां सोहना रोड़ पर पावटा गांव स्थित पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल में पौधारोपण करने के बाद स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूली बच्चों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का मंच संचालन अंर्तराष्ट्रीय कवि दिनेश दिनेश रघुवंशी ने किया। स्कूल के प्रिंसीपल नरेंद्र परमार तथा डॉयरेक्टर रीना परमार ने अतिथिगणों को प्लांट देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एसीपी मुजेसर राधेश्याम, थाना धौज प्र ाारी सु ााष तथा डीएलएफ क्राईम ब्रांच प्र ाारी इंस्पेक्टर नवीन विशेष तौर पर मौजूद थे। इस अवसर पर जहां पुलिस कमिश्रर ने बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने तथा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लेने वाले बच्चों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर स मानित ाी किया।
पुलिस कमिश्रर अमिताभ सिंह ढिल्लो ने इस मौके कहा कि इंसान अपने फायदे के लिए लगातार पेड़ों को काटता आ रहा है। इससे जहां पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है वहीं आम लोगों पर ाी प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही साथ इससे जीव-जंतु भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस कमिश्रर ने बच्चों को बताया कि पेड़ों की कमी के कारण पक्षियों की अनेक प्रजातिया लुप्त हो चुकी हंै और कुछ लुप्त होने के कगार पर हैं। आम दिखने वाली चिडिय़ां और कौव्वे ाी अब कम नजर आते हैं। पर्यावरण के संतुलन के लिए पेड़ों के साथ-साथ पशु पक्षी भी बेहद जरूरी है।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन ओपी परमार ने कहा कि पुलिस आयुक्त अमिताभ ढिल्लो ने जबसे कार्यभार संभाला है, तब से शहर में आपराधिक गतिविधियों में कमी आई है। जबकि इससे पहले शहर में असामाजिक तत्वों का दबदबा होने लगा था। लेकिन पुलिस आयुक्त की दबंग कार्यप्रणाली को देखकर असामाजिक तत्व शहर छोडऩे को मजबूर हो गए हैं।
पाईनवुड के इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षाविद टी.एस. दलाल, बी.डी. शर्मा, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ, सचिव संजीव आहूजा, कोषाध्यक्ष संजस गर्ग, भारत भूषण शर्मा, दीपक यादव, सतीश फौगाट, सुरेश चंद्र, डॉ. सुमितवर्मा, राजपाल पुंडीर, सचिन पांचाल, कन्हैया ाड़ाना एडवोकेट आदि गणमान्य लोग विशेष तौर पर मौजूद थे।