शिक्षा

now browsing by category

 
Posted by: | Posted on: August 18, 2020

आयशर विद्यालय फरीदाबाद में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|आयशर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य ने ध्वजारोहण किया। सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए शिक्षक एवं विद्यार्थी भी ऑनलाइन रूप से जुड़े रहे। इस कार्यक्रम में शिक्षकों एवं बच्चों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया ।अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें देश भक्ति से संबंधित नृत्य, गायन, कविता पाठ एवं स्वतंत्रता पर प्रेरक भाषण आदि विशेष रूप से सम्मिलित थे। सांस्कृतिक प्रस्तुति से पूरा वातावरण संगीत में हो गया। इस अवसर पर पतंग उड़ाने के महत्त्व और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका से सभी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अर्जुन जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत की सराहना की तथा सभी को विषम परिस्थितियों में एक साथ खड़े रहने और स्वतंत्रता के वास्तविक सार को महत्व देने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में हमें इस कोरोना महामारी से आजादी प्राप्त करनी है ।


कार्यक्रम का समापन इन पंक्तियों के साथ हुआ:-
दे सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया

74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|74 वें स्वतंत्रता दिवस को रायन इंटरनेशनल स्कूल फरीदाबाद में बहुत उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया।स्वंत्रता दिवस पर रेणु भाटिया ने तिरंगे झंडे को फहराया और स्कूल के स्टॉफ ने एकजुट होकर राष्ट्रगान गाया और आजादी की खुशी का इजहार किया, हमारे राष्ट्र की संप्रभुता की प्रशंसा करने के लिए। प्रभु का आशीर्वाद एक विशेष प्रार्थना द्वारा मंगाया गया था।कार्यक्रम का समापन अतिथि रेणु भाटिया ने हरियाणा की महिला परिषद की प्रमुख, हरियाणा की भाजपा प्रवक्ता और महिला सशक्तीकरण पर सेंसर बोर्ड की सदस्य, हमारी प्रिंसिपल निशा शर्मा के संबोधन के बाद किया। किसी के राष्ट्र के लिए उसका आनंद और प्यार, इसे जीने और विविधता में स्वतंत्रता, शांति और एकता का अनुभव करने के लिए एक बेहतर स्थान बनाता है। इसके बाद मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा के साथ छात्रों का एक अंतःक्रियात्मक सत्र आयोजित किया गया जो अत्यधिक ज्ञानवर्धक और प्रेरक था। मेजर जनरल ने छात्रों को जीवन के गुणों के बारे में बताया, जिसने उन्हें भारत का लौह-पुरुष बना दिया।वह एक दूरदर्शी होने के नाते, युवा राजाओं और रानियों को निर्देशित करने के लिए ईमानदार और ईमानदार प्रयास करने के लिए प्रत्येक गुजरने वाली घटना के साथ स्वयं से बेहतर होने के लिए निर्देशित करता है। रयानाइट्स ने इस शुभ दिन पर एक विशेष सभा देखी। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत, छात्रों ने कार्यक्रम के अतिथि एवीएम एसके जिंदल की उपस्थिति में देशभक्ति गीत गाया। शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए कक्षा IX, X और XI के छात्रों को विशेष श्रेणी के पुरस्कार प्रदान किए गए। दसवीं और बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के अचीवर्स को भी सम्मानित किया गया।एवीएम एसके जिंदल ने छात्रों को पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।प्रिंसिपल निशा शर्मा ने भी सम्मानित अध्यक्ष सर और प्रबंध निदेशक मैडम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए छात्रों को निर्देशित किया कि वे अपने चुने हुए क्षेत्रों के नेता बनें।यह सभी के लिए एक यादगार दिन था।

Posted by: | Posted on: August 18, 2020

पुन्हाना में एमवीएन विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर छिड़काव और मास्क वितरण

पुन्हाना(विनोद वैष्णव )| कोविड-19 जैसी महामारी से बचने के लिए विश्व भर के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी जहां दिन रात पूरी तनदेही से जुटे हुए हैं वहीं पर एमवीएन विश्वविद्यालय ने उसमें अपना सहयोग देते हुए पुनहाना क्षेत्र में मास्क बाटै एवं सैनिटाइजर का छिड़काव किया| विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि लोग अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताए हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं एवं बिना किसी डर के बिना मास्क लगाए हुए घूम रहे हैं जोकि इस बीमारी को रोकने में सबसे बड़ा अवरोधक है| उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो भी लोग बिन मास्क थे उन्हें मास्क पहनाए गए एवं जगह जगह पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया| उन्होंने बताया कि यह कार्य केवल पुनहाना तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि अन्य गांवों में भी दिया जाएगा| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने कहा कि इस महामारी से बचने का सुरक्षा ही एक बचाव है क्योंकि इसका इलाज पूरी तरह संभव नहीं है उन्होंने कहा कि इसी बात को मध्य नजर रखते हुए विश्वविद्यालय ने यह सराहनीय कदम उठाया है| उन्होंने यह भी कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर उचित दूरी बनाए रखें एवं समय-समय पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करें|

