January, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: January 25, 2019

बाबा रामदेव की गिरफ्तारी के लिए ब्राह्म्ण समाज ने डी.सी को सौपां ज्ञापन

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) |बाबा रामदेव द्वारा ब्राहमण समाज के लिए आपजितनक टिप्पणी करने से नाराज ब्राह्म्ण समाज से ‘श्री सनातन ब्राह्म्ण एकता संघ, अखिल भारतीय ब्राह्म्ण सभा के सयुंक्त तत्वाधान में ललित गोस्वामी व बबली शर्मा ने डी.सी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपां गया, जिसमें उन्होंने बाबा रामदेव के द्वारा ब्राह्म्ण समाज के लिए भडक़ाऊ बयान देने पर उनके खिलाफ कार्यवाही और जेल मेें डालने की मंाग की। इसके बाद विरोधियों ने बाबा रामदेव का पूतला जलाया। इस मौके पर लोगों ने रामदेव मुर्दाबाद, राम देव होश में आ जाओ, ब्राह्मणों से न टकराओ इत्यादि नारे लगाए। इस मौके पर सनातन ब्राह्मण एकता संघ के महासचिव लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष आचार्य संतोष महाराज, सचिव अशोक शास्त्री, आचार्य विनोद, रमेश वत्स, आचार्य आनंद, हरि शंकर, मनीश शर्मा, सरदार जोगेंद्र सिंह, अनुराधा भारद्वाज, प्रीति, सीमा, राजूवेदी, ओम प्रकाश, नवल किशोर झा, राजा राम शर्मा, प्रधान डी.के झा कृष्णा नगर व ब्राह्म्ण समाज सहित 36 बिरादरी के लोग भी मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 25, 2019

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद शाखा फरीदाबाद द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमे जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत देश मे लोकतांत्रिक प्रकिया अपनाई गई है और इसमे सभी वयस्कों, जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है उन्हें भारतीय संविधान के अनुसार वोट डालने का अधिकार है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी को सरकार चुनने में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। तथा जिनकी वोट नही बनी है उन्हें फार्म न 6 भरकर अपनी वोट बनवानी चाहिए। इस अवसर पर सुमन जून प्रिंसिपल आंगनवाड़ी ट्रेनिंग सेंटर फरीदाबाद, सीजू सिल्वेस्टर ने भी अपने अपने विचार रखे, मंच का संचालन लेखाकार उदय चंद ने किया।आज के कार्यक्रम में बाल भवन स्टाफ में अध्यापिका अरुणा, राधा लखानी, राजेश कुमार लिपिक, सुमित शर्मा लिपिक के साथ साथ बाल भवन का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। और सभी को जागरूक करते हुए मतदान करने की शपथ भी दिलवाई।”हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी अपने अपने निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।”

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

पुलिस लाईन सै0 30 के डीएवी पुलिस पब्लिक स्कुल में धुमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| पुलिस लाईन स्थित डीएवी स्कुल में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि  नीतिका गहलोत, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, ने ध्वजारोहण कर अपने संबोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को देशभक्ति से ओतप्रोत अपने विचारो से प्रोत्साहन किया।कक्षा नर्सरी से दुसरी तक के विदयार्थियो ने राष्टगान व देशभक्ति के गीत गाऐ। रंगारगं कार्यक्रम के दौरान कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विदयार्थियो ने स्वतंत्रता सेनानी की वेषभूषा में नाटक प्रस्तुत कर समा बाधां।पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के अंत मे मुख्याध्यापिका हेमा अरोडा ने अपने संबोधन में बच्चों को देशभक्ति के प्रति जागरुक रहने और अच्छे नागरिक बनने का संदेश दिया। मुख्याध्यापिका व उनके स्टाफ ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए धन्यवाद किया।

