ब्रह्मकुमारी केंद्र में दीपावली मिलन समारोह में मौजूद विधायक राजेश नागर का सम्मान करती साधिकाएं

Posted by: | Posted on: November 17, 2020
ब्रह्मकुमारी केंद्र में दीपावली मिलन समारोह में मौजूद विधायक राजेश नागर का सम्मान करती साधिकाएं

फरीदाबाद (एस पी सिंह/बिजेंदर सिंह)।दीवाली का त्यौहार खुशियां लेकर आता है और इस बार की दीवाली कोरोना महामारी के बीच मनाने के बावजूद यह समस्त देशवासियों के लिए फिर से खुशियां लेकर आएगी। यह बात तिगांव के विधायक राजेश नागर ने सेक्टर-87 रेडवुड रेसिडेंसी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित दीपावली महोत्सव में कहीं।इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि जिस समय पूरा संसार कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है। ऐसे समय में भी भारत देश में दीपों का त्यौहार दीवाली मनाई जाएगी। इसी के साथ बाजार में भी तेजी देखने में आएगी। उन्होंने कहा कि इस दीवाली को लोग थोड़ा सा सावधानी के साथ खुशियां बांटकर मनाएं। ताकि कोरोना के बीच में यह दीवाली सभी के लिए शुभ और लाभमय रहें।राजेश नागर ने कहा कि उन्हें प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आकर रूहानी सुकून महसूस होता है। ब्रह्माकुमारीज लोगों को जीवन जीना सिखा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी को दीवाली सभी के साथ मिलकर सावधानी से बनाने के लिए कहा।इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारीज मुन्नी दीदी, बीके राधेश्याम, बीके हेमलता, बीके निरूपम, बीके सीमा, बीके नीलू, बीके पूजा द्वारा राजयोग का अभ्यास तथा दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *