हरियाणा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: February 26, 2018

रवीना टंडन और गायक फाजिलपुरिया वुडको द्वारा नए पर्यावरण अनुकूल रंगों के शुभारंभ के अवसर पर नज़र आए

( विनोद वैष्णव )|अभिनेत्री रवीना टंडन के साथ गायक फाजिलपुरिया हाल ही में वुडको द्वारा नए पर्यावरण अनुकूल रंगों के शुभारंभ के अवसर पर नज़र आए । स्थानीय उपयोगकर्ताओं से शुरू करने और महान सफलता प्राप्त करने के बाद, वुडको ने पर्यावरण के अनुकूल, गैर-विषैले उत्पादों पर ध्यान देते हुए पानी आधारित पेंट्स का निर्माण शुरू कर दिया है।यह आयोजन आरडी इवेंट्स द्वारा आयोजित किया गया था और पूरे भारत के पांच सौ से अधिक प्रतिनिधि इस प्रक्षेपण का हिस्सा बन गए थे। रवीना टंडन ने इस अवसर पर वूडको को बधाई देते हुए कहा “मुझे बेहद खुशी है कि मै इस अवसर का हिस्सा बन पाई”। इसी तरह, लोकप्रिय गायक फजिलपुरिया ने भी वुडको को बधाई दी और साथ ही साथ अपने लोकप्रिय गीत ‘कर गयी चुल’ पर भी परफॉरमैंस दी। इस समारोह में पवन जिंदल भी उपस्थित थे, जो की वुडको के मैनेजिंग डायरैक्टर भी है।इस समारोह में उपस्थित अन्य प्रमुख अतिथि थे प्रड्यूसर दीपक नंदल, गायक बिग ढिल्लों, रैस्लर योगेशवर दत एवं अन्य कईं 

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

डब्ल्यू जे आई के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने आज अपने निर्वाचन के बाद पत्रकारों के समक्ष व्यक्त की

फरीदाबाद( विनोद वैष्णव )। वर्तमान समय में सबके लिए आवाज उठाने वाले पत्रकार ही आज शोषित हैं, और तमाम चुनौतियों के बीच वो अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ये बाते डब्ल्यू जे आई के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने आज अपने निर्वाचन के बाद पत्रकारों के समक्ष व्यक्त की।इस अवसर पर उन्होने कहा कि हम पत्रकारिता के क्षेत्र मे वर्तमान चुनौतियों और नया मीडिया रिफार्म विधेयक के लिए देशभर मे अभियान चलायेंगे, इसका आज दिल्ली मे हम शुभारंभ कर रहे हैं।इस अवसर पर भारतीय मजदुर संघ दिल्ली प्रदेश के महासचिव नागेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि न्यू मीडिया की वर्तमान चुनौतियों को देखते हुए भारतीय मजदुर संघ के मार्गदर्शन मे 16 जनवरी 2017 को वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना हुई, तब से लेकर अब तक इस युनियन ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर अनेक कार्यक्रम और अभियान चलाये हैं।इस अवसर पर डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि मीडिया रिफार्म को लेकर हम  मीडिया के अप्रसांगिक कानूनों को हटाकर नया मीडिया रिफार्म बिल के लिए  पूरे देश में पत्रकारों को  जागरूक करेंगे । सोशल मीडिया और न्यू मीडिया के लिए भी हम सरकार से पॉलिसी बनाने की मांग करेंगे। साथ ही पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए  पेंशन और स्वास्थ्य बीमा के लिए सरकार से कानून बनवाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन डब्ल्यू जे आई के प्रचार सचिव उदय कुमार मन्ना ने किया और पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय तोगा, कोषाध्यक्ष अंजलि भाटिया, वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन, विपिन चौहान ,अर्जुन जैन, संजय उपाध्याय, संजय सक्सेना,विजय शर्मा, भूपेंद्र चौधरी, मंगतराम मुंडे, सुनील गुप्ता,नीरज सोनी और देशभर से आये डब्ल्यू जे आई से जुड़े पत्रकार उपस्थित थे।
Posted by: | Posted on: February 25, 2018

