June, 2019

now browsing by month

 
Posted by: | Posted on: June 30, 2019

विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर – 3 में 2.5 करोड़ की लागत से 4 पार्को में विकास कार्यो का बुजुर्ग के हाथ से नारियल फ़ुडवाकर शिलान्यास किया

बल्लबगढ़(विनोद वैष्णव /दीपक शर्मा )विधायक मूलचंद शर्मा ने बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वार्ड न- 35 के सेक्टर – 3 में 2.5 करोड़ की लागत से 4 पार्को में विकास कार्यो का बुजुर्ग के हाथ से नारियल फ़ुडवाकर शिलान्यास किया जिसके अंतर्गत इन पार्को में घूमने के लिए फुटपाथ,चारदीवारी,कैनोपी,ओपन जिम, तथा एल. इ . डी लाइट लगवाई जाएँगी| उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा की विकास के मामले में बल्लबगढ़ विधानसभा अग्रणी स्थान पर है समूचे विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के सामान रूपसे करवाए गए है सेक्टर – 3 के विशिष्ट व्यक्तियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया इस अवसर पर वार्ड न- 35 के पार्षद कपिल डागर,रमेश भारद्धाज,जगबीर मालिक,राहुल राठी,धर्मवीर प्रधान,मुकेश पाठक,वीरचंद गुप्ता मुख्य रूपसे उपस्थित थे |

Posted by: | Posted on: June 29, 2019

वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न कार्यशालाओ का आयोजन

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव )|एस.जी.एम नगर स्थित वृंदा इंटरनेशनल स्कूल में दिनांक से तक अध्यापको के लिए कार्यशालाओ का आयोजन किया गया | छात्रों में अधिक गुणों के विकास हेतू ‘क्लास मैनेजमेंट’ विषय पर ‘मोनिका सरदना’ ने बड़े ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्देश दिए | विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विषय की पुष्टि की गई | एक कार्येशाला जिसका विषय (beyond chalk and talk) था तथा इसका नेतृत्व ‘ स्वागता चक्रवर्ती’ ने किया जिसमे बच्चों के उम्र के अनुसार कक्षा का आयोजन कैसा होना चाहिए | विभिन्न गतिविधियों के द्वारा छात्रों को विषय किस प्रकार सिखाया जाना चाहिए | बुद्धिमत्ता के प्रकारो के बारे में बताया गया तथा कक्षा में अनेक बुद्धिमत्ता वाले छात्रों को किस प्रकार सीखना है ये सभी तथ्यों को बेहद रोचक ढंग से समझाया गया |अध्यापको में आर्ट कौशलों के विकास हेतू ‘आर्ट एंड क्राफ्ट’ की एक कार्येशाला जो भी तीन दिनों तक ‘ मधुबाला’ ने किया | कार्येशाला में ‘टाई एंड डाई’ गिलास पेंटिंग, ब्लॉक पेंटिंग इत्यादि कलाओ के ज्ञान को सिखाया गया | सभी अध्यापकों ने रुचिपूर्वक हिस्सा लिया | कार्यशालाओ में स्कूल की उपप्रधानचाये ‘ जोबा गुहा’ व कोऑर्डिनेटर ‘संदीप कौर’ उपस्तिथ थे

Posted by: | Posted on: June 29, 2019

हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के 97 कार्यवाहक प्राचार्या सी डी सी को पदोन्नति कर के प्रिंसिपल बना दिया

फरीदाबाद (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह )|हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के 97 कार्यवाहक प्राचार्या सी डी सी( करंट ड्यूटी चार्जेस) को पदोन्नति कर के प्रिंसिपल ,(एच ई एस -1) बना दिया ।इसी सूची में वर्तमान में राजकीय नेहरू महाविद्यालय ,फरीदाबाद में सी डी सी के पद पर कार्यरत डॉ प्रीता कौशिक को हरियाणा सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिले के सब से बड़े नेहरू महाविद्यालय की प्राचार्या नियुक्त किया गया है।इस से पहले भी डॉ प्रीता कौशिक की कार्यकुशलता व क्षमता को देखते हुए उन्हें जिले की उच्चतर शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है जिस के अन्तर्गत वह जिले के सभी महाविद्यालयों का अतिरिक्त संचालन व मार्गदर्शन करती है।सम्पूर्ण महाविद्यालय में डॉ प्रीता कौशिक के कार्यभार संभालने पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने स्वागत किया और उन के आने से महाविद्यालय में खुशी की लहर है कि डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन में,इस अनुशासन और शिक्षा क्षेत्र में महाविद्यालय की उपलब्धियां जारी रहेगी। इस विशेष अवसर पर प्राचार्या के साथ , डॉ रामलाल , डॉ कामना हुड्डा ,डॉ नीलम दहिया , डॉ सुदेश यादव, डॉ प्रतिभा चौहान, डॉ विमल गौतम और इग्नू के आब्जर्वर डॉ मुनीश भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद थे।

