खेल

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: September 4, 2018

मानव रचना में नेशनल न्यूट्रिशन वीक-2018 की शुरुआत

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के फैकल्टी ऑफ अप्लाइड साइंस डिपार्टमेंट की ओर से नेशनल न्यूट्रिशन वीक की शुरुआत की गई। नेशनल न्यूट्रिशन वीक खाद्य और पोषण बोर्ड, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया वार्षिक पोषण कार्यक्रम है।

कार्यक्रम के दौरान रेसिपी कॉम्पीटिशन और वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कॉम्पीटिशन का थीम कुकिंग विदाउट फायर था। दिल्ली-एनसीआर स्थित 40 से ज्यादा कॉलेज छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। छात्रों ने इस दौरान अलग-अलग तरह के कई व्यंजन तैयार किया, जिसे जजिस ने खूब सराहा। आईएचएम पूसा के छात्रों ने इस कॉम्पीटिशन में बाजी मारी, जबकि राजगुरू कॉलेज फर्स्ट रनर अप और सेकेंड रनर मानव रचना रहा। केएल मेहता दयानंद कॉलेज को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कॉम्पीटिशन को डॉ. सुशील कुमार सलूजा, डॉ. कपिला कुमार ने जज किया। डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. प्रतिभा सिंह ने सभी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

इस दौरान एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में फरीदाबाद नव चेतना ट्रस्ट के एडवाइजर डीसी चौधरी ने हस्त मुद्रा, योगा और प्राणायाम के माध्यम से प्रोएक्टिव एंड रेमेडियल हेल्थ मैनेजमेंट को लेकर छात्रों को संबोधित किया।

Posted by: | Posted on: September 3, 2018

जीबीएन सी.सै स्कूल में द्वितीय अंतर विद्यालय चैस टूर्नामेंट का सफल समापन

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। जी बी एन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय 21 डी में द्वितीय अंतर विद्यालय चैस टूर्नामेंट के दूसरे दिन माधव मित्तल तथा लावण्या अरोडा ने अंडर 19 की श्रेणी में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया, समर्थ मित्तल तथा डोरी शर्मा ने अंडर15 की श्रेणी में प्रथम पुरुस्कार, गर्व गौर तथा याशना वैष्णवी ने अंडर13 की श्रेणी में प्रथम पुरुस्कार , सार्थक मित्तल तथा अक्षिता मित्तल ने अंडर11 की श्रेणी में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया। इन सभी खिलाडियो को जिला खेल अधिकारी श्रीमती मैरी ने सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थितजनो को सम्मबोधित करते हुए जिला खेल अधिकारी  मैरी ने कहा कि खिलाडियो को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है और वह खिलाडियो के अधिक से अधिक सुविधाएं दे भी रहा है जिसके चलते फरीदाबाद के खिलाडी देश विदेशो में भी अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे है।
विद्यालय की निदेशक अनीता सूद ने कहा कि स्कूल समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चो के उत्साह को और बढ़ाने का प्रयास करता है एवं अच्छे खिलाडियो को इस तरह की प्रतियोगिता में आगे आने का मौका मिलता है। इस मौके पर फरीदाबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री प्रदीप सूद ने भी विजेता खिलाडियो को मुबारकबाद दी और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्या  लीला गोविंद स्कूल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया और सभी फरीदाबाद के स्कूलों के बच्चो ने हिस्सा लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया जिसके लिए वह उनका आभार जताती हैे। इस प्रतियोगिता में मुख्य रुप से डी.पी.एस डी.पी.एस.-19, प्रेसिडियम, ए. पी. जे., अरावली, एम.वी.एन.,डीएवी,डायनेस्टी,रेयान, मानव रचना,सेंट पीटर्स, सेंट जोसेफ सहित अन्य स्कूल के बच्चो ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट का समापन पर नतीजो की उदघोषणा के साथ अत्यंत ही उत्साहवर्धक तरीके से हुआ। प्रतिभागियो को सम्मानित करने के लिये तथा उनका उत्साहवर्धन करने के लिये जिला खेल अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोगो को भी आमंत्रित किया गया था जिन्होंने सभी विजेता खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन अत्यंत ही उत्साह तथा सकारत्मक विचारों से हुआ।