बलदेव अलावलपुर द्वारा आयोजित आभार रैली में उमड़ा जनसैलाब

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव )। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास की राह पर बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश में समान रूप से चहुमुंखी विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने देश व प्रदेश में वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के बारे में बताया कि प्रदेश में नौकरियां मैरिट के आधार पर दी जा रही हैं। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में महाविद्यालय खोले जा रहे है। गांव दूधौला में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के बनने से हर हाथ को काम हर हाथ को हुनर मिलेगा। श्री गुर्जर पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव अलावलपुर में हरियाणा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. बलदेव अलावलपुर द्वारा आयोजित आभार रैली में उपस्थित जनसमूह को बतौर मु�यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मु�यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार दीपक मंगला, चेयरमैन अजय गौड़ मु�य रुप से मौजूद थे। इससे पूर्व रैली के आयोजक डा. बलदेव सिंह अलावलपुर ने श्री गुर्जर सहित अन्य सभी मंत्रिगणों का रैली में पहुंचने पर क्षेत्र की मौजिज सरदारी की ओर से बड़ी माला व पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। रैली को संबोधित करते हुए कृष्णपाल गुर्जर ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जन को चेतना जगाने की जरूरत नहीं हैं हरियाणा का जन-जन जागा हुआ है। जागने की जरूरत विपक्ष को है जिसने आजादी के बाद देश में सबसे ज्यादा राज किया, जिन्हें गावों में विकास, गरीबों तथा किसानों की सेवा करने का बहुत मौका मिला। परंतु उन्होंने भ्रष्टाचार का मार्ग अपनाकर देश को लूटने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय में किसानों की हालत दयनीय थी। किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण किया जाता था। भाजपा की सरकार बनने के बाद देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और पलवल जिले के गांवों में भी आगामी जून मास के अंत तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। कृषिमंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान हितेषी सरकार है और प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी खेती की पैदावार का अधिक से अधिक फायदा मिले। प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा के दौरान किसानों की बर्बाद हुई फसलों का उचित मुआवजा किसानों को दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने पर 12 हजार रूपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा देने का कार्य किया। जो इससे पहले किसी भी सरकार ने नहीं दिया। वहीं परिवहन, आवास और जेल विभाग मंत्री कृष्ण लाल पवार ने कहा कि प्रदेश सरकार में सभी वर्गों के हितों को ध्यान रख कर कार्य करने वाली सरकार है। बिना किसी भेदभाव के हर जिले में विकास कार्य किए जा रहे है। इस मौके पर रैली के आयोजक डा. बलदेव अलावलपुर ने कहा कि मु�यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से समूचे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो रहा है। आज हर वर्ग भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है और देश व प्रदेश बदलाव की ओर बढ़ रहा है। रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव जनौली में तेवतिया पाल भवन बनाने के लिए अपने सांसद कोष से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं अलावलपुर गांव की पंचायत द्वारा रखी गई विकास कार्याे की मांग को भी पूरा करने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार गांव अलावलपुर के लोगों ने गांव में पांचाल भवन बनाने की मांग रखी, जिसे भी उपस्थित मंत्रियों ने मंजूर करने की घोषणा की। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती चमेली देवी, वरिष्ठ भाजपा नेता नयनपाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, श्रम बोर्ड के वाईस चेयरमैन हरी प्रकाश गौतम, पूर्व विधायक रामरत्न, पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद शर्मा, पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, पवन अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिर्राज डागर, व अनेक गांवों के पंच-सरपंच व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: February 25, 2018

भाजपा को उखाड़ने तक, ना चैन से बैठूंगा ना बैठने दूंगा :-भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

