भारत रत्न अटल जी है सबके प्रेरणा श्रोत – भाई भारत भूषण

Posted by: | Posted on: December 26, 2022

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी जी की जन्मदिवस सेक्टर 3 कम्यूनिटी सेन्टर में मानाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजक शिक्षाविद एवम् समाजसेवी भाई भारत भूषण जी और समाजसेवी रमेश भारद्वाज जी थे। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्माजी के बडे भाई टीपरचंद , जिला अध्यक्ष गोपाल शर्माएवम् संदीप जोशी आदि रहे। इन सभी अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धेय अटल जी को श्रृद्धाजलि दी।


इस शुभ अवसर पर काव्य एवमं भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्ति एवम् अटल जी की लिखित कविताओं का वाचन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भाई भारत भूषण जी ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी हम सभी के हृदय में विराजमान रहेंगे। श्रद्धेय अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा था कि पक्ष और विपक्ष के सभी नेतागण तथा आमजनता उनका सम्मान करते थे। उनकी सादगी, वाक्-पटुता एवम् समस्याओं से जूझने की शक्ति अप्रतिम थी। भारतजी ने आगे बोलते हुए कहा श्रद्धेय अटल जी महान कवि, कुशल वक्ता एवम् दक्ष राजनेता थे। ये देश उनके द्वारा किये गए कार्यों को कभी नहीं भुला पायेगा। उनका जनता के प्रति मधुर स्नेह तथा देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठा सदैव स्मरणीय रहेगी।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड समाज के अध्यक्ष लक्ष्मण राणा जी, वहन लीला देवी, सेक्टर-3 आर डब्लू के समस्त प्रधानगण, CM मिडिया कार्डिनेटर मुकेश वशिष्ट जी, मण्डल अध्यक्ष कैलाश, अम्बिका सोनी , दीपक भारद्वाज , प्रशान्त राठोर जी एवम् महिला सशक्तिकरण से सम्बधित समस्त महिलाएं उपस्तिथ थी।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *