June, 2018

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: June 21, 2018

ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल का फरीदाबाद आने पर सुरेन्द्र शर्मा ने किया स्वागत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद में भव्य सम्मान समारोह में आये प्रोफेसर गणेशीलाल का अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के पंडित सुरेन्द्र शर्मा ने जोरदार स्वागत किया और उनको मंगलमयी शुभकामनाएं दी।सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज उन्होंने ओडिशा का राज्यपाल बन पाए है और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही उनका संकल्प रहा है। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, मेयर सुमन बाला सहित हजारों की संख्य़ा में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

नरियाला के महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सिलेक्शन होने पर नरियाला के होनहार बेटा महेश शर्मा का अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने जोरदार स्वागत किया और उनको मंगलमयी शुभकामनाएं दी। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा कि महेश शर्मा ने न केवल फरीदाबाद का बल्कि पूरे देश में नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लिए यह गौरव की बात है, उन्होंने समस्त ब्राह्मण समाज को गौरवान्वित किया है। अपनी अथक मेहनत एवं लगन से उन्होंने दिखा दिया है कि ब्राह्मणों को न किसी आरक्षण की जरूरत है और न ही किसी प्रकार की सहायता की। वो अपने बल पर अपनी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर जीवन में वह हर मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिनसे न केवल समाज बल्कि पूरा देश गौरवान्वित होता है। बबली ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव देश के लिए अपनी कुर्बानियां दी है, मगर इसके बदले उन्होंने कभी कुछ नहीं मांगा। क्योंकि वह जानते हैं, देश के लिए कुछ भी करना हमारा फर्ज है और हमें उसके बदले कुछ अपेक्षा रखने का हक नहीं। इस अवसर पर पं कृष्ण कान्त, पं एल आर शर्मा, पं ओ पी शास्त्री, पं ललित, पं मोहित, पं हरीश कुलेना, पं त्रिलोक चंद शास्त्री, पं दुर्गेश, पं जयन्ती सहित समस्त ग्रामवासियों ने महेश शर्मा को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दी।
Posted by: | Posted on: June 21, 2018

मानव रचना में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )
: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में फैकल्टी मेंबर्स और छात्रों ने योगाभ्यास किया। आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले मोरारजी देसाई इंस्टीट्यूट ऑफ योगा के इंस्ट्रक्टर श्रवण कुमार ने इस मौके पर अलग-अलग योग आसन करवाए और जीवन में योग का महत्व बताया।

इस मौके पर एसआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा ने कहा कि योगा सिर्फ योग दिवस पर नहीं बल्कि हर किसी को रोजाना करनी चाहिए। इससे शरीर फिट रहता है और दिमाग ठंडा रहता है। इस दौरान योगा ऑफ द डे ग्रुप ने योग दिवस पर खास प्रस्तुति दी जिसे देकर हर कोई अचंभित रह गया। इस दौरान एमआरआईआईआरएस के प्रो.वीसी डॉ. एमके सोनी, रसिज्सट्रार आरके अरोड़ा, डीन अकैडमिक्स नरेश ग्रोवर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

