खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: July 26, 2018

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया :-विजय लक्ष्मी

( विनोद वैष्णव​​​ )  | एस. जी. एम. नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि  रीमा शर्मा (डायरेक्टर ऑफ ऋषिकुल विद्यापीठ सोनीपत तथा ऋषिकुल वर्ल्ड एकेदमी अलिपुर दिल्ली) तथा अतिथि  रैदा हुसैन,  युसुफ अलि,  बयान मिर्जा, नूर खालिद व छात्र यूसुफ (बहरीन से) उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथि का स्वागत फूल मालाएं पहना कर किया गया। तत्पश्चात दीपप्रवज्लन किया गया।
स्कूल में (ISA) गतिविधियों के अन्तर्गत कक्षा प्रीनर्सरी से कक्षा III फूड पैरामिड, कक्षा IV ने स्मार्ट सिटी, कक्षा V पृथ्वी रक्षण तथा कक्षा IX ने जानवरों की सुरक्षा से सम्बन्धित अनेक प्रोजेक्ट बनाए तथा कम्प्युटर पर P.P.T द्वारा गतिविधि का निरीक्षण किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत द्वारा किया गया।
स्कूल प्रागंण में उचित अनुशासन व्यवस्था के लिए चार सदनों क्रमश टैगोर, टेरेसा, कलाम व गांधी सदनों का निर्माण किया गया। जिसमें चार कप्तान व उपकप्तान बनाए गए। स्कूल के (हेड बॉय) के रुप में कक्षा IX के आर्यन तथा (हेड गर्ल) के रुप में कक्षा IX की छात्रा ऐंजला को चुना गया। स्कूल की निर्देशक श्रीमती विजय लक्ष्मी तथा मुख्यातिथि श्री मती रीमा शर्मा ने अपने हाथों से सभी काऊसिंल सदस्यों को सेशे व बेंच पहनाया तथा अनुशासन व अपनी निष्ठा की शपथ ग्रहण की।
छात्रों को स्वच्छता, अनुशासन व खेलकूद की ओर अग्रसर करने हेतू अनेक विभागों का निर्माण किया गया तथा उन सभी विभागों के कप्तान व उपकप्तान चुने गये। स्कूल की छात्राओ ने दंगल-दंगल पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति सुषमा गौर ने सभी को विनम्र धन्यवाद व्यक्त किया तथा सभी काउसिंल सदस्यों से स्कूल में अपने कर्तव्य को सही प्रकार से निर्वाह करने की उम्मीद व्यक्त की।

Posted by: | Posted on: July 9, 2018

अटाली पैरा क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन 28 और 29 जुलाई को

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) : आर्दश गांव अटाली में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन फॉर डिफरेंट ऐबल्ड के तत्वाधान में अटाली पैरा क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इंटरनेशनल पैरा क्रिकेट खिलाड़ी चौधरी हरेंद्र सिहं ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगामी 28 और 29 जुलाई को आर्दश गांव अटाली स्थित खेल स्टेडियम में अटाली पैरा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में हरियाणा,चंडीगढ,उत्तरप्रदेश बरौदा की क्रिकेट टीमें भाग लेगीं। यह प्रतियोगिता इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसेबल्ड के मार्गदर्शन में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए टीम गठित कर दी गई है। टीम के सभी सदस्यों को जिम्मेदारी दे दी गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के ठहरने ,खानपान की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होनें बताया कि विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाऐं।

Posted by: | Posted on: July 9, 2018

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्रों ने राज्य स्तर पर जीते गोल्ड मेडल

