December, 2021

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: December 18, 2021

श्री खाटू श्याम जी के लिए नवीन गोयल ने दिखाई रोडवेज बस को झंडी

-गुरुग्रामवासियों की लंबे समय से की जा रही मांग हुई पूरी
-नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का जताया आभार

गुरुग्राम। श्री खाटू श्याम जी धाम के लिए गुरुग्राम के श्रद्धालुओं द्वारा लंबे समय से बस चलाने की मांग शनिवार को पूरी हो गई। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने इस बस को डिपो महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका की मौजूदगी में झंडी दिखाकर रवाना किया।

नवीन गोयल ने इस नेक कार्य के लिए इस बस सेवा के लिए नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जगदीश सिंह, हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का आभार जताया है। कोरोना महामारी के कारण इस बार को स्थगित किया गया था। शनिवार की सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु बस अड्डे पर जुटना शुरू हो गये थे। सामान्य दिनों से यहां अधिक भीड़ यात्रियों की रही। आमतौर पर रोजाना सुबह भगवान के जयकारे, खाटू श्याम जी के जयकारे मंदिरों में लगते हैं। लेकिन शनिवार को बस अड्डा परिसर श्रीश्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा।

गुरुग्राम की हर जगह से कनेक्टिविटी हो रही मजबूत
बस की रवानगी से पूर्व बस अड्डा परिसर में ही एक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नवीन गोयल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुग्राम की हर जगह से कनेक्टिविटी मजबूत हो रही हे। यह हम सबका सौभागय है कि श्री श्याम बाबा की खाटू नगरी के लिए फिर से रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। अधिक से अधिक श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र सरकार हो या हरियाणा सरकार, दोनों सरकारें देश-प्रदेश के लोगों को सुविधाएं दे रही हैं। रेल सेवाओं में पहले से ही इजाफा किया जा चुका है, अब रोडवेज की यह बस सेवा शुरू करके गुरुग्रामवासियों को सरकार ने तोहफा दिया है।

इन सबकी उपस्थिति में रवाना हुई बस
इस अवसर पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, युवा भाजपा नेता सुधीर कलसन, धोबी समाज के प्रधान राजेंद्र, भाजपा शीतला मंडल महामंत्री सुरेश तंवर, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, पारस बख्शी, ईशु वाल्मीकि, भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष वैशाली तोमर, समाजसेवी मनोज गुप्ता, विजय पाल यादव, रवि शर्मा, रानी शर्मा, सतीश गुर्जर, अमित जैन, अशोक जैन, सतीश तायल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। गायक नरेश सैनी ने इस शुभअवसर पर भजन सुनाया।

गुरुग्राम से जयपुर, अयोध्या के लिए भी बस की मांग
लोगों की मांग पर नवीन गोयल ने गुरुग्राम से जयपुर और अयोध्या के लिए भी बस चलाने की मांग यहां की। इसके लिए वे जल्द ही परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही दो जनवरी से जयपुर के लिए स्पेशल वोल्वो ट्रेन चलाने की जानकारी नवीन गोयल ये जनता के बीच दी।

सुबह 5:30 बजे गुरुग्राम से, सायं 3:30 बजे खाटू जी से चलेगी बस
गुरुग्राम रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक कुलबीर सिंह ढाका के अनुसार प्रात: 5.30 बजे चलने वाली यह बस दोपहर 12.30 बजे खाटू श्याम जी पहुंचेगी। उसी दिन दोपहर 3.30 खाटू श्याम से गुरुग्राम के लिए वापसी करेगी। गुरुग्राम से खाटूश्याम रूट के बीच एक तरफ का किराया 280 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। यानी आने-जाने का किराया 560 रुपये होगा। यह बस वाया धारूहेड़ा, रेवाड़ी, नारनौल, नीमका थाना होते हुए खाटू श्याम जी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सरकार की अनुमति मिलने के बाद अन्य रूटों पर भी बस सेवाओं को जल्द ही बहाल किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: December 17, 2021