फरीदाबाद में ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल का किया गया भव्य स्वागत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : हरियाणा के बीजेपी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज मैं ओडिशा का राज्यपाल बन पाया हूं और राजभवन के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े लोगों के लिए काम करना ही मेरा संकल्प है। ये विचार ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल ने एनआईटी फरीदाबाद के नगर निगम सभागार में व्यक्त किए जहां उनके स्वागत में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। उद्योग मंत्री विपुल गोयल की तरफ से आयोजित किए गए सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, मूलचंद शर्मा, टेकचंद शर्मा, नगेंद्र भड़ाना, मेयर सुमन बाला सहित हजारों की संख्य़ा में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रोफेसर गणेशी लाल का बीजेपी जिला कार्यकारिणी के साथ विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने भी सम्मान किया। इस मौके पर प्रोफेसर गणेशीलाल ने कहा कि ओडिशा का राज्यपाल बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा के माध्यम से आदिवासी और गरीब तबके को ऊपर उठाने की रहेगी। उन्होने कहा कि हरियाणा वासियों से मिले प्यार से वो ओडिशा के राज्यपाल बन पाए हैं। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल जैसी हस्तियों ने ही हरियाणा में बीजेपी का संगठन खड़ा किया और उन्ही के प्रयासों से आज प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। उन्होने कहा कि ये पहली बार है कि एक साथ हरियाणा के दो राज्यपाल हैं । उन्होने कहा कि आचार्य देवव्रत को हिमाचल का राज्यपाल बनाने के बाद प्रोफेसर गणेशीलाल को ओडिशा का राज्यपाल बनाकर बीजेपी सरकार ने हरियाणा का मान बढ़ाया है। उन्होने कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल का व्यक्तित्व हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। वहीं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रोफेसर गणेशीलाल से उन्होने राजनीति के बहुत से गुर सीखें हैं। उन्होने कहा कि विधानसभा में बोलने के लिए वो अक्सर प्रोफेसर गणेशीलाल से सलाह लिया करते थे।

प्रोफेसर गणेशीलाल ने किया महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय का निरीक्षण

फरीदाबाद में भव्य सम्मान समारोह के बाद प्रोफेसर गणेशीलाल कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशन में फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा बादशाह खान सरकारी अस्पताल में चलाए जा रहे महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय भी पहुंचे, जहां 5 रूपये में छोले चावल और दस रूपये में भरेपट भोजन मिलता है। विपुल गोयल ने उन्हे जानकारी दी किस तरह सस्ता उत्तम गुणवत्ता का भोजन लोगों को परोसा जाता है। उन्होने कहा कि यहां खाने की क्वालिटी और स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है। प्रोफेसर गणेशीलाल ने महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय की तारीफ की और यहां का खाना भी चखा। उन्होने कहा कि अंत्योदय के लिए चलाई जा रही इस तरह की योजनाओं में सभी सक्षम लोगों को सहयोग करना चाहिए और विपुल गोयल की ये पहल वाकई सराहनीय है।

Posted by: | Posted on: June 21, 2018

बालाजी कालेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 23 को जल पुरूष डां राजेन्द्र सिह करेगे संबोधित

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ): फरीदाबाद की बडखल झील व सूरजकुंड अपने पुर्नजीवन को प्राप्त कर सकें इस पर बालाजी श्क्षिण महाविद्यालय बल्लभगढ़ में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में मंथन होगा। बालाजी कालेज के प्रबंधक डा. जगदीश चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 व 24 जून को जल एंव शांति विषय पर आयोजित इस आयोजन में नोबेल पुरूस्कार स्टोकहोम विजेता एंव रेमन मेगसेसाय पुरूस्कार से स ाानित जल पुरूष डा. राजेन्द्र सिह,वाई.एमसी.ए. यूनिर्वसिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार,बीएम यूनिवर्सिटी रोहतक से प्रो. मार्कण्डेय आहूजा, आई आईएम के पूर्व कुलपति हारवर्ड यूनिवर्सिटी बोस्टन के प्रोफेसर अशोक कुमार, पर्यावरणविद एवं हमारी धरती पत्रिका के संपादक सुबोध नंदन शर्मा, गांधीवादी चिंतक रमेश शर्मा,वाईएमसीए यूनिर्वसिटी कुलसचिव डा. संजय शर्मा,सी आर एस यूनिर्वसिटी जींद के डा. एस के सिन्हा,यू एन के मीडिया सलाहकार दीपक पर्वतीया,शिक्षाविद प्रोफेसर अरविंद गुप्ता,एन सी टी ई के पूर्व अध्यक्ष प्रो. संतोष पांडा,एनसीईटीई के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो.सोहनवीर चौधरी,एन आई ओ एस के अध्यक्ष प्रो. सी.बी.शर्मा,एनआई डी एम गृह मंत्रालय भारत सरकार के प्रो.चन्दन घोष,पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत,संजय सिह आदि शामिल होंगे। जगदीश चौधरी ने कहा कि आज जल संकट भारत के 25 बडे शहरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। इस सूची में फरीदाबाद,गुडगांव, दिल्ली,शिमला, बेंगलूरू,आदि शहर शामिल है। इस बिन्दु को ध्यान में रखते हुए जल संकट एंव पृथ्वी के बुखार से निजात पाने हेतू मलेरना रोड बल्लभगढ़ स्थित बालाजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय अधिवेशन एंव सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में जल एंव वायु से संबंधित समस्याओं को समझने, उनका कारण जानने एंव निवारण हेतू रणनीति तैयार की जाएगी।

Posted by: | Posted on: June 20, 2018

अमरनाथ यात्रा के लिए भण्डारा सामग्री भेजी

फरीदाबाद 20 जून। शिव शक्ति जन सेवा समिति (रजि0) ने ग्राम फतेहपुर
बिल्लोच, तहसील-बल्लबगढ़, फरीदाबाद से एक शोभायात्रा निकालकर अमरनाथ
यात्रा के लिए भंडारे की सामग्री रवाना की गई। समिति के संस्थापक डॉ. रवि
जोशी, अरविंद शर्मा, राजकुमार, सुशील, भारतीय किसान मजदूर मोर्चा जे.पी.
सैनी अध्यक्ष, पंडित लिलू भारद्वाज, जिला टैक्स बार एसोसिएशन फरीदाबाद के
सीनियर वाइस प्रेजिडेंट संदीप सेठी एडवोकेट, डॉ. बलविन्द्र सिंह एवं
अभिषेक जोशी के प्रयासों से एक विशाल भण्डारा सामग्री के साथ अमरनाथ
यात्रा के लिए रवाना किया गया। समिति के सदस्यों ने भोलेनाथ के जयकारे
लगाए! इस मौके पर समिति के संस्थापक डॉ. रवि जोशी ने कहा कि भगवान
भोलेनाथ की कृपा से काफी समय से श्री अमरनाथ में भंडारे लगाने का पुण्य
कार्य कर रहा है ! श्री अमरनाथ में देशभर से लोग दर्शनों के लिए पहुंचते
हैं। तीर्थयात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था करना बड़ा पुण्य का कार्य
है। उन्होंने कहा कि समिति के लोगों की यह पहचान है कि वह धार्मिक
कार्यों में हमेशा बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। सेवा को अपना धर्म समझते हैं।
उन्होंने समिति की पूरी टीम व अन्य समाजसेवियों को शुभकामनाएं दी और इस
पुण्य कार्य के लिए सराहना की!