Posted by: | Posted on: September 1, 2018

विशाल कुश्ती प्रतियेागिता में पूरे ही देश से आये खिलाडियो ने अपने दमखम दिखाये :-राकेश तंवर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश तंवर एवं पृथला ग्रामवासियो के सहयोग से बुढ़ी तीज पर आयोजित विशाल कुश्ती प्रतियेागिता में पूरे ही देश से आये खिलाडियो ने अपने दमखम दिखाये। आयोजक राकेश तंवर ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में पहली कुश्ती हितेश भारत केसरी और अजय लखुवास के बीच खेली गयी जो 3 लाख 11 हजार की थी जो बराबर पर छूटी और दोनो ही पहलवानो को 75-75 हजार की ईनामी राशि भेंट की गयी। इसी तरह महिला पहलवान भारत केसरी ज्येाति दिल्ली पुलिस और गीतांजलि आई जी स्टेडियम के बीच खेली गयी जिसे ज्योति ने यह कुश्ती जीती जिसे 1 लाख रूपये की ईनामी राशि भेंट की गयी। राकेश तंवर ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियेागिता में ग्रामीणों ने पूरे ही जोश के साथ हिस्सा लिया और खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया।
राकेश तंवर ने बतायाकि प्रतियोगिता में एक लाख की कुश्ती हरिओम टै्रक्टर ग्रुप समंदर अखाडा और दुष्यंत अखाडा के बीच खेली गयी जो कि बराबरी पर छूटी दोनो ही पहलवानो को 50-50 हजार की बराबर ईनामी राशि देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि संजय घोडी अखाडा और भारत केसरी स्वरूप मांडोठी सोनू अखाडा के बीच एक लाख की कुश्ती भी बरबारी पर छूटी दोनो ही पहलवानो को बराबर राशि भेंट की गयी।
इसके आलवा मशहूर पहलवान देव थापा की कुश्ती आकर्षण का केद्र रही और सभी ने उसका आनंद उठाया। इसके अलावा 31 हजार, 11 हजार और 51 हजार, 21 सौ, 11सौ के अलावा सैकडो कुश्तियां आयोजित की गयी जिसमें खिलाडियो ने अपने जौहर दिखाये और अपनी अपनी ईनामी राशि प्राप्त की। इसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारो की तादात में उपस्थित ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर राकेश तंवर ने कहा कि कुश्ती खेल हमारी परम्परा व संस्कृति की पहचान है और इस परम्परा एवं संस्कृति को बनाये रखने में पृथला विधानसभा क्षेत्र का एक एक निवासी पूरी तरह से कर्तव्यनिष्ठ है तभी इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दंगल को सफल बनाने में पूरा ही पृथला विधानसभा क्षेत्र एकजुट रहा और इसका सफल समापन भी हुआ।
इस अवसर पर निरंजन मुग्दम, पृथ्वी तंवर,नेत्रपाल, दया तंवर, राजपाल नंगला, करतार जेलदार दूधोला, रामनिवास तंवर, लुकरी पहलवान, जसपाल सोरौत, धीरू भाई, भगत सिंह, डालचंद पूर्व सरपंच ततारपुर, सुंदर सरपंच दूधोला सहित हजारो गणमान्य ग्रामीणों ने सभी खिलाडियों को आशीर्वाद दिया।

Posted by: | Posted on: August 27, 2018

टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए दर्षकों को रोमांचित कर दिया