200 विद्यालयों में से रतन कान्वेंट विद्यालय को शिक्षण की उच्च स्तरीय उपलब्धि

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : रतन कान्वेंट स्कूल के लिए अत्यंत हर्ष का दिवस है l “शिक्षा शिखर सम्मलेन “द्वारा आयोजित शिक्षण समिति दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यरत सुनील गुप्ता द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ लगभग 200 विद्यालयों में से रतन कान्वेंट विद्यालय को शिक्षण की उच्च स्तरीय उपलब्धि की जाँच करते हुए सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार प्रदान किया गया l

ई. एल. टी. एस. रेनॉड इंटरनेशनल मैगजीन में विद्यालय की इस उच्च उपलब्धि का उल्लेख किया है l विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया तथा इस उपलब्धि के लिए अपनी संस्था को धन्यवाद करते हुए आगे भी भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार के कार्य करते रहने का आश्वासन दिया। इस पर विद्यालय के चेयरमैन यशवीर सिंह डागर ने कहा कि स्कूल लगातार बच्चों के भविष्य के लिए प्रयासरत है और इस उपलब्धि पर शिक्षण संस्थान के सभी शिक्षकों और बच्चों को बधाई दी l

Posted by: | Posted on: December 14, 2021

लिंगयाज विद्यापीठ में चल रही है वेब सीरीज की शूटिंग

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : शहर और उसके आसपास के कई क्षेत्र इन दिनों फिल्मी मेकर्स के पसंदीदा जगह बन चुके हैं। कई प्राकृतिक इलाकों के बाद अब फरीदाबाद की कई लोकेशन पर शूटिंग की जा रही है। एक समय डेली कॉलेज निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन अब फरीदाबाद के लिंगयाज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में भी शूटिंग की जा रही है। लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे का कहना है कि शूटिंग बहुत ही अच्छे से चल रही है। हमारी तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है। कैंपस में तो काफी चहल पहल तो होती ही है पर शूटिंग से कैंपस में और ज्यादा रोनक देखने को मिल रही है। बच्चें काफी इंटरेस्ट दिखा रहा है। भविष्य में बच्चों के लिए भी हम इस तरह के प्रोजेक्टस पर सोचेंगे।

कॉलेज में भारी चहल कर्मी रही। यहां गाडिय़ों की आवाजाही के साथ फिल्म का पूरा सैटअप तैयार था। डाइरेक्टर दिव्यांशु मल्होत्रा की रोल.. कैमरा… एक्शन की आवाज पर ही कलाकार अपने किरदारों में जान डालने में लगे है। इन दिनों रक्स मीडिया (ऑल राइट चैनल) प्रोडक्शन की “कपल गोल” वेब सीरीज सीजन-3 की शूटिंग चल रही है। बताया जा रहा है कि यह वेब सीरिज कॉलेज बेस एक लव स्टोरी पर आधारित है। इससे पहले भी इसी वेब सीरिज के दो भाग बनाया जा चुके है। जिनके फैन फोल्लोवर 2 मिलियन से भी अधिक है। कॉलेज लव स्टोरी होने के कारण प्रोडक्शन को ऐसे कॉलेज की तलाश थी जिसमें उनकी कहानी से संबंधित सभी दृश्यों का एक ही स्थान पर शूटिंग की जा सके। इसके लिए उन्होंने लिंग्याज कॉलेज को चुना। लाइन प्रोड्यूसर इरशाद अली का कहना है हमारी कहानी को ध्यान में रखकर ही हमने कॉलेज कैंपस में शूटिंग करना का सोचा था। कैंपस बेहद अच्छा है। इतना ही नहीं कॉलेज प्रशासन और स्टाफ से हमें पूरा स्पॉट मिल रहा है।

Posted by: | Posted on: December 11, 2021

अगर सर्दियों में रूखी स्किन से आप भी है परेशान तो प्रयोग करे ये 5 उपाए

फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : अक्सर कई लोगो को ड्राई किन की समस्या हो जाती है और ये समस्या सर्दियों में और ज्यादा बढ़ने लगती है। रूखी त्वचा ऑयली स्किन से कही ज्यादा नाजुक होती है । मौसम चाहे कोई भी हो हमे अपनी स्किन का ख्याल रखना बेहद जरुरी होता है। अगर हम अपनी सूखी त्वचा की देखभाल न करें तो इसकी वजह से हमारे चेहरे पर झुर्रियां और रैशेज होने लगते हैं । तो अगर आप अपनी स्किन को सॉफ्ट बनाना चाहते है तो आप ये ५ चीज़ो का प्रयोग करे इससे आपकी स्किन काफी सॉफ्ट और सुन्दर लगेगी।

ये है वो 5 चीज़े जिसके प्रयोग से आप अपनी ड्राई स्किन की समस्या को कर सकते है दूर :-

  • स्किन को ना रगड़े
  • मॉइश्चराइज़ करें
  • शहद
  • एलोवेरा
  • पानी

ये है वो पांच चीज़े जिसकी मदद से आप अपनी स्किन को रख सकते है सॉफ्ट और हैल्थी। आपको ये सब चीज़ो का प्रयोग किस तरीके से करना है चलिए एक बार इसके बारे मई जान लेते है :

  • जब भी आप स्नान करके ए या मुह धोए तो ध्यान रखे की टॉवल से आपने अपनी स्किन को रगडना नहीं है। नहाने के बाद स्किन को रगड़कर ना सुखाये इससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है और स्किन ड्राई हो सकती है इसलिए हमेशा शरीर को हल्के हाथों से किसी नरम तौलिये की मदद से ही सूखाये या फिर आप हलके हाथो से टॉवल की मदद से टैब तब करके अपने फेस को साफ़ कर सकते है।
  • सर्दियों मई मॉइश्चराइज़ का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए इससे स्किन सॉफ्ट रहती है। अक्सर लोग मॉइश्चराइज़ अपने फेस को तब करते है जब वह सुख जाता है लेकिन आपने ऐसा नहीं करना है। जब आपकी स्किन हलकी गीली हो तब उसे मॉइश्चराइज़ करे। यह त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने का सबसे बेस्ट टाइम माना जाता है क्योंकि नहाने के बाद शरीर के साफ पोर्स खुल जाते हैं और मॉइश्चराइज़र आसानी से स्किन में मिक्स जाता है यह रूखी त्वचा के लिए बहुत बढ़िया नुस्खा है।
  • शहद हम काफी चीज़ो मई प्रयोग करते है। खासी के समय भी द्वदवाई के रूप में शहद का प्रयोग किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है की ये स्किन के लिए व् काफी फायदेमंद माना जाता है। ड्राय स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए शहद बहुत ही लाभकारी है क्योकि ये एक नैचुरल मॉइश्चराइज़र होता है जो त्वचा को आसानी से मुलायम बनाता है इसके प्रयोग से झुर्रियों व फ़ाइन लाइंस की समस्या भी ख़तम हो जाती है। इसे आप चेहरे पर 10 मिनट के लिए सीधे इस्तेमाल कर चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें।
  • एलोवेरा को खाने में भी प्रयोग किआ जाता है साथ ही स्किन के लिए यह काफी लाभदायक माना जाता है। एलोवेरा का प्रयोग करने से स्किन में चमक आती है और स्किन आपको सॉफ्ट होने लगती है। एलोवेरा को काटकर उसका जेल त्वचा और चेहरे पर लगाए और तब तक मालिश करें जब तक ये त्वचा में अच्छे से घुल ना जाए । बेहतर परिणाम के लिए रोजाना इस उपाय को अपनाने पर ड्राई स्किन की समस्या से आप जल्दी छुटकारा पा सकते है।
  • त्वचा के लिए पानी बेहद अहम् होता है। खासकर ड्राई स्किन वाले लोगों को भरपूर पानी पीना चाहिए। पानी पूर्ण मात्रा में पीने से आपके चेहरे पर ग्लो आता है और साथ है जिन लोगो के फेस पे पिम्पल्स आदि की समस्या होती है वो भी दूर होने लगती है। पानी स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज़्ड करता है जिससे स्किन सॉफ्ट रहती है और चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती। दिन में कम से कम 7-8 ग्लास पानी ज़रूर पिएं ।

