हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ने शहीदों की याद में सैंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Posted by: | Posted on: March 22, 2021

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ने शहीदों की याद में सैंट जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया तथा विशिष्ठ अतिथि सतपाल डागर (विधायक प्रवीन डागर के भाई) रहे।इस अवसर पर हथीन खंड के शिक्षा अधिकारी दयाननद रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रिवन काट के अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, सतपाल डागर,दयानंद रावत ने की। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की तरफ से सभी अतिथियों को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया।अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने स्काउटिंग टीम तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी को शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। सतपाल डागर के साथ आये राजू ने भी रक्तदान किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी दयानंद रावत ने स्काउट्स गाइड्स की टीम को ऐसे कार्यक्रमो के लिए बधाई दी। अपना ब्लड बैंक के प्रबंधक डॉ केसी प्रशांत गुप्ता ने सर्टिफिकेट देकर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एवं स्कूल प्रबंधन कमेटी को सम्मानित किया । शिविर में 51 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का हथीन में यह पहला रक्तदान शिविर था। खण्ड स्तर पर रक्तदान शिविर लगाने का मकसद लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना है।स्काउटिंग के जिला अध्यक्ष डॉ कर्नल राजेन्द्र रावत ने फोन पर कार्यक्रम की जानकारी ली तथा सफल आयोजन के लिये जिला सचिव रिशाल सिंह को शुभकामनाएं दी।स्कूल के चेयरमैन नरेश कुमार ने सभी मेहमानों को मोमेंटो देकर सम्मान किया। शिविर में पुलिस विभाग के एसपी के स्टेनो करमचंद तथा फार्मेशिष्ट किशन कुमार तथा कमल सिंह ने रक्तदान किया। इस अवसर पर स्काउटिंग से गीता माही,ममता शर्मा,प्रह्लाद डागर,डॉ राजकुमार,मास्टर अशोक कुमार, कुलदीप,ओमकार रावत,सुंदर,रेखा शर्मा, रूपचंद मास्टर,कौशल तथा स्कूल की तरफ से नीलम मैडम,ऋतु यादव मुकेश कुमार,तरूण रॉयल,रश्मि शर्मा,संजय कुमार,सागर कुमार,विपुल नरेश आदि ने रक्त दान किया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *