खेल
now browsing by category
मैक कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव)।एनएच-3 स्थित मैक कान्वेंट स्कूल में क्रिसमस डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सेंटा क्लॉज बने बच्चों ने जिगंल बेल जिगंल बेल गाने पर स्कूल के बच्चों को खूब नचाया। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेन्द्र तनेजा एवं प्रधानाचार्य रीटा तनेजा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने इशू मसीह के जन्म पर सुन्दर लघु नाटिका पेश की जिसकी सभी ने खूब तारीफ की। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर महेन्द्र तनेजा ने स्कूली बच्चों और अध्यापिकाओं को क्रिसमस की शुभकमानाएं देते हुए कहा कि भारत अनेकता में एकता का देश है यहां पूरे वर्ष त्यौहार तो कई मनाए जाते है लेकिन इन त्यौहारों की विशेषता यह है कि इन्हें सभी धर्मो के लोग मिलजुलकर आदरपूर्वक एक दूसरे के साथ मनाते है और एक दूसरे की संस्कृति से रूबरू होते है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीटा तनेजा ने कहा कि इस देश में मनाए जाने वाले त्यौहारों में क्रिसमस भी एक ऐसा त्यौहार है जिसे शायद दुनिया के सर्वाधिक लोग मनाते है। उन्होनें कहा कि भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति के साथ क्रिसमस का त्यौहार भी पूरी तरह घुल मिल गया है। उन्होनें कहा कि क्रिसमस सुख-समृद्वि,प्रेम-सौहार्द एवं परस्पर प्रेम एवं सहयोग का संदेश लेकर आता है।
फौगाट स्कूल के अमन शुक्ला का स्कूली नेशनल क्रिकेट में हुआ चयन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव/दीपक शर्मा )।राजीव कॉलोनी, समयपुर रोड, से. 56 , फरीदाबाद स्थित फौगाट पब्लिक सी. से. स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र खिलाडी अमन शुक्ला का स्कूली नेशनल क्रिकेट में लगातार दूसरी बार चयन हुआ है| ज्ञात रहे कि अमन शुक्ला दाएं हाथ का तेज गेंदबाज है| वर्ष 2017 में कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित आल इंडिया (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में अमन शुक्ला ने राजस्था|न के खिलाफ खेलते हुए मात्र तीन रन देकर आठ विकेट लिए थे| गत वर्ष जाम नगर (गुजरात) में आयोजित स्कूली नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में अमन शुक्ला ने 6 मैचों में सत्रह विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाडी का खिताब अपने नाम किया था| अमन शुक्ला हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और जनवरी 2020 में दमन द्वीप में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे| हरियाणा प्रदेश के टीम में सर्वाधिक खिलाडी कुरुक्षेत्र के चार व उसके बाद फरीदाबाद के तीन तथा अन्य जिलों के खिलाडी हिस्सा ले रहें हैं| फरीदाबाद से फौगाट स्कूल का अमन शुक्ला, ऐ. पी. जे. स्कूल का मोहम्मद सैफ और श्रीराम मिलेनियम स्कूल का हितेश सोरोत टीम का हिस्सा हैं| टीम का दस दिवसीय प्रशिक्षण कैंप 24 दिसम्बर से कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा| फरीदाबाद से अमन शुक्ला ऐसा इकलौता खिलाडी है जो लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुना गया है| फौगाट स्कूल प्रबंधन व उनके कोच व पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम खिलाडी विजय यादव को इस बार इस खिलाडी का स्कूली इंडियन टीम में चयन होने की पूरी उम्मीद है|फौगाट स्कूल निदेशक सतीश फौगाट ने छात्र खिलाडी के स्वर्णिम व उज्जवल भविष्य की कामना की है| छात्र खिलाडी को फौगाट व प्रधानाचार्या निकेता सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर हौंसला वर्धित किया|
लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने आज अपना वार्षिक उत्सव मनाया :-डॉ. संगीता सिन्हा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज पब्लिक स्कूल ने आज अपना वार्षिक उत्सव मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूपसिंह नागर, एसएचओ भूपानी कुलदीप सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। लिंग्याज ग्रुप के निदेशक भाविक कुचिपुडि़ इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत किया।

इस महोत्सव का मुख्य बिन्दु अनेकता में एकता को प्रदर्शित करना था। बच्चों ने सर्वधर्म को भाव्य मानते हुए धर्मनिरपेक्षता का साक्षात उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हम सिर्फ एक ही धर्म को सर्वोपरि मानते हैं और वह है मानवता तथाइ सी को हम अपने बच्चों में प्रचारित व प्रसारित करते हैं।
कुंदन ग्रीन स्कूल मे शूटिंग रेंज का उद्घाटन परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन परिवहन मंत्री मूल चन्द शर्मा एवं SDM बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद ने किया। यह शूटिंग रेंज बल्लभगढ में एक मात्र शूटिंग रेंज है। इस अवसर पर मनीष नरवाल एवम् उनके माता-पिता भी थे। ज्ञातव है कि मनीष नरवाल इसी विद्यालय के छात्र है। तथा इन्होंने एशियन चैम्पियनशिप थाईलैंड तथा एशियन चैम्पियनिशिप दूबई में स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश प्रदेश एवम् विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसके अलावा शिखा नरवाल ने भी क़तर (दोहा ) मे आयोजित एशियाई चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीत कर अपने भाई के सामान ही अपने विद्यालय ,राज्य एवं देश का नाम रोशन किया ।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा जी मनीष नरवाल के माता पिता को 11 -11 हज़ार का चेक देकर सम्मानित किया । मनीष नरवाल स्कूल में शूटिंग रेंज के कोच भी बनाये गये हैं। विद्यालय की ही छात्रा दिव्या गुप्ता , जिसने गत वर्ष 2018-2019 की 10वी की बोर्ड परीक्षा मे 97.6 % अंक प्राप्त किये थे । इस छात्रा को मुख्या अतिथि द्वारा ट्रॉफी देकर प्रोतसाहित किया । मुख्या अतिथि मूलचंद शर्मा के अतिरिक्त SDM बल्लबगढ़ श्री त्रिलोक चंद , चिल्ड्रन वेलफेयर के अध्यक्ष H . S मालिक मौजूद थे ,HPSC स्टेट के चेयरमैन S .S .गोसाईं , डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेन्ट सुरेश चंद , शिक्षाविद O .P परमार , राम नारायण भारद्धाज, ममता भड़ाना , दीपक यादव , वेदपाल धनकर , जितेन्दर,देव-दत्त भारद्धाज , संत सिंह हुडा एवं आईटी प्रमुख संदीप मोर एवं इसके अतिरिक्त प्रमुख स्कूल के संचालक और गणमानिये लोग मूजद थे । आज दिनाँक 7 दिसम्बर 2019 को कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल में विद्यालय के संस्थापक स्व शिवलाल शर्मा को नम आँखों से याद किया गया।

विद्यालय के वर्तमान चेयरमैन भारत भूषण शर्मा आज उनकी स्मृति में स्कूल में फ्री डेन्टल चैकअप का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों एवं बच्चों ने दाँतों से सम्बन्धित समस्याओं की निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाया। इस अवसर पर श्रेदृय बाबूजी स्व शिवलाल शर्मा को याद करते हुई कहा कि बाबूजी सादगी एवम् सज्जनता की मिशाल थे। जो उनसे मिलता था वह उन्हीं का होकर रह जाता था। इसके अलावा विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कहा कि बाबूजी उनके पिता ही नहीं बल्कि गुरू भी थे। उन्होंने एक पिता का कर्तव्य ही नहीं निभाया बल्कि एक गुरू के रूप में समय समय पर मार्ग दर्शन भी किया है। विद्यालय में सम्मानित अतिथियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था थी। अन्त में विद्यालय के डायरेक्टर कमल अरोडा ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