Posted by: | Posted on: June 20, 2018

सम्पर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पैदल दौरा :-बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। भारतीय जनता पार्टी जिला सचिव बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सम्पर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत पृथला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का पैदल दौरा कर केंद्र की भाजपा सरकार के चार साल के कार्यों की जानकारी देकर हरियाणा सरकार के कार्यो के भी पर्चे व् पुस्तिका भेंट की। इस मौके पर ग्रामीणों ने बिजेन्द्र नेहरा को आशीर्वाद दिया और कहा कि बिजेन्द्र नेहरा समय समय पर क्षेत्र की समस्याओं को भी उठाते है एवं उन्हें भी हल करवाने में अपनी सदैव अहम भूमिका निभाते है।
इस मौके पर बिजेन्द्र नेहरा सागरपुर ने पृथला विधानसभा क्षेत्र के समयपुर, करनेरा, भनकपुर, दुदौला, आमरू, आलाहपुर, अलावलपुर, कटेशरा, पलवल आईटीआई आदि कई गावों में सरपंचो, जिला पार्षदों, ब्लाक समिति मेम्बरो सहित गांवो की प्रमुख सरदारी से मिलें एवं उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो वायदे जनता से चुनावों से पूर्व किये थे वह सभी क्रमबद्ध तरीके से पूरे हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने सबका साथ सबका विकास को लेकर चली है और इससे जनता भी बखूबी समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के विकास पुरूष माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, केन््रदीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के प्रयासों से हरियाणा न.1 पर पहुंच चुका है और हर वर्ग आज भाजपा की कार्यप्रणाली से पूरी तरह से संतुष्ट है।
बिजेन्द्र सागरपुर ने कहा कि गांव हो, कालोनी हो, शहर हो सभी जगह एक समान विकास ओर सभी वर्गो को सम्मान दिया जा रहा है। आज हरियाणा प्रदेश का हर जिला विकास से सराबोर है और हर वर्ग इस सरकार को आगामी 2019 में भी सत्ता की कमान सौंपने का मन बना चुका है।
इस जनसम्पर्क अभियान के दौरान श्री नेहरा ने भगत सिंह आईटीआई प्रिंसीपल, समयपुर सरपंच कमलेश पत्नी नरेश, अनराुधा सरपंच पत्नी राजबीर करनेरा, सुरेन्द्र तेवतिया ब्लाक मेंबर, राजेश सरपंच कटेसरा, गोपाल पूर्व सरपं ओमप्रकाश पूर्व सरपंच, गोविंद तेवतिया, रामचरण गहलोत, सतीश सौरव, नरेश गोला, सुरेश गोला, राकेश, बीरपाल, प्रदीप तेवतिया आदि सहित कई गांवो के प्रमुख लोगों से मुलाकात कर उन्हें भाजपा की नीतियों से अवगत कराया।

Posted by: | Posted on: June 20, 2018

कृष्णपाल गुर्जर ने 15 करोड़ रूपये की लागत बने नवनिर्मित सिक्स-लेन पुल का उदघाटन किया

होडल( विनोद वैष्णव )। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार को होडल में  हसनपुर चौक राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 15 करोड़ रूपये की लागत बने नवनिर्मित  एक किलोमीटर लम्बे सिक्स-लेन पुल तथा अण्डरपास पुल(पीयूपी)का उदघाटन किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक रामरतन, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, मार्किट कमेटी होडल के चेयरमैन जगमोहन गोयल, नगर परिषद के चेयरमैन राजगोपाल, भाजपा मण्डलाध्यक्ष जय सिंह चौहान ,भाजपा के संजय गुर्जर , राधेश्याम कालड़ा जिला पार्षद चन्दन सिंह तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ने कहा कि इस पुल के आरंभ हो जाने से होडल शहर में यातायात और अधिक सुगम होगा और राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। सरकार ने दिल्ली से मथुरा-आगरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी बाधाएं दूर करने के उद्वेश्य से अनेकों पुलों का निर्माण करवाया है ताकि लोगों के समय व पैसे बचत हो।

उन्होंने कहा कि इस पुल का सौन्दर्यकरण का कार्य भी किया जाएगा। इसके दोनों तरफ  गौडोता चौक से उजीना ड्रेन तक पानी निकासी हेतु लगभग साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत से जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्रेनेज भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश में तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे है। देश में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यों को तीव्र गति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग एक दिन में करीब 12 किलोमीटर बनता था लेकिन वर्तमान सरकार में यह औसत करीब 27 किलोमीटर प्रतिदिन की है।

श्री गुर्जर ने कहा कि पलवल शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए एलीवेटिड पुल का निर्माण तीव्र गति से करवाया जा रहा है। सरकार ने केजीपी का निर्माण कार्य भी तीव्र गति से पूरा करवाया तथा अब जल्द ही केएमपी का निर्माण भी पूरा होने वाला है।

