महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन और कालिंदी हिल्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एवम् स्टेटस एन्क्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिल कर भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस को सार्थकता हेतु राष्ट्र ध्वज फहराकर 12 वा रक्त दान शिविर का आयोजन किया

दिवस के मौके पर शिविर में 65 रक्तदाता रक्तदान के लिए आगे आये

महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन और कालिंदी हिल्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एवम् स्टेटस एन्क्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिल कर भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस को सार्थकता हेतु राष्ट्र ध्वज फहराकर 12 वा रक्त दान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 65 इकाई रक्त एकत्रित किया गया । यूथ फॉर सेवा, फरीदाबाद डोनर्स क्लब, पर्यावरण संरक्षक, आदि के रक्त दाताओ ने सहयोग किया कार्यक्रम में बड़खल क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा शिविर में पधारी और एम आई एस एफ व अन्य का सहयोग की प्रशंशा की और कहा रक्त दान से कई लोगो की जान बचाई जाती है । कैम्प में विशिष्ट अतिथि जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस श्री ओम प्रकाश नरवाल जी ने आयोजक संस्थाओं को साधुवाद देते हुए कहा की किसी के जीवन बचाने से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं इस विशेष दिन रक्तदाताओं को उन्होंने रक्तदान के लिए साधुवाद दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने विशेष रूप से अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम में पार्षद मनोज नस्वा ने और डॉ सुमंत गुप्ता ने अपना रक्तदान भी किया, रेड क्रॉस सेक्रेटरी बिजेन्दर सोरोत ने रक्तदाताओं की होंसला अफ़ज़ाई की एम आई एस एफ के संरक्षक वीर अजीत पटवा ने सभी दान दाताओं को आशीर्वाद दिया। सभी संस्थाओं का देश का मान बढ़ाने व जरूरतमंद कि सेवा के लिए रक्त दान शिविर में भाग लिया, उसके लिए धन्यवाद किया। परियोजना निदेशक उमेश अरोड़ा ने बताया कि पिछले 12 सालो से 15 अगस्त के दिन हमारी संस्था फरीदाबाद डोनर्स क्लब का आगाज़ हुआ था सैनिक कॉलोनी में ही हर साल इस दिन ज़रूर केम्प लगाया जाता है और हर साल लगाया जायेगा जिसमे कॉलोनी निवासी बढ़ चढ़ कर अपने सहयोग करते है इस अवसर पर कुलदीप झाखर, पंकज अग्रवाल, हेमंत शर्मा, पियूष चंद्र, डॉ सुमंत गुप्ता, रविंदर वर्मा, गौरव शर्मा, गिरीश डुडेजा, सुरेश गुलाटी, राजीव नागपाल, सुनील मस्ता, रोबिन, वीरा शिखा अरोरा, संदीप चन्दन, गौरव कांत, अमित वधवा, शशि कांत,प्रवीण चौधरी सिद्धार्थ जैन, अभिनव जैन, प्रमोद सचदेवा, राहुल, गुलशन गाबा, गौरव अरोरा, रमेश जी इत्यादि बहुत से प्रबुद्ध लोगो ने अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *