November, 2022
now browsing by month
रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के 15 छात्रों का यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट हमेशा से ही मैनेजमेंट के क्षेत्र में छात्रों की यूनिवर्सिटी परीक्षा में शानदार रिजल्ट के लिए जाना जा रहा है। गत कई वर्षों से इस संस्थान के छात्रों ने यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट में अच्छे स्थान पाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक ने हाल ही में फरवरी 2022 के यूनिवर्सिटी परीक्षा परिणामों की मेरिट लिस्ट जारी की है।जिसमें होटल मैनेजमेंट (तृतीय सेमेस्टर) की छात्रा ज्योति आर्या ने दूसरा स्थान और होटल मैनेजमेंट (पांचवा सेमेस्टर) की मेघा कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त प्रथम सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट सार्थक ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और प्रथम सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के हर्ष ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी श्रृंखला को जारी रखते हुए तृतीय सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के हिमांशु ने पांचवा स्थान, सातवें सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के धीरज के जी ने छठवां स्थान, सातवें सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के प्रियम गर्ग ने सातवा स्थान, सातवें सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के दीपेश ने आठवां स्थान, तृतीय सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के गगन ने आठवां स्थान, पांचवें सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के अमन श्रीवास्तव ने नौवां स्थान, पांचवें सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के सुमित दास ने दसवां स्थान, सातवें सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के विपुल असवाल ने तेरहवां स्थान, पांचवें सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के करण त्यागी ने पंद्रहवां स्थान, सातवें सेमेस्टर होटल मैनेजमेंट के विवेक के सी ने अठारहवाँ स्थान प्राप्त किया।
इसी परंपरा को कायम रखते हुए एम.बीए.(प्रथम सेमेस्टर) की छात्रा रिया गर्ग ने चौथा स्थान, एम.बीए.(प्रथम सेमेस्टर) की छात्रा पूजा वर्मा ने छठा स्थान, एम.बीए.(तृतीय सेमेस्टर) की छात्रा आयुषी गोयल ने बीसवां स्थान, एम.बीए. (प्रथम सेमेस्टर) की छात्रा प्रिंसी अग्रवाल ने पैंतीसवां स्थान, एम.बीए.(प्रथम सेमेस्टर) की छात्रा अंजलि ने उनतालीसवां स्थान, , एम.बीए.(प्रथम सेमेस्टर) की छात्रा शालिनी सिंह ने उनचालीसवां स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ बी.सीए.पांचवें सेमेस्टर के शिवम इकतालीसवें, बी.सीए. प्रथम सेमेस्टर के मोहम्मद सफीउल्लाह सिद्दीकी पचासवें स्थान पर रहे। इसी परंपरा को कायम रखते हुए बी.बीए. प्रथम सेमेस्टर के परिणामों में जतिन बंसल ने पचासवें स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ राजेश तिवारी ने शिक्षण स्टॉफ के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। रावल इंस्टिट्यूशंस की मैनेजमेंट ने उत्कृष्ट परिणामों के लिए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।
पूरा शहर अब CCTV कैमरे की निगरानी में है : विशेष राणा
फ़रीदाबाद (विनोद वैष्णव) : आयुक्त एवं चेयरमैन विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन अधिकरण फरीदाबाद जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ के निर्देशअनुसार गुरुग्राम फरीदाबाद टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड & रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने टोल प्लाजा फरीदाबाद गुरुग्राम चौक पर विशेष अभियान सड़क सुरक्षा पर चलाया गया।

जिस में विशेष राणा ने बताया कि आप जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके एवं पैदल सवारियों को समझाया कि आपका जीवन अनमोल है हर एक मिनट में एक एक्सीडेंट व तीन मिनट में मौत हो जाती है इसलिए सड़क हमेशा ध्यान पूर्वक पार करें उल्टी दिशा में बिल्कुल ना चलें दुपहिया वाहन पर दोनो हेलमेट लगाए इस समय पूरा शहर CCTV कैमरे की निगरानी में है इसलिए सड़क नियम ना तोड़े वरना आपके घर पोस्टल चालान आपके घर पहुँच सकता है । सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में आम जनता को जानकारी दी बिना हेलमेट चल रहें वाहन चालकों को रोक कर समझाया ओर बताया की आपके घर पर आपका परिवार इंतज़ार कर रहा है इसलिए अपनी जान की क़ीमत समझे ओर हेलमेट पुलिस को देख नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए जिसमें आम जनता को नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में बताया गया एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गई ।
इस अभियान में लोगों को बताया गया कि आप अपनी कार के अंदर आगे पीछे सीट बेल्ट लगाकर ही चलें, दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना जरूरी है, हाई सिक्योरिटी प्लेट अपनी अपनी गाड़ियों में लगाकर रखें, अपनी अपनी गाड़ियों के आगे फास्ट टैग लगाकर चलें अगर आपकी गाड़ी में फास्ट टैग नहीं है तो आपको डबल जुर्माना भरना पड़ेगा टोल टैक्स पर ,मोबाइल पर बात करते हुए अपना व्हीकल ना चलाएं, शराब पीकर गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं नशे से दूर रहें अपनी गाड़ी को गति सीमा में ही चलाएं सड़क के नियमों की पालना करें सड़क पर चलते समय झगड़े नहीं और एक दूसरे का सम्मान करें पैदल यात्रियों का हमेशा ही सम्मान करें। साइकल वालों का सम्मान करें और एक दूसरे को सड़क पर सहयोग करें हमेशा सड़क पर प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग करें क्योंकि यही आपके दुख सुख के साथी हैं।

जागरूकता अभियान विषय : नकली असली ISI हेलमेट के बारे में, स्पीड में गाड़ी बिल्कुल ना चलाये ,बस ट्रक के अंदर प्रेशर होर्न बिलकुल ना बजाये ,गलत दिशा में वाहन बिल्कुल ना खड़ा करें ,मोबाइल पर बात बिल्कुल ना करें, नाबालिक बच्चों को वाहन बिल्कुल ना दें ,हेलमेट ,सीट बेल्ट, सड़क पर बिना बजह होर्न ने बजाये ,हाई सिक्योरिटी प्लेट, पटाखे वाली बाइक, नो पार्किंग में गाड़ी ना खड़ी करे ,जातिसूचक गाड़ियां,,ब्लैक फिल्म,ऑटो के अंदर आगे वाली सीट पर ड्राइवर के इलावा किसी भी सवारी को अब बिल्कुल ना बैठने दे ,रेड लाइट जम्प बिल्कुल ना करे ,ज़ेबरा क्रासिंग पर ही हमेशा रुके ,पैदल यात्री जेब्रा क्रासिंग से ही सड़क पार करे , 4 साल से ऊपर के बच्चे को 1 फरवरी 2023 से हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है ,ऑटो के अंदर म्यूजिक ना चलाये , नशा करके गाड़ी ना चलाये , ज्यादा से ज्यादा हरियाणा रोडवेज ,स्मार्ट सिटी बस सर्विस से यात्रा करे,हमेशा एम्बुलेंस को रास्ता दे ,अगर सड़क पर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसे हॉस्पिटल ले जाये ,सड़क पर झगड़ा बिल्कुल ना करे ,कोविड-19 में मास्क अवश्य लगाएं। आपका जीवन अनमोल है यह बार-बार नहीं मिलता इसलिए खुद भी सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
इस स्पेशल विशेष अभियान में विशेष राणा कोरिडोर कंट्रोल मैनेजर, रजनीश तिवारी रिवेन्यू मैनेजर, टोल प्लाजा मैनेजर मनोज कुमार , प्लाजा मैनेजर अमित सिन्हा ,नवीन एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से जसवीर सिंह,धर्मवीर सिंह ने पूरा पूरा सहयोग सभी के साथ मिलकर किया |
गौरव तेवतिया को हरियाणा बॉक्सिंग संघ का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया
पलवल (विनोद वैष्णव) : पलवल अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान गौरव तेवतिया को हरियाणा बॉक्सिंग संघ का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच प्रियंका तेवतिया को संघ की जिला सचिव नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति संत के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंह ने की है।