लन्दन से लौटने पर शिक्षाविद सतीश फौगाट को किया विधायक एवं प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| फरीदाबाद, सै. 12 के सिटी मॉल में स्थित ब्रू एन्ड बैरल रेस्टरो में आयोजित अभिनन्दन समारोह में शिक्षाविद सतीश फौगाट को शहर के शिक्षाविदों एवं कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने अभिनंदित किया। ज्ञात रहे कि सतीश फौगाट को 20 नवम्बर को ब्रिटिश संसद में उनके शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। इस मौके पर बोलते हुए विधायक एन. आई. टी.फरीदाबाद नीरज शर्मा ने कहा कि यह उनके क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है की श्री फौगाट सात समंदर पार से ऐसे देश द्वारा सम्मान पाकर लौटे हैं, जिस देश ने दुनिया में 200 साल व भारतवर्ष पर 100 वर्ष राज किया। इस मौके पर नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा, आइडियल प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के पूर्व प्रधान डॉ. बी. कुमार, वार्ष्णेय, यूनाइटेड प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के उप-प्रधान राजेश मदान, बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा, महासचिव सतीश शर्मा, जे. पी. सिंह , राजकुमार सिसोदिया, मोती, श्यामसुन्दर कौशिक, अवतार सिंह कालीरमण, ओमेंद्र चौधरी , मानसिंह नागर (संजय), जे. पी. राय, हरिचंद वैष्णव, अमित जैन, रामबीर भड़ाना, निसा के राष्ट्रीय खजांची प्रेमचंद देशवाल, कार्यकारी सदस्य सैंट थॉमस इत्यादि मौजूद थे। सतीश फौगाट ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि ये सभी स्कूल साथियों का ही जोश व उत्साह है जिसकी बदौलत मैं सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले पाता हूँ और मेरा हौंसला वर्धित रहता है। मुझे पूर्ण उम्मीद है कि ऐसा ही प्यार व स्नेह मुझे भविष्य में भी मिलता रहेगा। बल्लबगढ़ प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के प्रधान चन्द्रसेन शर्मा व उनकी टीम ने फौगाट को शाल उढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदित किया।

“ब्रोकन स्कल बक्सिंग क्लब” की टीम बनी राज्य चैंपियन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद: V.M. Sr. Sec. School में स्तिथ ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब में चले 2 दिवसीय किकबॉक्सिंग स्टेट प्रतियोजिता में “ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब” के बच्चो ने 14 जिलों को हराकर फरीदाबाद को पहला स्थान प्राप्त कराया. जिनमे उन्होंने 12 स्वर्ण पदक, 10 रजत पदक, 5 कसया पदक हासिल किये. जोकि इस प्रकार है :
Sub Jr. Girls तुष्टि (- 30 kg) स्वर्ण पदक, उर्वशी (36 kg) स्वर्ण पदक.
Jr. Girls में श्रद्धा (38 kg) स्वर्ण पदक, आशा रागढ़ (42 kg) स्वर्ण पदक, Sub. Jr. Boys में आरुष अरोड़ा (-36 kg) स्वर्ण पदक, रुद्रकिशन (34 kg) कस्य पदक, शौर्य सिंह रावत (38 kg) कसया पदक, प्रणय रावत (40 kg) कसया पदक, जय बैसला (42 kg) स्वर्ण पदक, अविराज नैन (44 kg) स्वर्ण पदक, मनन शर्मा (44 kg) रजत पदक, सर्दीक त्यागी (46 kg) रजत पदक, रुद्राक्ष नेगी (50 kg) स्वर्ण पदक, अनमोल सिंह (52 kg) रजत पदक, प्रणय नायक (54 kg) स्वर्ण पदक. गर्व भटिआ (60 kg) स्वर्ण पदक, पियूष गर्ग, (-74 kg) स्वर्ण पदक,
Jr. निखिल (48 kg) कसय पदक, हर्ष वर्धन (50 kg) स्वर्ण पदक, अमन (50 kg) रजत पदक, प्रभात सिंह (50 kg) कसाय पदक, ऋषभ सोनी (52 kg) स्वर्ण पदक, पवन (52 kg) रजत पदक.
Sr. संजू (69 kg) स्वर्ण पदक, करण वर्मा (72 kg) रजत पदक, गौरव वर्मा (-75 kg) रजत पदक, मंजीत
(-81 kg) में स्वर्ण पदक हासिल किया.
इस मोके पर मुख्ये अतिथि के रूप मैं V.M. Sr. Sec. School की डायरेक्टर हिमांशी ढींगरा, वार्ड न. 5 की पार्षद मति ललिता यादव, सुषमा, नरेंद्र ढींगरा, बॉक्सर तारा सिंह, बॉक्सर महिपाल नेगी, वकील अजय सिंह, मौजूद रहे. हिमशि ढींगरा, ललिता यादव व् शुष्मा जी ने बच्चो को खेल के प्रति जागरूक व् प्रोत्साहित किया.ये सभी बच्चे “ब्रोकन स्कल बॉक्सिंग क्लब” के कोच – श्री अंकित के नेतृत्व में ट्रेनिंग लेते है.
फरीदाबाद हरियाणा के बाल कलाकार धन तेजस फिर नज़र आयेंगे एंड टी वी के नए शो में ..

मुंबई/फरीदाबाद ( रूबी सिंह /विनोद वैष्णव ) | 6 वर्षीय इस बच्चे ने अपनी कला के दम पर न्या शो “कहते हनुमान जाये श्री राम” में अपनी जगह निश्चित कर ली है, दमदार अभिनय ओर लुक्स के लिए उन्होंने कोई ट्रेनिंग नहीं ली ,उनकी माँ सत्विन्द्र कौर का कहना है की तेजस को ऐकटींग , खेल कुद , डांस के साथ साथ पढना लिखंना बोहुत पसंद है.. वो अपना हर काम खुद करता है.. “वो नटखट् है, अपनी छोटी बहन को बहुत अच्छे से संभालता है मेरे साथ घर के काम करता है.. मुझे गर्व है की वो मेहनत से पीछे नहीं हटता.. “
हाल ही में तेजस को बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल ओर सर्वोदय अस्पताल के विज्ञापन में बेहद पसंद किया गया, फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ भी तेजस के होर्डिंग्स फरीदाबाद में देखे जा चुके हैं, इससे पेहले sony TV के शो चन्द्र गुप्त मोर्य में राजा पोरस के बेटे राजकुमार मालायेकतु की भुमिका में नज़र आ चुके हैं | कुछ बॉलीवुड फिल्म के लिए भी बातचीत चल रही है |

फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद में प्रमुख रोबोटिक्स प्रशिक्षण कंपनियों में से एक, नेक्स्ट जनरेशन रोबोटिक्स टीम ने वर्ल्ड रोबोटिक्स प्रीमियर लीग में 9 वीं रैंक हासिल की। नौकरियों और व्यवसायों में अपने छात्रों के बेहतर भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रोबोटिक्स को एक विषय के रूप में पेश करें और छात्रों में सच्चे वैज्ञानिक और गणितीय स्वभाव का विकास करें। इसमें स्कूल का लगभग कोई निवेश नहीं।ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करे
आनंद 8130618151
कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने ऐशियन चैम्पियनशिप जीता गोल्ड

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा शिखा नरवाल ने 14वीं एशियाई चैम्पियनशिप में पिस्टल शुटिंग गेम्स में टीम स्पर्धा में गोल्ड एवम् एकल में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता कतर देश के दोहा शहर में आयोजित कि गई थी। शिखा नरवाल कुंदन ग्रीन वैली स्कूल मे कक्षा 9वीं की छात्रा है । शिखा नरवाल इससे पहले भी राष्ट्रीय पदक जीत चुकीं है । स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमे शिखा नरवाल का रोड शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन ग्रीन वैली स्कूल तक किया। शिखा की इस सफलता पर स्कूल मे हर्ष एवं उल्लास का माहोल है , स्कूल पहुँचने पर शिखा का भव्य तरीके से स्वागत हुआ । ढोल एवं नगाड़ो की थाप पर सभी ने शिखा नरवाल की जीत का जश्न