अन्तर्राष्ट्रीय

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: June 13, 2018

युवा कांग्रेसी नेता मनमोहन भड़ाना के रोजा इफ्तार पार्टी में पहुचे राष्टीय कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

( विनोद वैष्णव )| रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर सूरजकुंड रोड स्थित भड़ाना फॉर्म हाउस में रोज इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया । इस इफ्तार पार्टी का आयोजन कांग्रेसी झुझारू युवा नेता भाई मनमोहन भड़ाना ने किया । इस अवसर पर रणदीप सुरजेवाला मीडिया प्रभारी आल इंडिया कांग्रेस पार्टी  विशेष रूप से उपस्थित रहे। पवित्र पाक महीने में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ और मुस्लिम समाज के लोगों ने रणदीप सुरजेवाला का फूलो और गुलदस्ते द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस रोजा इफ्तार पार्टी में होडल , पलवल, हथीन, धौज, सिरोही , बड़खल, सहित पूरे फरीदाबाद से मुस्लिम समाज के लोग और विभिन समाज के लोगों ने भाग लिया। इफ्तार पार्टी में पहुचे कांग्रेस के राष्टीय प्रवक्ता रणदीप  सुरजेवाला ने विभिन धर्मो के लोगों को संबोधित करते हुऐ कहा की पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी  एक ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर के चलती है।  रमजान का पवित्र महीना आप सब को  बहुत बहुत मुबारक। उन्होंने कहा की केंद्र में बैठी सरकार अपने घमंड और सत्ता के नशे में पूरी तरह डूब चुकी है। जनता इनके झूठे वादो  से परेशान होकर इन्हे सत्ता से उखाड़ने के लिये  चुनाव आने का इंतज़ार कर रही है।  सुरजेवाला ने कहा की बीजेपी के राज में समाज का हर वर्ग दुखी है। चाहे केंद्र की सरकार हो या फिर मौजूदा हरियाणा की सरकार हो , बीजेपी ने हर धर्म के लोगों को आपस में लड़वाकर अपनी राजनीति रोटी सेकने का काम किया है।  इफ्तार पार्टी के आयोजक भाई मनमोहन भड़ाना ने कहा की इतने भारी संख्या मैं पूरे फरीदाबाद से हर धर्म के लोगों ने पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने में जो मेरा हौसला अफजाई किया है । इसके लिये सब का बहुत बहुत धन्यवाद। रोजा इफ्तार पार्टी में पूर्व मंत्री ऐसी चौधरी , पूर्व विधायक बच्चन सिंह आर्य , प्रेम कृष्ण आर्य,  मोम्मद नोशद ,मोहम्मद पैगाम ,मौलाना मोनिस, महोम्मद ताबिश, दानिश राणा रोहतास बेदी , संजय छोक्कर , वेद प्रकाश यादव, वारिश खान, मोहम्मद मुमताज़ , आरिफ खान, जाहिर खान , मुश्ताक अहमद, मनोज भड़ाना , अमित आर्य,अमित भड़ाना, अनिल कुमार, रोहताश गुज्जर,सत्य कुमार, सेफुदीन ,हाजी कबीर,जाकिर हुसैन ,हाजी समसुद्दीन, अशोक आर्य सहित समाज के सभी बिरादरियों के लोगों ने भाग लिया।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने खेल प्रतिभा से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :3 वर्ष की नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवाया कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया , जिस उम्र में बच्चा सही तरीके से बोल और चल भी नहीं पाता है, उसमें ग्रीन वैली में रहने वाली नव्या सूद ने अपनी शतरंज प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। महज 3 वर्ष की नव्या सूद ने हाल ही संपन्न हुई जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अंडर-7 आयुवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर शतरंज एसोसिएशन भी स्तब्ध है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली खिलाड़ी नव्या से चार साल बड़ी है। नव्या के पिता संजय सूद का इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का व्यवसाय है और फुर्सत के क्षणों में अपनी पत्नी नीतू सूद के साथ शतरंज खेलना पसंद करते हैं। वह साथ में बैठकर खेल को देखती रहती थी। इस दौरान वह कई बार हाथ मारकर बिसातों को फैला दिया करती थी, लेकिन समय बीतने के साथ वह गंभीर होने लगी और शतरंज की चालों को समझने लगी। इस दौरान उनके माता-पिता को अहसास हुआ कि नव्या का जन्म शतरंज खेलने के लिए हुआ है। परिजनों ने बताया कि बड़ी बेटी संजना 10वीं कक्षा में है और उसे गणित विषय पढ़ाने के लिए अध्यापक घर आते हैं। पढ़ाई के दौरान नव्या भी संजना के पास पहुंचकर डिस्टर्ब किया करती थी, जब उसे कमरे से बाहर लेकर आते थे, तो वह रोती थी। एक दिन नव्या ने बहुत ही मासूमियत से तोतली भाषा में बहन संजना की तरह घर पर टीचर लगाने की जिद पकड़ ली। बेटी की जिद को पूरी करने के लिए संजय सूद ने शतरंज कोच डीएस सूरी के पास उसकी ट्रे¨नग शुरू करा दी। उसे ट्रे¨नग लेते हुए अभी चार महीने ही हुए हैं।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

