भिवानी( विनोद वैष्णव )। महाविद्यालय में मिले अनुभवों व शिक्षा से छात्राओं को अपने भविष्य के दायित्वों की पूर्ति के लिए अपनी प्रतिभा और आत्मभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। ये बात आदर्श महिला महाविद्यालय के छात्र विदाई समारोह के दौरान बतौर मु�यातिथि समाजसेवी मीनू बुवानीवाला ने कही। इस मौके पर मीनू बुवानीवाला ने उपस्थित छात्राओं को सुसंस्कारित व अनुशासित होने पर जोर देते हुए कहा कि आप देश के आने वाले कल की कर्णद्धार हैं। उन्होंने कहा कि गत् वर्षों के दौरान महाविद्यालय की उपलब्धियां सराहनीय रही है। आदर्श महिला महाविद्यालय की ख्याति आज दूर-दूर तक है। बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहे वह क्षेत्र शिक्षा का हो, देश की रक्षा का हो या खेल का हो। आज समय की आवश्यकता है कि आप भी स्वयं की तरह अपनी आने वाली पीढ़ी की लड़कियों की शिक्षा व सशक्तिकरण पर ध्यान दें ताकि उनको भी स्वावल�बन मिल सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल जीवन की रचनात्मक अवधि होती है। इस अवधि में विद्यार्थी को अपने ऐसे सभी गुणों को विकसित करना चाहिए जो उसे सफल जीवन बिताने के योग्य बना सकें। समारोह के दौरान महाविद्यालय प्रांगण छात्राओं से खचाखच भरा हुआ था। प्राचार्या डॉ. माया यादव ने कहा कि महाविद्यालय निरन्तर उन्नती के क्षेत्र में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतू नित नए कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह के दौरान छात्राओं ने विभिन्न नाटक, परौडी, व्यंग्यात्मक कविताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। इस अवसर पर डॉ. रजनी राघव, रीना तनेजा, मधु मालती, अनिता भार्गव के अलावा काफी सं�या में हॉस्टल की छात्राएं उपस्थित थी।
Related Posts
हिसार में होने वाले प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन :-सौरव भड़ाना
विनोद वैष्णव |आज अभाविप फरीदाबाद इकाई ने हिसार में होने वाले प्रांत अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन नेहरू कॉलेज एवं DAV कॉलेज में किया ज्ञातव्य…
न्यू ऐज सीनियर सेकंडरी स्कूल की 12th कक्षा का रिजल्ट रहा शानदार
पलवल (विनोद वैष्णव )|प्रधानाचार्य चन्द्र शेखर के अनुसार 12वीं कक्षा का सत्र 2018-2019 का बोर्ड परीक्षा परिणाम सहारनीय रहा |…
विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| दा न्यू ऐज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोनीजा पलवल के प्रांगण में चिल्ड्रन डे के उपलक्ष्य…