पलवल( विनोद वैष्णव )| डी.पी.एस पलवल के प्रांगण में डिस्ट्रिक्ट बास्केट बाॅल व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमे अंतर्गत टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने भी अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय देते हुए दर्षकों को रोमांचित कर दिया तथा अपनी अमिट छाप छोड़ी।
विद्यालय की U-17 (Boys) बास्केट बाॅल टीम ने अच्छा प्रदर्षन करते हुए अपने विरोधियों को परास्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें ओमवीर, पोशक, साहिल, विनीत, सारांष, लेवांष, मनोज आदि षामिल थे। वहीं लड़कियों की U-17 टीम ने भी खेल भावना से खेलते हुए संतोशजनक तृतीय स्थान हासिल किया, जिसमें हिमांषी, रिया, अदिति, नेहा, आयुशी, रीवा, निधि, साक्षी और पायल आदि खिलाड़ी षामिल थे। अब आगे U-17 (Boys) टीम के सभी खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगे।
बैडमिंटन U-19 (Girls) Singles में मीनाक्षी रावत ने उत्कृश्ट प्रदर्षन करते हुए प्रथम स्थान किया तथा U-19 (Boys) Singles में अमित बैंसला तृतीय स्थान पर रहे। U-17 (Girls) में रिंकी ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा U-17 (Boys) में कवींद्र चैधरी तृतीय स्थान पर रहे। अब इन चारों खिलाड़ियों का चयन स्टेट लेवल गेम्स के लिए हो चुका है।
इस सुअवसर पर विद्यालय की निदेषिका मनोरमा अरोड़ा ने सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने की सीख दी तथा उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की।
प्रधानाचार्या  कपिला इंदु ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना से खेलते हुए खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की प्रेरणा दी।

Posted by: | Posted on: August 27, 2018

सरस्वती शिशु सदन बना जिला कब्बडी चैम्पियन

( विनोद वैष्णव )| नाहर सिंह स्टेडियम परिसर में चल रही जिला स्कूल खेल प्रतियोगिता में कब्बडी के फाईनल मुकाबले में तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम जिला चैम्पपियन बनी है। कब्बडी का यह फाईनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच आखिर तक कडा मुकाबला चला और अंत सरस्वती शिशु सदन की टीम एक अंक से विजेता बनी। इस खिताबी मुकाबले में विजेता टीम ने परमहंस सीनियर सैकेंडरी स्कूल खेडी की टीम को शिकस्त दी। इसी तरह से 5 हजार मीटर दौड में ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा रितिका प्रथम व सोनम द्वितीय स्थान पर रही। इसके अलावा लंबी कूद में विद्यालय का मोहित भाटी द्वितीय स्थान पर रहा। टीम की इस जीत पर विद्यालय प्रबंधन ने टीम के खिलाडियों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैंन  वाई.के.माहेश्वरी ने इस जीत के लिए टीम तथा डी.पी.ई श्री सतबीर चेंची को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने जिला स्तर पर कब्बडी प्रतियोगिता में विजयी होकर ना केवल विद्यालय,अपने अभिभावकों का रोशन किया है बल्कि पूरे तिगांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्री माहेश्वरी ने उम्मीद जताई कि यह टीम प्रदेश स्तर पर अपना बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से विद्यालय प्रिंसीपल डिंपल खुराना,काॅर्डिनेटर महेश भारद्वाज,जितेन्द्र पांडेय,लक्ष्मण कौशिक आदि ने भी छात्रों का स्वागत कर टीम सदस्यों की हौंसला अफजाई की।