NEXT IAS  ने अपने इंस्टिट्यूट के सफल 268  लोक सेवको को संबोधित किया

( विनोद वैष्णव ) |  MADE EASY इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम, गेट, पी एस यू, और ऑय ए ऐस की दुनिया में सफलता का दूसरा नाम है. मेड इजी Mr. B Singh (Ex -IAS) जो की IIT -BHU के एक पूर्व प्रतिष्ठित छात्र एवं एक सुप्रससिद्ध शिक्षाविद रहे हैं, के द्वारा सं २००१ में स्थापित किया गया है. MADE EASY इंस्टिट्यूट पूरे देश में फेह्ले विभिन्न केन्द्रो के माध्यम से हज़ारो विद्द्यार्थीओ को वर्षो – वर्षो से लगातार एवं अद्वितीय रूप से कौशल प्रधान कर रहा है. MADE EASY ग्रुप केवल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन ही नही बल्कि गुरुग्राम में २५ एकर में फेह्ले कैंपस में (CBSE से समृद्ध) K -12 स्कूल एवं छतरपुर (दिल्ली) में भी एक MADE EASY प्रीस्कूल संचालित कर रहा है. यह ग्रुप समाज के लिए भी विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यो को MADE EASY FOR YOU (चैरिटेबल ट्रस्ट) के माध्यम से संचालित कर रहा है। यह इंस्टिट्यूट Mr. B Singh की देख-रेख एवं मार्गदर्शन में सफलता की उचाईयों को छू रहा है. Mr. B Singh जिन्होंने वर्ष १९९८ में B.Tech करने के बाद GATE, ESE & P.S.U’s एक्साम्स को भी कई बार पास भी किया है. उन्होंने वर्ष २००३ में AIR – 11, वर्ष २००२ में AIR-12, और २००१ में AIR -72 में सफलता प्राप्त किया था. ESE-2002 और 2003 में उन्होंने अपनी प्रथम पसंद केंद्रीय इंजीनियरिंग सर्विसेज को ही रखा था. Mr. B Singh को इंडस्ट्री का कप्तान माना जाता है.MADE EASY ने वर्ष २०१७ में Next IAS के नाम से दो केंद्रों जो की प्राथन पुराने राजेंद्र नगर में एवं द्वितीय साकेत में खोला गया है , के माध्यम से UPSC परीक्षा में कौशलता प्रधान कर रहा है. सिविल सेवा समाज और राष्ट्र की सेवा करने का सबसे अच्छा माध्यम है. लेकिन परीक्षा में चयन होना आसान काम नहीं है. यह कठिन परिश्रम अति दृढ़ संकल्प, ईमानदारी समर्पण, उम्मीदवारों के आत्मविश्वास एवं गुणवत्ता पूर्ण मार्गदर्शन और शिक्षकों की प्रतिष्ठा से ही समंभव है. Next IAS ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही उत्कृष्ठ एवं बेजोड़ परिणाम दिए जहाँ 268 छात्र सफल हुए.इन 268 लोक सेवको की सफलता का जश्न मानाने और उनको सुविधाजनक बनाने के लिए दिल्ली में JW Marriot होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रसिद्द शिक्षाविद , जाने माने नौकरशाहों , न्यायाधीशों , सांसदगण एवं कपिल देव सहित अन्य खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करके इन लोकसेवको को उनकी सफलता की शुभकामनाये दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की .कपिल देव  ने कहा के 900 में से 268 रैंक आना काबिलेतारीफ है और मै इस उपलब्धि के लिए Next IAS  को बधाई देता हूँ जिसने देश के ग्रामीण क्षेत्रो से भी आये छात्रों को ट्रैन किया और उनहे अपार सफलता मिली. B. Singh  ने कहा की आने वाले वर्षो में Next IAS के वार्षिक परिणाम बेहतर होने की उम्मीद रखते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति के लिए MADE EASY ग्रुप के शिष्य और अध्यापक कठिन परिक्रम करते रहेंगे

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

जब मनीषा कोइराला को देख कर सुनील दत्त को याद आई नरगिस

( विनोद वैष्णव )| अभिनेत्री मनीषा कोइराला साल की बहू प्रतीक्षित फ़िल्म “संजू” में  दिग्गज अभिनेत्री और संजय दत्त की माँ नरगिस दत्त की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।नरगिस दत्त की भूमिका निभाना शायद पहले से ही मनीषा की किस्मत में ही लिखा था क्योंकि मनीषा कोइराला की फ़िल्म “बॉम्बे” के वक़्त सुनील दत्त ने मनीषा को कहा था कि मनीषा को देख कर उन्हें अपनी अर्धांगिनी नरगिस की याद आती है।और किस्मत ने ऐसी करवट ली कि आज इतने वर्षों के बाद, मनीषा उनके बेटे की बायोपिक में नरगिस दत्त की भूमिका निभा रही है।नरगिस दत्त की भूमिका के लिए मनीषा को कई लुक टेस्ट से गुज़रना पड़ा, जिसके बाद उन्हें इस किरदार के लिए फाइनल किया गया। हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में मनीषा का लुक हूबहू नरगिस दत्त की तरह नज़र आ रहा है जिसने दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है।मनीषा को यह किरदार बारीकी से समझाने के लिए निर्देशक राजकुमार हिरानी ने उन्हें नरगिस दत्त पर बनी एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई थी और तो वही संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने मनीषा को “मिस्टर एंड मिसिज़ दत्त: मेमोरीज़ ऑफ अवर पेरेंट्स” नामक एक पुस्तक भी भेंट की थी ताकि मनीषा इस किरदार को अच्छे से समझ सके।”संजू” में माँ-बेटे के बीच एक भावनात्मक रिश्ता देखने मिलेगा जिसकी झलक हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में साफ़ दिखाई दे रही है।फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है। वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून को रिलीज होगी।

Posted by: | Posted on: June 7, 2018

रूस में संपन्न विश्व कप किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा ने स्वर्ण पदक एवं पुलकित भारद्वाज ने रजत पदक जीता