मनाया । इस मोके पर स्कूल के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने शिखा नरवाल के माता-पिता एवम् उनके साथ आये सगे सम्बधियों को फूल माला पहनाकर सभी को सम्मानित किया एवम् मिठाई खिलाकर मुँह मिठा करवाया। शिखा को अपनी शुभ-कामनायें देते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और उनको बधाइयाँ दी। इस सफलता के पीछे उन्होंने शिखा की लगन , दृढ़ निश्चय और सभी की म्हणत को सराहा । उन्होने आगे बाताया की शिखा हमारे विद्यालय का चमकता सितारा है उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की शिखा ने हमारे विद्यालय का हरियाणा राज्य का ही नहीं अपितु पुरे भारत देश का नाम रोशन किया है। शर्मा जी ने बताया हमारे स्कूल की बेटीयाँ भी खेलकूद में आगे आ रहीं है। जोकि एक अच्छे देश एवम् समाज होने का संकेत है। स्कूल प्रशासन ने शिखा नरवाल का स्वागत करते हुए एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमे शिखा नरवाल का रोड शो बल्लबगढ़ मैन बाजार से लेकर कुंदन कोलोनी तक किया । ताकि शिखा नरवाल की उपलब्धियों से प्रोत्साहित होकर और भी छात्र एवम् छात्रा देश का नाम रोशन कर सके और अपना उज्जवल भविष्य बना सके । इस सफलता के मुकाम के पीछे स्कूल ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्कूल के समस्त बच्चे एवं स्टाफ इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है । आगे स्कूल की उपनिर्देशिका कमल अरोडा ने शिखा को बधाई देते हुए फूल मालाओ और मिठाई खिला कर स्वागत किया। और स्कूल के अन्य बच्चों में मिठाई वितरण की। अंततः कहा की हर बच्चे में छुपी हुई प्रतिभा होती है आवश्यकता है उस प्रतिभा को उभारने की है एवं उस पर कार्य करने की है । और इस काम को कुंदन ग्रीन वैली स्कूल भली भाँति निभा रहा है ।
आइडियल पब्लिक स्कूल में बस कंडक्टर ड्राइवर के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल लक्कड़पुर में बस कंडक्टर ड्राइवर के लिए दो दिवसीय प्राथमिक सहायता की वर्कशॉप का आयोजन सेंट जॉन एंबुलेंस इंडिया के प्राथमिक सहायता के अधिकृत लेक्चरर डॉ एमपी सिंह के द्वारा किया गया इसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया कि बस चलाते समय अनेकों प्रकार की घटना दुर्घटनाएं हो जाती है बच्चों को चढ़ते और उतरते समय अनेकों प्रकार की चोट लग सकती हैं ड्राइवर के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने पर भी बच्चे आगे गिर जाते हैं जिसकी वजह से सिर में चोट लगकर कान या नाक से खून आ सकता है इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने शरीर के किसी भी अंग में चोट लगने पर यदि खून बाहर निकल रहा है तो उसको रोकने के तरीके और उपलब्ध सामान से उपचार करने के तरीके बताएं तथा बेहोशी से होश में कैसे लाया जाता है |
उसकी विस्तृत जानकारी दी डॉ एम पी सिंह ने कहा कि कैजुअल्टी को गलत तरीके से हैंडल करने पर भी जान को खतरा हो सकता है इसलिए उनको उठाकर एंबुलेंस मैं चढ़ाने और उतारने तथा सुरक्षित नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के विस्तृत तरीकों की जानकारी प्रैक्टिकल के साथ दी विद्यालय की प्रधानाचार्य सुदेश बढ़ाना ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया और चेयरमैन सुनील बढ़ाना ने धन्यवाद किया