नोट : सभी जानकारी सोशल मीडिया द्वारा ली गई है।

Posted by: | Posted on: December 7, 2021

तिनका तिनका इंडिया अवार्ड जेल अधीक्षक फरीदाबाद जय किशन छिल्लर को

तिनका तिनका इंडिया अवार्ड जेल अधीक्षक फरीदाबाद जय किशन छिल्लर को

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव)। इस वर्ष 2021 का तिनका तिनका इंडिया अवार्ड जेल अधीक्षक फरीदाबाद जय किशन छिल्लर को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों जैसे जेल के बंदियों के सुधार व पुनुरुथान के दिया जाएगा। यह अवार्ड भोपाल मध्य प्रदेश के महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं श्री अरविंद कुमार भारतीय पुलिस सेवा के द्वारा 9 दिसम्बर 2021 को केंद्रीय जेल भोपाल में दिया जाएगा। यह हरियाणा जेल विभाग के लिए बहुत ही गर्व की बात ह।

तिनका तिनका इंडिया अवार्ड्स : 2021: चुने गए 16 बंदी और 2 जेल अधिकारी

●  इस वर्ष का विषय था-जेल में टेलीफोन

●  2 बंदियों  को मिलेगा- विशेष तिनका तिनका बंदिनी पुरस्कार से सम्मानित होंगे

●  सबसे युवा पुरस्कृत बंदी 25 साल और सबसे बुज़ुर्ग 64 साल का

●  पुरस्कार श्री अरविंद कुमार, (आइपीएस) महानिदेशक. मध्य प्रदेश जेल और सुधारात्मक सेवाएं देंगे

 ●  जूरी में श्री सुधीर यादव, आइपीएस (सेवानिवृत्त) और पूर्व डीजी, दिल्ली जेल, श्री अरुण कुमार गुप्ता, आइपीएस (सेवानिवृत्त), पूर्व डीजी, पश्चिम बंगाल, जेल और डॉ वर्तिका नन्दा संस्थापक, तिनका तिनका थे

   मानवाधिकार दिवस के लिए तिनका तिनका अवार्ड्स इंडिया 2021 के सम्मानों की घोषणा की गई है। बंदियों और कर्मचारियों के लिए स्थापित इन इकलौते पुरस्कारों के उत्सव का यह 7वां वर्ष है। इनकी संस्थापक जेल सुधारक वर्तिका नन्दा हैं। इस वर्ष 3 श्रेणियां थीं- पेंटिंग, विशेष उल्लेख और जेल प्रशासन। 12 बंदियों को पेंटिंग श्रेणी में पुरस्कार मिला है जबकि 2 बंदियों को जेल जीवन में उनके विशेष योगदान के लिए चुना गया है। 2 जेल कर्मचारियों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

Posted by: | Posted on: December 7, 2021

अभिनव प्रकाश के भाजयुमो हरियाणा प्रभारी बनने पर युवा मोर्चा ने किया स्वागत



फरीदाबाद, 7 दिसंबर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश को भाजयुमो हरियाणा का प्रभारी बनाये जाने पर भाजपा युवा मोर्चा की टीम ने भगवान श्रीकृष्ण जी की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। फरीदाबाद के भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला के नेतृत्व में दिल्ली स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्याल पर स्वागत करने पहुंची टीम में जिला महामंत्री सचिन ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, जिला सचिव कार्तिक वशिष्ठ, मनीष यादव, जिला मीडिया आईटी सैल समीर टंडन, जिला मीडिया प्रभारी मुकुल चोपड़ा एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्य जिंदल मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा के हरियाणा प्रभारी को शुभकामनाएं दी। पंकज सिंगला ने कहा कि अभिनव प्रकाश जी भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता हैं और हमेशा पार्टी के हित के लिए कार्य करते हैं। पार्टी द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं उनकी मेहनत को देखते हुए यह अहम जिम्मेदारी दी गई है। हमें उम्मीद ही नहीं, अपितु पूरा विश्वास है कि उनके मार्गदशन में प्रदेश में युवा मोर्चा की टीम और भी जोश एवं ऊर्जा के साथ काम करेगी। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस अवसर पर भाजयुमो के हरियाणा प्रभारी अभिनव प्रकाश ने पंकज सिंगला के नेतृत्व में पहुंची युवा टीम की तारीफ की और कहा कि जिस प्रकार फरीदाबाद की भाजपा युवा मोर्चा की टीम कार्य कर रही है, उसको लगातार जारी रखे। भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ें। उन्होंने कहा कि आज भाजपा एक विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है, जिसका कोई विकल्प नहीं है। हमें जनता के भरोसे एवं विश्वास को बनाए रखना होगा, ताकि आने वाले समय में न केवल राज्यों बल्कि देश में और अधिक मजबूती से हम वापसी कर पाएं।