( विनोद वैष्णव )| कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के छात्र जीत के परिचायक बन गये है। अगर ये कहा जाये तो अतिशोक्ति नही होगी, अभी हाल में ही आयोजित हुए हरियाणा स्टेट इंटर स्कूल गेम्स में जो कि दिनांक 1 से 5 जूलाई  तक दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग रेंज में ग्रीनवैली के छात्र मनीष ने 1 गोल्ड एवम् 1 सिल्वर मेडल जीताए साथ ही अभिषेक, शिवा एवम् शिखा ने 1.1 गोल्ड जीतकर यह साबित कर दिया कि जहाँ प्रेरणा और कडी मेहनत होती है वहाँ जीत सुनिश्चित होती है। और जैसा कि हम सब जानते है कि ग्रीनवैलियंस् के प्रेरणास्त्रोत स्कूल के निर्देशक  भारत भूषण शर्मा  हैं वे अपने विद्यार्थियों को विजयपथ पर बढने एवम् जीत हासिल करने के लिए समय.समय पर प्रेरित करते रहते हैं। और जीत के लिए सभी प्रकार कि सुख सुविधा एवम् सहयोगी उपलब्ध करा कर बच्चों को प्रोत्साहित करते हैं जिससे की वह अपने लक्ष्य प्राप्त कर सके जिससे कि वे अपना व स्कूल का नाम रोशन कर सके।जैसा कि हम जानते है मनीष नरवाल शुटिंग में उभरता सितारा है अभी हाल में ही पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भारत देश को रजत पदक दिलाया। मनीष ने जिलाए राज्यए राष्ट्रीय एवम् अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं। यहाँ से आगे भारत भूषण जी ने कहा कि ग्रीनवैली स्कूल के छात्र केवल खेलों में ही नहीं अपितु शिक्षा जगत में भी अपना परचम लहरा चुका है। हाल ही में घोषित हुये 10वीं एवम् 12वीं के उत्कृष्ट रिजल्ट देकर अभिभावकों के उम्मीदों पर खरे उतरे हैंए और आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से विद्यार्थीयों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए वचनबद्ध है।
विद्यार्थियो कि इस जीत से स्कूल में जश्न का माहौल है। पदक विजेता विद्यार्थीयों को फूलमाला पहनाकर उनका मुहँ मीठा कराकर उन्हें सम्मानित किया।

Posted by: | Posted on: July 7, 2018

प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ : सी बी रावल

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): नगर निगम सभागार में एडीसी डांस कम्पनी द्वारा समर फंक का आयोजन  किया गया । जिसके मुख्यातिथि के रूप में रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल मौजूद थे। इस अवसर पर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी , एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी  ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रिबन काट कर की। समर फंक में  सभी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोहो लिया। तालियों की गड़गड़हट से  नगर निगम सभागार गूंज उठा। इस अवसर पर  रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल ने कहाकि सभी प्रतिभागी की प्रतिभा कबीले तारीफ है मुझे नहीं लगता कि आज का बच्चा, युवा, जवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ते है अपना ही नहीं बल्कि अपने माँ बाप का नाम भी रोशन करते है। आज मुझे ख़ुशी है की फरीदाबाद में भी ऐसी प्रतिभा है की जो आगे जाकर फरीदाबाद का नाम रोशन कर सकती है  ये प्रतिभा एडीसी डांस कम्पनी के सभी प्रतिभागियों में है।   एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी की जितनी तारीफ की जाये वो भी कम है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इतना अच्छे से सिखाया है वो भी कुछ ही समय में। इस अवसर पर  कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने भी सभी प्रतिभागियों की सराहना कि और कहाकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो  अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करते है और अपनी पहचान बनाते है। आंत में रावल ग्रुप के चैयरमेन सी बी रावल , एडीसी डांस कम्पनी के डायरेक्टर असलम सेफी , कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Posted by: | Posted on: July 5, 2018

49वीं के.वि.स. खेलकूद प्रतियोगिता में 20 संभागो के लगभग 600 छात्र, छात्राओ ने अपनी क्षमता एवं कला का प्रदर्शन किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। 49वीं के.वि.स. खेलकूद प्रतियोगिता में 20 संभागो के लगभग 600 छात्र, छात्राओ ने अपनी क्षमता एवं कला का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्राएं के.वि.क्र.-1 और छात्र के.वि.क्र.2 फरीदाबाद में निवास कर रहे है। संगठन के नियमानुसार सभी प्रतिभागी एवं एस्कार्ट शिक्षकों की उत्तम आवास व्यवस्था की गयी। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर  संजय भाटिया ने विद्यालय के बैंड के प्रदर्शन से प्रभावित होकर तथा अन्य छात्रों के प्रदर्शन से खुश होकर 10000 (दस हजार) का नकद पुरस्कार दिया। भाटिया ने के.वि.न.-1 के बैंड के प्रदर्शन को देखकर कहा कि मैने अनेक विद्यालय देखे है लेकिन ऐसा बैंड किसी अन्य विद्यालय में नहीं देखा। देश के हर कौने से आये बच्चो का उत्साह देखते बनता है। घर से दूर एर्नाकूलम संभाग की टीम लीडर ने केेन्द्रीय विद्यालय न0 1 की भोजन आवास तथा खेल व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा हम यहां आकर बहुत उत्साहित है। छात्राओं की सुंदर आवास व्यवस्था के लिए के.वि.क्र-1 फरीदाबाद की प्राचार्या  डॉली गुलाटी अग्रिहोत्री एवं उनकी टीम दिन रात तत्पर है। इस खेल कूद प्रतियोगिता में रस्सी कूद के विविध प्रकारो का प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता  समापन 5 जुलाई को होना है।

