September, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: September 24, 2018

परमितास कलेक्शन एवं शाइन जेवेल्लेर्स महिलाओ के लेटेस्ट डिज़ाइन देता हे :- फिल्म अभिनेत्री अमृता

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | परमितास कलेक्शन एवं शाइन जेवेल्लेर्स ने फरीदाबाद के पार्क प्लाजा होटल में महिलाओ के लिए लगाई प्रदर्शनी | जिसमे लगभग 1200 महिलाओ एवं बच्चो ने भाग लिया | परमितास कलेक्शन की डायरेक्टर ने बताया की इस एक्सिबिशन में जेवेलरी, क्लोथ्स , फूड्स, चाइल्ड गेम्स ,मेकअप आर्टिस्ट , एसेसरीज आदि स्टाल लगाई गयी | और उन्होंने बताया की कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में फिल्म अभिनेत्री अमृता राव ने आकर दर्शको का उत्शाह वर्धन किया | साथ ही परमितास कलेक्शन की अनिवर्सरी के मोके पर केक काटकर के पल्लवी अग्रवाल को बधाई दी और उन्होंने कहा की मुझे आपका ड्रेस कलेक्शन बड़ा अच्छा लगा | एवं इस मोके पर बच्चो के फैशन शो ,परमितास डिज़ाइनर शो भी आयोजित किये गये |

Posted by: | Posted on: September 23, 2018

पार्षद गीता रैक्सवाल के साथ वार्ड की महिलाओं ने स्वच्छता अभियान में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। नगर निगम वार्ड 23 की पार्षद गीता रैक्सवाल के नेतृत्व में आज वार्ड की सरस्वती कालोनी में स्वच्छता अभियान को उस वक्त मजबूती मिली जब कालोनी की महिलाएं स्वयं स्वच्छता अभियान में एकजुट होकर शामिल हुई और स्वयं ही हाथ में झाडू लेकर पार्षद गीता रैक्सवाल के साथ सफाई के कार्य में जुट गयी। नगर निगम में रविवार को छुटटी होने के कारण कालोनी की महिलाओ ने इस सफाई का बीड़ा स्वयं अपने हाथ लेकर कहा कि जब हमारी पार्षद  गीता रैक्सवाल हमारे सभी सुख दुख में हमारे साथ खड़ी है तो हम उनका सहयोग क्यों ना करे और सभी ने एकजुट होकर कालोनी की सफाई की।
इस अवसर पर पार्षद गीता रैक्सवाल ने कहा कि मुझे आज इस बात पर काफी खुशी मिली कि क्षेत्र की महिलाओं ने इस सफाई अभियान में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि इस वार्ड के प्रत्येक घर मेरा अपना घर है और यहां के लोग मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैकसवाल ने भी पार्षद रहकर इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहंीं छोडी और उनही की तरह मैने भी इस वार्ड की सेवा का बीड़ा उठाया है और सदैव इस वार्ड के लोगों की सुविधाओ के लिए तत्पर रहूंगी और अधिक से अधिक विकास देना ही इस क्षेत्र के लोगों का मेरा पहला कर्तव्य होगा।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल ने कहाकि भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने हमें सदैव एक ही सीख दी है कि हम लोगो के सेवक है और लोगो की सेवा ही हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री  कृष्णपाल गूर्जर ने सदैव इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोडी वही वरिष्ठ उपमहापौर भाई देवेन्द्र चौधरी भी इस क्षेत्र को सदैव प्राथमिकता देते हुए इसके विकास में कोई कमी नहीं आने देते हैं जिसके लिए पूरे वार्ड की और से मैं उनका आभार जताता हूं।
इस अवसर पर यशोदा डबराल, सुमन्त चंदेल, सुभाष नायक, कमल चौहान, शैलेन्द्र चौरसिया, भोला शाह, रंजीत, प्रमोद तोमर, राजपाल, राकेश, अरविंद, सुभाष शर्मा, जय नारायण, नरेन्द्र सहित अन्य महिलाओं ने हिस्सा लेकर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।