नवनियुक्त उपाध्यक्ष गौरव तेवतिया ने अपनी नियुक्त पर संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंह, महासचिव रविंद्र पन्नू व जिलाध्यक्ष हितेश देशवाल का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे तथा खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का काम करेंगे। बॉक्सिंग खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच देने का काम भी किया जाएगा।
Radisson Blu में केक मिक्सिंग सेरेमनी का किया गया आयोजन
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : क्रिसमस सेलिब्रेशन के प्री—इवेंट के तौर पर रैडिसन ब्लू में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसके लिए यहां के रेस्टोरेंट को विशेष रूप से क्रिसमस थीम पर सजाया गया। समारोह में क्रिसमस के लिए केक बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को मिक्स किया गया। क्रिसमस से लगभग 30-35 दिन पहले से ही यह सेरेमनी होती है और 24 दिसंबर को इस मिश्रण का केक तैयार किया जाता है। केक मिक्सिंग के लिए किशमिश, रेड चेरी, ऑरेंज पील, खजूर, खुबानी, अंजीर व प्रून के साथ—साथ अखरोट, काजू, बादाम व पिस्ता जैसे नट्स की विशेष व्यवस्था की गई। फेस्टिवल फ्रूट केक की इस सामग्री को गोल्डन सिरप, मलैसज, हनी व वेनिला एसेंस में मिलाया गया। इसमें पिसी हुई इलायची, दालचीनी व लौंग की महक फेस्टिवल का खुशनुमा अहसास करा रही थी। इन फ्रूट्स व नट्स को कुछ सप्ताह तक एयर टाइट कंटेनर्स में रखा जाएगा।
केक मिक्सिंग की परंपरा के बारे में रैडिसन ब्लू में आए सेलिब्रिटी गेस्ट शेफ राकेश सेठी ने बताया कि केक बनाने की प्रकिया एक माह पहले शुरु हो जाती है। जिसमें केक को मिक्स कर रखा जाता है। फिर क्रिसमस से कुछ दिन पहले उसे तैयार करते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा यह खुशी बांटने की परंपरा है, जो अच्छे समाचारों व खुशियों के आगमन का प्रतीक है। इस आयोजन से रचनात्मकता, टीम बिल्डिंग व एकजुटता की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर के व्लॉगेर और इन्फ्लुएंसर भी मौजूद रहे।
शेफ राकेश सेठी ने कहा- “केक मिक्सिंग सेरेमनी यूरोप की एक रस्म है। इसमें मिक्सचर को क्रिसमस से पहले कई दिनों तक इसे बड़े कंटेनरों में संग्रहीत किया जाता है। क्रिसमस से पहले तक इस मिक्सचर को समय-समय पर हिलाया जाता है। इस परंपरा को दुनिया भर में मनाया जाता है और इससे क्रिसमस सीजन की शुरुआत होती है, जो कि स्वादिष्ट क्रिसमस केक के बिना अधूरा है। पारंपरिक केक मिक्सिंग सेरेमनी के बाद, मिक्सचर को एयरटाइट बैग में डालकर और क्रिसमस से पहले तक परिपक्व होने के लिए छोड़ दिया जाता है और बाद में इसे केक बैटर के साथ मिश्रित किया जाएगा और बेक किया जाएगा।

छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए लिंग्याज की पहल…करियर काउंसलिंग कर राह दिखा रहा है
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | अगर आप अपने करियर को लेकर कंफ्यूज है तो इसका समाधान करने के लिए लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) इन दिनों शहर के स्कूली छात्रों को अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने के लिए करियर काउंसलिंग कर रहा है। हाल ही में विद्यापीठ की टीम ने हैरोल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों की करियर काउंसलिंग कर उनके उज्वल भविष्य को दिशा दिखाई। इसके अलावा विद्या सागर पब्लिक स्कूल, परमहंस सीनियर.सेकेंडरी.स्कूल, के.के.विद्या मंदिर, जीसीएम स्कूल, दिल्ली स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-14, जॉन एफ केनेडी के अलावा भी बहुत से स्कूलों के छात्रों की काउंसलिंग की जा चुकी है। एक सही करियर का चुनाव आपके सभी सपनो को पूरा कर सकता हैं।
अगर आप भी उन लोगों में से है जो करियर को लेकर कंफ्यूज है तो इसका एक ही समाधान है वक्त रहते करियर काउंसलर की मदद ले। जोकि आपकी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद कर सके हैं। एडमीशन टीम ने बताया कि हर छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि यह हमारे करियर की ओर बढ़ने का पहला पड़ाव होता है। इसी कारण हम स्कूलों में जाकर छात्रों की करियर काउंसलिंग कर उनके भविष्य को एक सही राह दिखाने में मदद कर रहें है। अगर वह अपने स्किल और प्रतिभा को पहचान कर उन क्षेत्र में कैरियर बनाए।