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | रूस में चल रही विश्व कप किकबॉक्सिंग डायमंड प्रतियोगिता में फरीदाबाद की मोनल कुकरेजा ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट 1 (10 से 12 आयु वर्ग) 37 कि. ग्रा. के किक लाइट इवेंट के मुकाबले में स्वर्ण पदक एवं लाइट कांटेक्ट के इवेंट में रजत पदक जीतकर एवं फाइनल मुकाबले में फरीदाबाद के पुलकित भारद्वाज ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर, 94 कि. ग्रा. से कम के पॉइंट फाइट इवेंट में रजत पदक जीतकर फरीदाबाद, प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया है।आज होटल डिलाइट में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष श्री तरुण गुप्ता ने बताया की आर्थिक कारणों से मोनल कुकरेजा इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पा रही थी इस बात की जानकारी जब हमारे क्लब के पास पहुंची तब हमने निर्णय लिया की इस बेहतरीन खिलाडी की मदद करनी चाहिए और हमने क्लब के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की और भविष्य में भी हम इस खिलाडी को किसी भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्टीय प्रतियोगिता में अपने क्लब के माध्यम से भेजेंगे.वाको इण्डिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 49  सदस्यीय भारतीय किकबॉक्सिंग टीम ने रूस में संपन्न इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक एवं 27 कांस्य पदक जीते हैं.इस अवसर पर जाने माने उद्यमी के. सी. लखानी, हरियाणा राज्य खेल परिषद् के चेयरमैन  दीप भाटिया, रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट से  बी. आर. भाटिया,  शम्मी कपूर,  वेद अदलखा,  एच. एल. भूटानी,  महेन्दर मेहतानी,  एस. एस. बजाज, आर. एस. वर्मा,  आर. एस. गाँधी, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष  राज कुमार अग्रवाल फरीदाबाद के खिलाडियों की इस जीत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के माध्यम से बधाई दी है. हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस. ने भी खिलाडियों को बधाई दी हैं.
Posted by: | Posted on: June 2, 2018

श्रीराम कथा का आठवां दिन: बापू ने भगवान श्रीराम और सीता माता के विवाह का उल्लेख किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) श्रीराम कथा के आठवें दिन मोरारी बापू को सुनने 17 हजार से ज्यादा राम भक्त पहुंचे। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अनिल जैन, ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा, फरीदाबाद जिला बीजेपी अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना, पूर्व मंत्री एसी चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, (रिटायर्ड) हरियाणा डीजीपी एसएन वशिष्ठ, पालमपुर महाराज, योग गुरू ओम जी समेत कई अतिथियों ने श्रीराम कथा सुनीं।

बापू ने कहा अगर सत्य को धर्म कहे, तो दुनिया का कोई धर्म उसे गलत नहीं कह सकता। बापू ने कथा के दौरान अलग-अलग धर्मों के ग्रंथों में सत्य की महिमा का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा, जिस प्रकार दुनिया का कोई मजहब सत्य से इंकार नहीं कर सकता उसी प्रकार प्रेम से, करूणा से इंकार नहीं कर सकता। हमारे जीवन और इस विश्व में जितनी मात्रा में सत्य है, वह सतयुग है।

वह सभा नहीं जिसमें वृद्ध नहीं

वह वृद्ध नहीं जिसमें धर्म नहीं

वह धर्म नहीं जिसमें सत्य नहीं

वह सत्य नहीं जिसमें निर्भयता से बोला न जाए

हमारे जीवन में प्रेम है तो हम त्रेता युग में हैं। जहां हमारे ह्रद्य में करूणा का भाव है, वहां हम द्वापर युग में हैं क्योंकि करूणा द्वापरीय है। बापू ने कहा, जहां न सत्य हो, न करूणा हो वहां कलयुग है।

बापू ने पुष्प वाटिका और अशोक वाटिका का वर्णन किया। उन्होंने बताया, जिसमें पुष्प ही पुष्प हैं, कोई फल नहीं, न ही किसी को फल की इच्छा, विभिन्न प्रकार के पक्षी हैं वह पुष्प वाटिका है। जहां फल ही फल हैं, खुशबू की अनुभूति नहीं है, फल का भोग है और जहां कोई पक्षी नहीं है, वह अशोक वाटिका है। बापू ने कहा आज की समस्या है चिंता। पति-पत्नी का युगधर्म जिससे छोटे घर में अपने आप को सतयुग का अनुभव हो। पहला धर्म है, पति-पत्नी एक दूसरे को स्वतंत्रता दें, यह युगधर्म है। दूसरा धर्म है, श्रवण करने से मन में संदेह होता है। एक दूसरे पर संदेह न करें। शंका की दृष्टि से एक दूसरे को न देखें, वहम न करें। तीसरा धर्म है, पति-पत्नी दोनों एक दूसरे का फोन चेक न करें, एक दूसरे से कुछ न छुपाएं। चौथा धर्म है, स्वीकारिता रखो पत्नी कैसे भी स्वभाव की है, पति कैसे भी स्वभाव का हो उसे स्वीकार करें। पांचवां, पति-पत्नी में कोई मतभेद हो जाए तो रात्रिकाल में सोने से पहले सारे मनमुटाव भुला देना चाहिए। छठा, पति-पत्नी को एक संतान की प्राप्ति के बाद मैत्रीभाव से रहना चाहिए।