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

अटाली के क्रिकेटर हरेंद्र चौधरी का इंडियन पैरा प्रिमियर लीग में चयन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : आर्दश गांव अटाली के क्रिकेटर िालाड़ी हरेंद्र चौधरी का इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 (आईपीपीएल)के लिए चयन किया गया है। हरेंद्र चौधरी ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडिय़म कानपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलेगें। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरेंद्र चौधरी ने बताया कि इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसेब्लड़ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ डिफरेंटली एबल्ड उत्तरप्रदेश की तरफ से इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 23 व 24 जून को ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडिय़म कानपुर में आयोजित की जाएगी। हरियाणा की तरफ से इंडियन पैरा प्रिमियर लीग 2018 में उनका चयन किया गया है। टीम में चयन के लिए इंडियन क्रिकेट फेडरेशन के सभी पदाधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि सभी क्रिकेटरों के लिए अपने आप में यह एक चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता है। उन्हें इस प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है। वह अपना बेहत्तरीन प्रदर्शन करेगें और हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगें। उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर देश का नाम रोशन करना है।

 

Posted by: | Posted on: June 23, 2018

मेड ईज़ी स्कूल ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

( विनोद वैष्णव )अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस  21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया,जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थीप्योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार हैप् यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक हैय मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य हैय विचारए संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। इस वर्ष मेड ईज़ी स्कूल बँधवारीए गुरुग्राम और इसके समाज सेवी संस्थान मेड ईज़ी फॉर यू ने एक विशेष योग सत्र आयोजित करके चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जिसमें बँधवारी गांव के बच्चों और महिलाओं को विभिन्न श्आसनश् सिखाए गए । मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने और उनके बीच फिटनेस और योग के जुनून को उत्तेजित करना था। वर्तमान समय में जब बच्चों और
व्यस्कों को तनावए भयए आदि का सामना करना पड़ता हैए साधारण आसन इन को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

बच्चों को ताड़ासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, कटि चक्रासन, वृक्षासन, शशांकासन, भुजंगासन, उष्ट्रासन, अर्द्धचक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, वक्रासन,मकरासन, पवनमुक्तासनए, स्वासन नदी शोधन, कपालभाती, अनुलॉम विलोम और शीतली प्राणायाम जैसे विभिन्न आसन सिखाए गए ।

सभी बच्चों ने सारी क्रियाये बहुत अच्छे से की और कहा कि वे हर रोज योग का अभ्यास करेंगे ताकि वो शरीर और दिमाग से स्वस्थ रह सके। मेड ईज़ी स्कूल ने इस दिवस पर अपने सहायता कर्मचारियों के लिए भी एक योग सत्र आयोजित किया प् सभी बच्चो और बडो के चेहरे पर आज एक खुशी की लहर नज़र आई।

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

नरियाला के महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सिलेक्शन होने पर नरियाला के होनहार बेटा महेश शर्मा का अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने जोरदार स्वागत किया और उनको मंगलमयी शुभकामनाएं दी। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि महेश शर्मा ने न केवल फरीदाबाद का बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए यह गौरव की बात है, उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। अपनी अथक मेहनत एवं लगन से उन्होंने दिखा दिया है कि ब्राह्मणों को न किसी आरक्षण की जरूरत है और न ही किसी प्रकार की सहायता की। वो अपने बल पर अपनी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर जीवन में वह हर मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिनसे न केवल समाज बल्कि पूरा देश गौरवान्वित होता है। बबली ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी है, मगर इसके बदले उन्होंने कभी कुछ नहीं मांगा। क्योंकि वह जानते हैं, देश के लिए कुछ भी करना हमारा फर्ज है और हमें उसके बदले कुछ अपेक्षा रखने का हक नहीं। इस अवसर पर पं कृष्ण कान्त, पं एल आर शर्मा, पं ओ पी शास्त्री, पं ललित, पं मोहित, पं हरीश कुलेना, पं त्रिलोक चंद शास्त्री, पं दुर्गेश, पं जयन्ती सहित समस्त ग्रामवासियों ने महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी।
Posted by: | Posted on: June 21, 2018

मानव रचना में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों ने योगाभ्यास किया। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले मोरारजी देसाई इंस्टीट्यूट ऑफ योगा के इंस्ट्रक्टर श्रवण कुमार ने इस मौके पर अलग-अलग योग आसन करवाए और जीवन में योग का महत्व बताया।

इस मौके पर एसआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि योगा सिर्फ योग दिवस पर नहीं बल्कि हर किसी को रोजाना करनी चाहिए। इससे शरीर फिट रहता है और दिमाग ठंडा रहता है। इस दौरान योगा ऑफ द डे ग्रुप ने योग दिवस पर खास प्रस्तुति दी जिसे देकर हर कोई अचंभित रह गया। इस दौरान एमआरआईआईआरएस के प्रो.वीसी डॉ. एमके सोनी, रसिज्सट्रार आरके अरोड़ा, डीन अकैडमिक्स नरेश ग्रोवर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 11, 2018

पूजा भट्ट ने खरीदी बास्केटबॉल लीग की दिल्ली टीम

( विनोद वैष्णव )  | बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्म निर्देशक पूजा भट्ट ने 3एक्स3 बास्केटबॉल प्रो लीग में दिल्ली की टीम दिल्ली हूपर्स खरीद ली है। लीग के पहले सत्र में12 टीमें हिस्सा लेंगी।पूजा भट्ट ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में 3एक्स3 प्रो बास्केटबॉल लीग के लीग कमिश्नर रोहित बख्शी की मौजूदगी में यह घोषणा की। पूजा भट्ट की टीम में इंदरबीर सिंह गिल, ध्रुव बर्मन, हरकीरत सिंह, मयंक रावत, किरण शास्त्री और दिवेश जॉली शामिल हैं। दिल्ली की टीम को बॉक्स सिंह स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने खरीदा है जिसका स्वामित्व पूजा     भट्ट, मुनीश मखीजा, ऋत्विक भट्टाचार्य और टीम जेनेकस्ट के पास है।दिल्ली हूपर टीम की मालिक पूजा भट्ट ने 3एक्स3 बास्केटबॉल प्रो लीग के बारे में कहा कि इस खेल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है और यह लीग भारत में बास्केट बॉल के विकास में कैसे मदद करेगी, इस पर मंथन करना भी जरूरी है। जबकि, दिल्ली हूपर टीम के दूसरे मालिक मुनीश मखीजा ने बॉक्स सिंह स्पोट्र्स एंड एंटरटेनमेंट के भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी बास्केटबाॅल के अलावा, एक खेल के रूप में मुक्केबाजी को भी सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है। इस साल की शुरुआत में गोवा में मुक्केबाजी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि इस साल के अंत में भारत के बाहर ऐसे कार्यक्रमों को व्यवस्थित करने की योजना है। ऋत्विक भट्टाचार्य (मालिक-दिल्ली हूपर) ने स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए भारत में खेलों के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के लीग बच्चों को एक करियर के रूप में खेल लेने में मदद करते हैं।

   बॉक्स सिंह स्पोट्र्स एंड एंटरटेनमेंट – 3एक्स3 प्रो बास्केट बॉल लीग के चेयरमैन योशिया कटो ने कहा कि उन्हें भारत में 3एक्स3 बास्केटबॉल लीग लॉन्च करने का मौका मिला है। उन्हें विश्वास है कि यह लीग बास्केटबाॅल खेल में भारतीय युवाओं के बीच जागरूकता और रुचि पैदा करने में काफी मददगार होगी।

   लीग कमिश्नर रोहित बख्शी ने बताया कि इस लीग को भारतीय बास्केटबॉल महासंघ से मान्यता प्राप्त है और छह शहरों में होने वाले इस लीग की शुरूआत दिल्ली से 9 और 10 जून को होगी। बख्शी ने साथ ही बताया कि 3एक्स3 बास्केटबॉल इस समय दुनिया में तेजी से लोकप्रिय होता शहरी खेल है और यह 5एक्स5 बास्केटबॉल का फर्राटा प्रारूप है। इसे ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता मिल चुकी है और इसे 2020 के टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया जा चुका है।

  लीग के पहले सत्र में 12 टीमें दिल्ली हूपर्स, चंडीगढ़ बीस्ट, जयपुर रीगल्स, आईजॉल लीजेंड्स, कोलकाता वारियर्स, अहमदाबाद विंगर्स, बेंगलुरु मचास, गोवा स्नाइपर्स, कोच्चि नाइट्स, हैदराबाद बॉलर्स, चेन्नई आइकंस और मुंबई हस्लर्स हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट का राउंड ग्रेट इंडिया प्लेस, नोएडा में खेला जाएगा।

   दूसरा राउंड आइजोल में 23-24 जून को, तीसरा राउंड कोलकाता में 7-8 जुलाई को, चैथा राउंड चेन्नई में 21-22 जुलाई को, पांचवां राउंड बेंगलुरु में 11-12 अगस्त को और फाइनल राउंड मुंबई में 25-26 अगस्त को होगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम फीबा वल्र्ड टूर में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।