संविधान दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस मेरठ परिसर में प्रधानाचार्य नवल सिंह,वरिष्ठ शिक्षक पी.के. शर्मा सर व इशरत परवीन व संपूर्ण केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में बच्चों ने सर्वप्रथम शपथ ली।
मेरठ (विनोद वैष्णव ) | संविधान दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस मेरठ परिसर में प्रधानाचार्य नवल सिंह,वरिष्ठ शिक्षक पी.के. शर्मा सर व इशरत परवीन व संपूर्ण केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति में बच्चों ने सर्वप्रथम शपथ ली। इस मौके पर आर . स.यादव ,आसमा व सिम्मी सिंह के निर्देशन में कक्षा छह, नवीं अ,नवीं द , ग्यारहवीं स के बच्चों ने संविधान के मौलिक कर्तव्यों, प्रस्तावना और एक नाटक द्वारा मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए सही राह पर चलने की प्रेरणा लेने को कहा और समाज के अन्य लोगों को भी संविधान के मौलिक अधिकारों को लेकर प्रेरित करने ओर उसका सम्मान करने को कहा गया।इस मौके दिव्या कपूर ने कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया गया था। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसे लागू कर दिया गया । भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। इस मौके पर वरिष्ठ सामाजिक विज्ञान अध्यापिका सिम्मी सिंह ने संविधान संबंधित कुछ रोचक तथ्यों से बच्चों को अवगत कराया,

अंत में प्रधानाचार्य नवल सिंह जी ने बच्चों द्वारा दी गई विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना की और अपनी राय प्रकट करते हुए कहा कि 26 नवम्बर 1949 को दो साल ग्यारह महीने अठारह दिन के अथक प्रयास से भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। संविधान निर्माता डाॅ0 भीमराव अांबेडकर द्वारा बनाया संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। डाॅ0 भीमराव अांबेडकर के योगदान को याद करने तथा उनके सम्मान के लिए संविधान दिवस मनाया जाता है।

MCG द्वारा प्रथम स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित किया गया सूरज स्कूल सेक्टर 56 को
गुरुग्राम (विनोद वैष्णव ) | सूरज स्कूल के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि उनके प्रयास और स्कूल की स्वच्छता को एम सी जी के द्वारा चलाए गए अभियान स्वच्छ भारत अभियान में सूरज स्कूल सेक्टर-56 को प्रथम स्वच्छता के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया ।27 नवंबर को रंगभूमि ओपन एयर थिएटर सेक्टर 29 गुरुग्राम के सभागार में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीता यादव डिप्टी मेयर एम सी जी, सतीश पराशेर, सुमित कुमार, डॉ नरेश कुमार, अखिलेश यादव,सतीश यादव, सुभाष यादव रहे। अवार्ड से सम्मानित होते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या कनिका घई ने बताया कि 2021 में भी सूरज स्कूल सेक्टर 56 को ही गुरुग्राम के प्रथम स्वच्छ विद्यालय से पुरस्कृत किया गया था और इस वर्ष 2022 में भी उन्होंने इस पुरस्कार को विद्यालय के नाम किया है और उन्होंने बड़े ही खुशी व गर्व से कहा कि आगे भी वह अपने विद्यालय को इस सम्मान के योग्य बनाए रखने का पूरा प्रयास करेगी।