चंडीगढ़( विनोद वैष्णव )। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने होडल की पुरानी अनाज मंडी के मैदान से हूंकार भरते हुए लोगों का आहवान किया कि अब सरकार को उखाड़ फैंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार का प्रदेश से सफाया नहीं होता है, वह तब तक ना तो चैन से बैठेंगे और ना सरकार को चैन से बैठने देंगे। हुड्‌डा ने कहा कि करीब साढ़े तीन साल पहले झूठे वायदे करके वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार ने 154 वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया। बड़ी आस के साथ जनता ने भाजपा को जनोदेश दिया था, परंतु सत्ता मिलते ही सबसे पहले वह जनता को ही भूल गई।पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को होडल की पुरानी अनाज मंडी के मैदान में जनक्रांति यात्रा के आगाज के दौरान भारी संख्या में प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पैर में फ्रैक्चर के होने कारण हुड्‌डा व्हील चेयर पर बैठ कर होडल में विशाल रैली में पहुंचे, तो लोगों ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान भीड़ का जोश देखकर अपने पैर का दर्द भूल गदगद हुए पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा कि मौजूदा शासन में किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, महिलाएं, युवा हर वर्ग त्रस्त है। प्रदेश के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्हेंने कहा कि वायदों को पूरा करने के बजाय उसके विपरीत कार्य कर रही है।पूर्व सीएम ने कहा कि वायदा किया था विदेशों से काला धन लेकर आएंगे, प्रत्येक के खाते में 15 लाख आएंगे, हो गया उल्टा रोज कोई न कोई धनाढय व्यक्ति हजारों करोड़ रुपयों का सफ़ेद धन लेकर विदेशों में भाग रहा है। उन्होंने कहा किसान को उसकी फसल का लागत से डेढ़ गुना दाम देने का वायदा था, इसका भी उल्टा कर दिया। कांग्रेस शासनकाल में जो मिलता था, आज उसके आधे दाम भी नहीं मिल रहे हैं। बल्कि उन पर लाठियों की बरसात ज़रूर हो रही है, जैसा कि दो दिन पहले पूरे देश ने देखा। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा भी हवा हो गया, उन्हें पक्का करना तो दूर उनको नौकरियों से निकाल रहे हैं। बेरोजगारों से वायदा किया था कि उन्हें रोजगार नहीं मिला, तो नौ हजार रूपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगे, हकीकत में न रोजगार मिला न नौ हजार। इसी तरह कर्मचारियों को पंजाब के सामान वेतनमान देने के वायदे से भी सरकार मुकर गई।प्रदेश कि बेहाल हो चुकी क़ानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब कानून व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि 15 फरवरी को जींद में भाजपा की रैली हुई थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए उनकी सुरक्षा के लिए 22 करोड़ रुपया खर्च कर के केन्द्रीय बालों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा भी नहीं कर सकती, वह आम आदमीं की सुरक्षा कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि “क्या ऐसी सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार हैI” इस पर लोगों ने हाथ उठाकर हुड्‌डा की बात का समर्थन किया।अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हुड्‌डा ने कहा कि गत साढ़े तीन वर्षों में इस सरकार को चार बार सेना और पैरामिलिट्री फ़ोर्स को बुलाना पड़ा। जिस पर हरियाणा के 205 करोड़ रूपए खर्च हुए, तीन बार हरियाणा जला। उन्होंने कहा कि आरक्षण आन्दोलन के बाद सरकार द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी ने उस दौरान हुए जान माल के नुकसान के लिए सरकार को ही दोषी माना लेकिन इस सरकार ने स्वंय अपने ही द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दियाI कांग्रेस के 10 साल के शासन में हरियाणा की सुरक्षा के लिए एक बार भी फ़ौज या अर्धसैनिक नहीं बुलाने पड़े।एस.वाई.एल. का ज़िक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस नहर की खुदाई का काम 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पंजाब के कपूरी गाँव में अपने हाथ से कस्सी चलाकर किया था। ज़्यादातर निर्माण कार्य कांग्रेस शासनकाल में हुआ, दुख की बात यह है कि प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार आते ही पंजाब ने एसवाईएल पाटने का काम शुरू कर दिया। ट्यूबवेल से सिंचित होने वाले उत्तरी हरियाणा के भूमिगत जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए कांग्रेस सरकार ने दादुपुर नलवी नहर का निर्माण कराया, प्रदेश कि भाजपा सरकार ने उसे भी पाटने का फैसला कर लिया। यमुना में पानी कम होता जा रहा है, ऐसी स्थिति में सारे देश का पेट भरने वाला हरियाणा बंजर बन कर रह जायेगा, जिसके प्रति भाजपा सरकार गंभीर नहीं है।

खुद हुड्‌डा बनकर जाओ जनता के बीच

इस मौके पर पूर्व सीएम ने जनक्रांति यात्रा को लेकर लोगों का आहवान किया कि केवल उनके पैर में चोट लगी है, लेकिन उनकी आवाज जन-जन पहुंचाने का जिम्मा अब कार्यकर्ताओं का है। वह घर-घर जाकर इस यात्रा के साथ कांग्रेस की नीतियों तथा सोनिया व राहुल जी के संदेश को पहुचांने का काम करें। इसी बीच मार्च के अंतिम सप्ताह तक ठीक होकर वे भी यात्रा में दोबारा से शामिल हो जाएंगइस मौके पर पूर्व मंत्री एवं पलवल से विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता के हित के लिए कोई काम नहीं किया और आगे भी इससे कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने पलवल जिला के लोगों से कहा कि वह जनक्रांति यात्रा का संदेश घर-घर लेकर जाएं। होडल से विधायक और जनक्रांति यात्रा के संयोजक उदयभान ने कहा कि बृज भूमि से हुड्‌डा साहब ने जनक्रांति यात्रा का जो आगाज किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म के विरूद्ध युद्ध का शंखनाद किया था, उसी तरह यह जनक्रांति यात्रा भी मौजूदा भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेगी। उन्होंने यात्रा में आए लोगों का आभार भी प्रकट किया।इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गन्नौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता टकटकी लगाए हुड्‌डा जी की ओर देख रही है, वह इंतजार में थी और आज इस यात्रा का आगाज करके लोगों को विकल्प दे दिया है। विधायक ललित नागर ने कहा कि यह जनक्रांति यात्रा की शुरूआत भर नहीं है,बल्कि यह रैली प्रदेश की सरकार को एक आइना दिखाया गया है। ताकि वह समझ सके कि प्रदेश में किस तरह की हवा का रूख है। पूर्व मंत्री आफताब अहमद का कहना था कि हमेशा से इस इलाके से बदलाव का काम किया है और इस बार भाजपा को भी यहां से खदेड़ने का काम होगा।सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विकास और लोगों की तरक्की को हमेशा प्राथमिकता दी गई। लेकिन मौजूदा सरकार केवल भाईचारा समाप्त करने तथा आपस में लड़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनकी लडाई चंडीगढ़ से दिल्ली तक बैठे ताकतवर लोगों के साथ है, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को जनता को जो स्नेह और प्रेम मिल रहा है, उसके चलते किसी डरने और झूकने वाले नहीं है।

भीड़ से उत्साहित हुड्‌डा ने किए जनता से वायदे

इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि अगर जनता द्वारा फिर से मौका दिए जाने पर, पहले से कहीं अधिक जोश और जिम्मेदारी के साथ उनकी सेवा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कई वायदे भी किए। इनमें मुख्य रूप से….

 

-प्रदेश में कानून व्यव्स्था फिर मजबूत करने को प्राथमिकता करार देते हुए प्रदेश को अपराधी मुक्त करने की बात कही।

-हरियाणा के किसान को उचित भाव और कृषि के लिए नाममात्र दरों पर बिजली देंगे।

-डीजल का भाव हरियाणा में सबसे कम करके भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स को आधा कर देंगे।

-शहरों में बिजली, पानी सस्ती दरों पर देंगे।

-बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपए महीना करके बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान देंगे।

-बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।

-महिलाओं को पूरी सुरक्षा देंगे।

-इंस्पेक्टरी राज ख़त्म करके व्यापार के लिए अनुकूल माहौल बनाएंगे।

-मजदूरों को पहले की तरह देश भर में सर्वाधिक मजदूरी की दर तय करेंगे।

-अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के भाइयों की हितों का पूरा ध्यान रखेंगे, हमने 3 लाख 82 हजार परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिये थे, इस सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया, हम पुनः शुरू करेंगे और उनके मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहयोग भी करेंगे I

-सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर के उन्हें जनता की सेवा के लिए तत्पर रखेंगे I

-प्रदेश का विकास जो भाजपा सरकार में ठप हो गया है, उसे पटरी पर लाकर पुनः हरियाणा को देश का नम्बर वन प्रदेश बनाएंगे I