Posted by: | Posted on: June 29, 2019

खोपोली के याक पब्लिक स्कूल में 25 व 26 जून को भारतीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया

नवी मुंबई (विनोद वैष्णव /रूबी सिंह )| खोपोली के याक पब्लिक स्कूल में 25 व 26 जून को भारतीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ स्कूल की फांउडर कृष्णा यादव जी ने सभी बच्चों और शिक्षकों के साथ दीप प्रज्वलन द्वारा किया।ध्वजारोहण चेयरमैन डी.एस.यादव के द्वारा हुआ।कैंप फायर समारोह का उदघाटन स्कूल की निर्देशिका भारती यादव,प्रधानाचार्या,उप प्रधानाचार्या द्वारा किया गया। कैंप के प्रभारी बिंदिया व मीनू त्यागी के नेतृत्व में शिक्षकों एवं बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के निरीक्षकों ने बच्चों को एक सच्चे स्काउट के गुणों से अवगत कराया। कहा कि” सच्चा स्काउट वहीं होता है जो देश समाज और विश्व की भलाई के लिए कार्य करता है ,साथ ही संयमित एवं अनुशासित जीवन जीता है”l इस कैंप में मुख्य रूप से योग,टेंट लगाना, पिरामिड, सैल्यूट करने के तरीके,रस्सी पर चढ़ना, विभिन्न प्रकार से तालियाँ बजाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया।कैंप में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के लगभग 354 बच्चों ने सहभाग लिया। सभी बच्चों और शिक्षकों ने दो दिन खूब उत्साह और उल्लास के साथ अपना प्रदर्शन किया।

Posted by: | Posted on: June 28, 2019

राज्यस्तरीय समारोह को लेकर जिला बाल कल्याण अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ की बैठक

नूंह(विनोद वैष्णव )| हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् चंडीगढ़ द्वारा 4 जुलाई सुबह 10 बजे सिरसा जिले के चौधरी देवीलाल ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय नशा निषेध समारोह को लेकर शुक्रवार को जिला बाल कल्याण परिषद् नूंह के समस्त कर्मचारियों की बैठक हुई। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला कौशल विकास केंद्रों की प्रशिक्षिकाओं, संडे क्लासेज, डे-केयर सेंटर, सायंकालीन क्लास सहित समस्य कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए कि सभी राज्यस्तरीय समारोह में समय पर पहुंचे। साथ ही अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए कर्तव्य, निष्ठा व ईमानदारी का परिचय दें। कमलेश शास्त्री ने कहा कि राज्यस्तरीय समारोह हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के महासचिव कृष्ण ढुल की देखरेख में होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य और विशिष्ठ अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतनलाल कटारिया होंगे। उन्होंने कहा कि समस्त कर्मचारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना बनाई गई। कार्यक्रम को लेकर सभी कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

