September, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: September 20, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल की छात्रा दीक्षा तिवारी ने खेल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया

पलवल ( विनोद वैष्णव )टैगोर पब्लिक स्कूल की बारहवीं कक्षा की प्रतिभाशाली छात्रा दीक्षा तिवारी ने 17 सितम्बर को पानीपत में आयोजित 53वीं राज्य स्तरीय स्कूल खेल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त करके स्कूल व अपने माता.पिता का नाम रोशन किया। साथ ही साथ नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया।
राष्ट्रीय ताइक्वांडों स्कूल खेल प्रतियोगिता 2018 नवम्बर में गुजरात के नाडियाड में आयोजित होगी जिसमें दीक्षा तिवारी हरियाणा राज्य के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेगी। दीक्षा तिवारी ने परिश्रम, लगन व कोच के सफल मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की है।
इस सुअवसर पर विद्यालय की निर्देशिका  मनोरमा अरोड़ा  और विद्यालय की प्रधानाचार्या कपिला इंदु  ने इस ऊर्जावान व परिश्रमी बालिका के अथक प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में चयनित होने पर हार्दिक बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Posted by: | Posted on: September 20, 2018

सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा वसुन्धरा परिसर में प्रतियोगिता आयोजित की गयी

( विनोद वैष्णव )| सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा मानवता विषय पर ५ वर्ष से १२ वर्ष की आयु के बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

प्रतियोगिता मानवता विषय पर आधारित थी, जिसमें स्वरचित कविताएं एवं गधांश के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने थे। प्रत्येक प्रतिभागी को कम से कम २ मिनट और अधिक से अधिक ३ मिनट तक बोलने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता में लगभग १०० बच्चों ने भाग लिया, यह प्रतियोगिता दो चरण में हुई प्रथम चरण की प्रतियोगिता में से ११ प्रतिभागियों को चुना गया, तत्पश्चात दूसरी चरण की प्रतियोगिता में से विजेताओं को चुना गया। गाजिय़ाबाद से प्रशान्त प्रथम स्थान पर, जाग्रति भारती गुरुग्राम से द्वितीय स्थान पर एवं फरीदाबाद से हित्कर बढ़ेरा तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के मध्य में ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी एवं मैनेजिंग ट्रस्टी  रेशमा गान्धी जी ने विजेताओं को पुरुष्कारों से सममानित किया। इसके साथ ही  सजन जी ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि यदि बच्चों को सतयुगी इन्सान बनाना है तो उनको बचपन से ही मानवीय गुणाष से प्रेरित किया जाए, और इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही बच्चे अपनी यादगीरी में मानवता जैसे महान गुण को रखकर अपने घर-परिवार समाज व देश को महान बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं।  सजन जी ने इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं को जारी रखने के निर्देश भी दिये।

Posted by: | Posted on: September 20, 2018

थापड़ बिल्डर्स ने अपनी पहली आवासीय परियोजना ‘दि अर्थाह’  के शुभारंभ की घोषणा की

नई दिल्ली( विनोद वैष्णव )| अपने 35 वर्ष के इतिहास में नया अध्याय लिखते हुए भारत के प्रमुख रियल-इस्टेट डेवलपर में से एक थापड़ बिल्डर्स प्रा.लि. ने वैशाली, गाजियाबाद, में अपनी पहली आवासीय परियोजना दि अर्थाह की घोषणा की है। शहर की सबसे ऊंची इमारत होने के साथ ही यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की शीर्ष 10 ऊंची इमारतों में से एक होगी। दि अर्थाह गाजियाबाद में पहली 26-मंजिला इमारत होगी, जो यहां घर खरीदने वालों के लिए हर तरह का आराम और सुविधा देने का वादा करती है।

अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के निर्माण और डिजाइन के साथ इस कॉम्प्लेक्स में ग्रुप हाउसिंग के 132 यूनिट्स हैं। इसमें से 84, 3बीएचके अपार्टमेंट्स हैं। इन्हें खरीदा जा सकता है। वहीं 48 यूनिट्स सर्विस्ड स्टूडियो होंगे। 1बीएचके और 2बीएचके अपार्टमेंट्स सिर्फ दीर्घावधि की लीज पर ही उपलब्ध होंगे। थापड़ बिल्डर्स ने इन अपार्टमेंट्स को लीज पर देने के लिए देश के सबसे बड़े रेंटल मार्केटप्लेस से संपर्क किया है।

