January, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: January 20, 2019

5 celebrity chefs that will inspire you to try some new recipes

Cronut seitan mustache Kickstarter crucifix bespoke. Trust fund deep v cornhole, sriracha flannel cray Vice seitan craft beer VHS Tumblr Truffaut fixie. Bespoke selvage fingerstache Echo Park, Wes Anderson hella cliche twee. Letterpress occupy lomo authentic iPhone, gastropub chia yr listicle. Lo-fi four dollar toast Brooklyn Kickstarter beard bitters. PBR&B hashtag irony banjo flexitarian. Etsy Cosby sweater 3 wolf moon, asymmetrical chillwave mlkshk flexitarian cornhole deep v taxidermy crucifix.

Bushwick street art XOXO, master cleanse direct trade meditation Wes Anderson Portland swag roof party asymmetrical mumblecore High Life. Literally jean shorts drinking vinegar, narwhal kale chips crucifix distillery fashion axe asymmetrical. Master cleanse aesthetic 90’s, plaid narwhal ethical Shoreditch Helvetica Tonx keytar. 90’s craft beer food truck, pickled freegan tilde irony fashion axe. Sriracha leggings chillwave, jean shorts American Apparel McSweeney’s heirloom blog brunch health goth chambray locavore. Meh locavore kitsch Vice chia lo-fi polaroid, mixtape 8-bit. Shoreditch PBR&B bitters fingerstache, direct trade tofu paleo brunch.

Read More …
Posted by: | Posted on: January 20, 2019

विधायक मूलचंद शर्मा ने आज 1.75 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर. 2 के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया

फरीदाबाद ( विनोद वैष्णव ) | विधायक मूलचंद शर्मा ने आज 1.75 करोड़ रुपये की लागत से विस्तारीकरण योजना में तैयार हुए सेक्टर. 2 के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया इस मौके पर मौजूद सेक्टर 2 व आसपास के लोगों ने विधायक मूलचंद शर्मा का इसके लिए आभार व्यक्त किया ,
1 साल के कार्यकाल में तैयार हुए इस कम्युनिटी सेंटर का विधायक मूलचंद शर्मा ने 1 साल पहले शिलान्यास किया था जो अब पिछले दिनों बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया और अब इसे यहां रहने वाले लोगों को शादी व अन्य सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा 6 फरवरी 2016 को बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में हुई जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 133 करोड रुपए की जो घोषणाएं की थी उनमें बल्लभगढ़ का यह कम्युनिटी सेंटर भी शामिल था। विधायक ने कहा कि सेक्टर 62 सेक्टर 64 और अब सेक्टर 2 के बाद बल्लभगढ़ में तीन और बड़े कम्युनिटी सेंटर बनाए गए है जिनमें आदर्श नगर और हरी विहार का कम्युनिटी सेंटर प्रमुख रूप से शामिल है। विधायक ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की देन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया।
सेक्टर . 2 की रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया प्
इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी अमरदीप जैन पार्षद दीपक यादव,हरप्रसाद गौड़,राकेश गुजर,बुद्धा सैनी, प्रताप भाटी,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण दिवेदी,निगरानी कमेटी के चैयरमेन महावीर सैनी ,महेश मालवीय,बिल्लू पहलवान,वरिष्ठ भाजपा नेता टीपरचंद शर्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सण्ईण्एन अजित सिंह तथा सैकड़ों की संख्या में पार्ट के कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: January 20, 2019