बापू ने आज की कथा में श्रीराम और सीता माता के विवाह का उल्लेख किया। उन्होंने बताया, किस तरह सीता माता ने सर्वप्रथम श्रीराम के दर्शन किए थे। बापू ने कहा, राम दर्शन कराने वाला गुरु होता है। फिर चाहे वो किसी भी रूप में आए। ऐसे गुरु को अपने आगे रखना चाहिए, गुरु सरल होता है, उसे जहां रखे रह जाता है।  बापू ने बताया, पैर के पायल- सदाचरण का प्रतीक है, करधनि- संयम का प्रतीक है, कंगन- समर्पण का प्रतीक, दान का प्रतीक है, ये तीन आभूषण प्रभु को अपनी तरफ आकर्षिक करते हैं।

Posted by: | Posted on: May 29, 2018

डेन्युब ग्रुप यूएई में 10 साल के लिये रेसिडेन्सी मुद्दत बढ़ाने से दुबई के रियल एस्टेट में  प्रापर्टी कस्टमर्स एवंनिवेशकों को अधिक सेवा प्रदान करने के लिये  सुसज्जित

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव): हाल ही में यूएई केबिनेट ने जो दो निर्णय लिये जिसमें विदेशी निवेशक, क्वालिफाइड प्रोफेशनल एवंप्रतिभावान छात्रों को 10 साल के लिये रिसेडन्सी परमिट देने के लिये, साथ ही प्राइवेट कंपनियों से 100 प्रतिशत फॉरेन ऑनरशिप ऑफरकरने जैसे इस निर्णय से देश में बडे पैमाने पर रियल एस्टेट मार्केट में निवेश की संभावना है और डेन्युब ग्रुप  एवं रियल एस्टेट विभागडेन्युब प्रापर्टीज नये प्रापर्टी के कस्टमर्स एवं निवेशकों को सेवा प्रदान करने के लिये सुसज्जित है डेन्युब ग्रुप एण्ड डेन्युब प्रापर्टी के चेयरमेन रिजवान साजन ने कहा कि हम में से कई लोगों के लिये यह आनंददायक और आश्चर्यजनकबात है क्योंकि काफी समय तक विदेशियों  को रेसिडेंसी न देने के नियम को दूर किया गया है जो  गल्फ कोआपरेशन काउंसिल(जीसीसी)के सदस्य देशों की नीति के आधार पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यूएई में रजिस्टर्ड कंपनियों को 100 प्रतिशत फोरेनओनरशिप देने की योजना एक सीमाचिन्ह रूप कदम है जिससे यूएई अपने प्रादेशिक सहयोगियों में आगे रहेगा और देश में भी प्रतिभाओंको आकर्षित करेगा। दुबई स्थित डेवलपर डेन्युब प्रापर्टी के पास तैयार 3628 रेसिडेन्शियल घर का 3.14 बिलियन दिरहाम कापोर्टफोलियो है जो साउथ एशिया एवं भारत के बढ़ते निवेशकों को सेवा प्रदान करने के लिये सुसज्जित है। भारतीय नागरिक की, जो दुबईके रियल एस्टेट में विशाल फोरेन इन्वेस्टर समूह का गठन किया है उन्होंने पिछले पांच साल यानि कि 2013 से 2017 तक प्रापर्टी सेक्टरमें से 83.65 बिलियन दिरहाम मूल्य की प्रापर्टी खरीदना होने का दुबई लेन्ड उिपार्टमेंट (डीएलडी) के आंकडों से पता चलता है । उन्होंनेदुबई रियल एस्टेट में साल 2017 में 15.6 बिलियन दिरहाम, 2016 में 12 बिलियन दिरहाम और 2015 में 20 बिलियन दिहराम कानिवेश किया है।  साजन ने कहा कि भारत एवं युएई में गहरी जडों के साथ बिजनेस गु्रप के तौर पर डेन्युब ग्रुप भारत और अन्य साउथएशियन देशों के निवेशकों को सहयोग प्रदान करने के लिये सुसज्जित है। 827 घर समय और बजट अनुसार डिलिवर किये गए है और870 अधिक घर इस साल डिलिवर करने के लिये तैयार हो जायेंगे। हमारे पास आगामी दो साल में विभिन्न स्तर पर डेवलपमेंट में 2000जितने युनिट्स है।