इतना ही नहीं, उच्च-स्तरीय पारदर्शिता और नियमन के क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया गया है। परियोजना रेरा के तहत रजिस्टर्ड है। जीएसटी व्यवस्था के तहत मिले लाभों को खरीदारों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। कॉम्प्लेक्स में सेमी-फर्निश्ड अपार्टमेंट्स की कीमत 1.4 करोड़ रुपए रखी गई है। 

खरीदारों को समय पर 2018 के अंत तक पजेशन दे दिए जाएंगे। यह कंपनी के शानदार क्वालिटी के आवासीय ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स विकसित करने के फोकस को रेखांकित करती है। इसमें मीडियम और लॉन्ग टर्म लीज के साथ-साथ खरीदने के लिए भी यूनिट्स उपलब्ध है।

थापड़ बिल्डर्स प्रा.लि. के एमडी और डायरेक्टर श्री गौतम थापड़ ने कहा, वैशाली का पहला किफायती लग्जरी प्रोजेक्ट होने की वजह से हमने विविध पृष्ठभूमि के संभावित खरीदारों में रुचि देखी है। ऐसे युवा जो आधुनिक लग्जरी के साथ रहने के लिए जगह चाहते हैं, लेकिन वह भी किफायती दाम पर। यह ही हम गाजियाबाद में स्थित अपने पहले आवासीय कॉम्प्लेक्स दि अर्थाह के जरिये पेश कर रहे हैं। कॉम्प्लेक्स का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा। हमारा लक्ष्य इसी साल के अंत तक खरीदारों को अपार्टमेंट्स का पजेशन देने का है। हमने अपने भविष्य की योजनाओं पर भी काम शुरू कर दिया है। हमारा फोकस भारतभर में टॉप-ग्रेड आवासीय, व्यवसायिक और उच्च-स्तरीय रियल इस्टेट डेवलपमेंट करना है।

थापड़ बिल्डर्स का उद्देश्य आकर्षक कीमतों पर उपभोक्ताओं को तल्लीनता से डिजाइन और सुरुचिपूर्ण लग्जरी घर प्रदान करना है। ग्राहकों को कस्टमाइज्ड पेमेंट प्लान पेश किए गए हैं, ताकि खरीदारी के करार उनके अनुकूल हो। हमारा फोकस ग्राहकों से पैसे उगाहने के बजाय उनके साथ संबंधों को मजबूती देने पर है। यह इन रिश्तों को निवासी के अनुकूल बनाने के साथ-साथ ग्राहक को केंद्र में रखकर सबसे अच्छे डिजाइन और गुणवत्ता प्रदान करना और सुरक्षा के उच्चतम मानकों पर खरा उतरना है। कंपनी अपनी आवासीय परियोजनाओं के आसपास कमर्शियल रियल इस्टेट भी विकसित करती हैजिससे व्यवसायों और कंपनियों के लिए समृद्ध ग्राहकों के पास क्लस्टर के साथ दुकान और कार्यालय खोलने के अवसर मिलते हैं।
Posted by: | Posted on: September 20, 2018

एमम वी एन विश्वविद्यालय प्रांगण में युवाओं की राष्ट्र निर्माण में एवं शिक्षण संस्थाओं की भूमिका पर विचार संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया

( विनोद वैष्णव )|  एम वी एन विश्वविद्यालय प्रांगण में युवाओं की राष्ट्र निर्माण में एवं शिक्षण संस्थाओं की भूमिका पर विचार संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं मां भारती की वंदना मयंक, हेमंत द्वारा एवं दीप प्रज्वलन कर के किया। कार्यक्रम को संचालित करते हुए डॉ पवन शर्मा ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कारों पर बल देना चाहिए क्योंकि संस्कार ही पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ते हैं और हमें अगर अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाना है तो युवाओं में संस्कारों को जगाना पड़ेगा।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो (डॉ) जे.वी देसाई ने बताया कि किसी भी समाज की स्थिति राष्ट्र में रहने वाले युवाओं की शक्ति से पता चलती है, जहां बुजुर्गों का अनुभव और युवाओं की शक्ति मिलती है वहां राष्ट्र की उन्नति को कोई नहीं रोक सकता है। भारत आज के समय में सर्वाधिक युवा शक्ति रखता है जिससे वह विश्व में एक आदर्श स्थापित करने की क्षमता रखता है।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सुरेंद्र पाल, सह-प्रांत प्रचारक हरियाणा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा ही वह माध्यम है जिससे हम विश्व गुरु बन सकते हैं क्योंकि हमारी मिट्टी, सभ्यता, समाज और संस्कारों में वह क्षमता है जिससे भारत राष्ट्र आने वाले समय में विश्व गुरु बन कर मार्गदर्शन कर सकता है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां तीन महाग्रंथ रामायण, महाभारत व गीता है। जिसमें रामायण में मर्यादाओं की उच्चतम सीमा को बताया है,महाभारत में समाज में रहने वाले विभिन्न प्रकार के लोगों को बारे में बताया है और अंत में गीता में बताया है कि मनुष्य संसार के चक्र में अपना मार्ग कैसे चुन सकता है। इस प्रकार आज के युवाओं को भारतीय संस्कृति व परंपरा से भी अवगत करना होगा क्योंकि लॉर्ड मेकाले ने ब्रिटिश पार्लियामेंट में 2 फरवरी 1835 को यह वक्तव्य दिया कि कि अगर भारत को गुलाम बनाए रखना है तो वहां की शिक्षा पद्धति को भ्रमित करना होगा इसी सिद्धांत ने आज तक शिक्षा में भ्रांतियां उत्पन्न की हैं। अतः युवाओं को सत्य से अवगत कराते हुए जागृत करना ही होगा। कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया और कहा स्वामी विवेकानंद ने जो संभाषण शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन में दिया था वह आज भी भारत राष्ट्र को  विश्व गुरु के रुप में स्थापित किए हुए है।इस अवसर पर डॉ जय शंकर प्रसाद, डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ प्रताप सिंह, मुकेश सैनी, तरुण विरमानी, दीपक मिश्रा, चरण सिंह, सुभाष सिंह, छत्रपाल, वेद (जिला कार्यवाहक पलवल), विक्रांत (जिला प्रचारक पलवल), सुरेंद्र (महानगर प्रचारक फरीदाबाद) पृथ्वीराज (जिला विद्यार्थी प्रमुख हरियाणा), योगेश कौशिक आदि उपस्थित थे।

Posted by: | Posted on: September 20, 2018

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नंदिता दास ने किया ‘मंटो’ का प्रमोशन

( विनोद वैष्णव )| बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार बायोलॉजिकल ड्रामा ‘मंटो’ के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी सिलसिले में वह फिल्म की लेखक और निर्देशक नंदिता दास के साथ दिल्ली में थे। चाणक्यपुरी पीवीआर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म मुख्य अभिनेत्री रसिका दुग्गल भी उपस्थित थीं। इस दौरान पूरी टीम अपनी इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड और आश्वस्त नजर आई। बता दें कि ‘मंटो’ स्वतंत्रता पूर्व यानी 1940 के दौर की कहानी पर आधारित है, जिसमें नवाज ने इंडो-पाक लेखक सहादत हसन मंटो का किरदार निभाया है।
मीडिया के साथ बातचीत में अपने किरदार के बारे में नवाज ने कहा, ‘इस फिल्म मेरा चरित्र एक साहसी व्यक्ति का है। मंटो सच्चाई का पालन करता है। जब मुझे मंटो के बारे में पता चला, तो मुझे लगा कि वह मेरे ही जैसा है। मुझे लगता है कि असली जीवन में मैं भी उसी के जैसा हूं। मेरे लिए वाकई में यह एक विशेष चरित्र है।’ ‘मंटो’ और गणेश गायतोंडे जैसे पात्रों की तैयारी के बारे में पूछने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘यह एक गुप्त सूत्र है, मैं इसे किसी को नहीं बताऊंगा।’
वहीं नंदिता दास ने कहा, ‘दिल्ली मेरी जगह है, यह मेरा घर है। मुझे यहां हर समय अद्भुत अनुभव होता है।’ फिल्म के बारे में उन्होंने कहा, ‘समाज के लिए समाज की सच्चाई को चित्रित करने की दिशा में मेरे लिए एक जरिया है ‘मंटो’। ‘मंटो’ मानवता के बारे में बात करती है। यह एक प्रेरणादायक चरित्र है। हम सबने मंटो की वास्तविकता एवं उसकी सच्चाई को प्रदर्शित करने की कोशिश की है, ठीक उसी तरह जैसा कि वह है। इस प्रक्रिया में एक अद्भुत अनुभव हुआ, जिससे मैं पूरी तरह से अभिभूत हूं। यह एक बेहतरीन समय था।’ वहीं, अभिनेत्री रसिका दुग्गल ने कहा, ‘फिल्म में काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा। जब नंदिता ने मुझे फिल्म के बारे में बताया, तो मुझमें बहुत उत्साह आ गया। यह एक सपना था, जो मेरे लिए सच साबित हुआ… एक ही फिल्म में सबकुछ, मंटो, नवाज, नंदिता। मेरे लिए यह एक सुंदर यात्रा थी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हां, मैं नवाज के साथ काम करते समय परेशान थी, लेकिन किसी तरह मैं उनके साथ काम करने में कामयाब रही, और अब मैं इसके बारे में बहुत अच्छा महसूस करती हूं।’
बता दें कि एचपी स्टूडियो, फिल्मस्टॉक, वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और नंदिता दास एनिसिएटिव्स के बैनर के तहत बनी इस फिल्म में ताहिर राज भसीन, फेरीना वजीर, जावेद अख्तर, ऋषि कपूर, रणवीर शौरी, इला अरुण आदि की भी प्रमुख भूमिकाएं हैं। ‘मंटो’ 21 सितंबर को रिलीज होनेवाली है।
Posted by: | Posted on: September 20, 2018

हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला शोक व्यक्त करने पहुंचे

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला, हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी, दिल्लीके पूर्व मेयर महेष चंद शर्मा, दिलली पूर्व निगम पार्षद ओ0पी0 कौषिक, फरीदाबाद से पार्षद संदीप भारद्वाज, अजय बैंसला, महेन्द्र भडाना, नितिन सिंगला, योगेष ढींगड़ा, खोरी जमालपुर के सरपंच जुम्मा, वेदपाल भडाना सहित कई गांवों के पंच-सरपंच तथा कांग्रेसी नेता विकास चैधरी, यषपाल नागर, वरिष्ठ पत्रकार उत्तमराज, राजेष शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा, खेमचंद गर्ग, मनोज तोमर, सुधीर वर्मा, श्री गुरू सिंह सभा जवाहर कालोनी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह, सतबिन्द्र सिंह, सन्नी, रविदत्त, बलवीर सिंह कैरो, सेक्रेट्री इन्द्र सिंह, जगतार सिंह, हरवीर मावी, पर्वतीय कालोनी मार्किट महासचिव पंकज शर्मा, नेत्रपाल शर्मा, मोनू अरोड़ा, राजीव चैहान, मनमोहन सिंह, रोहताश चैधरी, डोली चैधरी, ज्योति अरोडा, पिं्रस कम्बोज, नवीन गोरिया, निखिल पण्डित ने उनके निवास पर जाकर पूर्व मंत्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा तथा पंड़ित जी के परिवार को इस दुख की घड़ी मंें धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

शोक सभा में परिजनों को सांत्वना देते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक रणदीप सिंह सुरजवाला ने कहा पूर्व मंत्री पंड़ित षिवचरण लाल शर्मा और उनका परिवार शुरू से कांग्रेस के सच्चे और निष्ठावान सिपाही रहे है। मेरे पिताजी चै0 शमषेर सिंह सुरजेवाला भी पंड़ित जी के अच्छे संबंध रहे है। आज के राजनीतिज्ञों को इनको आदर्ष मानकर इनसे सीख लेनी चाहिए क्योंकि इनकी राजनीति में अच्छी पकड़ थी यह जमीन से जुड़े हुए नेक इंसान थे। मंत्री कार्यकाल में चाहे ग्रामीण आंचल या शहरी आंचल के विकास की बात तो वह स्वयं चंडीगढ़ में छोटे से बड़े अधिकारी तक फाइल लेकर जाते थे और पास करवाते थे। इन्होंने इतने बड़े मंत्री पद पर रहकर कभी भी वजीर (मंत्री) वाली बात नहीं की। हमेषा एक समाजसेवक के रूप में काम करवाते थे। उन्हों कहा कि मेरे लिए तो निजी जीवन में विकास पुरूष के साथ-साथ वह आदर्ष पुरूष भी थे।

वहीं हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण बेदी, ने कहा कि पंड़ित जी राजनीति से ऊपर मेरे परिवारिक मित्र भी थे। वे आजीवन राजनीति तथा सामाजिक गतिविधि से जुड़े रहे और अपना पूरा जीवन समाजसेवा को अर्पित कर दिया। पूर्व मंत्री पंड़ित जी ने हमेषा ही मेरा सुख-दुख की घड़ी में पूरा साथ दिया है जिसका मैं जीवन भर आभारी रहूंगा।

