अन्तर्विद्यालय खेल कूद जैसी प्रतियोगिताएँ एक – दूसरे के साथ अपने अनुभवोंव शिक्षण को ही नहीं बढ़ातीं, अपितु आपसी सहयोगी कौशल को भी बढ़ावा देती हैं। इसे ध्यानमें रखते हुए रावल बीएसके स्कूल ने गुरुवार, 17 नवंबर 2022 को अन्तर्विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें रावल एजुकेशनल सोसाइटी के सभी विद्यालयों ने भाग लिया। छात्रों के अंदर छिपीप्रतिभा और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयपरिसर में वॉलीबॉल, खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रावलएजुकेशनलसोसाइटी के चेयरमैन सी.बी. रावलवप्रो- चेयरमैन अनिलरावल थे। रावल बीएसके स्कूल की प्राचार्या हरविंदर कौर ने सभी गणमान्य लोगों का स्वागत भेंटस्वरूप पौधे प्रदान करके किया। इस कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय केचेयरमैन श्री सी बी रावल द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित करके किया गया। सभी विद्यालयों के खेल कप्तानों के नेतृत्व में सभी दलोंने अपने-अपने विद्यालय के ध्वज को थामते हुए उत्साहपूर्ण कदम ताल के साथ खेल- प्रतियोगिता का आरम्भ किया।
यह मशाल विद्यालय के चेयरमैन सीबीरावल, प्रो-चेयरमैन अनिल रावल द्वारा सभी विद्यालयों के खेल कप्तानों को सौंपी गई कार्यक्रम की घोषणा प्रो- चेयरमैन अनिल रावल द्वारा हवा में गुब्बारेउड़ा कर की गई। कार्यक्रम के आरंभ में रावल बीएसके स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोह लिया। सभीखेल- आयोजनों में रावेलियन्स के शानदार प्रदर्शन से सभी दर्शक अत्यंत प्रभावित हुए। इन युवा खिलाडिय़ों ने अपने साथियों और शिक्षकों के उत्साह वर्द्धन से खेलों में शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। खो-खो की प्रतियोगिता में रावल बीएसके स्कूलकी टीमने प्रथम स्थान प्राप्त किया और रावल इंटर नेशनल स्कूल की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रावल इंटर नेशनल स्कूलकी टीमने प्रथम स्थानप्राप्त किया जब कि रावलबी एसके स्कूल की टीम ने उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में रावल कान्वेंट स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और रावल इंटरनेशनल स्कूल की टीम उपविजेता रही।अंत में
मुख्य अतिथि चेयरमैन सीबी रावल, प्रोचेयरमैन अनिल रावल द्वारा विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।

विद्यालय के चेयरमैन सीबी रावल और प्रोचेयरमैन अनिल रावल ने सभी विजेताओं को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र अत्यंत ऊर्जा से भरे हुए थे और सभी ने अत्यंत जोश और उत्साह के साथ भाग लिया तथा अत्यंत उत्साह पूर्ण प्रदर्शन भी किया।