नर सेवा ही नारायण सेवा है :-उद्योग मंत्री विपुल गोयल

नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी को चरितार्थ करते हुए आज उद्योग मंत्री विपुल गोयल व राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने हुडा ग्राउंड सेक्टर 12 में अंतोदय कंबल वितरण समारोह में गरीब व्यक्तियों को कंबल वितरित किए।
  हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने डॉ अनिल जैन का समारोह में पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सरकारअंतोदय का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हैं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके अपने लोगों के सम्मान का कार्यक्रम है।
 उद्योग मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय का संकल्प लेते हुए कहा है की इसका उद्देश्य  अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के विकास के लिए इतना धन दिया है कि फरीदाबाद विकास में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने चारो तरफ विकास कार्य समान रूप से करवाए हैं ।उद्योग मंत्री ने कहा कि अंत्योदय के तहत गरीब व्यक्तियों को ₹5 में भरपेट भोजन भी मिल रहा है ।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला योजना के दौरान 8 करोड़ गैस कनेक्शन गरीब  महिलाओं को  फ्री दिए हैं ।
राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी कड़ी में आज  हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने नर सेवा के उद्देश्य से इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि विपुल गोयल ने इतना बड़ा कार्य किया है कि जिस से फरीदाबाद की जनता को अब सर्दी में नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री ने देखा कि कुछ गरीब भाई बहन सर्दी में ठिठुरते हैं तो उन्होंने अंतोदय कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसमें कि आज यहां पर 20हज़ार लोगों को कंबल वितरित किए गए ।डॉक्टर जैन ने कहा कि जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तभी से गरीबों के लिए नई नई योजनाएं लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार गरीबों की सरकार है, उन्होंने कहा कि अगर देश का गरीब आगे बढ़ेगा तो देश तरक्की करेगा। डॉक्टर जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाना है कि 2022 तक देश के हर नागरिक के सर के ऊपर छत होगी और अब तक इसी कड़ी में 7 करोड लोगों को छत मिल चुकी है ।और पूरे देश 8 करोड़  शौचालय का निर्माण किया गया है ।उन्होंने कहा कि अब तक 9 लाख 67हज़ार लोगों ने आयुष्मान भारत का फायदा उठाया है आगे चलकर यह  योजना पूरी दुनिया में एक मिसाल साबित होगी। डाक्टर जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चारो तरफ  विकास कार्य समान रूप से करवाया है चाहे उसमें किसान, व्यापारी ,मजदूर हो।  उन्होंने कहा कि हरियाणा के उद्योग मंत्री ने ऐसे कई काम किए है।
बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ,पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने भी अपने-अपने विचार रखे।
 इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश नागर, अमन गोयल, सुखबीर मलेरना, गंगा शंकर मिश्र ,डीपी भारद्वाज ,खादी बोर्ड के चेयरमैन विजय शर्मा, उद्योगपति केसी लखानी ,नवदीप चावला नव चेतना ट्रस्ट की पल्लवी गोयल,मुम्बई से एक्टर सतीश कौशिक,सीबी रावल के अलावा अनेक  उद्योगपति व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
Posted by: | Posted on: January 20, 2019