Posted by: | Posted on: September 23, 2018

भारतीय मजदूर संघ की पंचकुला में 20 नवंबर को होगी महारैली,जुटेंगें एक लाख कर्मचारी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | विश्व के सबसे बडे श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ द्वारा आयोजित महारैली में एक लाख मजदूर एवं कर्मचारी जुटेगा। जिसका आयोजन 20 नवबंर को पंचकुला में होगा। रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश के श्रमिक नेता जिलों में कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। भारतीय मजदूर संघ महारैली में श्रमिक हित की अन्य मांगों के साथ साथ न्यूनतम वेतन 18 हजार प्रति माह के लिए भी राज्य सरकार पर दबाव बनाएगा।
एसी नगर स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री जंग बहादुर यादव एवं महामंत्री हनुमान गोदारा ने संयुक्तरूप से कहा कि मजदूरों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही होगा। प्रदेश भर में समान रूप से 18 हजार रूपये प्रतिमाह न्यूनतम वेतन सभी को और सही समय पर मिले, निजीकरण पर रोक, श्रम कानून सख्ती से लागू हों, ठेका प्रथा पर अंकुश सहित अन्य मुद्दों को लेकर आयोजित होने जा रही महारैली में एक लाख कर्मचारी जुटने का लक्ष्य रखा गया है। भारतीय मजदूर संघ के प्रांत महामंत्री हनुमान गोदारा ने कहा कि सत्ता परिवर्तन के साथ व्यवस्था परिवर्तन जरूरी है। जिसमें सरकार व अधिकारियों में समन्वय की कमी के चलते सफलता नही मिल पाती। आज निजी संस्थानों सहित केंद्र एवं प्रदेश संस्थानों में ठेका श्रमिकों का शोषण सभी जगह होता है। समान काम समान वेतन जैसी मांगों को लेकर बीएमएस समय समय पर उपरोक्त समस्याओं संबंधित ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान इस तरफ दिलाती रही है।
2005 में बनी नीति के तहत कुल 19 हजार का पंजीकरण असंगठित मजदूरों का विगत साढे तीन साल में 7 लाख श्रमिकों को पंजीकरण हुआ जिसमें 5 लाख आजीवन सदस्य शामिल हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्री नायाब सिंह सैनी के प्रयास से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने असंगठित श्रमिकों के कल्याण के लिए 425 करोड़ की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जो कि एक रिकार्ड है। भारतीय मजदूर संघ अपने उच्च पदाधिकारियों, श्रममंत्री और मुख्यमंत्री का विशेष आभार व्यक्त करता है। भारतीय मजदूर संघ महारैली में श्रमिक हित की अन्य मांगों के साथ साथ न्यूतम वेतन 18 हजार प्रति माह के लिए भी राज्य सरकार पर दबाव बनाएगा।

मेवात, पलवल और गुरुग्राम में बैठक कर फरीदाबाद पहुंचे श्रममंत्री के सलाहकार एवं भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री हनुमान गोदारा और संगठन मंत्री जंग बहादुर यादव का बीएमएस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सीबी चौहान सहित बीएमएस फरीदाबाद के जिला मंत्री अशोक कुमार, मुरारी लाल रावत, योगेश कुमार, सुरेंद्र हुड्डा, महेश कुमार यादव, नीरज त्यागी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने आगुन्तक नेताओं का फूल मालाओं से स्वागत किया। 

Posted by: | Posted on: September 23, 2018

कौन बनेगा करोड़पति में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले स. देवेन्द्र को मुबारकबाद देते हुए पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबडा

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कौन बनेगा करोड़पति में फरीदाबाद का नाम रोशन करने वाले स. देवेन्द का आज सैक्टर 28 स्थित उनके निवास पर पंजाबी सभा के सरपरस्त दिनेश छाबड़ा के नेतृत्व में सभा के पदाधिकारियों ने फूलो का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर मुबारकबाद देने वालों में जिलाध्यक्ष टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी, तिगांव अध्यक्ष रमन सिंह बोहरा, कोषाध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह चड्ढा, सचिव सर्वजीत ङ्क्षसह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तिगांव जगजीश मैनी, के.वी.रंगा, उम्मेद राघव, देवेन्द्र सिह, दलीप लुथरा, अमरीश पाण्डे, अम्बुज आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर पंजाबी सभा दिनेश छाबडा, टेकचंद नन्द्रजोग, कुलदीप साहनी व रमन बोहरा ने संयुक्त रूप से देवेन्द्र सिंह एवं उनके पिता स. मनमोहन सिंह शाह, चाचा गुरूविन्द्र सिंह शाह, मम्मी सतनाम कौर, धर्मपत्नी नवनीत कौर को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि देवेन्द्र सिंह ने जहां फरीदाबाद का नाम रोशन किया है वही उन्होंने पंजाबी समाज को मान सम्मान दिलवाया है। उन्होंने कहा कि वेसे तो देवेन्द्र ङ्क्षसह पहले भी आप की रसोई के नाम से फेमस है और उन्होंने जो रसोई का कार्य कर जरूरतमंदोंं को खाना खिलाने का कार्य किया है वह वाकई में एक पुण्य का कार्य है और पंजाबी सभा आज देवेन्द ङ्क्षसह को आश्वासन देती है कि उनकी इस रसोई के कार्य में सभा भी अपना पूर्ण योगदान देगी।
इस अवसर पर देवेन्द्र  ने कहा कि उन्होंने जो कुछ किया है वह वाहे गुरू की कृपा सेे हुआ है और वाहे गुरू की कृपा व आप जैसे लोगों की दुआएं सदैव मेरे साथ रही है तभी मैने यह मुकाम हासिल किया है।
इस अवसर पर उनके माता  सतनाम कौर ने कहा कि देवेन्द्र बचपन से ही मिलनसार एवं सदैव दूसरो की मदद करता रहता है उन्होंने कहाकि जब उसने रसोई चलाने के काम का हम लोगों से जिक्र किया तो हमें काफी गर्व महसूस हुआ कि उसने यह सोच रखी है और आज हमारा परिवार भी उसका पूरा सहयोग कर रहा है। सतनाम कौर ने कहा कि जब हम कौन बनेगा करोड़पति में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन से मिलें तो उन्होंने हमसे कहा कि हमारा परिवार भी आधा सरदार है क्योकि मेरी माताजी सरदारनी है और आज एक सरदार को इस मुकाम पर पहुंचने पर मुझे काफी खुशी हो रही है।

Posted by: | Posted on: September 23, 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-21सी में हुआ फैमिली फेस्ट

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में फैमिली फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया और स्कूल की ओर से किए गए ईवेंट की काफी तारीफ की। ईवेंट में बेबी शो, टैलेंट शो, आर्ट, स्टोन पेंटिंग, एडवेंचर जोन जैसी अलग-अलग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा पिट्ठू ग्राम, लूडो, सांप-सीढ़ी, स्टापू जैसे गेम्स भी रखी गई। पेरेंट्स ने दादी की रसोई की सराहना की और उसमें चूल्हे पर पक रहे खाने का स्वाद भी चखा। दादी की रसोई में मक्के और बाजरे की रोटी के साथ पाँच तरह की चटनी सर्व की गई। आपको बता दें, यह फरीदाबाद का पहला इस तरह का ईवेंट था जिसमें फ्री एंटी थी।स्कूल की प्रिंसिपल सीमा मल्होत्रा ने ईवेंट का हिस्सा बने सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया मानव रचना के सभी स्कूल छात्रों को अच्छा वातावरण, गुणवत्ता पढ़ाई और खेलों में आगे बढ़ने के लिए हर सुविधा दी जाती है। स्कूल का मकसद छात्रों को हर फील्ड में आगे ले जाना।फैमिली फेस्ट के दौरान हुए टैलेंट शो के जज मॉडल रिदम दत्ता, फैशन डिजाइनर देवेंदर सिंह और मॉडल निशि भारद्वाज थे।