-हरियाणा से जातिवाद का दंश मिटा कर नया हरियाणा बनाएंगे।

-एस.वाई.एल का निर्माण व दादुपुर नलवी का पुनर्निर्माण हमारी सरकारी की प्राथमिकता रहेगी I

-आगरा कैनाल तथा मेवात कैनाल के माध्यम से फरीदाबाद, मेवात व पलवल जिलों को हिस्से का पूरा पानी देना सुनिश्चित करेंगे I

-आम आदमीं को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करेंगे I

-हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने का काम जो ठप हो गया है उसे जोर शोर से शुरू करेंगे I

-ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए पंचायतों में धन की कोई कमीं नहीं रहने देंगे I

इस मौके पर यह रहे मौजूद

 

इस मौके पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, धर्मपाल मलिक, सांसद शादीलाल बत्रा, विधायक रघुबीर कादियान, परमवीर सिंह, आनंद सिंह दांगी,गीता भुक्कल, शकुतंला खटक, जयबीर बाल्मीकि, जगबीर मलिक, श्रीकृष्ण हुड्डा,शारदा राठौर,शिवचरण लाल शर्मा, रघुबीर सिंह तेवतिया, प्रो. वीरेंद्र सिहं, लखन सिंगला, कैलाशो सैनी, इस्त्राइल, विजय प्रताप, जेपी नागर, कृष्णमूर्ति हुड्‌डा, सुभान खान, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राव धर्मपाल,राव दान सिंह, सतपाल सांगवान, रण सिंह मान, रणबीर महेंद्रा, राव नरेंद्र, अनिता यादव, लहरी सिहं, अर्जुन सिंह, धर्म सिंह छौक्कर, बीबी बतरा,रामभगत शर्मा, शारदा रानी, चांदवीर हुड्‌डा, रवि परूथी, मनोज रिढाऊ, रामबीर पटौदी, ब्रजपाल छप्पर, सचिन कुंडू, दिव्यांशु बुद्धिराजा, देवेश कुमार, यशपाल नागर, तरूण तेवतिया आदि मौजूद रहे।

 

Posted by: | Posted on: February 23, 2018

हरियाणा प्रदेश रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी विभिन्न विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है

( विनोद वैष्णव ) |हरियाणा प्रदेश रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी विभिन्न विनिर्माण उद्योग क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने बैठक कर रक्षा क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतू हरियाणा प्रदेश में विभिन्न विनिर्माण उद्योगों को स्थापित किए जाने की दिशा में विचार विमर्श किया। बैठक के उपरांत हरियाणा के मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि हरियाणा प्रदेश में आॅटोमोबाइल  उद्योग क्षेत्र पहले से ही काफी विकसित है और इस उद्योग की वृद्धि दर भी काफी है। हरियाणा प्रदेश अब सेनाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी  विनिर्माण उद्योगों को स्थापित करने की ओर अग्रसर है।हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री के साथ बैठक में सेनाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हरियाणा में विभिन विनिर्माण उद्योगों को स्थापित करने की दिशा में शीघ्र ही रक्षा मंत्रालय की विनिर्माण इकाई के साथ सूक्ष्म,लघु व मध्यम उद्यमों के साथ बैठक किए जाने के निर्देश भी रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए हैं। मिश्र धातु निगम लिमिटेड को हरियाणा में 10 एकड़ भूमि उपलब्ध करवाई है । मिश्र धातु निगम लिमिटेड द्वारा हरियाणा में शीघ्र ही रक्षा आवश्यकताओं के लिए उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा।हरियाणा में रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने के संबंध में मीडिया द्वारा किए गए  प्रश्न पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि आज रक्षा मंत्री के साथ हुई बैठक में इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।  हरियाणा में रक्षा विश्वविद्यालय विकासित किया जाएगा।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