Posted by: | Posted on: August 25, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में हुआ डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय 64वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया  जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारम्भ   अमन यादव , ए सी पी तिगांव द्वारा तीर चला कर किया गया। श्री यादव ने इस अवसर पर सभी खिलाडियों को खेल  भावना को बनाये रखते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर  स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता  का आयोजन 23 अगस्त से 26 अगस्त तक स्कूल के परांगण में होगा।  प्रतियोगिता में ब्यॉज एवं गर्ल्स  दोनों श्रेणी में इवेंट होने है । इसमें अंडर-14 आयुवर्ग, अंडर-17 आयुवर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में बॉयज व गर्ल्स कैटिगरी के रिकर्व राउंड व इंडियन राउंड खेले जाएंगे ।  प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट सुबह 9:00 बजे से शाम 3:30 तक चलेंगे। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के लिए भी वहां उपस्थित रहने के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे अपने बच्चों का हौंसला बढ़ा सकें। प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। आज  मुख्य रूप से गर्ल्स के लिए आर्चरी  इवेंट हुए  जिसमें जिले के स्कूलों से 150 से अधिक गर्ल्स ने  हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की । प्रतियोगिता का सुपरविजन अस्सिटेंट एजुकेशन ऑफिसर स्पोटर्स बुद्धिराम धनखड़ कर रहे हैं।  गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अनेक प्रकार की राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। स्कूल द्वारा 8वें सीबीएसई क्लस्टर गेमों का भी सफल आयोजन किया जा चुका है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता को होस्ट करने का दूसरी बार अवसर मिला है। इस अवसर पर मुख्या रूप से धर्मपाल यादव चेयरमैन  विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, हरबीर एईओ,  जिला पार्षद विक्रम सिंह, जिला पार्षद सुरजीत अधाना, राजू वर्मा, मुकेश यादव, हेम अधाना, बेघराज नागर, रविश्वर त्यागी, जीतराम, रामी सरपंच,बलवीर यादव  अकादमिक डायरेक्टर  सीएल  गोयल, डायरेक्टर शम्मी यादव, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।  

Posted by: | Posted on: August 25, 2018

शिवाजी स्कूल की छात्रा भावना कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा के लिए चयनित

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )|  शिवाजी पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल पर्वतीय कालोनी की छात्रा भावना ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस बार जिला विद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शिवाजी स्कूल की नौंवी कक्षा की छात्रा भावना सुपुत्री सतपाल सिंह अंडर-14 में स्वर्ण जीतकर हरियाणा के विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता लिए चयनित हुई है। यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समयपुर में आयोजित हुई थी। इससे पहले शिवाजी स्कूल की ही छात्रा तनीषा ने वीरवार को ताईक्वांडो (गल्र्स) 2018-19 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था और उसका ाी ताईक्वांडो में हरियाणा प्रदेश की तरफ से खेलने के लिए ाी चयन हुआ था।
अपने स्कूल की छात्राओं द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिवाजी स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार पुंडीर एवं उप-प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह ने विद्यालय के बच्चों एवं ाावना के माता-पिता को मुबारकबाद देते हुए दोनों छात्राओं के उज्जवल ाविष्य की कामना की है।

Posted by: | Posted on: August 22, 2018

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन २३ से

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि जिला शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा संचालित इस चार दिवसीय ६४वीं एसजीएफआई डिस्ट्रिक्ट आर्चरी प्रतियोगिता  का आयोजन २३ अगस्त से २६ अगस्त स्कूल के परांगण में होगा जिसका उद्घाटन श्री अमन यादव, एसीपी तिगांव करेंगे। प्रतियोगिता में ब्यॉज एवं गल्र्स दोनों श्रेणी में इवेंट होंगे। इसमें अंडर-14 आयुवर्ग, अंडर-17 आयुवर्ग और अंडर-19 आयुवर्ग में बॉयज व गल्र्स कैटिगरी के रिकर्व राउंड व इंडियन राउंड खेले जाएंगे।  प्रतियोगिता में होने वाले इवेंट सुबह 9:00 बजे से शाम ३:30 तक चलेंगे। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के लिए भी वहां उपस्थित रहने के विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि वे अपने बच्चों का हौंसला बढ़ा सकें। दीपक यादव ने बताया कि प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ को जिम्मेदारी दी गई है। २३ अगस्त को प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद मुख्य रूप से गल्र्स के लिए अर्चरी इवेंट होंगे जिसमें जिले के स्कूलों से १५० से अधिक गल्र्स हिस्सा लेंगी और अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगी। प्रतियोगिता का सुपरविजन अस्सिटेंट एजुकेशन ऑफिसर स्पोटर्स बुद्धिराम धनखड़ करेंगे वहीं गेम कनवेनर के रूप में आर्चरी कोच नीरज वशिष्ठ, धर्मजीत बीपीई दयालपुर एवं गीता चौहान बीपीई मेवला महाराजपुर को नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में अनेक प्रकार की राज्य और जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई जा चुकी हैं। स्कूल द्वारा ८वें सीबीएसई क्लस्टर गेमों का भी सफल आयोजन किया जा चुका है। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को जिला स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता को होस्ट करने का दूसरी बार अवसर मिला है। दीपक यादव ने कहा कि हम पहले भी डिस्ट्रिक्ट लेवल आर्चरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन कर चुके हैं और इस बार भी यह आयोजन सफल रहेगा।
Posted by: | Posted on: July 31, 2018