Posted by: | Posted on: September 22, 2018

काबिलियत की बदौलत इंसान कोई भी मुकाम कर सकता है हासिल : ललित नागर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। सेक्टर-28 निवासी दविन्द्र सिंह द्वारा ‘कौन बनेगा करोड़पति शो में 6 लाख 40 हजार रुपए की राशि जीतने पर शुक्रवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर उनके निवास पर पहुंचे और उन्होंने इस उपलब्धि पर दविन्द्र सिंह व उनके परिवार को बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया। विधायक ललित नागर ने कहा कि काबलियत की बदौलत इंसान कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है और दविन्द्र इसका जीता जागता उदाहरण है, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से बालीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर सवालों का जवाब दिया, वह काबिले तारीफ है और इस युवा ने फरीदाबाद शहर के साथ-साथ तिगांव क्षेत्र का नाम पूरे देश में विख्यात करने का काम किया है। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने दविन्द्र सिंह से शो के दौरान हुई बातेें सांझा की और कहा कि आज उन्हें बड़ा हर्ष हो रहा है कि उनकी तिगांव विधानसभा क्षेत्र के इस युवा ने यह मुकाम हासिल किया और अपनी प्रतिभा के बल पर यह साबित कर दिया कि अगर इंसान का हौंसला बुलंद हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने दविन्द्र के परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने भी दविन्द्र को हर तरह से सहयोग दिया, जिसके चलते उसका 18 वर्षाे से किया जा रहा प्रयास सार्थक साबित हुआ है। विधायक ललित नागर ने दविन्द्र सिंह द्वारा हर सप्ताह गरीबों को खाना खिलाने के लिए चलाई जा रही ‘आपकी रसोईÓ की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे युवाओं की आज समाज को जरुरत है, जो गरीबों व जरुरतमंदों की सेवा करके पुण्य की भागेदारी बन रहे है। उन्होंने शहर के युवाओं से आह्वान किया कि वह भी दविन्द्र सिंह से सीख लेते हुए इस प्रकार के सामाजिक कार्याे में अपना योगदान दें। इस मौके पर मुख्य रुप से सरदार मनमोहन सिंह, दलजीत सिंह, सतनाम कौर, राजेंद्र सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, विशाल भाटिया, अशोक भाटिया, मनीष कुमार, देशपाल भाटिया, नीटू भाटिया, सुधीर सिंह सहित अनेकों सेक्टरवासी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: September 22, 2018

खास मकसद के लिए होती है महापुरुषों की शहादत: लखन सिंगला

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। आज किसान मजदूर कॉलोनी की नूरी मस्जिद व मदरसा से शोहदाए करबला की याद में जूलूसे मोहर्रम निकाला गया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य लखन कुमार ङ्क्षसगला ने कहा कि महापुरुषों की शहादत खास मकसद के लिए होती है और उससे अनंत काल तक दिशानिर्देशन होता रहता है। किसान मजूदर कॉलोनी से जूलूस आरंभ करने के मौके पर पहुंचे लखन कुमार सिंगला ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम तबका ताजिया निकालते हैं। यह दुख का अवसर होता है लेकिन हमें याद रखना होगा कि उन्होंने शहादत क्यों दी। हमेशा ध्यान रखें कि शहादत के खास कारण होते हैं जो समाज की रक्षा और भविष्य में नीति निर्देश देने के होते हैं। सिंगला ने समस्त मुस्लिम समाज से अपील की कि वह इन शहादतों को याद कर देश और समाज को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता दिखाएं। उन्होंने सभी से अपील की कि देश में किसी भी प्रकार की जातीय अथवा धार्मिक विद्वेष को बढ़ाने वाली कोशिशों को नकारें और किसी के बहकावे में बिल्कुल न आएं। उन्होंने सभी को मिलजुलकर रहने और देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने की बात कही। सिंगला ने कहा कि हमारे राजनैतिक विचार अलग हो सकते हैं लेकिन हमारे देश के प्रति एक ही विचार होने चाहिए और वह देशप्रेम है। इस अवसर पर ताजिए के संयोजक जावेद अली खान, समाजसेवी विनोद भाटी, पवन सैनी, मौलाना नईम, नितिन सिंगला, वजीरा बाबा, नसीम हाफिज, ताहिर अली, आरिफ अली, आसिफ अली, जिसान अली, साहिल, सलाउद्दीन, रामजी लाल, अरबाब, मनीष, आबिद, सोनू, उसमान, जमील, सराफत, ईदरीश, भरत लाल, छोटे लाल, समशाद, फरदीन, कमरूद्दीन आदि अनेक हिंदू मुस्लिम भाई मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 22, 2018