Posted by: | Posted on: December 6, 2021

लिंग्याज के छात्रों ने निकाली जागरूक रैली

लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड टु बी) यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विकलांगताओं के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रैली निकाली। रैली पूरी बिजनेस हब से लेकर ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट तक निकाली गई। वहां पहुंचकर छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया। इस नाटक का उद्देशय विकलांगताओं के प्रति लोगों की मानसिक धारणा को बदलने की एक कोशिश की गई। इस रैली में 100 से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रैली का प्रयोजन जन-जन तक विकलांगता के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था। उन्हें समाज में बराबरी के अवसर मुहैया करने पर गहन विचार विमर्श करने की अपील की गई। साथ ही इस अभिशाप को जड़ से मिटाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंग्लिश के एसोशियेट डीन प्रोफेसर आनंद पाठक ने कहां कि दिव्यांगों के उत्थान, उनके स्वास्थ्य व सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया है। ताकि लोगों में विकलांगता पिड़ितों के प्रति अधिक से अधिक समाज में जागरूक फैले व दुनिया में विकलांग व्यकित्यों के लिए समाजवेशी, सुलभ और अनुकुल माहौल हो।   

Posted by: | Posted on: December 3, 2021

तकलीफ के समय में कैनविन ने जनता को संभाला: राव इंद्रजीत सिंह

गुरुग्राम (विनोद वैष्णव) : कैनविन फाउंडेशन के तीसरे पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर ङ्क्षसह और हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कैनविन टीम के काम को सराहा। मानवता के सच्चे हितैषी बताते हुए अतिथियों ने शहर की सेहत के लिए ऐसे ही काम करते रहने के लिए फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल को प्रेरित किया और उनकी पीठ थपथपाई।

कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल की माता स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर पॉलीक्लीनिक की शुरुआत के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तीन साल में तीसरा पॉलीक्लीनिक कैनविन फाउंडेशन ने शुरू किया है। ये तीन साल बहुत तकलीफ में गुजरे हैं। कैनविन के पहले कार्यक्रम में कोरोना के दौरान वे भी आए थे। इन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किए हैं। खून दान, प्लाज्मा दान कराकर लोगों को राहत दिलाई। करीब तीन हजार लोगों को रक्त, सात हजार को ऑनलाइन सलाह, 1500 को एंबुलेंस की सेवा और 15 हजार लोगों को अस्पतालों में बिलों में डिस्काउंट इन्होंने दिलाया है। तकलीफ के समय में इन्होंने जनता को संभाला है। राव इंद्रजीत बोले कि मैं खुद आना चाह रहा था, लेकिन व्यवस्तता के चलने नहीं आ पाया। उन्होंने डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। वे भविष्य में भी ऐसे ही समाज सेवा को आगे बढ़ाते रहें।

मैनें भी इन दोनों भाइयों से ली है काम की प्रेरणा: धनखड़
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मैनें इन दोनों भाइयों से काम करने की प्रेरणा ली है। कोरोना के समय में दोनों भाईयों को भिन्न-भिन्न रूपों में सेवा करते देखा है। मैं व्यक्तिगत इनकी सेवाभाव से बहुत प्रभावित हूं। दोनों भाइयों के अच्छे काम करने की प्रेरणा सबको लेनी चाहिए। धनखड़ ने कहा कि झज्जर में उन्होंने उदाहरण दिया है कि गुरुग्राम में डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल समाजसेवा का बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को मेलबर्न बनाने की जिम्मेदारी सब गुरुग्राम वासियों की है। इसलिए पर्यावरण का काम इस नौजवान (नवीन गोयल) को सौंपा है, जो इस पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन पर भी पेड़ लगाने, कपड़े के थैलों के उपयोग की बात कह रहा है।