Posted by: | Posted on: August 12, 2020

वार्ड 36 नगर निगम फरीदाबाद से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार कुशल ठाकुर ने स्वंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी

वार्ड 36 नगर निगम फरीदाबाद से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार कुशल ठाकुर ने स्वंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी

Posted by: | Posted on: August 10, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने अपनी रिसर्च लैब में अनलॉक के समय का सदुपयोग करते हुए मच्छरों को भगाने के लिए मुख्यतः गाय के गोबर का प्रयोग करते हुए हर्बल धूप बनाई

होडल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज ने अपनी रिसर्च लैब में अनलॉक के समय का सदुपयोग करते हुए मच्छरों को भगाने के लिए मुख्यतः गाय के गोबर का प्रयोग करते हुए हर्बल धूप बनाईI बाजारों में मच्छरों को भगाने के लिए जो भी धूपबत्ती आती है सभी जलने के पश्चात हानिकारक रसायन छोड़ती है जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है उसी बात को ध्यान में रखते हुए एमवीएन विश्वविद्यालय ने यह पहल की है क्योंकि हर्बल होने के कारण यह धूपबत्ती किसी प्रकार से मनुष्य के लिए हानिकारक नहीं हैI इससे पहले भी कोविड-19 की शुरुआत के समय हर्बल सैनिटाइजर बनाया गया था जिसमें अपार सफलता प्राप्त हुई थी एवं उस सैनिटाइजर को आसपास के ग्रामों में बांटा गया था |विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेवी देसाई ने विभाग की इस पहल पर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि फार्मेसी विभाग हमेशा इस प्रकार से कुछ नया करता रहा है जोकि विद्यार्थियों को भी कुछ नया करने के लिए प्रेरित करता हैI विद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यों के लिए जो भी जरूरत होंगी हम मुहैया कराएंगेI विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने इस हर्बल धूपबत्ती के बारे में विस्तार से बतायाI इस धूपबत्ती के उद्घाटन के समय डीन एकेडमिक्स, अकादमिक, परीक्षा नियंत्रक,अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फार्मेसी के शिक्षण एवं गैर शिक्षण सदस्य रेशु विरमानी, मोहित संदूजा, मोहित मंगला, गिरीश कुमार, गीता मेहलावत, अनुभव, साहिल शर्मा, उमाकांत, अंजली शर्मा, अश्वनी शर्मा, त्रिलोक शर्मा, हरपाल, विनोद शर्मा एवं योगेश उपस्थित रहे

Posted by: | Posted on: August 7, 2020

एमवीएन विश्वविद्यालय में सिविल सर्विसेज की तैयारी के बारे में आईपीएस एवं आईएएस ने दिए मूल मंत्र

पलवल (विनोद वैष्णव ) | एमवीएन विश्वविद्यालय में हाल ही में घोषित हुए सिविल सर्विसेज के परिणामों से प्रेरित होकर ई लर्निंग इग्नाइटिंग माइंड्स के अंतर्गत एक वेबीनार का आयोजन हुआ जिस के मुख्य प्रवक्ता डॉ एम० रवि (आईपीएस ऑफिसर) एवं सकथिया कृष्णन के पी (भूतपूर्व आईएएस ऑफिसर) रहे| विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन एवं सीआरसी विभाग के महाप्रबंधक गौरव सैनी की पहल के कारण इस वेबीनार का आयोजन संभव हो पाया| वेबीनार के आरंभ में डॉ तरुण विरमानी (फार्मेसी संकाय प्रमुख) ने प्रवक्ताओं के बारे में परिचय कराया| उसके पश्चात वेबीनार की शुरुआत डॉ सचिन गुप्ता (डीन एकेडमिक्स) ने स्वागत भाषण के साथ की| डॉ एम० रवि जो कि अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज में आने वाली चुनौतियों एवं अवसर के बारे में बताया| उन्होंने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारियों के दौरान युवाओं को कहां कठिनाइयां आती है एवं उन कठिनाइयों पर कैसे विजय पाई जा सकती है| दूसरे प्रवक्ता सकथिया कृष्णन के पी ने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज को क्यों और कैसे कैरियर के रूप में चुने के बारे में बताया| उन्होंने बताया कि केवल मेहनत और जुनून के बल पर ही सिविल सर्विसेज में जगह बनाई जा सकती है| विद्यार्थियों की रुचि के काफी प्रश्न पूछे गए जिनके उत्तर प्रवक्ताओं द्वारा बहुत ही सरल तरीके से दिए गए| वेबीनार का समापन डॉ राजीव रतन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया|

Posted by: | Posted on: August 6, 2020

फरीदाबाद के फिक्की के चैयरमेन एवं प्रसिद्ध उधोगपति,परफेक्ट ब्रेड के के डायरेक्टर एच के बत्रा की पत्नी ने अपने घर को दिये से रोशन कर दिवाली जैसा माहौल बनाया एवं जय श्री राम के जयकारे लगाए