डॉ अर्चना /सुनीता सिवाच ने abvp, ओर भगत सिंह ब्रिगेडियर टीम के बच्चों की नौल्था में पहलवान ढ़ाबे पर एक मीटिंग ली

पानीपत (विनोद चौहान )| डॉ अर्चना /सुनीता सिवाच ने abvp, ओर भगत सिंह ब्रिगेडियर टीम के बच्चों की नौल्था में पहलवान ढ़ाबे पर एक मीटिंग रखी।जिसका उद्देश्य भारत निर्माण में हमारे युवाओं की क्या भूमिका है।डॉ अर्चना जी ने कहा कि हमारे युवा चाहे तो हमारा देश क्या नही कर सकता।अगर ये घर और खेत में अपने माँ बाप के साथ मेहनत करे दो खेत से सोना उगले।हमारा युवा समाज की किसी भी बुराई को गंभीरता से ले और मन लगाकर उसे दूर करने की कोशिस करे तो ऐसी कोई बुराई नही जो दूर न हो सके।डॉ अर्चना जी ने पानी के महत्व को बताया ओर उसके बचाव के तरीके बताए।उन्होंने हमारे देश मे हो रहे लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के बारे में कहा कि अगर हर युवा गांव की हर बेटी को अपनी बहन माने ओर उनकी रक्षा करे तो छेड़छाड़ ओर बलात्कार जैसी घटनाएं हमारे देश से बंद हो जाए।शिक्षा के क्षेत्र में प्रकास डालते हुए उन्होंने कहा कि हर युवा आज शिक्षित है अगर वो अपने घर और अपने आस पास 4 या 5 बुजुर्गों या वो जो शिक्षित नही है उन्हें कुछ समय देकर पढ़ाए तो अनपढ़ता खत्म हो सकती है।  इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सुनीता सिवाच,नीरज आर्य,अंकित,अभिषेक,विकास,मनोज आर्य,जितेंद्र आर्य,कालू डिडवारी,फते सिंह,परवीन वॉइस चेयरमैन ब्लॉक समिति,सन्नी,विशाल,जैकी,मुन्ना,अरविंद, अमित जागलान,सचिन,देवराज,विवेक नरवाल आदि उपस्थित रहे ।

Posted by: | Posted on: September 21, 2018

विधायक मूलचंद शर्मा ने 60 लाख रुपये से बनने वाली रोड के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया

बल्लबगढ़ ( विनोद वैष्णव )|विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न. 38 के छज्जूराम रोड आदर्श नगर में लगभग 60 लाख रुपये से बनने वाली  रोड के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया ये रोड मलेरना रोड को सुभाष कॉलोनी से जोड़ेगी और इसके बनने से ऊँचा गांव आदर्श नगर,विष्णु कॉलोनी,सुभाष कॉलोनी,सूबेदार कॉलोनी के हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी नगर निगम इसको एक महीने में बना कर पूरा करेगा बल्लबगढ़ की अनाज मंडी में फरवरी 2016 में आयोजित रैली में विधायक मूलचंद शर्मा ने इस सड़क के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से फण्ड मुहैया करवाने का अनुरोध किया था | मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही नगर निगम ने कार्य विधिवत रूप से शरू कर दिया इस मौके पर क्षेत्र की पार्षद उमा सैनी और गण्यमान व्यक्तियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया मौके पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि समूचे बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य प्रगति पर है और विकास के मामले में बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसी कोने को अछूता नहीं रहने दिया जायेगा इस अवसर पर निगरानी समिति के सदस्य महावीर सैनी,ग्रीवेंस समिति सदस्य बृजलाल शर्मा विधायक के भाई टीपरचंद शर्मा बुद्धा सैनी,दर्शन ठाकुर राकेश गुजर,प्रताप भाटी,भीष्म ठाकुर,मास्टर किशनपाल रमेश तोमर,नरेंदर पुजारी नगर निगम के एसण्डीण्ओ राजपाल वर्मा,जेण्ईण्प्रवीण, विपिन तथा सैकड़ों कि संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे|