27 को बडखल में केजरीवाल करेंगे स्कूल-अस्पताल रैली

फरीदाबाद | आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द रविवार को फरीदाबाद में 27 जनवरी को अरविन्द केजरीवाल की होने वाली स्कूल-अस्पताल रैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुचें व पत्रकारों से बातचीत में बताया की दिल्ली मुख्यमंत्री की आठवीं “स्कूल- अस्पताल” रैली है | व केजरीवाल जी हरियाणा में 20 से जायदा जनसभाएं कर चुके है | हरियाणा मुख्यमंत्री के गृह जिले करनाल में केजरीवाल जी को एक डिस्पेंसरी का दौरा करने से रोका गया था उसके बाद उन्होंने हरियाणा में एक बाद एक स्कूल-अस्पताल रैली की व हरियाणा की जनता ने खट्टर सरकार को इसका जवाब दिया | हरियाणा में खट्टर सरकार सरकारी स्कूल व अस्पता लों को बंद करने के लिए माफिया की तरह लगी हुई है | आज तक भाजपा सरकार न तो कोई नया स्कूल या अस्पताल खोल पाई है और न ही मोजुदों स्कूल-अस्पतालों की व्यवस्था ठीक कर पाई है |जयहिन्द ने बताया कि हरियाणा की जनता के साथ भाजपा ने धोखा किया है | जिस उम्मीद से हरियाणा की जनता ने भाजपा को वोट दिया था उसके सरकार ने उल्ट सारे काम किया है | चाहे हरियाणा के भाईचारे का नाश हो ,बिगड़ी कानून व्यवस्था, न ही महिला सुरक्षा , बदहाल किसान-जवान , न बिजली है न पानी है |हरियाणा के अंदर इनके विधायक, सांसद प्रोपर्टी डीलिंग और अपनी जेब भरने में लगे हुए है | जनता के हित के लिए इन्होने कुछ नही किया | एक काम जरुर खट्टर सरकार ने किया है जातिवाद, क्षेत्रवाद और धर्म के नाम पर हरियाणा की जनता को जरुर बांटा है | 2019 के चुनाव में हरियाणा की जनता इन्हें भगाने के लिए तैयार बैठी है और आम आदमी पार्टी ही भाजपा को उखाड़कर फेंक सकती है |प्रदेशाध्यक्ष ने हरियाणा सरकार को गौ के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि स्कूल-अस्पताल का ही केवल बुरा हाल नही है प्रदेश में, पिछले चुनाव में भाजपा ने जिस गाय माता के नाम पर वोट लुटे वो गौ –माता आज भी सडकों पर प्लास्टिक –कूड़ा खा रही है | हरियाणा में सरकार 1 गाय पर हर रोज महज 40 पैसे खर्च करती है | माननीय सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि जिस भी प्रदेश में गौशाला है सरकार 25 रूपये प्रतिदिन एक गाय पर खर्च करें | वही दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार 40 रूपये प्रतिदिन एक गाय पर खर्च करती है | खट्टर राज में गाय की जो दर्दशा है उससे स्पष्ट है कि खट्टर नकली गौ-भक्त है असली गौ-भक्त तो केजरीवाल जी है |“पुरे देश को डिजिटल फोटो दिखा-दिखा कर गुमराह किया गया, कभी कहते थे 15 लाख आयेंगे कभी कहते थे काला धन आएगा, 2 करोड़ नौकरियों का जुमला | आज पुरे देश को मोदी व अमित शाह से खतरा है | पुरे देश को धर्म – जाति के नाम पर बांटने का काम किया है | ” प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्दहरियाणा में सन्गठन की मजबूती पर प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा से कार्यकताओं को डोर-टू डोर प्रचार के लिए खुद अरविन्द केजरीवाल जी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी है | हरियाणा में विधानसभा व लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी स्कूल-अस्पताल , बिजली –पानी , किसान –जवान के मुद्दों को लेकर लड़ेगी | आम आदमी पार्टी ने पुरे प्रदेश में डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाया है जिसके तहत कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुचाएंगे व दिल्ली में किये कामों को हर घर तक लेकर जायेंगे |इस मौके पर लोकसभा सन्गठन मंत्री गिर्राज शर्मा, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष हरेन्द्र भाटी , बडखल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर बडाना व विधानसभा के अन्य पदाधिकारी मोजूद रहे |

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

विनोद सिकरवार ने दिग्विजय के लिए जींद जाकर मांगे वोट

जींद ( विनोद वैष्णव ) | राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी की फरीदाबाद युवा टीम विनोद सिकरवार नेतृत्व में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे जींद | लोगो को सम्बोधित करते हुए युवा नेता ने कहा हरियाणा के हरेक युवा रणवीर शर्मा एवं दुष्यंत चौटाला के साथ जुड़ा हुए हे क्युकी ये दोनों नेता ही युवा वर्ग का खास ध्यान देते हे एवं उन्होंने जारी बयान में कहा की दिग्विजय चौटाला के लिए जनता से रणवीर शर्मा के साथ वोट की अपील की | दिग्विजय चौटाला जींद विधानसभा से राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी व जननायक जनता पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार है | दोस्तो जींद मे दिग्विजय चौटाला की जीत पक्की है ये मैं नहीं कह रहा ये तो जींद की जनता ने और वहा के युवाओ ने आज साबित कर दिया | जींद मे राष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टी और जननायक जनता पार्टी के नेतृत्व मे एक रोड शो हुआ जिसमे लगभग 100 से 150 गाड़ियों का काफिला था | उसके बाद आज हमने 4 से 5 जानसभाए एटटेंड़ की जिसमे जींद की जनता का उत्साह कमाल का था | सच मे आज का ये प्रचार और प्रसार हमेशा याद रहेगा | इस मोके पर मुख्यरूप से सुनील सरधाना, भाई चपराना, भाई गालिब, भाई अरसद व अन्य सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे |

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

पूजा के साथ आरम्भ हुआ लिंग्याज विद्यापीठ का नया शिक्षा सत्र 2019

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) | लिंग्याज विद्यापीठ ओल्ड फरीदाबाद में शैक्षिक सत्र की शुरूवात के लिए हवन समारोह काआयोजन 14 जनवरी 2019 को किया गया।हवन यज्ञ मेंकालेज के प्रबंधक पिचेश्वरगड्डे (कुलाधिपति), डाॅडी.एन.राव (कुलपति),मि. भाविककुचिपुड़ी (निदेशक आॅफलिंग्याज विद्यापीठ), सीमाब्रुशरा (रेजिस्ट्रार), प्रेमसालवान (असिस्टेंट रेजिस्ट्रार)तथा विद्यापीठ प्रबंधन समिति समेत सभीडीन, विभागाध्यक्ष, फैक्लिटी, कर्मचारियों,ने आहुति डाली तथा विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पिचेश्वरगड्डे (कुलाधिपति), विद्यापीठ के नये शैक्षिक सत्र के शुभआरम्भ पर शुभकामनाये देते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सर्वांगीण विकास करना है, सभी कोअपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर इमानदारी, परिश्रम, विवेक, धैर्य और साहस के साथ आगे बढ़कर कर अपनी मंजिल तक पहुचना है
विद्यापीठ के कुलपति, डाॅडी.एन.राव ने छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर शिक्षा अर्जित करनी चाहिए।उन्होने कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ शिक्षा अर्जन करना नही होता है बल्कि शिक्षा के साथ-साथ देश का एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए।कार्यक्रम का अंतप्रसाद वितरण द्वारा किया गया।

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

शिव स्कूल की छात्रा ने “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” रजत पदक हासिल किया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |शिव पब्लिक स्कूल , राजीव कॉलोनी , बल्लबगढ़ , फरीदाबाद में खुशी का माहौल रहा । स्कूल की छात्रा  दीपिका  पुत्री ज्वाला सिंह ने 48 भार वर्ग में नेपाल के काठमांडू में आयोजित “अन्तर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट” में कई देशों के मुक्केबाजों को पछाड़ अपने देश के नाम तीसरा स्थान (रजत पदक ) हासिल किया । ये प्रतियोगिता 02 जनवरी से 10  जनवरी 2019  तक चली । इस मौके पर स्कूल प्राचार्य प्रदीप नागर एवं प्रचार्या शशि बाला ने दीपिका एवं उसके पिता ज्वाला सिंह जी का फूल माला से स्वागत किया एवं मुँह मीठा करवाया । इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापको ने शुभकामनाये देकर खुशी जाहिर की ।

Posted by: | Posted on: January 18, 2019

33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक मेले के लिए आयोजित की गई

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) |सूरजकुंड के राजहंस होटल में  33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019 को धूमधाम से हर्ष और उल्लास के साथ मनाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक मेले में सुरक्षा तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने की ।बैठक में टूरिज्म विभाग के डी एम विकास यादव, पुलिस आयुक्त संजय कुमार, उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त कम मेला अधिकारी जितेंद्र कुमार,हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एडमिस्ट्रेटर धर्मेन्द्र सिंह, एसडीएम फरीदाबाद सतबीर मान, एसडीएम बड़खल अजय चोपड़ा, सीटीएम श्रीमती बलीना, डीसीपी ट्रैफिक देवेंद्र सिंह, डीसीपी विक्रम कपूर, डीसीपी हैडक्वाटर, टूरिज्म विभाग के मेला अधिकारी राजेश जून सहित प्रशासनिक, पुलिस व टूरिज्म विभाग के  अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में टूरिज्म विभाग के एमडी विकास यादव ने आए हुए सभी विभिन्न विभागों के प्रशासनिक ,पुलिस व विभिन्न विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने बैठक में 33वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2019 के व्यवस्था प्रबंधों बारे एजेंडा प्रस्तुत किया।अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेला है। पूरे विश्व के वीवीआईपी, वीआईपी सहित भारत के गण मान्य नेता तथा महान हस्तियां मेले में भाग लेने आती है। उन्होंने एक- एक करके प्रत्येक विभाग द्वारा दी गई जिम्मेवारी की जानकारी भी बारीकी से ली और संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
  बैठक में वाहनों की पार्किंग,वीवीआईपी,वीआईपी मेहमानों के आगमन व उनकी ठरहने, खाने-पीने आदि व्यवस्था बारे भी ड्यूटी निर्धारित की गई ।पुलिस विभाग के अधिकारियों को पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने मेले में सुरक्षा तथा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार को प्रशासन की तरफ से मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है ।सीटीएम श्रीमती बलीना को नोडल ऑफिसर लगाया गया है ।इसके साथ नगर निगम के एडमिनिस्ट्रेटर वीरेंद्र सिंह को अतिरिक्त नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसडीएम बड़खल, एसडीएम फरीदाबाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव को दी।
Posted by: | Posted on: January 18, 2019

पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ ने पांच बच्चों को किया अडाप्ट

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव ) । पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ जोकि पिछले काफी वर्षों से समाजहित के कार्यां में लगी है और जरूरतमंद लोगों की मदद में हमेशा से आगे रही है ने एक और सराहनीय कार्य किया है। आज समिति द्वारा स्लम बस्ती के पांच को अडाप्ट किया गया है। यह बच्चे संसाधन न होने के पढ़ाई से वंचित रह रहे थे। इस बारे मेंसमिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि यह बच्चे स्लम बस्ती के हैं और चावला कालोनी स्थित नेहरू एकेडमी में पढ़ाई कर रहे हैं और पढऩे में भी होशियार हैं लेकिन इनके माता पिता के पास बच्चों को पढ़ाने का संसाधन नहीं है और स्कूल की फीस काफी समय से नहीं दे पा रहे हैं। जब इस बारे में  पंजाबी सेवा समिति के पदाधिकारियों को पता लगा तो संस्था ने नेहरू एकेडमी स्कूल में जाकर स्कूल के प्रिंसीपल अजय बत्तरा से मिल सारी जानकारी जुटाई। तब जाकर हमारी संस्था ने निर्णय लिया कि इन पांच बच्चों को अडाप्ट किया जाए ताकिं ये बच्चे अपनी आगे की पढ़ाई कर सकें। उन्होंने बताया कि इनकी पढ़ाई और वर्दी का एक साल का खर्चा समिति उठाएगी। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा, महासचिव ज्योति छाबड़ा, वेद प्रकाश सपरा विशेष रूप से मौजूद रहे।
Posted by: | Posted on: January 18, 2019

एम वी एन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया

पलवल (विनोद वैष्णव )|एम वी एन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें 6 विद्यार्थियों का चयन हो गया। सी आर सी हेड गौरव सैनी ने बताया कि गुरुग्राम की क्रायोवीवा बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने छात्र-छात्राओं का चयन किया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में करीब 52 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अभी तक कुल 38 छात्र-छात्राओं का चयन हो चुका है।कंपनी उच्च गुणवत्ता वाली गर्भनाल रक्त स्टेम सेल के प्रसंस्करण और भंडारण दोनों निजी व सार्वजनिक दान प्रयोजनों के लिए कार्य करती है। कंपनी भारत में एकमात्र कॉर्ड ब्लड बैंक के रूप में जानी जाती है, कंपनी का काम भारत के सभी प्रमुख शहरों के साथ-साथ थाईलैंड, सिंगापुर, यूएई, नेपाल, बांग्लादेश और पूर्वी अफ्रीका तक फैला है।इस अवसर पर डॉ तरुण विरमानी ने कहा कि स्टेम सेल या मूल कोशिका ऐसी कोशिकाएं होती है। जिसमें शरीर के किसी भी अंग को विकसित करने की क्षमता होती है। इसके साथ ही यह अन्य किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में बदल सकती है। अतः भविष्य में किसी भी गंभीर प्रकार की बीमारी में स्टेम सेल से उसको सुधारा जा सकता है।कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने बताया कि कंपनी अधिकारियों ने तीन विभिन्न चरणों की प्रक्रिया में विद्यार्थियों की योग्यता, वाक्-कौशल, आत्मविश्वास व व्यक्तित्व के स्तर का बारीकी से आकलन किया और उसी आधार पर निशांत गौतम, हेमंत, विशाल भाटी, नरेश, निखिल शर्मा, हिमानी का चयन हुआ। कुलपति प्रो.(डॉ.) जे.वी देसाई, संकायाध्यक्ष डॉ ज्योति गुप्ता, सतबीर सौरौत, गिरीश  मित्तल, विकास जोगपाल, रेशू विरमानी, गीता मेहलावत, चरण सिंह, मोहित संधूजा,मोहित मंगला, माधुरी ग्रोवर, सादाब आलम आदि अध्यापकगणों ने विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना की।