10 साल रेसिडेन्सी विदेशियों के लिये और बिजनेस में 100 प्रतिशत फोरेन ऑनशिप के दो निर्णय से देश की अर्थ व्यवस्था को गतिमिलेगी।

Posted by: | Posted on: May 28, 2018

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला नेतृत्व में आज उड़ीसा के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल से उड़ीसा भवन में मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर महामहिम प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि समाज के लोग हमारे पूर्वजों के दिखाऐं मार्ग पर चलते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी करें। उन्होंने कहा कि आज हमें एकजुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यक्ता है इसलिए समाज के लोग आपस में वैर विरोध की भावना को त्याग कर एकता बनाने में सहयोग करें तभी हम समाज में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने कहा कि हम पर महालक्ष्मी की कृप्या है इसलिए हमे अपने समाज के प्रति दायित्वों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाना चाहिए। महामहिम ने कहा कि युग प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन जी ने एक मुद्रा एक ईट जैसी पद्धति का प्रचलन करके समाजवाद और समानता को सही रूप में सार्थक कर दिखाया था और आज हमें उसी रास्ते पर चलने की जरूरत हैं तभी समाज मेें समानता भाईचारा व परस्पर सहयोग स्थापित होगा और देश भी उन्नति की और अग्रसर होगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास गुप्ता, उपाध्यक्ष ललित बंसल, रोशन लाल गोयल, गुडग़ांव लोकसभा अध्यक्ष अभय जैन, फरीदाबाद लोकसभा अध्यक्ष बलराम गर्ग, केदारनाथ अग्रवाल, नवीन गोयल, प्रदेश सचिव अंकुश जैन, सोनीपत के युवा लोकसभा अध्यक्ष हिमलेश जैन, विनोद गुप्ता, शीतल जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने महामहिम प्रो. गणेशी लाल को अपनी शुभकामनाऐं दी।