बी के अस्पताल परिसर में नवनिर्मित कैथलैब यूनिट का उद्घाटन किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज स्थानीय बी के सिविल अस्पताल परिसर में नवनिर्मित कैथलैब यूनिट का उद्घाटन किया। इस यूनिट के माध्यम से हृदय रोगियों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं निजी क्षेत्र के मुकाबले काफी सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेगी ।यूनिट के लिए संरचनात्मक ढांचा स्वास्थ विभाग की ओर से सामान्य अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाया गया है । जबकि मैन पावर, मशीनरी व चिकित्सा सेवा सुविधाएं अधिकृत एजेंसी मेडी ट्रीना कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी ।इसका संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पी पी पी) मोड पर किया जाएगा ।  विज ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरियाणा तेजी से आगे बढ़ रहा है और यहां स्वास्थ्य के क्षेत्र मे विशेष योजना बनाकर अनेको  परियोजनाओं को जनहित में शुरू किया है। जिसका आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल के क्षेत्र मे भी अनेको परियोजनाओं को शुरू किया है जिसमे खेल नर्सरी के शुरू हो जाने से खिलाड़ी  अपने उज्जवल भविष्य को खेलों के दृष्टिगत बना सकेगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ओर खेल के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार द्वारा अमूल चूल परिवर्तन किए गए हैं और निकट भविष्य में इन क्षेत्रों में जनहित में  ओर अधिक  सकारात्मक परिणाम  सामने आयेगे। उद्योग एवं  वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल, विधायक सीमा त्रिखा, टेकचंद शर्मा  ने स्वास्थ्य मंत्री का जिले में पहुंचने पर अपनी ओर से स्वागत किया और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस नई उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले भविष्य के दृष्टिगत मील का पत्थर साबित होगी । इस अवसर पर भाजपा जिला महिला अध्यक्ष अनीता शर्मा , सीनियर डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर उपस्थित थे । जिला सिविल सर्जन डॉक्टर गुलशन राय अरोड़ा ने अपनी टीम सहित स्वास्थ्य मंत्री का परिसर में पहुंचने पर पुष्प भेट कर स्वागत किया । उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के अस्पतालों में लगभग डेढ़ से 2 लाख की लागत से की जाने वाली एंजोप्लास्टिक ( स्टंट लगाये जाने की प्रक्रिया) इस कैथ लैब मे मात्र 48 हजार रुपये की लागत पर ही उपलब्ध  होगी । एनज्योग्राफी करवाने पर प्राइवेट अस्पतालों में 10 से 15 हजार रुपये की लागत आती है जो कि इसमें केवल 3500 रुपए की लागत पर ही उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा  इको, टीएमटी व होलटर जैसी ह्रदय सबंदित चिकित्सा सेवाओं के लिए सरकार ने किफायती व न्यूनतम दाम तय किए हैं ।

Posted by: | Posted on: February 22, 2018

एमवीएन विश्वविद्यालय में अन्र्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन

( विनोद वैष्णव )। अन्र्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य मंें एमवीएन विश्वविद्यालय पलवल में मातृभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु अन्र्तराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 जे.वी. देसाई ने अपने व्याख्यान में सभी श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मातृभाषा के उपयोग एवं प्रसार से ही देश का विकास होगा तथा मातृभाषा ही नागरिकों में राष्ट्रीयता की भावना जागृत करती है, यही राष्ट्रीयता किसी भी राष्ट्र के बहुआयामी उत्थान में आवश्यक है। कार्यक्रम के संयोजक डा0 राहुल वाष्र्णेय ने अपने अभिभाषण में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने अन्दर राष्ट्रभाषा के उपयोग की आदत का समावेश करने पर जोर दिया और कहा कि अगर शिक्षा को सही मायनों में विकसित करना है तो मातृभाषा का उपयोग करना होगा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विश्वविद्यालयस के कुलसचिव डा0 राजीव रतन इस अवसर पर सभी भाषाओं के सम्मान के साथ-साथ अपनी मातृभाषा को प्राथमिकता देनी चाहिए। विश्वविद्यालय के सभी संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्रों ने अपनी उपस्थित से कार्यक्रम को सफल बनाया।