Posted by: | Posted on: June 28, 2019

नई सडको का जाल बिछ गया है प्रथला मे

पृथला (विनोद वैष्णव ) | प टेकचंद शर्मा लोगो द्वारा वर्षो से रखी जा रही मांगे जिन्हे हमेश और हर सरकार मे कोई न कोई उल्टी सीधी कमिया बताकर हमेसा नकारा गया या फ़िर टाल मटोल किया गया हमने उन्हे बनवाने का प्रण लिया और आदरणीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद व केन्द्रीय मंत्री चौ कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से उन्हे अब पक्का किया जा रहा हैं सरुरपुर गाँव जो प्रथला क्षेत्र का एकलौता ऐसा गाँव था जिसके लिये क्षेत्र से सडको के माध्यम से सीधा जुडाव नही था परंतु अब करनेरा व समयपुर से दोनो सडको को भी चुनाव से पहले ही बनवा दिया जायेगा ये बातें विधायक प टेकचंद शर्मा ने करनेरा से सरुरपुर, समयपुर से सरुरपुर, प्रहलादपुर से मान्दकौल व मेहमदपुर नराहवली सडक से नरियाला छायसा रोड तक की कुल 6किलोमीटर की 2.5 करोड की लागत से बनाई जाने वाली चार नई सडको का शिलान्यास करते हुए उपस्थित लोगो को कही विधायक ने लोगों को बताया की अब तक इन्हे लगाकर 85 किलोमीटर की नई सडके या तो त्यार हो गयी है या काम चालू है या पूरा हो चुका है व जल्दी ही मुख्यमंत्री घौषणा अनुसार गाँव से गाव तके के 25 किलोमीटर के रास्तो को भी पक्का कराया जायेगा जिससे न केवल गावो के बीच की दूरी घटेगी बल्कि लोगो के दिलो मे भी अधिक नजदीकी आयेगी इस अवसर पर डा तेजपाल शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड चेयरमैन नरेन्द्र अत्रि, मार्केटिंग बोर्ड कार्यकारी अभियन्ता रमेश देशवाल, je दलबीर सिंह, ताराचन्द सरपंच, सतबीर सैनी राकेश त्यागी सीता त्यागी, सतबीर शर्मा पंच,जगविन्द्र रावत, जयप्रकाश राय, सुशीला भाटी सरपंच, हितेश पहलवान, राजकुमार सरपंच, देवीचरण प.,योगेश शर्मा सरपंच, मोहनदत शर्मा, हरप्रशाद शर्मा , ग्यानचन्द भारद्वाज, हरी कौशिक आदि प्रमुख लोग शमिल रहे

Posted by: | Posted on: June 26, 2019

नशे से व्यक्ति का जीवन अंधकार में डूब जाता है : कमलेश शास्त्री

नूंह (vinod vaishnav )| जिला बाल कल्याण परिषद नूंह द्वारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फिरोजपुर नमक गांव के ग्राम सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता का संदेश दिया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में गांव के लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। बुजुर्ग, महिलाएं, युवाओं को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक  बताया। साथ ही ग्रामीणों को नशे से दूरी बनाने व लोगों को इसके बारे में जागरूक करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला बाल कल्याण परिषद के इस कार्यक्रम की गांव के सरपंच डा. हनीफ सहित अन्य ग्रामीणों खूब प्रशंसा की। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव कृष्ण ढुल के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि नशे से व्यक्ति का जीवन अंधकार में डूब जाता है। नशा करने से परिवार व समाज में छवि खराब होने के साथ ही व्यक्ति का शरीर अंदर से खोखला हो जाता है। गुटका, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, शराब सहित अन्य नशे के पदार्थों से कैंसर जैसी कई भयंकर बीमारियां हो जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा राज्यस्तरीय नशा विरोधी दिवस 4 जुलाई को सिरसा जिले में मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यातिथि महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य होंगे। साथ ही विशिष्ठ अतिथि भारत सरकार के सामाजिक अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया होंगे। वहीं इस कार्यक्रम में एसआरएफ फाउंडेशन की प्रोग्राम ऑफिसर निशा जुनेजा ने भी महिलाओं व गांव के लोगों को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया।
सरंपच ने बीड़ी-सिगरेट छोड़ने का लिया प्रण :
जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम से जागरूक होकर फिरोजपुर नमक गांव के सरपंच डा. हनीफ ने अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर गांव के लोगों की मौजूदगी में बीड़ी-सिगरेट छोड़ने का प्रण लिया। सरपंच के इस निर्णय का अधिकारी व गांव लोगों ने स्वागत करते हुए बीड़ी-सिरगेट को अलविदा कहने पर खूब प्रशंसा की। सरपंच डा. हनीफ ने कहा कि इस कार्यक्रम से उन्हें काफी प्रेरणा मिली है। कई वर्षों से बीड़ी-सिगरेट का आदि था। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम से बड़ी सीख मिली है।

Posted by: | Posted on: June 25, 2019

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ऐवम शिक्षक योग करते हुए

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी ऐवम शिक्षक योग करते हुए ,योग गुरु बाबा रामदेव की की आवाज़ सुनकर योग किया | इस मोके पर छात्रों को सम्बोधित करते हुए चैयरमेन ने बताया की सर्वप्रथम सुबह प्रार्थना सभा में पी0 टी0 अध्यापक ने भी सभी छात्रों को योग का महत्व बताया।उन्होंने कहा कि योग सही ढंग से जीवन जीने का साधन है।योग परंपरा हमारे यहॉ प्राचीन काल से चली आ रही है।योग हमारे शरीर को स्वस्थ रहने के साथ–साथ अनेक रोगों को भी दूर करता है

Posted by: | Posted on: June 25, 2019

जयपुरियार विद्यालय ने मनाया योग दिवस

नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | आज की तेज रफ्तार जिंदगी में योग का बहुत महत्व है।पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया।जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी जी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी जिसके बाद 21 जून को
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।विद्यालयों ने भी इसके महत्व को समझा है।21 जून 2015 को जयपुरियार स्कूल, सानपाडा में पॉचवे योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सुबह प्रार्थना सभा में पी0 टी0 अध्यापक ने सभी छात्रों को योग का महत्व बताया।उन्होंने कहा कि योग सही ढंग से जीवन जीने का साधन है।योग परंपरा हमारे यहॉ प्राचीन काल से चली आ रही है।योग हमारे शरीर को स्वस्थ र ने के साथ–साथ अनेक रोगों को भी दूर करता है।इसके बाद कक्षा छ से नौ तक के बच्चों को योग का अभ्यास करवाया गया जिसमें विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया गया।ततपश्चात कक्षा छ से नौ के छात्रों ने प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक कक्षा के छात्रों के समक्ष योग का प्रदर्शन किया एवं उन्हें योग करवाया।जयपुरियार विद्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।जयपुरियार विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रश्मि साहा ने कहा कि,यह छात्रों में योग के प्रति जाग्रति पैदा करेगा तथा उन्हें एक स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीने में सहायक होगा।”

Posted by: | Posted on: June 24, 2019

दत्ता मेघे वल्र्ड अकादमी ऐरोली कक्षा दसवीं का विदाई समारोह संम्पन हुआ

नवी मुंबई (रूबी सिंह ) | दसवीं के छात्र–छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम छात्रों का अभिनंदन, बैंड़ पथक के सुरीले ध्वनियों के साथ किया गया।आठवीं और नौवीं के छात्र–छात्राओं ने तालियों के गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया।
दिन को यादगार बनाने के वादे के साथ आयोजित मंच द्वारा प्रमुख अतिथियों में डॉ रेशमा मेघेÊ माननीय वरिष्ठ शिक्षाविद् तुलसी कोचा मैडम, राधिकाबाई मेघे के मुकेश पाश्ते सर एवं सायली गोरे मैड़म का तिलक एवं बैच लगाकर पुष्पगुच्छ के माध्यम से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद छात्र–छात्राओं ने गणपति नृत्य,समूह गीत, अभिनय प्रस्तूती , फैशन शो आदि कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।
प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा सभागृह का वातावरण हर्षोल्लास से भर गया था। कुछ छात्रों ने अपने मन की भावनाओं को व्यक्त किया तथा अपने शिक्षण के लिए शिक्षकों के प्रति गहरा प्रेम और आभार प्रकट किया।हमारे मुख्याध्यापक राजीव सर ने छात्र–छात्राओं के शत प्रतिशत परिणाम के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दी तथा उनके कल्याण की कामना की और उन्हें शिक्षा के साथ ­साथ पाठ्यसहगामी क्रियाएँ तथा नैतिक मूल्यों पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया और भविष्य में राष्ट्रतर की सेवा करने के लिए खुद को तैयार करने की सलाह दी।आए हुए मुख्य अतिथियों ने भी प्रेरणा प्रेरक शब्दों द्वारा उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
अंत में शिक्षक–शिक्षिकाओं ने नम आँखों के साथ भाव–विभोर होकर उपहार के तौर पर स्मृति चिह्न देते हुए सभी विद्यार्थियों को विदा किया।