Posted by: | Posted on: September 20, 2018

नीरज प्रेमी डॉ अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया छात्र संघ के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) आज फरीदाबाद के पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में डॉ अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ के चुनाव के लिए उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा की। इस अवसर पर सभी छात्रों ने भावी उम्मीदवार नीरज प्रेमी  को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश प्रभारी दिनेश नरवाना मुख्य अतिथि के रुप पर उपस्थिति देते हुये डॉ अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार को बधाई दी। इस अवसर परप्रदेश सचिव ललित कुमार के नेतृत्व में डॉ आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी व सैकड़ो छात्र छात्राओं ने  मैगपाई चौक से नेहरू कॉलेज तक एक रैली के रूप में शक्ति प्रदर्शन किया। शक्ति प्रदर्शन के दौरान छात्र उम्मीदवार नीरज प्रेमी ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की यह लड़ाई किसी चुनाव को जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने छात्रों के अधिकारों एवं समस्या पर जीत को प्राप्त करने की लड़ाई है।  यह संगठन किसी राजनीतिक सुख के लिए चुनाव नहीं लड़ रहा बल्कि हमारे छात्र-छात्राओं की समस्या का निवारण करने के लिए मैदान  में आया  हूं। 
इस अवसर पर जिला प्रभारी अरुण कुमार ने कहा की डॉक्टर अंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया महापुरुषों के दूसरे सिद्धांत संघर्ष को अपनाते हुए  संगठन सामाजिक जागरूकता के लिए संघर्षरत है।  एक विद्यार्थी का जीवन संघर्ष से जूझता है। एडमिशन से लेकर शिक्षा पूरी होने तक उन्हें हजारों समस्या के आती है।  हमारा संगठन छात्र हितों के साथ साथ सामाजिक जागरूक के लिए  संघर्ष रत है। जिलाध्यक्ष बॉबी ने कहा की डॉ आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया छात्र हितों के लिए के लिए कार्यरत है।  छात्रों की जो भी समस्या संघ के समक्ष आती हैं  संघ के पदाधिकारी उसका निवारण करते हैं  और उनकी हर समस्या का हल कर आते हैं। इस मौके पर नेहरू कॉलेज अध्यक्ष सरजीत , गवर्नमेंट महिला कॉलेज अध्यक्ष अन्नू कुमारी, नेहरू कॉलेज उपाध्यक्ष राहुल कर्दम, कॉलेज सचिव तरुण गौतम, ज्योति ,पूजा ,भावना, प्रियंका, दिशा शर्मा, रितु, सविता ,नेहा, रॉकी, अजय, धर्मवीर, राहुल ,संदीप बडगूजर, शबनम, सलमा, मनोज, गौरव, रिजवान खान, संजय, विवेक ,सचिन, दिलीप और सैकड़ों छात्र मुख्य रूप से मुख्य रूप से मौजूद रहे। 
Posted by: | Posted on: September 18, 2018

भाजपा किसान मोर्चा के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )| भाजपा जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा गुर्जर भवन, सैक्टर-16 में आयोजित दो दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण वर्ग का रविवार को समापन हो गया। समापन सत्र में भाजपा के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साथ चेयरमैन अजय गौड, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा उपसिथत थे। दो दिन तक चले इस प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षसमय सिंह भाटी ने की, जबकि संयोजक किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना रहे। वर्ग के अंतिम एवं समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की नंबर एक पार्टी बन गई है, जो वैचारिक सिद्धांतों एवं नैतिकता पर चलती है। ये प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की प्रक्रिया का हिस्सा है और समय-समय पर भाजपा द्वारा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व भाजपा के ओबीसी मोर्चा एवं इसके बाद भी अनेक सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं, एमएसपी वृद्धि, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना आदि के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया, ताकि वो किसानों को सरकारी योजनाओं के बारे में बता सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कल्याणकारी योजनाएं किसानों और गरीबों के जीवन को खुशहाल कर रही है। इस कार्यक्रम में किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजकुमार सैनी, राम रामफल बूरा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मोहनलाल, सुंदर चौधरी, मेहर चंद गहलोत, श्रीमती सरोज सिहाग, आदित्य चौटाला, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन धनेश अदलखा, जिला महामंत्री प्रहलाद बांकुरा, प्रवक्ता कपिल कौशिक, सुरेन्द्र शर्मा, सीकरी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति रावत सहित सभी जिलों के किसान मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश किसान मोर्चा कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: September 18, 2018