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | फरीदाबाद के फिक्की के चैयरमेन एवं प्रसिद्ध उधोगपति,परफेक्ट ब्रेड के के डायरेक्टर एच के बत्रा की पत्नी ने अपने घर को दिये से रोशन कर दिवाली जैसा माहौल बनाया एवं जय श्री राम के जयकारे लगाए |

अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन किया,उसके साथ ही फरीदाबाद शहर में भी उल्लास छा गया । औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में भी बुधबार शाम को सभी ने घी के दिए जलाये । मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए भले ही कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासनिक आदेश से बंद हों, पर इसकी बाह्य व भीतरी साज-सज्जा पर तो कोई असर नहीं है। इसलिए मंदिरों को बिजली एवं दियो की रोशनी से सजाया गया है। भगवान राम परिवार की प्रतिमाओं के लिए नए वस्त्र पहनाये गये । घर -घर दीपावली जैसी चमक रही |

Posted by: | Posted on: August 4, 2020

बल्लभगढ़ की बेटी ने यूपीएससी में 65 वी रैंक लेकर बल्लभगढ़ शहर और प्रदेश का नाम किया रोशन 

बल्लबगढ़ (विनोद वैष्णव ) | हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने यूपीएससी में 65 वी रैंक लेने वाली आशिमा गोयल को उसके घर जाकर गुलदस्ता भेंट कर  मिठाई खिलाई और बधाई दी ,बल्लभगढ़ के विजय नगर के 75 गज के मकान में रहती है आशिमा गोयल|  बिना कोचिंग के यूपीएससी में मुकाम हासिल किया ।आशिमा गोयल ने बताया की माता-पिता की प्रेरणा और उसके साथ आईआईटी दिल्ली में पढ़ने वाले साथियों से भी मिली प्रेरणा। 1 साल मुंबई में भी जॉब कर चुकी है आशिमा,उसके बाद 1 साल तक घर में रहकर कि 10 से 12 घंटे की पढ़ाई ,पिता मित्र सेन गोयल व माता मीणा गोयल सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर | हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा बल्लभगढ़ की कॉलोनी में रहने वाले बेटी ने यूपीएससी मैं 65 वी रैंक लेकर धमाल मचाया है उन्होंने कहा कि आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सफल हो रहा है कैबिनेट मंत्री ने उनके परिवार के सदस्यों को भी बधाई दी है।

Posted by: | Posted on: August 4, 2020

पेड़ मानव जीवन का आधार है: नरेंद्र गुप्ता

फरीदाबाद(विनोद वैष्णव )| पेड़ मानव जीवन का आधार हैं। हमें जीवन दायनी प्राण वायु आक्सीजन हमें पेड़-पौधों से ही मिलती है। पेड़-पौधे ही बारिश कराने में मददगार होते हैं। इससे सभी को पौधे लगाने चाहिए साथ ही उनका पालन कर उन्हें पेड़ बनाना चाहिए। उक्त वाक्य फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-11 ई ब्लॉक में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए कहे। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था द्वारा उक्त पार्क को आस्था वन के रूप में विकसित किया जा रहा है जिसमें विधायक नरेंद्र गुप्ता व प्रशासन के सहयोग से लगभग 2 हजार फलों के साथ-साथ छायादार पेड़ लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्जियां और अनाज मिला, तन ढकने के लिए कपड़ा मिला, घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पेड़ इंसान की जरूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह एक पेड़ अवश्य लगाएं और पेड़ लगाने के साथ-साथ उसे पाल-पोसकर बड़ा भी करे ताकि आने वाली पीढिय़ां भी उसका लाभ उठा सके। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद आस्था के प्रधान अविकल आर्य, पूर्व प्रधान राज भाटिया व साहिल ग्रोवर ने संयुक्त ने बताया कि रोटरी क्लब आस्था द्वारा आस्था वन विकसित किए जा रहे हैं और इस पार्क को भी उन्होंने विकसित करके आस्था वन में तब्दील करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि वे इस मुहिम को आगे भी जारी रखेंगे क्योंकि यह न केवल हमारे लिए बल्कि आगामी पीढ़ी के लिए भी काफी जरूरी है। इस मौके पर आरएस गांधी, वासदेव अरोड़ा, सुरेंद्र शर्मा बबली, गोल्डी बरेजा, प्रेम पसरीचा, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, सचिन शर्मा, नीरज मित्तल, टीपी भारद्वाज, वजीर डागर, विक्रम चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, संजय जिंदल, रोहताश शर्मा, मनीष अग्रवाल, रोहित बजाज, आशीष गुप्ता, देव बजाज, मनोज बांगिया, पवन मेधलानी आदि रोटेरियन्स, आरडब्ल्यूए के सदस्य व मौजिज लोग मौजूद रहे।

Posted by: | Posted on: July 28, 2020

वार्ड न 29 के पार्षद प्रतिनिधि विनोद भाटी ने नगर निगम कर्मचारीयो को ट्रैकसुट दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की

वार्ड न 29 के पार्षद प्रतिनिधि विनोद भाटी ने नगर निगम कर्मचारीयो को ट्रैकसुट दिए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की