Posted by: | Posted on: June 18, 2018

दीपक चौधरी ने अनाथ बच्चो को दिया ईद पर नायाब तोहफा

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। नगर निगम पार्षद दीपक चौधरी ने ईद के त्यौहार पर एक मिसाल कायम की और अनाथ बच्चो को फल, मिठाई व कपड़े वितरित कर उनके चेहरो पर मुस्कान लौटाने का काम किया।
दीपक चौधरी ने बताया कि बल्लभगढ़ के सेक्टर.3 की मदीना मस्जिद में देश में अमन चैन की दुआ के लिए बैठे मुहम्मद इस्माइल उम्र 47 की अचानक ब्रेन हेमरेज की वजह से असमय मौत हो गयी। दिवंगत इस्माइल के चार बच्चे हैं जिसमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। ईद के त्यौहार पर ये बच्चे अपने पिता की कमी महसूस कर रहे थे लेकिन इनके पिता तो अब इस दुनिया में रहे नहीं।
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैने सोचा क्यों ना बच्चो को ईद पर तोहफा दिया जाये ताकि वह इस पर्व को मना सके। उन्होंने कहा कि उनके पिता का साया सिर पर नहीं है परंतु मैं विश्वास दिलाता हूं कि इन बच्चो को कभी भी किसी भी चीज की जरूरत होगी उसके लिए मैं तैयार रहूंगा। उन्होंने बच्चे देश का भविष्य है और ऐसी उम्र में इस तरह का दर्द सहना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हम जैसे लोग तो एक जरिया बन सकते है बाकि सब तो भगवान की मर्जी है। इस मौके पर मस्जिद के ईमाम शरीफ अहमद,जाकिर हुसैन, जान मुहम्मद,केयर टेकर भी बच्चों के संग बाजार गए और पार्षद दीपक चौधरी की तारीफ की इस मौके पर बच्चों ने कहा कि दीपक चौधरी ने वाकई में हमें ईद पर नायाब तोहफा दिया है जिसे हम कभी भूल नहीं पायेंगे।
पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि मृतक इस्माइल को मैं काफ ी पहले से जानता था जब मुझे उनकी मृत्यु के बारे में पता चला तो मुझे काफी दु:ख पहुंचा। उन्होने कहा कि इन बच्चो के लिए वह प्रशासन व सरकार के सहयोग से इनकी मदद करने का प्रयास करूँगा।

Posted by: | Posted on: June 18, 2018

सिद्धपीठ हनुमान मंदिर का 60 वां वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया 

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव ) :  एक नंबर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महावीर दल का 60 वां दो दिवसीय वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में चौकी का आयोजन किया गया। जिसमे अतिथि के रूप में उपस्थित राजमंदिर के एम डी गुलशन भाटिया, होटल डिलाइट के सीएमडी राम शरण भाटिया, मानक चंद भाटिया,प्रेम मदान,राजन मुथरेजा ,वी के मलिक,हरीश कपूर ,पूर्व पार्षद राजेश भाटिया,मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया द्वारा सयुक्त रूप से ज्योति प्रचंड कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । हनुमान मंदिर के प्रांगण में सुप्रसिद्ध भजन गायक सन्नी भोला,रवि भाई,रोहित कपूर ने हनुमान जी व बाला जी महाराज का गुणगान करके भक्तो का मोह लिया। भजन गायको के भजनों पर भक्त झूमने पर मज़बूर हो गये  कार्यक्रम में वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान जगदीश भाटिया,वशिष्ठ कोंग्रेसी नेता गुलशन बग्गा, अमर बजाज, अजय नौनिहाल, गिर्राज दत्त गौड़ द्वारा   मंदिर का 60 वां वार्षिक उत्सव केक काट कर मनाया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया, चेयरमैन संजय शर्मा, उपप्रधान सुन्दर बजाज, विजय अरोड़ा व विकास भाटिया , महासचिव मनोज रतड़ा ,सचिव राकेश खन्ना ,सह -सचिव वरुण ग्रोवर व सचिन भाटिया ,संयुक्त सचिव तिलक भाटिया, भरत कपूर व गगन अरोड़ा ,दलपति अनिल अरोडा व अजय शर्मा ,कोषाध्यक्ष संजीव रतड़ा(संजय खत्री ) ,रिंकल भाटिया ने आए हुए सभी अतिथियों व भक्तजनों का स्वागत किया। अंत में कार्यक्रम का समापन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सभी भक्तजनो को प्रसाद वितरण किया गया।