फरीदाबाद जेल में सविंधान दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया :-जयकिशन छिल्लर अधीक्षक जेल
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद जेल में सविंधान दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रातः जिला जेल फरीदाबाद व सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वाधान में संविधान दिवस के अवसर पर जयकिशन छिल्लर अधीक्षक जेल की अगुवाई में जेल के अधिकारियों/ कर्मचारियों को सविंधान दिवस की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जयकिशन छिल्लर ने जेल के सभी अधिकारियों/सीमा सुरक्षा बल के जवानों को सम्बोन्धित करते हुये कहा कि आज हम सभी यहां सविधान दिवस मनाने को एकत्रित हुये हैं। हर साल 26 नवबंर का दिन भारत में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 26 नंवबर 1949 को देश की संविधान सभा ने मौजूदा संविधान को अपनाया था। इसलिये इसी दिन की याद में हर साल देष में सविंधान दिवस मनाया जाता है। संविधान तैयार करने में 2 वर्ष, 11 माह 18 दिन लगे थे। यह 26 नवबंर 1949 को पूरा हुआ और इसे अपनाया गया। इसके बाद 26 जनवरी, 1950 को संविधान लागू हुआ।
इस दिन का मकसद देश के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है। हर भारतीय नागरिक के लिये 26 नवबंर संविधान दिवस बेहद गर्व का दिन है। कोई भी देष बिना संविधान के नहीं चल सकता। संविधान में ही देष के सिद्धान्त और उसको चलाने के तौर तरीके होते हैं। यह सविंधान ही है जो हमें एक आजाद देष का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जंहा सविंधान के दिए मौलिक अधिकार हमारा ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हेैं, वहीं इसमें दिए मोलिक कर्त्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते हैं।
इस संविधान दिवस पर हमें जीवन भर अपने मोलिक कर्त्तव्यें और देष का कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिये। देश का अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने से न सिर्फ संविधान का मकसद पूरा होगा बल्कि संविधान निर्माताओं के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा।
जिला जेल फरीदाबाद के बन्दियों द्वारा भी संविधान दिवस को पूरे उत्साह व उमंग से मनाया गया। । जेल में सभी बन्दियों ने अपनी अपनी बैरक के आंगन में खड़े करके जेल रेडियो के माध्यम से जयकिशन छिल्लर अधीक्षक जेल द्वारा संविधान दिवस की शपथ दिलवाई गई व जेल मंे जेल रेडियों के माध्यम से देषभक्ति से ओतप्रोत गीतों को सुनाया गया। जेल में देष भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर जयकिषन छिल्लर अधीक्षक जेल, सुमित पंवार उप-अधीक्षक, नवीन छिल्लर उप-अधीक्षक व .जेल स्टाफ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

तरुण निकेतन विद्यालय के प्रांगण में बच्चों को सिखाया गया आपदा प्रबंधन
फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | विद्यालय में बच्चों के लिए आपदा प्रबंधन की विशेष कक्षा की व्यवस्था की गई, जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के बारे में बताते हुए डॉ एम. पी. सिंह जी ने उन्हें आपदा प्रबंधन के तरीके बताए तथा मॉकड्रिल द्वारा उन्हें बताया कि वह किस प्रकार से विभिन्न प्रकार की आपदाओं में अपने-आपको व अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने प्रयोगात्मक गतिविधियों में बच्चों, अध्यापकों व प्रधानाचार्या जी को शामिल करके आपदा से सुरक्षा के उपाय बताएं। ये आपदाएं मानव जीवन के साथ-साथ संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाती हैं। आपदा प्रबंधन गतिविधियों का उद्देश्य आपदा की स्थिति में जीवन के नुकसान और क्षति को कम करना है।जिससे लोगों की रक्षा की जा सकती है और लोगों के बीच नुकसान को कम किया जा सकता है। डॉक्टर एम.पी.सिंह जी ने इसके बारे में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई। प्रधानाचार्या रंजना सोबती जी ने विशेष रूप से डॉक्टर एम.पी. सिंह को इस तरह की जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक सत्र के लिए धन्यवाद दिया।

रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : फरीदाबाद स्थित जकोपुर में रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी.एड में दाखिला लेने वाले सभी नए विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभी अध्यापकों व कॉलेज की शैक्षिक व परीक्षा नीतियों से अवगत कराना रहा। सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों का तिलक लगाकर कॉलेज में स्वागत किया गया। डॉ. हमबीर सिंह, निदेशक RIET ने छात्रों का कॉलेज में स्वागत किया और उन्हें जीवन में शिक्षकों की भूमिका के महत्व से प्रेरित किया। कॉलेज के सभी अध्यापकों का परिचय विद्यार्थियों से करवाया गया।

डॉ. सोनल छाबड़ा, प्राचार्य ने छात्राओं को आचार संहिता, नियमों, उपलब्धियों से परिचित करवाया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कॉलेज का उद्देश्य इतिहास के बारे में बताया। निवर्तमान सत्र 2020-22 की रुमा को सर्वोत्तम शिक्षार्थी (छात्रा) व दिवाकर को सर्वोत्तम शिक्षार्थी छात्र से सम्मानित किया गया। बी.एड द्वितीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर्स का स्वागत करने के लिए नृत्य और अन्य प्रस्तुतियां दी। रावल कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कई पूर्व छात्र भी ओरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल हुए और फ्रेशर्स के साथ बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर अनिल प्रताप सिंह, प्रशासक, RI और डॉ. राजेश तिवारी, निदेशक, RIM भी उपस्थित रहे।