भिवानी( विनोद वैष्णव )। महाविद्यालय में मिले अनुभवों व शिक्षा से छात्राओं को अपने भविष्य के दायित्वों की पूर्ति के लिए अपनी प्रतिभा और आत्मभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। ये बात आदर्श महिला महाविद्यालय के छात्र विदाई समारोह के दौरान बतौर मु�यातिथि समाजसेवी मीनू बुवानीवाला ने कही। इस मौके पर मीनू बुवानीवाला ने उपस्थित छात्राओं को सुसंस्कारित व अनुशासित होने पर जोर देते हुए कहा कि आप देश के आने वाले कल की कर्णद्धार हैं। उन्होंने कहा कि गत् वर्षों के दौरान महाविद्यालय की उपलब्धियां सराहनीय रही है। आदर्श महिला महाविद्यालय की ख्याति आज दूर-दूर तक है। बेटियाँ आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है चाहे वह क्षेत्र शिक्षा का हो, देश की रक्षा का हो या खेल का हो। आज समय की आवश्यकता है कि आप भी स्वयं की तरह अपनी आने वाली पीढ़ी की लड़कियों की शिक्षा व सशक्तिकरण पर ध्यान दें ताकि उनको भी स्वावल�बन मिल सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल जीवन की रचनात्मक अवधि होती है। इस अवधि में विद्यार्थी को अपने ऐसे सभी गुणों को विकसित करना चाहिए जो उसे सफल जीवन बिताने के योग्य बना सकें। समारोह के दौरान महाविद्यालय प्रांगण छात्राओं से खचाखच भरा हुआ था। प्राचार्या डॉ. माया यादव ने कहा कि महाविद्यालय निरन्तर उन्नती के क्षेत्र में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतू नित नए कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह के दौरान छात्राओं ने विभिन्न नाटक, परौडी, व्यंग्यात्मक कविताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। इस अवसर पर डॉ. रजनी राघव, रीना तनेजा, मधु मालती, अनिता भार्गव के अलावा काफी सं�या में हॉस्टल की छात्राएं उपस्थित थी।
Related Posts

डीएवी शताब्दी एनईपी ओरिएंटेशन और सेंसिटाइजेशन आयोजन करने पर सम्मानित
फरीदाबाद (पिंकी जोशी) : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय को यूजीसी-एमएमटीटीसी के साथ मिलकर एनईपी ओरिएंटेशन और सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन…

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर -2 में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने…

“जायका-ए-फार्मेसी रिटर्न” प्रतियोगिता का आयोजन”
फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )| एम वी एन विश्वविद्यालय के तत्वाधान में फार्मेसी विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने “जायका-ए-फार्मेसी…