उद्योग मंत्री विपुल गोयल के घर गणपति उत्सव में पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )|  गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारों के बीच उद्योग मंत्री विपुल गोयल और हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों ने गणपति बप्पा को विदाई दी। 5 दिन तक चले गणपति उत्सव में अंतिम दिन कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी विपुल गोयल के घर गणपति उत्सव में पहुंची और उन्होंने विदाई से पहले गणपति बप्पा की आरती की। स्मृति ईरानी ने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की। उन्होंने विपुल गोयल को इतने भव्य गणपति उत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर संतोष यादव और हरियाणा सरकार में मंत्री बनवारी लाल और विधायक सीमा त्रिखा भी गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। गणपति उत्सव के आखिरी दिन पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर दो हजार छात्रों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन पर आधारित “चलो जीते हैं” लघु फिल्म का भी मंचन किया गया जो दूसरों के लिए जीने की प्रेरणा देती है। इसके बाद छात्रों के साथ विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का केक काटा और भंडारे में लाइन में लगकर बच्चों के साथ भोजन भी किया। विसर्जन से पहले गणपति जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमे भक्तों ने जमकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया और ढोल-नगाड़ों पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। इसके बाद इको फ्रेंडली तरीके से सेक्टर 17 में शोभायात्रा निकालने के बाद पंडाल के अंदर पानी के टब में गणपति जी का विसर्जन कर दिया गया। 5 दिन के गणपति उत्सव में पूरे जोश के साथ शिरकत करने के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उनका निजी नहीं बल्कि पूरे फरीदाबाद का गणपति उत्सव था जिसमें सभी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ सहयोग किया। विपुल गोयल ने कहा कि अगले साल वो इस गणपति उत्सव को और भव्य बनाने की कोशिश करेंगे। विपुल गोयल ने सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की। उन्होंने 5 दिन तक गणपति उत्सव में प्रस्तुति देने वाले महाराष्ट्र के कलाकारों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीजेपी नेता राजेश नागर,मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, मेयर सुमन बाला, डॉक्टर प्रशांत भल्ला, खादी बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, पार्षद नरेश नंबरदार छत्रपाल ,सुभाष आहूजा, पूर्व पार्षद धर्मपाल सुरजीत अधाना बिजेंद्र नेहरा, डॉक्टर कुलदीप जयसिंह, कमल जख्मी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: September 18, 2018

लक्षणों का नहीं बल्कि रोगों की जड़ों का उपचार करना जरूरी: डॉ. चंद्रशेखर तिवारी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) | सिगफा सॉल्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि मौजूदा समय में लोग दवाइयों से स्वयं को ठीक करने के लिए बहुत अधिक खर्च कर रहे हैं। अधिक खर्च करने के बाद भी ज्यादातर बीमारियों में निराशा ही हाथ लगती है। साइको न्यरोबिक्स एक ऐसा माध्यम है जिसे नियमित अपनाने से बीमारियां दूर रहेगी। किसी भी तरह के रोग का मूल कारण मन में निहित होता है। सभी तरह के रोगों का जन्म पहले मानसिक स्तर पर होता है। बाद में ये शारीरिक स्तर पर दिखने लगता है।
वे ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित कार्यालय में साइको न्यूरोबिक्स कार्याशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर हम मन को भी स्वस्थ रख सकेंं तो शरीर अपने आप स्वस्थ हो जाएगा। मन को ही स्वस्थ रखने की विधि साइको न्यूरोबिक्स है। डॉ. तिवारी को साइको न्यूरोबिक्स का जनक कहा जाता है। उन्होंने बताया कि साइको न्यूरोबिक्स एक ऐसा अभ्यास है। जिसमें हम अपने मन को आत्मिक ऊर्जा के सर्वोच्च स्रोत ईश्वर से जोड़ते हैं। इसके माध्यम से मन और शरीर को स्वस्थ रखते हैं। डॉ. तिवारी ने बताया कि साइको न्यूरोबिक्स अभ्यासों को इस प्रकार विकसित किया गया है। जिससे शरीर की संपूर्ण तंत्रिका प्रणाली और मानसिक स्वास्थ्य के साथ मस्तिष्क की शक्ति और लचीलेपन को बनाए रखने में मदद मिलती है।