Posted by: | Posted on: May 27, 2018

मोरारी बापू द्वारा श्रीराम कथा शुरू, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में मोरारी बापू द्वारा श्री राम कथा का आगाज हो गया है। कथा के पहले दिन 12 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। मोरारी बापू ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान और भल्ला परिवार का शहर में श्री राम कथा करवाने के लिए धन्यवाद किया।मोरारी बापू ने बताया कि वो यहां आने से पहले सोच रहे थे कि किस विषय पर यहां चर्चा की जाए। उन्होंने बताया कि वह इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा में  मानस युग धर्म विषय पर सभी भक्तों से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि, भगवान राम की माया से प्रत्येक व्यक्ति के ह्रदय में चारों युग रोज आते –जाते रहते हैं। जो समझदार है जीवन में चारों युग को ढूंढते हैं और अधर्म को छोड़ कर अच्छे धर्म की तरफ जाते हैं। बापू ने बताया सर्वधर्म वो है जब कोई अपना धर्म जाने। जो आज से शुरुआत करेंगे वह युगधर्म है। उन्होंने बताया सुबह उठ कर तीन घंटे सबसे जरूरी हैं, वह सद्युग के दर्शन के सक्षण, उसके बाद तीन-चार घंटे त्रेता युग के सक्षम, फिर तीन-चार घंटे द्वापपर युग के सक्षम और फिर तीन-चार घंटे कलयुग के सक्षम। रामायण के आधार पर नौ जोड़ियां हैं, जो अगर अपना धर्म समझ लें, तो पूरा विश्व और समाज शआंति से भर जाए। वह नौ जोड़ियां हैं—- राजा और प्रजा की जोड़ी, पति और पत्नी की जोड़ी, भाई और भाई की जोड़ी, बाप और बेटे की जोड़ी, अध्यापक और विद्यार्थी की जोड़ी, जीव और शीव की जोड़ी, गुरु/सद्गुरू और शिष्या की जोड़ी, बहन और भाई की जोड़ी और श्रोता और वक्ता की जोड़ी। बापू ने बताया पहले दिन की कथा में ग्रंथ की चर्चा की जाती है। रामचरितमानस की रचना शिव ने की थी। पहले सोपान में पाँच मंत्र होते हैं। पहले शिव जी की वंदना, पार्वती की वंदना, हनुमान जी की वंदना, वाल्मीकि की वंदना, मां सीता की वंदना होती है। उन्होंने कहा गुरु वंदना से मानस का पहला पाठ शुरू होता है।कथा के दौरान बापू ने अपने अंदाज बताया कि हनुमान कभी बूढ़े नहीं हो सकते, मुझे कोई बूढ़ा कहे मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा, मर जाएंगे लेकिन बूढ़े नहीं होंगे।मोरारी बापू ने कथा सुनने आए हरियाणा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, रामबिलास शर्मा, बीजेपी नेता गोपाल शर्मा, पवन जिंदल, मेयर सुमन बाला समेत सभी वरिष्ठ लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि, कुछ महीने पहले स्मृति ईरानी ने फोन कर विनती की, वह सीढियों पर बैठकर कथा सुनना चाहती हैं। बापू ने कहा कुर्सी पर तो पहले से ही हैं वह, उन्हें यह जानकर अच्छा लगा कि वह राम कथा का हिस्सा बनना चाहती हैं।  बापू ने बताया फरीदाबाद नगरी शेख फरीद के नाम पर है और यह फरीद निजामुद्दीन औलिया के गुरु हैं और उनके गुरु सलमी अली चिश्ती हैं। फरीदकोट और फरीदाबाद उनके नाम पर है। उन्होंने इस दौरान रमजान के पाक पर्व का भी जिक्र किया।

Posted by: | Posted on: May 21, 2018

देश के सैनिकों को समर्पित है यह रक्तदान शिविर – तरुण तेवतिया 

फरीदाबाद  ( विनोद वैष्णव )|पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोयायटी के सहयोग से बल्लभगढ़ नई अनाज मंडी स्थित जिला युवा कांग्रेस के कार्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में युवा कांग्रेसियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं फरीदाबाद प्रभारी भरत सिंह टोंगर मुख्य रुप से मौजूद थे। मौके पर जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्यतिथि के मौके पर आयोजित यह रक्तदान शिविर हमारे देश के सैनिकों को समर्पित है। इस शिविर में जितना भी रक्त इक्कठा किया गया है, वह सीमा पर तैनात जवानों के लिए भेजा जाएगा ताकि यह सीमा पर घायल सैनिकों के काम आ सके। उन्होंने कहा कि सैनिक दिन रात हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि हम उनकी सलामती के लिए कुछ करें। इसी उद्देश्य से हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इसका कोई विकल्प नहीं है। आपके द्वारा डोनेट किया गया रक्त जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है। नियमित रुप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और वह हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचा रहता है। इसलिए युवाओं को नियमित रुप से रक्तदान करते रहना चाहिए। शिविर में 51 यूनिट रक्त इक्कठा हुआ। मौके पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर, सिद्धात प्रताप सिंह, मुनेश पंडित, योगेश ढिंगड़ा, पृथला क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, इकबाल कुरेशी, पराग गौतम, एडवोकेट विकास वर्मा, राजू देशवाल, अरुण डागर, धीरज रावत, सुरजीत सिंह, कुलदीप रावत, पंकज सिंह, हरीओम राय, अनिल, दीपक, शैंडी, अंकित, विष्णु आदि मौजूद थे।