टेबल टेनिस मेडल विजेताओं को लेकर दुष्यंत मिले मोदी से

नई दिल्ली(विनोद वैष्णव)। राष्ट्रमंडल खेलों में मेडल विजेता टेबल टेनिस खिलाडिय़ों को लेकर भारतीय टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष व सांसद दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में दुष्यंत चौटाला और खिलाडिय़ों की 15 मिनट तक चली इस मुलाकात में टेबल टेनिस की आधारभूत सुविधाओं और प्रशिक्षण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान भी मौजूद थे।
दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों परिचय करवाया और खिलाडिय़ों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारत में टेबल टेनिस का भविष्य उज्जवल है और खिलाड़ी देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मेडल जीतकर नाम रोशन करने में समक्ष में हैं। दुष्यंत ने कहा कि देश में खेलप्रतिभाओं की कमी नहीं परन्तु सुविधाएं और श्रेष्ठ प्रशिक्षण की कमी के चलते हम ओलम्पिक जैसी प्रतिस्पर्धाओं में अन्य देशों के मुकाबले पिछड़े हुए हैं। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीय टेबल टेनिस संघ के खिलाडिय़ों के लिए दो और विदेशी कोच उपलब्ध करवाने करवाने का आश्वासन दिया। फिलहाल भारतीय टेबल टेनिस टीम के लिए एक विदेश कोच उपलब्ध है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने भी खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री से मिलने गए दल में टेनिस स्टार मनिका बतरा, मोउमा दास, मधुरिका पाटकर, पूजा सहसबुर्धे, सुतरिथा मुखर्जी, सनील शेट्टी, हरमीत देसाई, शरतकमल, अमलराज, जी सैथ्यन, डा. प्रेम वर्मा, सौम्यादीप राय, मसिमो कोस्टनटीनी, शरतकमल अचंता शामिल थे।

Posted by: | Posted on: July 31, 2018

प्रथम फरीदाबाद कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 19 में आज सीकरी की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता

फरीदाबाद(एस पी सिंह /विनोद वैष्णव) : फिटनेस एन्ड मार्शल आर्ट एसोशिएशन द्वारा शहर के सेक्टर 50 स्थित लेजर वैली पार्क में आयोजित प्रथम फरीदाबाद कबड्डी प्रतियोगिता अंडर 19 में आज सीकरी की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कविंद्र चौधरी थे। इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा और भाजपा नेता राकेश खटाना ख़ास रूप से मौजूद थे। प्रतियोगिता के आयोजन में  फिटनेस एन्ड मार्शल आर्ट एसोशिएशन के महासचिव नासिर हुसैन का अहम् योगदान रहा। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने नकद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया।
उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कविंद्र चौधरी ने कहा कि  कबड्डी हमारे देश का प्राचीन और लोकप्रिय खेल है, इसका आयोजन कम लागत पर भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा प्रतियोगिता के आयोजकों की जमकर तारीफ़ की। विजेता टीम के कप्तान गौरव पोसवाल ने अपनी टीम को जीत की बधाई दी जो कि डबुआ के निवसि थे । पलवल की टीम में गौरव पोसवाल, चंचल, अर्जुन, बाबू छपरौला, अरुण, अभि, कुंडू का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इन खिलाड़ियों ने दूसरी टीम को 19-11 से हराया।