Posted by: | Posted on: September 21, 2018

विद्यार्थियों के लिए जेसी बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए में दाखिले का सुनहरा अवसर

चण्डीगढ़( विनोद वैष्णव )| यह उन विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है जो इस वर्ष बीटेक में दाखिला नहीं ले सके तथा जेसी बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद में दाखिला लेने के इच्छुक है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कम्युनिटी कॉलेज ऑफ स्किल डेवलेपमेंट के अंतर्गत मौजूदा शैक्षणिक सत्र से मैनुफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल तथा वेबडिजाइनिंग में तीन वर्षीय बैचलर आफ वोकेशनल (बी.वोक) अर्थात् व्यवसायिक स्नातक के नये पाठ्यक्रम शुरू नये किये गये है, जिसके लिए 28 सितम्बर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है।
कम्युनिटी कॉलेज के नये वोकेशनल पाठ्यक्रमों के संबंध में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि यह ऐसे विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो किसी कारण से विश्वविद्यालय में दाखिला लेने से वंचित रह गये। उन्होंने बताया कि कॉलेज द्वारा शुरू किये जा रहे बी.वोक के सभी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मान्यता प्राप्त है तथा सरकारी रोजगार के लिए आवश्यक स्नातक डिग्री के समकक्ष है। कुलपति ने कहा कि ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप कॉलेज द्वारा नये कौशल विकास एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम औद्योगिक मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू किये गये है, जिससे इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले युवाओं को रोजगार के सुनिश्चित अवसर मिलेंगे।
कम्युनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजीव गोयल ने बताया कि बी.वोक के सभी पाठ्यक्रम नामत: मैनुफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल तथा वेबडिजाइनिंग 50-50 सीटों के साथ शुरू किये गये है, जिसमें विद्यार्थियों के पास पाठ्यक्रम को बीच में छोडऩे अथवा दोबारा जुडऩे (लेटरल एंट्र व लेटरल एग्जीट) का विकल्प रहेगा। इसके अंतर्गत, तीन वर्षीय पाठ्यक्रम का पहला वर्ष सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत विद्यार्थी संबंधित विषय में डिप्लोमा दिया जायेगा। दूसरे वर्ष उत्तीर्ण होने के बाद एडवांस डिप्लोमा प्रदान किया जायेगा तथा तीसरा वर्ष उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थी को बी.वोक की डिग्री दी जायेगी, जोकि स्नातक के समकक्ष है। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम के लिए वार्षिक फीस शुल्क 10 हजार रुपये है, जो फीस की दृष्टि से बीटेक पाठ्यक्रम के मुकाबले विद्यार्थियों के लिए आकर्षक विकल्प है। इसके अलावा, फीस में सभी आरक्षित वर्गों, दिव्यांगों, लड़कियों तथा मेधावी विद्यार्थियों को छूट भी दी जायेगी।
डॉ. गोयल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2013 में कम्युनिटी कालेज शुरू किया गया था। कॉलेज द्वारा युवाओं को रोजगार एवं स्व:रोजगार के लिए पूरा सहयोग दिया जाता है और कॉलेज का अब तक का प्लेसमेंट रिकार्ड बेहतरीन रहा है। कॉलेज द्वारा शुरू किये गये अधिकांश पाठ्यक्रम औद्योगिक एवं अकादमिक सहभागिता में है, जिससे विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के बाद रोजगार हासिल करने में सहयोग मिलेगा। इस संबंध में कॉलेज के दूरभाष नम्बर 0129-2310175 पर भी संपर्क किया जा सकता है