फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। समाज में भाईचारे के प्रतीक होली के त्यौहार पर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष यशवीर डागर द्वारा प्याली चौक स्थित जाट भवन में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं सहित छत्तीस बिरादरी के लोगों ने शामिल होकर फूलों की होली खेलकर आपसी एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महासचिव संदीप जोशी, भूमि सुधार निगम के चेयरमैन अजय गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे। समारोह के आयोजक यशवीर डागर ने कार्यक्रम में आने वाले लोगों के माथे पर चंदन का टीका लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। समारोह में जहां वृंदावन की राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का मुख्य केन्द्र रही वहीं होली की रसियाओं ने उपस्थितजनों को थिरकने को मजबूर कर दिया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदीप जोशी, अजय गौड़ व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने संयुक्त रुप से क्षेत्र के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार समाज में भाईचारे व एकता का प्रतीक है इसलिए हमेें इस त्यौहार को एकजुट होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। भाजपा नेताओं ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से युद्धस्तर पर चल रहे विकास कार्याे का श्रेय यशवीर डागर के प्रयासों को जाता है और वह जब-जब भी वह मुख्यमंत्री से मिलते, है, तब-तब एक जनप्रतिनिधि की तरह क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की मांग उनके समक्ष रखते है। समारोह में आए क्षेत्र की मौजिज सरदारी का आभार जताते हुए भाजपा नेता यशवीर डागर ने कहा कि उनके एक बुलावे पर आज इतनी बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने उन्हें जो ताकत प्रदान की है, उनके लिए वह सदैव उनके ऋणी रहेंगे और उन्होंने एनआईटी क्षेत्र के विकास को सदा प्राथमिकता दी है। बेशक वह चुनावों में कुछ मतों से पीछे रह गए हो परंतु उन्होंने एक लायक बेटे की तरह क्षेत्र की सेवा की है। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का प्रतीक है इसलिए इस त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारे से मनाएं वहीं उन्होंने क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि वह क्षेत्र के विकास में कभी कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर राजकुमार वोहरा, भगवान सिंह, एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, मंडल अध्यक्ष दिगपाल रावत, मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार, पंडित वेदराम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुमार, विरेंद्र सरपंच, सरपंच शब्बीर, राजकुमार वोहरा, शमशेर सिंह रावत, चौ. पूरन सिंह, देवीराम नैन, अनिल गुप्ता, अमित कुमार, रमेश बिष्ट सहित अनेकों क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।
Related Posts

राजस्थान की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ने जाना जल प्रबंधन और संरक्षण
जयपुर( विनोद वैष्णव)ग्रामीण राजस्थान की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को जल प्रबंध और संरक्षण का प्रशिक्षण दिया जारहा हैयह एक ऐसी परियोजना का भाग है जिसका मकसद ग्रामीण महिलाओं में राज्य के वाटर बॉडीज (तालाब, जलाशय, पोखर)का प्रबंध करने के लिए कौशल विकास करना है। भारत में लिंग के आधार पर भेदभाव न करने वाला समाज बनाने की दिशा में कामकरने वाले एक संगठन, सेंटर फॉर सोशल रीसर्च ने एक अनूठी राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है ताकि तेस स्टडी साझा किएजा सकें और ग्रामीण महिलाओं से भारत में ग्रामीण जल प्रबंध, संरक्षण और सुरक्षा से जुड़े सर्वश्रेष्ठ व्यवहारों के बारे में जाना जासके इस कार्यशाला में जल और जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञों के साथ स्त्रीपुरुष में भेदभाव खत्म करने के काम करने वाले लोग भीआए हैं। इनके साथ निर्वाचित महिला प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी भी कार्यशाला में हिस्सा लेंगे। यह आयोजन 23 से 25 नवंबर2018 तक द थीम होटल, जयपुर में किया गया है। इस परियोजना में राजस्थान की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (ईडब्ल्यूआर) को वाटर बॉडीज के रखरखाव, जल संरक्षण और वाटरहारवेस्टिंग (संचयन) की व्यवस्था का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ कौशल विकास किया जा रहा है ताकि सरकार को जेंडर बजटिंग केलिए प्रभावित किया जा सके और जल प्रबंध के सरकारी ठेके लिए जा सकें। सेंटर फॉर सोशल रिसर्च की डायरेक्टर डॉ. रंजना कुमारी कहती हैं, “ग्रामीण भारत में जल प्रबंध का काम जेंडर से जुड़ा मुद्दा है औरबड़े पैमाने पर महिलाओं को इस काम से जोड़ा जाना चाहिए। हमारी परियोजना से पता चल रहा है कि ग्रामीण महिलाएं और उनकापरिवार जब व्यवस्थित और संगठित तरीके से वाटर बॉडीज का प्रबंध करना सीख जाता है तो भारी लाभ में रहता है।” कार्यशाला में भाग लेने वालों को यह मौका मिलेगा कि वे जेंडर, जल, पंचायती राज व्यवस्था और पीआरआई लीडरशिप के बारे मेंजानें। भाग लेने वालों को भिन्न अनुभवों से जल संरक्षण और प्रबंध के सर्वश्रेष्ठ व्यवहारों के बारे में भी पता चलेगा जो केरल,गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली के साथ राजस्थान के भी हैं।

जीवा आयुर्वेद में क्षारसूत्र चिकित्सा पर डॉक्टर्स की सीएमई का आयोजन
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) । श्रेष्ठ आयुर्वेदिक उपचार व औषधि उपलब्ध कराने में निरन्तर अग्रणी जीवा आयुर्वेद ने 16 फ…

के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास
पलवल (विनोद वैष्णव )|विद्यार्थियों के IIT तथा MBBS के सपनों को साकार करने के लिए के० सी० एम० वर्ल्ड स्कूल…