Posted by: | Posted on: February 20, 2018

जब सितारों की तरह रैम्प पर चले रिपोर्टर

17 फ़रवरी, 2018 ( विनोद वैष्णव )|आपने कितनी बार ये नज़ारा देखा होगा कि मनोरंजन से जुड़े तमाम पत्रकार फिल्म इंडस्ट्री की एक्सक्लूसिव खबरें आप तक पहुंचाने के लिए सितारों के पीछे बेतहाशा भाग रहे हैं? किसी एक सेलिब्रिटी की एक बाइट लेकर उससे जुड़ी एक्सक्लूसिव ख़बर आप तक पहुंचाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं? और तमाम तरह के सेलिब्रिटी इवेंट्स और लॉन्च इवेंट्स में कवरेज करते हुए सितारों को उनकी अहमियत का एहसास कराने‌ के गवाह भी आपमें कितने लोग रहे होंगे?
ज़ाहिर है कि उपरोक्त सभी सवालों का जवाब एक जैसा ही होगा…
बमुश्क़िल ऐसा होता है कि पत्रकार अपनी जी तोड़ कोशिशों के बदले में कुछ चाहता या फिर मांगता है। और शायद ही कभी ऐसा होता होगा कि  इस सबके बदले पत्रकारों के लिए कुछ विशेष करने‌ के बारे में सोचा जाता होगा। मगर शनिवार का दिन बेहद अलग और ख़ास था।न सिर्फ़ इन मेहनती पत्रकारों को रैम्प पर चलने का मौका मिला, मगर जसबीर सिंह और वर्षा शर्मा ने एक अनूठी पहल करते हुए इस पूरे कार्यक्रम को ही बेहद ख़ास बना दिया। कई प्रतिष्ठित मीडिया घरानों के जाने-माने पत्रकारों की तस्वीरों को वार्षिक कैलेंडर ग्लैमरामा (Glamorama) में आकर्षक रूप से जगह दी गई है, जिसे शनिवार को एक बेहद भव्य और शानदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया।ये अनूठा आइडिया किस तरह से आया? इस बारे जसबीर सिंह ने बताया, “दिल्ली में अपने संघर्ष के दिनों में मैं यो म्यज़िक चैनल में काम किया करता था, जहां मेरी तनख़्वाह बेहद कम हुआ करती थी। मैं कुछ और लड़कों के साथ भदरपुर बॊर्डर इलाके में‌ रहा करता था और मेरा ऑफ़िस गाज़ियाबाद में हुआ करता था। मेरा रोज़ाना का सफ़र बेहद लम्बा और कठिन होता था, जो में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सहारे पूरा किया करता था। एक दिन हुआ कुछ यूं कि भारी बारिश की वज़ह से दिल्ली पानी पानी हो गई। ऐसे में वाहनों की आवाजाही पर भारी असर पड़ा। मेरे पास पैदल घर जाने के अलावा कोई और चारा नहीं था।” जसबीर ने आगे बताया, ” मुझे घर पहुंचने के लिए लगातार सात घंटे पैदल चलना पड़ा, मगर ये आइडिया जैसे मुझे तुरंत ही आ गया। उस वक्त मुझे ख़्याल आया कि कैसे पत्रकार मूसलाधार बारिश या फिर हर मौसम में सेलिब्रिटी की एक झलक या बाइट आप तक पहुंचाने के लिए घंटों खड़े रहते हैं। मैंने तभी ठान किया था कि मैं ऐसे पत्रकारों के लिए एक‌ न एक दिन मैं कुछ ज़रूर करूंगा।”कुछ साल पहले जसबीर सिंह मुम्बई आये और जल्द ही उन्होंने इस शहर में अपने पैस जमा लिए। मगर इस आइडिया पर काम करने में उन्हें ज़्यादा वक्त नहीं लगा। कुछ ही वक्त में उन्होंने ग्लैमारामा नामक मीडिया कैलेंडर को हक़ीकत का जामा पहना दिया।‌ एक ऐसा कैलेंडर जिसमें मनोरंजन जगत से जुड़े तमाम तरह के पत्रकारों को तवज्जो दी गई।कार्यक्रम बेहद सफल रहा और कैलेंडर लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री डेज़ी शाह, बिग बॉस फ़ेम अरशी ख़ान, विकास गुप्ता, प्रियांक शर्मा, रोहित वर्मा, अभिनता विशाल सिंह और ऐसे कई सेलिब्रिटीज़ ने अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराके और तमाम पत्रकारों के साथ रैम्प पर वॉक करके इस इवेंट और भी यादग़ार और ख़ास बना दिया।ऐसे में इस बेमिसाल इवेंट को सफलतापूर्वक अंजाम देनेवाले जसबीर सिंह की जितनी तारीफ़ की जाये, कम ही होगी।
Posted by: | Posted on: February 20, 2018