Posted by: | Posted on: January 25, 2019

बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| बाल कल्याण पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंझावली में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया l बच्चों ने नाटक के माध्यम से आजादी को बरकरार रखने का संदेश देते हुए तथा राष्ट्र को एकता व अखंडता में बांधने का गीत प्रस्तुत कर अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया समाज में फैली हुई कुरीतियों को भी दूर करने का संदेश दिया ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके l स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन श्री गुरुदत्त शर्मा जी व प्रिंसिपल बी. पी. भट्ट ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए इनाम वितरित किए तथा बताया कि विद्यार्थियों तथा समाज को अपने देश की रक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए ताकि देश की अखंडता को कोई हानि ना पहुंचा सके l देश की आजादी शहीदों की शहादत का परिणाम है, और इसे पूर्ण रूप से निभाने की जिम्मेदारी समाज के हर वर्ग की होनी चाहिए l

Posted by: | Posted on: January 24, 2019

फरीदाबाद के सौंदर्यीकरण के लिए एस्कॉर्ट्स और MCF एक साथ मिलकर काम करेंगे :- निखिल नंदा

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | औद्योगिक शहर फरीदाबाद को सुंदर और आकर्षक बनाने हेतू योजना के लिए एस्कॉर्ट्स में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे नगर निगम की तरफ से अनीता यादव (MCF कमिशनर), DR भास्करन (मुख्य अभियंता), धर्म सिंह (कार्यकारी अभियंता) महिपाल (DTP फरीदाबाद), बलजीत सिंह (MCF) ने उनसे मुलाकात की। एस्कॉर्ट्स के अध्यक्ष निखिल नंदा के साथ, पवन भल्ला (एस्कॉर्ट्स सीएसआर कमेटी के अध्यक्ष), जीबी माथुर (निदेशक),अजय शर्मा (कंपनी सचिव), स्क्वाडर्न लीडर वीरेंद्र प्रताप सिंह (ग्रुप हेड एस्कॉर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन एंड सिक्योरिटी) और विजय खन्ना (एस्कॉर्ट्स सीएसआर कमेटी मेंबर) सभी ने फरीदाबाद के सौंदर्यीकरण, विकास पर जोर दिया है सर्किलों और सड़क के पास भूमि बैंक जो सार्वजनिक दृश्य में हैं, को सुशोभित किया जाएगा। सौंदर्यीकरण के लिए एमसीएफ एस्कॉर्ट्स के साथ मिलकर काम करेगा। टोल से फरीदाबाद शहर तक राजमार्ग और रेड-लाइट सहित यू-टर्न के लिए सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: January 24, 2019

33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला के लिए एमडी विकास यादव ने ली मीटिंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) । हरियाणा राज्य पर्यटन विभाग के प्रबंध निर्देशक विकास यादव ने आज 33 में सूरजकुंड मेले को लेकर होटल राजहंस में अधिकारियों के साथ मीटिंग ली। उन्होंने पूरे मेला स्थलका निरीक्षण भी किया। मीटिंग के दौरान विकास यादव ने बताया कि जो भी कार्य मेले को लेकर अभी तक बकाया है उन सभी कार्यो को 30 जनवरी तक पूरा कर लिया जाए ।उन्होंने मेले साइड का दौरा करते हुए सफाई एजेंसियों को निर्देश दिए की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें, इसी के साथ बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मेले में बिजली व सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवाएं। उन्होंने झूला मालिकों को भी निर्देश दिए की झूला एरिया में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अतः सभी अच्छे ढंग से कार्य करें। उन्होंने बताया कि 33 वां सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से शुरू होगा। जिसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी 1 फरवरी 2019 को करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पर्यटन विभाग के राजेश जून सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: January 22, 2019

मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो में विजेता वार्शिनी वर्मा का किया स्वागत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। पंजाबी फेडरेशन ऑफ फरीदाबाद द्वारा आज मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो की विजेता वार्शिनी वर्मा का आज सैक्टर 1० स्थित में समाजसेवी वासुदेव अरोडा के नेतृत्व में फूलो का बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से वी के उप्पल, जगदीश वर्मा, अजय बहन, विनोद मग्गू, युगल किशोर, टी सी कनौजिया, सुनील वर्मा, अर्चना वर्मा, सरोज वर्मा, अभिषेक वर्मा, विक्रांत वर्मा, संध्या बसिंल, सक्षम वर्मा, चेष्टा वर्मा, सुरेन्द वर्मा, जी.के.पाहवा, सुरेन्द्र अरोडा, जगदीश अरोडा, अजित चावला आदि उपस्थित रहे।
इस मौके पर  वासुदेव अरोडा ने बताया कि एचडीए प्रोडक् शन द्वारा मि. एण्ड मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का बिगेस्ट मॉडलिंग शो का आयोजन 2० जनवरी को पुने में हुआ था। जिसमें फरीदाबाद की वार्शिनी वर्मा ने फरीदाबाद से हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता के ग्रेंड फिनाले में मिस इण्डिया फेस-2०18 इण्डिया का खिताब प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि वार्शिनी ने वह कर दिखाया है जो कि हमारी बेटियो के लिए एक मिसाल है और हर बेटी को इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपने आपको सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना चाहिए ताकि वह भी अपने आपको समाज के आगे ला सके। उन्होंने कहा कि पंजाबी फेडरेशन वार्शिनी को मुबारकबाद देती है और सभी को उससे प्रेरणा लेने का आव्हान करती है।
इस मौके पर वार्शिनी वर्मा ने कहा कि जब उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की सोची तो उन्हें विश्वास नहीं था कि वह इस मुकाम पर पहुंचेगी परंतु मेरे परिवार ने मुझे पूरा सहयोग दिया और आज जो मुकाम मैने हासिल किया है उसका श्रेय मैं अपने परिवार व समाज को देती हूं।

Posted by: | Posted on: January 22, 2019

जींद उपचुनाव में भाजपा की होगी ऐतिहासिक जीत- कृष्ण ढुल

जींद( विनोद वैष्णव ) |भाजपा उम्मीदवार कृष्ण मिड्डा के समर्थन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने कई स्थानों पर जनसभाएं कर लोगों से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण मिड्डा के समर्थन में वोट देने की अपील की। कृष्ण ढुल ने कहा कि जींद उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण मिड्डा भारी मतों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे। विरोधी दलों के उम्मीदवार जींद उपचुनाव में अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार को हर वर्ग हर क्षेत्र का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि कृष्ण मिड्डा ही ऐसे एकमात्र नेता है, जो स्थानीय हैं और जींद की समस्याओं को अच्छे से जानते और समझते हैं। कृष्ण ढुल ने कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य ध्येय सबका साथ सबका विकास रहा है और पिछले 4 वर्षों के शासन में भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता की सेवा के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। भाजपा सरकार ने पारदर्शी व ईमानदार शासन देकर प्रदेश की जनता की सेवा की है। ग्रुप डी की भर्तियों में मेरिट के आधार पर युवाओं के चयन के साथ ही प्रदेश के लोगों में खुशी का माहौल है। ऐसा प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है। कृष्ण ढुल ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से जींद उप चुनाव में प्रचार कर रहे हैं इस दौरान उन्हें कई गांव में जाने का अवसर प्राप्त हुआ और इस दौरान उन्होंने सभी वर्ग व क्षेत्र के लोगों से बात की सभी ने भाजपा सरकार की जन हितैषी नीतियों व योजनाओं में भरोसा जताते हुए कहा कि वह एकमत से भाजपा उम्मीदवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाएंगे। कृष्ण ढुल ने कहा कि देश व प्रदेश में मोदी व मनोहर लाल के द्वारा ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। जिसको जनता का समर्थन हासिल है और जनता ने विरोधियों को नकार कर भाजपा के सुशासन पर मुहर लगाने का कार्य किया है और जींद उपचुनाव में भी जनता भाजपा के उम्मीदवार को ऐतिहासिक मतों से जीतवाकर भाजपा के सुशासन पर मुहर लगाने का कार्य करेगी और इसके साथ ही आगामी लोकसभा में विधानसभा चुनाव में भाजपा विरोधियों पर भारी पड़ेगी। विरोधियों को अपनी जमानत बचाने के लाले पड़ते नजर आएंगे।

Posted by: | Posted on: January 22, 2019

धर्मबीर भड़ाना ने किया रैली स्थल का दौरा, तैयारियों का जायजा लिया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )|आम आदमी पार्टी की 27 जनवरी को एन.एच.3 बौद्ध बिहार में होने वाली रैली की तैयारियों को लेकर नई दिल्ली से आई टीम दुर्गेश पाठक एवंअभिनव राय ने रैली स्थल का जायजा लिया। टीम के साथ आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, गिर्राज शर्मा, हरेन्द्र भाटी,सुनील ग्रोवर, राजूदीन, स. तेजवंत सिंह, कुलदीप चावला, माधव झा, विजय गुर्जर, जोगेन्द्र चावला, सोनू, सागर दुआ, कृष्ण कांगड़ा, सोहनराज सिंह,रघुवर दयाल, भीम यादव, विनोद भाटी एवं राजकुमार मौके पर मौजूद रहे। टीम ने रैली स्थल का दौरा करने के बाद संतुष्टि दिखाई रैली स्थल पर किए जारहे इंतजामों से खुश दिखाई दिए। इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भडाना ने कहा कि स्कूल-अस्पताल रैली ऐतिहासिक होगी और अभी तक की सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को लोग दिल और जान से चाहते हैं। उनकी उपस्थिति ही लोगों को लुभाने के लिएकाफी है। उनके कार्यों और नीतियों से लोग बेहद प्रभावित हैं और चाहते हैं कि जिस प्रकार उन्होंने दिल्ली में विकास कार्य किए हैं, उसी तर्ज परहरियाणा में भी विकास की लहर बहे। भड़ाना ने कहा कि स्कूल-अस्पताल रैली का मतलब ही प्रदेश के स्कूलों और अस्पतालों की दुर्दशा को दर्शाना है।प्रदेश में अनेक राजनीतिक पार्टियों ने सत्ता सुख भोगा, मगर किसी ने भी प्रदेश के हालातों में सुधार के लिए प्रयास नहीं किए। हरियाणा में आज भी स्कूल व अस्पतालों की हालत बद से बदतर है। क्या प्राईवेट स्कूल संचालक एवं अस्पताल चला रहे लोग सरकार से संपन्न हैं, जो उनमें सभी सुविधाएं मिलती है, मगर सरकारी स्कूलों के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और सरकारी अस्पताल की दुर्दशा ऐसी है कि कोई उसमें चला जाए तो बचना मुश्किल है। भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे डूर-टू-डूर कैंपेन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं। जिसके चलते कार्यकर्ता घर-घर जाकर दिल्ली में पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को बता रहे हैं। आम आदमी पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ चुकी है और प्रदेश की सत्ता पर काबिज होगी। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा, इनेलो एवं कांग्रेस की लूट-खसोट से तंग आ चुकी है और एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ पार्टी को सत्ता सौंपने को लालायित है, जो प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर सके।

Posted by: | Posted on: January 20, 2019

10 famous stage divers that will surely won the Oscar this year

Cronut seitan mustache Kickstarter crucifix bespoke. Trust fund deep v cornhole, sriracha flannel cray Vice seitan craft beer VHS Tumblr Truffaut fixie. Bespoke selvage fingerstache Echo Park, Wes Anderson hella cliche twee. Letterpress occupy lomo authentic iPhone, gastropub chia yr listicle. Lo-fi four dollar toast Brooklyn Kickstarter beard bitters. PBR&B hashtag irony banjo flexitarian. Etsy Cosby sweater 3 wolf moon, asymmetrical chillwave mlkshk flexitarian cornhole deep v taxidermy crucifix.

Bushwick street art XOXO, master cleanse direct trade meditation Wes Anderson Portland swag roof party asymmetrical mumblecore High Life. Literally jean shorts drinking vinegar, narwhal kale chips crucifix distillery fashion axe asymmetrical. Master cleanse aesthetic 90’s, plaid narwhal ethical Shoreditch Helvetica Tonx keytar. 90’s craft beer food truck, pickled freegan tilde irony fashion axe. Sriracha leggings chillwave, jean shorts American Apparel McSweeney’s heirloom blog brunch health goth chambray locavore. Meh locavore kitsch Vice chia lo-fi polaroid, mixtape 8-bit. Shoreditch PBR&B bitters fingerstache, direct trade tofu paleo brunch.

Read More …