भिवानी, महेंद्रगढ़ तक पहुंचाई स्वास्थ्य सेवाएं: धर्मबीर सिंह
भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने नवीन गोयल को पर्यावरण की जिम्मेदारी देकर नेक काम किया है। ये 24 घंटे पर्यावरण के लिए लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में बहुत कुछ प्रभावित हुआ। कभी सपने में नहीं सोचा था कि ऐसा वक्त आएगा। उस समय में नवीन गोयल व डीपी गोयल ने आम आदमी की मदद को हाथ और कदम बढ़ाए। भिवानी, महेंद्रगढ़ तक कैनविन फाउंडेशन के लोगों को जीवनदान है। लोग प्राथमिकता से अपनों का उपचार कराते हैं।

Posted by: | Posted on: December 3, 2021

शहर की जानी मानी ब्रेड व बेक प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनी परफेक्ट ब्रेड समूह में कोरोना की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव) : शहर की जानी मानी ब्रेड व बेक प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनी परफेक्ट ब्रेड समूह में कोरोना की रोकथाम को लेकर एक वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। यह वैक्सीनेशन अभियान नहर पार इंदिरा कांपलेक्स इंडस्ट्री एरिया में एल.आर. फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में आयोजित हुआ। जिसमें कंपनी में कार्यरत सभी 18 वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों व स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत कोविड शील्ड की दूसरी डोज लगाई गई। इस वैक्सीनेशन अभियान को लेकर परफेक्ट ब्रेड समूह के चेयरमैन डॉ. एच.के. बत्रा ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम हेतू सरकार के दिशा निर्देश कोविद नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए को यह अभियान चलाया गया है और आज के इस वैक्सीनेशन अभियान में लगभग सभी कर्मचारियों व स्टाफ को कोविड शील्ड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है। श्री बत्रा ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

देश में अभी कोरोना महामारी का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे संक्रमण की संभावना कम हो जाती है। प्रतिरोधक क्षमता कमजोर रहने पर लोग संक्रमण की चपेट में आते हैं। सरकार की ओर से भी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व असरदार है इसे सभी को लगवाना चाहिए।

Posted by: | Posted on: December 3, 2021

निगमायुक्त यशपाल यादव के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान की प्रशंसनीय पहल-:मनोज गोयल

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने बताया कि निगमायुक्त यशपाल यादव के नेतृत्व में जिले के सभी 40 वार्डों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान की पहल वार्ड नंबर 11 से शुरू की है।जननायक जनता पार्टी के नेता मनोज गोयल ने बल्लबगढ़ नगर निगम संयुक्त आयुक्त अनिल यादव से मुलाकात कर उन्हें नगर निगम द्वारा सफाई अभियान की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याओं को लेकर गंभीर है।जजपा नेता मनोज गोयल ने बताया कि आमतौर पर प्रत्येक वार्ड का इलाका गंदगी से मुक्ति मिल सकेगी और अभियान के बाद जिले के सभी वार्ड क्षेत्र कूड़े से मुक्त हो जाएंगे।अगली कड़ी में जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज गोयल ने नगर निगम संयुक्त आयुक्त अनिल यादव के कार्यालय में मुलाकात के दौरान उन्हें सफाई अभियान की बधाई दी और उन्होंने वार्ड नंबर 38 की भी गंभीर समस्याएं उनके सामने रखी इसमें स्ट्रीट लाइट नाली व साफ-सफाई और कल्पना चावला पार्क से संबंधित समस्याएं रखी उन्होंने बताया कि संयुक्त आयुक्त अनिल यादव महोदय ने वार्ड नंबर 38 में शीघ्र ही दौरा करने का आश्वासन देते हुए जनहित की समस्याओं का निराकरण अवश्य होगा।इस अवसर पर मनोज गोयल ने संयुक्त आयुक्त महोदय से क्षेत्र में निरीक्षण करने की अपील की।इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के नेता मनोज गोयल के साथ रामबहादुर के अलावा अन्य लोग शामिल थे