शारदा राठौर को दी राष्ट्रीय महासचिव महिला कांग्रेस की जिम्मेवारी

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद सुष्मिता देव ने राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। वे सुशिक्षित एवं एक अच्छी वक्ता तथा संघर्ष प्रवृति की नेता हैं। वे जिले से पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पद दिया गया है।शारदा राठौर शुरुआत से संघर्षशील और जुझारू रही हैं। उन्होंने कांग्रेस में छात्र राजनीति से शुरुआत की। वे एनएसयूआइ की जिला अध्यक्ष और प्रदेश की महासचिव रहीं। वे युवा कांग्रेस की प्रदेश महासचिव भी रहीं। वे उत्तर प्रदेश के 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक रह चुकी हैं। 2004 में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के शासन में उनके खिलाफ लोगों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने के लिए आरोपित किया गया। ये मुकदमा 10 वर्ष तक अदालत में चला। उनकी शिक्षा बीएससी एमए एलएलबी है। वे सबसे पहले 1994 में नगर निगम की पार्षद चुनी गईं। वे 2004 और 2009 में विधानसभा चुनाव जीती हैं और प्रदेश में दोनों बार मुख्य संसदीय सचिव पद पर रहीं। वे 2005 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य रहीं। वे 10 वर्ष तक जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। उन्हें महिला कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर उनके समर्थक खासे खुश हैं और अब वे पार्टी में कार्यकर्ताओं में एक नया जोश पैदा करेंगी।

Posted by: | Posted on: February 18, 2018

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के प्रयास से नहर पार एसआरएस रेजीडेंसी को मिलेगी बिजली किल्लत से राहत

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) : उद्योग मंत्री विपुल गोयल के प्रयास से सेक्टर 88 एसआरएस रेजीडेंसी में बिजली की किल्लत जल्द ही समाप्त होने जा रही है। एसआरएस रेजीडेंसी के लिए बिजली सप्लाई के लिए साढ़े 14 किलोमीटर लंबे फीडर की बजाए जल्द ही बिजली विभाग ने 5 किलोमीटर लंबा फीडर बनाया जा रहा है, जिससे यहां के निवासियों को ब्रेकडाउन से राहत मिल पाएगी। इस फीडर पर करीब 1 करोड़ की लागत आएगी और इसका काम शुरू हो चुका है एसआरएस रेजीडेंसी को पहले की तरह सेक्टर 15 फोर्ड सब स्टेशन से ही बिजली आपूर्ति होगी लेकिन फीडर की लंबाई करीब 9 किलोमीटर छोटी हो जाएगी जिससे बिजली विभाग को मेंटिनेंस लागत में भी कमी आएगी। सेक्टर 88 एसआरएस रेजीडेंसी आरडब्ल्यूए के प्रधान जितेंद्र गर्ग ने बिजली समस्या पर काम शुरू करवाने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार व्यक्त किया है । उन्होने कहा कि नया फीडर खिंचने से 1200 परिवारों को बिजली ब्रेकडाउन से राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद पिछले साल जुलाई में उन्होने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय पर उनसे मुलाकात कर ज्ञापन दिया, जिसके बाद उनके लगातार प्रयास से 1 करोड़ की लागत से फीडर की मंजूरी मिल पाई है। उन्होने कहा कि ब्रेकडाउन की समस्या के कारण 6-7 घंटे जनरेटर का उपयोग करना पड़ता है जिससे लाखों रूपये का खर्च यहां के निवासियों को वहन करना पड़ता था । वहीं एसआरएस रेजीडेंसी आरडब्ल्यूए के सदस्य संतोष ठाकुर और अजीत प्रताप कुंदन ने भी उद्योग मंत्री विपुल गोयल का सोसाइटी में बिजली की समस्या दूर करने के लिए आभार व्यक्त किया। नया फीडर खींचने का कार्य 1 महीने के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। वहीं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होने कहा कि बिजली,पानी और सड़क हर जगह की बुनियादी जरूरत है और इन समस्याओं को दूर करने के युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।